CISF Fireman Recruitment 2024 – CISF (Central Industrial Security Force) ने कांस्टेबल / फायर (पुरुष) पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना को 21 अगस्त को जारी किया है। CISF Fireman Recruitment 2024 के द्वारा विभाग ने कुल 1130 खाली पदों के लिए भर्ती निकाली है।
CISF Fireman Recruitment 2024
और यह सुनहरा मौका देश भर के उन पुरुष उम्मीदवारों के लिए है , जो 12वीं पास कर चुके हैं। जो CISF में फायरमैन के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की इच्छा रखते हैं।
CISF Fireman Recruitment 2024 – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 21 अगस्त 2024 को www.cisf.gov.in पर ऑनलाइन CISF कांस्टेबल फायरमैन भर्ती 2024 अधिसूचना पीडीएफ फाइल जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से नीचे CISF फायरमैन भर्ती 2024 पात्रता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अंतिम तिथि और ऑनलाइन फॉर्म जमा करने आदि का विवरण देख सकते हैं।
CISF Fireman Recruitment 2024 – इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी। CISF फायरमैन भर्ती 2024 की आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2024 से शुरू होगी | और 30 सितंबर 2024 तक चलेगी। वो समय रहते इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। और यदि आप की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच है | (CISF Fireman Recruitment 2024) और अभी भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं | तो आपको सीआईएसएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। और साथ ही इसके लिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है | कि वे आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें | और साथ ही आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करें , कि वे सभी पात्रता , आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।
CISF Fireman Recruitment 2024 – अवलोकन
भर्ती संगठन | केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) |
लेख | CISF फायरमैन रिक्ति 2024 |
पद का नाम | कांस्टेबल फायरमैन |
कुल पद | 1130 |
नौकरी का स्थान | भारत |
श्रेणी | सरकारी नौकरियां |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
चयन प्रक्रिया | शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज़ सत्यापन, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा |
आवेदन तिथि | 30 अगस्त से 30 सितंबर 2024 |
वेतन/वेतनमान | रु. 21700- 69100/- (स्तर-3) |
आधिकारिक वेबसाइट | cisf.gov.in |
CISF Fireman Recruitment 2024 – पात्रता
CISF फायरमैन भर्ती 2024 (CISF Fireman Recruitment 2024) की अधिसूचना के लिए पात्रता मानदंडो को नीचे दिया गया हैं। कृपया ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करने से पहले शैक्षिक और आयु सीमा मानदंड विवरण जरूर देखें
CISF Fireman Recruitment 2024 – शैक्षणिक योग्यता
इसके (CISF Fireman Recruitment 2024) लिए जिन उम्मीदवारों ने 30 सितंबर 2024 तक या उससे पहले विज्ञान (साइंस) विषय के साथ अपनी कक्षा 12 वीं या फिर समकक्ष परीक्षा पूरी कर ली है | वे सीआईएसएफ फायरमैन भर्ती 2024 के लिए पात्र हैं। यदि किसी उम्मीदवार के पास यह योग्यता नहीं है, तो वह इसके लिए जारी पदों के लिए अयोग्य है।
CISF Fireman Recruitment 2024
CISF Fireman Recruitment 2024 – रिक्तिका विवरण
सीआईएसएफ (CISF Fireman Recruitment 2024) कांस्टेबल फायरमैन रिक्ति 2024 श्रेणीवार
श्रेणी | रिक्तियों की संख्या |
यूआर (UR) | 466 |
ओबीसी (OBC) | 236 |
एससी (SC) | 153 |
एसटी (ST) | 161 |
ईडब्ल्यूएस (EWS) | 114 |
कुल (Total) | 1130 |
CISF Fireman Recruitment 2024 – आयु सीमा
सीआईएसएफ के (CISF Fireman Recruitment 2024) कांस्टेबल फायरमैन भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 30 सितंबर से की जाएगी। हम आपको बता दें कि एससी और एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट इसमें दी जाएगी।
CISF Fireman Recruitment 2024 – चयन प्रक्रिया
CISF फायरमैन / कांस्टेबल भर्ती 2024 की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारो को निम्नलिखित चयन प्रक्रिया को पूरा करना होगा –
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
- शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
- दस्तावेज सत्यापन
- लिखित परीक्षा
- मेडिकल टेस्ट
शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) – उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करना होगा।
शारीरिक मानक परीक्षण (PST) – जो उम्मीदवार हाइट बार टेस्ट और PET (रनिंग इवेंट) में सफल होंगे, उनकी बोर्ड ऑफ़ ऑफिसर्स द्वारा ऊंचाई, छाती और वजन आदि की जांच की जाएगी। साथ ही पद के लिए शारीरिक मानक इस प्रकार हैं – उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 सेमी होनी चाहिए। छाती – सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए 80-85 सेमी होना चाहिए । आगे के निर्देश आधिकारिक अधिसूचना से देख सकते है ।
highlight : – इन्हे ही पढ़े
IBPS PO / MT Vacancy 2024 : आईबीपीएस पीओ 2024 अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू, परीक्षा तिथियां जानें
CISF Fireman Recruitment 2024 – योग्यता अंक
अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 35 % अंक प्राप्त करने होंगे | एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह ठीक 35 % है
(1) JSSC Field Worker Recruitment 2024 – स्वास्थ्य विभाग में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
