• September 10, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

Paris Paralympics 2024 – पेरिस पैरालंपिक में भारत ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया ! इसमें भारत ने 7 गोल्‍ड मैडल , 9 सिल्‍वर और 13 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 29 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है | भारत मेडल टैली में 170 देशों में 18वें नंबर पर रहा | जिसमें भारत ने एक गोल्ड समेत 5 पदक जीते | इसके बाद दूसरा नंबर पर पैरा बैडमिंटन का रहा |

Paris Paralympics 2024 -25
Paris Paralympics 2024 - पेरिस पैरालंपिक में भारत का ज़ोरदार धांसू प्रदर्शन सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, रिकॉर्ड 7 गोल्ड समेत 29 मेडल जीते देखें पदकवीरों की पूरी लिस्ट ! 1

Paris Paralympics 2024

पेरिस पैरालिंपिक 2024 मेडल टैली (Paris Paralympics 2024)

Paris Paralympics 2024 – पेरिस पैरालंपिक 2024 का अब समापन हो चुका है | इसमें भारत ने कुल 29 मेडलो को जीतकर इतिहास रच दिया है | इसमें 7 गोल्‍ड, 9 सिल्‍वर और 13 ब्रॉन्‍ज मेडल शामिल हैं | कुल 29 मेडल के साथ भारत मेडल टैली में 170 देशों में 18वें नंबर पर रहा | पैरालिंपिक के इतिहास में भारत का अब तक का यह सबसे बेस्ट प्रदर्शन है |

Paris Paralympics 2024 – भारत की तुलना में पैरालिंपिक खेलों में धाक बनाए रखने वाले देश चीन, ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका, इटली ने भी एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया और टॉप 10 देशों में अपनी जगह बनाई | इस बार पेरिस पैरालंपिक में चीन सबसे ज्‍यादा मेडल जीतने वाला देश बना है | चीन ने 94 गोल्‍ड, 75 सिल्‍वर और 50 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 219 मेडल जीते | पाकिस्‍तान ने भी इस बार पैरालंपिक में एक मेडल जीता है | और हम आपको बता दे कि पाकिस्‍तान एक ब्रॉन्‍ज के साथ मेडल टैली में संयुक्त रूप से सबसे निचले 79वें स्थान पर रहा |

यह भी जाने – RRB NTPC Recruitment 2024- आरआरबी एनटीपीसी 2024 ,11558 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन पत्र, परीक्षा तिथि, पात्रता, जाने

आइये एक बार हम नजर डालते हैं कि भारत के अलावा भी पेरिस पैरालंपिक 2024 में कौन कौनसे नंबर पर रहा है (Paris Paralympics 2024)-

पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) की पदक तालिका (08 सितंबर)

रैंकदेशगोल्ड मेडलसिल्वर मेडलब्रॉन्ज मेडलटोटल मेडल
01चीन947650220
02ग्रेट ब्रिटेन494431124
03यूनाइटेड स्टेट्स (अमेरिका)364227105
04नीदरलैंड्स27171256
05ब्रॉज़ील25263889
06इटली24153271
07यूक्रेन22283282
08फ़्रांस19282875
09ऑस्ट्रेलिया18172863
10जापान14101741
18भारत791329
Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक के अंतिम दिन में भारत सात गोल्ड समेत कुल 29 मेडल जीतकर पदक तालिका में 18 वें स्थान पर है चीन 220 मैडल के साथ शीर्ष पर हैं |
Paris Paralympics 2024
Paris Paralympics 2024 - पेरिस पैरालंपिक में भारत का ज़ोरदार धांसू प्रदर्शन सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, रिकॉर्ड 7 गोल्ड समेत 29 मेडल जीते देखें पदकवीरों की पूरी लिस्ट ! 2

Paris Paralympics 2024

भारत की आखिरी एथलीट रहीं पूजा ओझा (Paris Paralympics 2024)

Paris Paralympics 2024 – भारत ने 2024 के इस अभियान में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है | और साथ ही उसने स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, साउथ कोरिया, तुर्की, अर्जेंटीना जैसे शीर्ष देशों को पछाड़कर पेरिस पैरा खेलों में दुनिया के टॉप 20 देशों में अपना स्‍थान हासिल किया | हम आपको बता दे ! की इस पैरालिंपिक में भारत के लिए पूजा ओझा आखिरी एथलीट के रूप में मैदान में उतरी थीं | मगर वो महिलाओं की कयाक 200 मीटर फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहीं | पूजा के बाहर होने के साथ ही इस पैरालिंपिक में भारत का अभियान भी खत्म हो गया |

यह भी पड़े – RRC WCR Apprentice Recruitment 2024 – पश्चिम मध्य रेलवे ने निकाली 3000 + पदों पर नई बम्पर भर्तियां जाने – कैसे करे आवेदन / इन्हे भी पढ़े – RRB Paramedical Recruitment 2024 – रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के 1376 पदों पर भर्ती 17 अगस्त से होंगे ,आवेदन शुरू – अधिसूचना जारी

