• September 11, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

MP Apex Bank Bharti 2024 – मध्य प्रदेश मे सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उमीदवारो के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है , क्योंकि मध्यप्रदेश राज्य में सहकारी बैंक एवं प्रदेश की 38 जिला सहकारी केंद्रीय बैंको में सहकारी प्रशिक्षु के पदो पर संविधा भर्ती के लिए एक रोजगार विज्ञापन जारी किया है।

MP Apex Bank Bharti 2024
MP Apex Bank Bharti 2024 - मध्यप्रदेश में सहकारी बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती आवेदन करें शुरू, अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2024 1

MP Apex Bank Bharti 2024

MP Apex Bank Bharti 2024 – मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, भोपाल द्वारा MP Rajya Sahakari Bank भर्ती Online Form 2024 वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिसमे कुल 39 पदो पर भर्ती निकाली गई है। इस बैंक के लिए योग्य उमीदवारो से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। MP Apex Bank Bharti 2024 में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | एवं इसके लिए उम्मीदवार बैंक की इस भर्ती के लिये 18 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है।

MP Apex Bank Bharti 2024 – सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार MP Apex Bank Bharti 2024 की अधिसूचना को आप देख सकते है। इस भर्ती में सरकारी नौकरी पाने के लिए योग्य और इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। MP Apex Bank Bharti 2024 उम्मीदवार की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और अन्य कई जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

यह भी पड़े – Paris Paralympics 2024 – पेरिस पैरालंपिक में भारत का ज़ोरदार धांसू प्रदर्शन सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, रिकॉर्ड 7 गोल्ड समेत 29 मेडल जीते देखें पदकवीरों की पूरी लिस्ट ! / SSC GD Constable 2024 – एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के अधिसूचना, 05 सितम्बर से आवेदन शुरू

MP Apex Bank Bharti 2024 – मध्यप्रदेश राज्य में सहकारी बैंक 2024 की इस भर्ती में केवल मध्य प्रदेश के उमीदवार ही इसके लिए आवेदन कर सकते है। मध्यप्रदेश की इस न्यू भर्ती से सम्बंधित सभी प्रमुख जानकारी जैसे भर्ती विवरण, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पदो की विवरण, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, वेतन , आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ एवं आवेदन करने की जानकारी नीचे दी गई है। जिसे आप देख सकते हैं |

MP Apex Bank Bharti 2024 – अवलोकन

संगठन का नाममध्य प्रदेश जिला सहकारी बैंक
विज्ञापन का नामसहकारी इंटर्न भर्ती 2024
नौकरी श्रेणीअनुबंध आधार
पदसहकारी इंटर्न
पदों की संख्या39
नौकरी करने का स्थानमध्य प्रदेश में (कहीं भी)
आवेदन शुरू होने की तिथि04-09-2024
आवेदन की अंतिम तिथि18-09-2024

इन्हे भी पढ़े –

RRB Paramedical Recruitment 2024 – रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के 1376 पदों पर भर्ती 17 अगस्त से होंगे ,आवेदन शुरू – अधिसूचना जारी

JSSC Field Worker Recruitment 2024 – स्वास्थ्य विभाग में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

RPSC AE Recruitment 2024 – राजस्थान असिस्टेंट इंजीनियर के 1014 पदों पर निकली बंपर भर्तियां रिक्तियां, पात्रता मापदंड , योग्यता ,चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क जाने

OSSSC Teacher Recruitment 2024 (ओएसएसएससी शिक्षक भर्ती 2024) अभी आवेदन करें, रिक्ति विवरण, पात्रता मानदंड और अधिक देखें :–

MP Apex Bank Bharti
MP Apex Bank Bharti 2024 - मध्यप्रदेश में सहकारी बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती आवेदन करें शुरू, अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2024 2

MP Apex Bank Bharti 2024

MP Apex Bank Bharti 2024 – शैक्षणिक योग्यता

  • सहकारी बैंक 2024 की इस भर्ती में सम्मालित होने के लिए उमीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से मार्केटिंग मैनेजमेंट/सहकारी प्रबंधन/कृषि व्यवसाय प्रबंधन/विकास प्रबंधन/ग्रामीण प्रबंधन में एमबीए (MBA in Marketing Management/Cooperative Management/Agribusiness Management/Development Management/Rural Management) या फिर कोई समकक्ष डिग्री होना चाहिए ।
  • और इसके साथ ही कंप्यूटर ज्ञान का होना भी जरूरी है ।