CISF Fireman Recruitment 2024 – परीक्षा पैटर्न
सीआईएसएफ (CISF Fireman Recruitment 2024) के कांस्टेबल फायरमैन भर्ती 2024 के लिए सबसे पहले PET / PST / DV का आयोजन किया जाएगा।और इन चरणों मे उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए आमन्त्रित किया जाएगा। CISF Constable Firemen Exam 2024 का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। और इसी के साथ लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।
(1) परीक्षा में विभिन्न विषयों से 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
(2) सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन भर्ती 2024 एग्जाम में गलत उत्तर करने पर भी किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
(3) पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
CISF Fireman Recruitment 2024
CISF Fireman Recruitment 2024 – आवेदन शुल्क
CISF कांस्टेबल (CISF Fireman Recruitment 2024) फायरमैन भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उमीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100/- रुपये का भुगतान करना होगा। और साथ ही एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन विधि के लिए नेटबैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड या फिर UPI के माध्यम के किया जायेगा | और ऑफलाइन मोड के लिए SBI बैंक शाखाओं में जाएँ।
श्रेणी | आवेदन शुल्क |
सामान्य/अनारक्षित के लिए | रु. 100/- |
एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक के लिए | छूट |
CISF Fireman Recruitment 2024 – वेतन
सीआईएसएफ (CISF Fireman Recruitment 2024) के कॉन्स्टेबल फायरमैन भर्ती 2024 पदों पर चयनित होने पर अभ्यार्थी को महीने के 21700 से लेकर 69100 रुपये तक हर महीने वेतन दी जाएगी | और यह पे स्केल 3 / (स्तर-3) के अनुसार होगी | साथ ही चुने गए अभ्यर्थियों को दूसरे अलाउंस भी दिए जाएंगे | सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं |
CISF Fireman Recruitment 2024 – आवश्यक दस्तावेज
CISF Fireman Recruitment 2024 फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए।
- आधार कार्ड
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर इत्यादि।
CISF Fireman Recruitment 2024 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
CISF फायरमैन भर्ती 2024 (CISF Fireman Recruitment 2024) की अधिसूचना को 21 अगस्त 2024 को जारी कर दिया गया है | और अभ्यार्थी इसके लिए 30 अगस्त से लेकर 30 सितंबर 2024 तक रात 11:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। CISF कांस्टेबल फायर आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक खुलेगी। CISF कांस्टेबल फायरमैन परीक्षा तिथि और शारीरिक कार्यक्रम की तिथि जल्द ही तारीख घोषित की जाएगी।
गतिविधि | महत्वपूर्ण तिथियाँ |
CISF फायरमैन अधिसूचना जारी | 21 अगस्त 2024 |
CISF फायरमैन ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 30 अगस्त 2024 |
CISF फायरमैन भर्ती 2024 अंतिम तिथि | 30 सितंबर 2024 |
आवेदन सुधार विंडो | 10 से 12 अक्टूबर 2024 तक खुली रहेगी |
CISF फायरमैन PET / PST तिथियाँ 2024 | घोषित होने पर |
CISF Fireman Recruitment 2024 – आवेदन किस प्रकार करें ?
सीआईएसएफ फायरमैन भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –
(1) सबसे पहले CISF भर्ती 2024 पोर्टल cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं ।
(2) नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसे व्यक्तिगत विवरण आदि को दर्ज करके प्रारंभिक पंजीकरण पूरा करें।
CISF Fireman Recruitment 2024
(3) फिर अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें | और विस्तृत आवेदन पत्र भरें।
(4) साथ ही हाल ही में खींची गई पासपोर्ट आकार की तस्वीर, हस्ताक्षर और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
(5) ऑनलाइन भुगतान विधियों के माध्यम से भुगतान करें। जैसे – नेट बैंकिंग , डेबिट कॉर्ड , गूगल पे , फ़ोन पे आदि के माध्यम से भुगतान करे |
(6) सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक समीक्षा (जाँच) करें | और आवेदन को जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करें।
CISF Fireman Recruitment 2024 – महत्वपूर्ण लिंक
सीआईएसएफ फायरमैन अधिसूचना पीडीएफ | अधिसूचना |
सीआईएसएफ फायरमैन ऑनलाइन आवेदन लिंक | ऑनलाइन आवेदन करें |
सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
CISF Fireman Recruitment 2024 – सीआईएसएफ फायरमैन भर्ती 2024 में पूछे जाने वाले प्रश्न
1. CISF फायरमैन भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे ?
CISF फायरमैन भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2024 से शुरू होगी।
2. CISF फायरमैन भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?
CISF फायरमैन भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है |
3. CISF फायरमैन भर्ती 2024 में वेतन क्या है ?
CISF कांस्टेबल फायरमैन भर्ती 2024 में वेतन रु. 21700- 69100/- (स्तर-3) प्रति माह और अन्य भत्ते हैं।
4. सीआईएसएफ फायरमैन भर्ती 2024 के लिए कुल कितनी रिक्तियां घोषित की गई हैं ?
सीआईएसएफ फायरमैन भर्ती के लिए कुल 1130 रिक्तियों की घोषणा की गई हैं।
5. सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा क्या है ?
सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन भर्ती 2024 पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है |
1 comment on “CISF Fireman Recruitment 2024 : CISF में कॉन्स्टेबल फायरमैन के 1130 पदों पर निकली भर्ती 12वीं पास ऐसे करें 30 अगस्त से आवेदन”