अवनि ने पहला और नवदीप ने आखिरी मेडल दिलाया (Paris Paralympics 2024)

Paris Paralympics 2024 – अवनि लेखरा ने 2024 में इस पैरालिंपिक में भारत के लिए पहला गोल्‍ड मैडल जीता था | वो वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल में अपना खिताब बचाने में कामयाब रही थीं | और ये उनका ओवरऑल तीसरा पैरालिंपिक मेडल था | और इसी के साथ हम आपको बता दे कि वो तीन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी थी | इसी इवेंट में मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्‍ज जीता था |

पेरिस पैरालंपिक में भारत का अभियान अब समाप्त हो गया है। भारतीय दल ने कुल 29 पदक जीतकर टोक्यो का रिकॉर्ड तोड़ दिया। तीन साल पहले भारत ने 19 पदक जीते थे।और अब देश ने पैरा खेलों के इतिहास में अपने सबसे ज्यादा पदक जीत लिए हैं। (Paris Paralympics 2024)

Paris Paralympics 2024 – इनमें सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य शामिल हैं। 08 सितंबर शनिवार के दिन पैरा भाला फेंक एथलीट नवदीप ने पुरुष भाला फेंक एफ41 स्पर्धा में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता और अपने देश के नाम एक ख़िताब हासिल किया । और वहीं, दूसरी और महिला पैरा एथलीट सिमरन ने महिला 200 मीटर टी12 स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक को अपने नाम किया।

Paris Paralympics 2024 – क्या आपको पता हैं , कि भारत को 29वां और आखिरी मेडल नवदीप सिंह ने मेंस जैवलिन एफ 41 में दिलाया | उन्होंने गोल्‍ड मेडल जीता था | हालांकि नवदीप इस इवेंट में दूसरे स्‍थान पर रहे थे | मगर टॉप पर रहने वाले ईरान के सादेघ बेत सयाह के डिस्‍क्‍वालिफाई होने के बाद नवदीप के सिल्‍वर को गोल्‍ड में अपग्रेड कर दिया गया |

इन्हे भी पढ़े – SSC GD Constable 2024 – एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के अधिसूचना, 05 सितम्बर से आवेदन शुरू

सुमित अंतिल ने भी 2 गोल्ड जीतकर इतिहास रचा (Paris Paralympics 2024)

Paris Paralympics 2024 – और उसी वेन्‍यू पर सिमरन ने अपने गाइड अभय सिंह के साथ मिलकर महिलाओं की 200 मीटर (टी12) स्पर्धा में 24.75 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय लेकर कांस्य पदक को जीता | नितेश कुमार ने भारत को इस पैरालिंपिक में बैडमिंटन का दूसरा पदक दिलाया | सुमित अंतिल ने मेंस जैवलिन थ्रो  एफ 64 में गोल्‍ड जीता | और इसी के साथ वो लगातार दो गोल्‍ड जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी भी बने |

Paris Paralympics 2024 – हरविंदर सिंह ने आर्चरी में भारत के लिए पहला पैरालिंपिक गोल्‍ड मेडल जीता | धर्मबीर ने क्‍लब थ्रो एफ51 और प्रवीण कुमार ने हाई जम्‍प एफ 41 में ऐतिहासिक गोल्‍ड जीता | वहीं नवदीप ने भारत की झोली में गोल्‍ड के रूप में इस पैरालिंपिक का आखिरी मेडल डाला |

हासिल हुआ 25 पार का लक्ष्य (Paris Paralympics 2024)

Paris Paralympics 2024 – भारत इस बार 25 पार के लक्ष्य को लेकर इन खेलों में उतरा था। और यह पैरालंपिक हर मायने में भारत के लिए अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ पैरालंपिक साबित हुआ है। अवनि लेखरा से शुरू हुई कहानी नवदीप सिंह के स्वर्ण पर आकर खत्म हुई। पेरिस पैरालंपिक में 84 पैरा एथलीट्स ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।

Paris Paralympics
Paris Paralympics 2024 - पेरिस पैरालंपिक में भारत का ज़ोरदार धांसू प्रदर्शन सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, रिकॉर्ड 7 गोल्ड समेत 29 मेडल जीते देखें पदकवीरों की पूरी लिस्ट ! 3

Paris Paralympics 2024

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर (Paris Paralympics 2024)

(1) अवनि लेखरा (शूटिंग) – गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) 

(2) मोना अग्रवाल (शूटिंग) – ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) 

(3) प्रीति पाल (एथलेटिक्स) – ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)

(4) मनीष नरवाल (शूटिंग) – सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) 

(5) रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग) – ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

(6) प्रीति पाल (एथलेटिक्स) – ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35) 

(7) निषाद कुमार (एथलेटिक्स) – सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)

(8) योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स) – सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56) 

(9) नितेश कुमार (बैडमिंटन) – गोल्ड मेडल,  मेन्स सिंगल्स (SL3)