MP Apex Bank Bharti 2024 – रिक्तियाँ विवरण

सहकारी बैंक 2024 की यह भर्ती मध्यप्रदेश सहकारी बैंक मर्यादित भोपाल सहित 38 जिला सहकारी केंद्रीय बैंको के लिए खास तौर पर निकाली गई है | जिसमें उम्मीदवार केवल एक बैंक में ही आवेदन कर सकता है। और हम आपको बता दे ! कि इस भर्ती में कुल 39 पदों पर भर्ती की जानी है।

इन्हे भी पढ़े – बागेश्वर धाम की आगामी कथाएं | आगामी श्री हनुमंत कथाएं सितंबर में कहाँ कहाँ पर होने वाली है / यह भी जाने – Ganesh Chaturthi 2024 – गणेश चतुर्थी का पवन पर्व आज जानें पूजन विधि, मंत्र सामग्री, 3 शुमुहूर्त,और भोग

MP Apex Bank Bharti 2024 – आयु सीमा

सहकारी बैंक 2024 की इस भर्ती में सहकारी प्रशिक्षु पद के लिए आवेदन करने के लिए न्यूतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

न्यूनतम आयु सीमा21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा30 वर्ष

MP Apex Bank Bharti 2024 – वेतन

सहकारी बैंक 2024 की इस भर्ती में प्रशिक्षु पद पर चयनित होने वाले उमीदवारो के लिए वेतन रु – 25000 /- प्रतिमाह रखा गया है।

MP Apex Bank Bharti 2024 – महत्पूर्ण तिथियाँ

सहकारी बैंक 2024 की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए निर्धारित तिथियां

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 04.09.2024
आवेदन की अंतिम तिथि 18.09.2024
MP Apex Bank
MP Apex Bank Bharti 2024 - मध्यप्रदेश में सहकारी बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती आवेदन करें शुरू, अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2024 3

MP Apex Bank Bharti 2024

इन्हे भी जाने – One Time Exam Fees and Registration in MP : नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए राहत का विषय , “वन टाइम फीस योजना “

यह भी जाने – Janmashtami 2024 – जाने कब है ? जन्माष्टमी , किस समय मनाया जाएगा लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव, तारीख, मुहूर्त, मंत्र और भोग

MP Apex Bank Bharti 2024 – आवश्यक दस्तावेज़

सहकारी बैंक 2024 की इस भर्ती में आवेदन करने से पहले उमीदवारो के पास यह महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होना जरूरी हैं –

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. मान्य ईमेल आईडी
  4. 10th मार्कशीट
  5. ग्रेजुएट डिग्री मार्कशीट (अंतिम वर्ष)
  6. पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री मार्कशीट (अंतिम वर्ष)
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  9. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  10. स्केन हस्ताक्षर

MP Apex Bank Bharti 2024 – चयन प्रक्रिया

सहकारी बैंक 2024 की इस भर्ती में चयन शैक्षणिक योग्यता एवं विभिन परीक्षाओ में प्राप्त अंको के आधार पर , बैंक द्वारा निर्धारित किया जायेगा देखे वेटेज के अनुसार जानकारी जोकि नीचे दी गई है।

शैक्षणिक योग्यताप्राप्त अंको के % के आधार पर वेटेज
कक्षा 12वीं 20 %
स्नातक परीक्षा25 %
स्नातकोत्तर परीक्षा40 %
अतिरिक्त योग्यता(सीए / आईसीडबल्यूए / सीएस / पीएचडी / एमफ़िल)15 %
कुल योग100 %

इन्हे भी जाने – CISF Fireman Recruitment 2024 : CISF में कॉन्स्टेबल फायरमैन के 1130 पदों पर निकली भर्ती 12वीं पास ऐसे करें 30 अगस्त से आवेदन / यह भी जाने – Teacher Day Speech In Hindi – शिक्षक दिवस पर सबसे सरल व आसान भाषण जाने

MP Apex Bank Bharti 2024 – आदेवन शुल्क

  • सहकारी बैंक 2024 की इस भर्ती में कोई आवेदन फीस नहीं निर्धरित नहीं की गई है ।
  • 200/- पोर्टल शुल्‍क।

MP Apex Bank Bharti 2024 – संविदागत विवरण

सहकारी बैंक 2024 की यह भर्ती संविधा के आधार पर 1 वर्ष के लिए निकाली गई है। जिसको समय के अनुसार आगे बड़ाया जा सकता है | लेकिन इसके लिए अंतिम निर्णय बैंक का होगा।

MP Apex Bank Bharti 2024 – परीक्षा केंद्र

सहकारी बैंक 2024 की इस भर्ती में निर्धारित परीक्षा केंद्र – बालाघाट, छिंदवाडा, जबलपुर, मण्‍डला, नरसिंहपुर, सिवनी, भिण्‍ड, दतिया, गुना, ग्‍वालियर, मुरैना, शिवपुरी, खरगोन धार, इंदौर, झाबुआ, खण्‍डवा, भोपाल, बैतूल, रायसेन, राजगढ, विदिशा, होशंगाबाद, सीहोर, रीवा, सतना, शहडोल सीधी, सागर, दमोह, पन्‍ना, टीकमगढ, छतरपुर, उज्‍जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर और शाजापुर।

MP Apex Bank Bharti 2024 – आवेदन किस प्रकार करें :

  1. सहकारी बैंक 2024 की इस भर्ती के लिए नीचे दिए लिंक के माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. इस भर्ती फॉर्म से संबंधित फॉर्म भरते समय सभी डॉक्यूमेंट्स को ध्यान से अपलोड करें।
  3. इस भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन डॉक्यूमेंट फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि को अपलोड करें।
  4. आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले सभी कॉलम को ध्यान से देखना चाहिए।
  5. फिर उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करें।
  6. अगर आपने फॉर्म में फीस का भुगतान नहीं किया है तो आपका फॉर्म सबमिट नहीं किया जाएगा।
सहकारी बैंक 2024
MP Apex Bank Bharti 2024 - मध्यप्रदेश में सहकारी बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती आवेदन करें शुरू, अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2024 4

MP Apex Bank Bharti 2024

MP Apex Bank Bharti 2024 – आवेदन करने की लिंक

यह भी पड़े – aadhar card se bank balance check online : आधार कार्ड से जाने बैंक बैलेंस घर बेठे ,अन्य कई जानकारी के साथ 2024 / ISRO Recruitment 2024 – इसरो में ड्राइवर, मैकेनिक, कुक सहित कई पदों पर भर्ती, 10वीं पास को मौका, सैलरी डेढ़ लाख तक , तो हो जाए तैयार..

MP Apex Bank Bharti 2024 – सहकारी बैंक 2024 से सम्बंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न (FAQ’S)

(1) 2024 में भारत में कितने सहकारी बैंक हैं ?
वर्तमान 2024 में भारत में 33 राज्य सहकारी बैंक (एससीबी), 328 जिला / केंद्रीय सहकारी बैंक (डीसीसीबी) और 88891 प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पीएसीएस) कार्यरत होंगी।

(2) भारत का पहला सहकारी बैंक कौन सा है ?
गुजरात में वडोदरा (पूर्व में बड़ौदा) शहर में स्थित Anyonya सहकारी बैंक लिमिटेड (ACBL), भारत का पहला सहकारी बैंक है।

(3) जिला सहकारी बैंक का एक और दूसरा नाम क्या है ?
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ( डीसीसीबी ) भारत के विभिन्न भागों में जिला स्तर पर संचालित एक ग्रामीण सहकारी बैंक है।

(4) क्या सहकारी बैंक एक सरकारी बैंक है ?
नहीं, केंद्रीय सहकारी बैंक और राष्ट्रीयकृत बैंक दोनों अलग-अलग बैंक हैं ।

(5) किस बैंक की परीक्षा में इंटरव्यू नहीं होता है ?
बैंकों में क्लर्क स्तर की परीक्षा जैसे कि एसबीआई क्लर्क और आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क एवं इसी के साथ आरबीआई असिस्टेंट में साक्षात्कार शामिल नहीं होते हैं। हालाँकि, बैंक पीओ परीक्षाओं के लिए, चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण के रूप में साक्षात्कार का दौर जरूर होता है।

यह भी पढ़े – RRB NTPC Recruitment 2024- आरआरबी एनटीपीसी 2024 ,11558 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन पत्र, परीक्षा तिथि, पात्रता, जाने / इन्हे भी जानेHappy Teacher’s Day – शिक्षक दिवस पर 10 लाइन सबसे आसान व् सरल जाने !

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/