(10) मनीषा रामदास (बैडमिंटन) – ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5) 

(11) थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन) – सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)

(12) सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन) – सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4) 

(13) शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी) – ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन

(14) सुमित अंतिल (एथलेटिक्स) – गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग) 

(15) नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन) – ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6)  

(16) दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स) – ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400m (T20)

(17) मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स) – ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)

(18) शरद कुमार (एथलेटिक्स) – स‍िल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T63) 

(19) अजीत सिंह (एथलेटिक्स) – स‍िल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)

(20) सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स) –  ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)

(21) सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स )- सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट (F46)

(22) हरविंदर सिंह (तीरंदाजी) – गोल्ड मेडल, मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन

(23) धर्मबीर (एथलेटिक्स) – गोल्ड मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)

(24) प्रणव सूरमा (एथलेटिक्स) – सिल्वर मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)

(25) कपिल परमार (जूडो) – ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स 60 किलो (J1)

(26) प्रवीण कुमार (एथलेटिक्स) – गोल्ड मेडल, मेन्स हाई जंप (T44)

(27) होकाटो होटोजे सेमा (एथलेटिक्स) – ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स शॉट पुट (F57)

(28) सिमरन शर्मा (एथलेटिक्स) – ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर (T12)

(29) नवदीप सिंह (एथलेटिक्स) – गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F41)

पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में भारत का 11वें दिन (रविवार) का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहा –

कैनो स्प्रींट – Paris Paralympics 2024

महिला केएल1 200 मीटर (सेमीफाइनल) पूजा ओझा : दोपहर 1:30 बजे।

महिला केएल1 200 मीटर फाइनल (क्वालिफाई करने पर) पूजा ओझा :
दोपहर 2:55 बजे ।

Paralympics 2024
Paris Paralympics 2024 - पेरिस पैरालंपिक में भारत का ज़ोरदार धांसू प्रदर्शन सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, रिकॉर्ड 7 गोल्ड समेत 29 मेडल जीते देखें पदकवीरों की पूरी लिस्ट ! 4

Paris Paralympics 2024

पेरिस पैरालंपिक की समाप्ति भी उद्घाटन की तरह ही भव्य होगी। रविवार को सभी मुकाबले खत्म होने के बाद समापन समारोह का आयोजन किया जयेगा । Paris Paralympics 2024

यह भी जाने – CISF Fireman Recruitment 2024 : CISF में कॉन्स्टेबल फायरमैन के 1130 पदों पर निकली भर्ती 12वीं पास ऐसे करें 30 अगस्त से आवेदन / यह भी पड़े – JSSC Field Worker Recruitment 2024 – स्वास्थ्य विभाग में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

पैरालंपिक खेलों में भारत का इतिहास (Paris Paralympics 2024)

Paris Paralympics 2024 – दरसअल ! पैरालंपिक खेलों की शुरुआत सन 1960 में रोम पैरालंपिक खेलों से हुई थी। हालांकि, भारत ने सन 1960 और फिर इसके बाद सन 1964 टोक्यो पैरालंपिक खेलों में कोई हिस्सा नहीं लिया था। सन 1968 तल अवीव पैरालंपिक खेलों में भारत कोई पदक नहीं जीत सका था | जबकि सन 1972 हीडलबर्ग पैरालंपिक खेलों में भारत ने सिर्फ एक स्वर्ण समेत एक पदक जीता था।

Paris Paralympics 2024 – उस समय भारत का रैंक 25 रहा था। सन 1976 टोरंटो और सन 1980 आर्नहेम पैरालंपिक खेलों में भारत ने हिस्सा नहीं लिया था। और फिर भारत ने सन 1984 पैरालंपिक्स में चार पदक जीते थे | और तब भारत 37वें स्थान पर रहा था। सन 1988 सियोल, और सन 1992 बार्सिलोना, सन 1996 अटलांटा, सन 2000 सिडनी पैरालंपिक्स और सं 2008 बीजिंग पैरालंपिक्स में भारत कोई पदक नहीं जीत सका था।

Paris Paralympics 2024 – भारत ने सन 2004 एथेंस पैरालंपिक्स में दो और सन 2012 लंदन पैरालंपिक्स में एक पदक ,सन 2016 रियो पैरालंपिक्स में चार पदक जीते थे। सन 2004 में भारत 53वें स्थान पर रहा था | सन 2012 में 67वें स्थान पर और सन 2016 में 43वें स्थान पर रहा था।

Paris Paralympics 2024 – और इसी के साथ ही अब पेरिस पैरालंपिक्स में भारत के पास इतिहास रचने का मौका आया । पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पैरालंपिक्स में भारतीय एथलीट्स देशवासियों के चेहरे पर खुशियां लेकर आए हैं। भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 29 पदक जीते थे। भारत ने अब तक सभी पैरालंपिक्स को मिलाकर कुल 16 स्वर्ण, 21 रजत और 23 कांस्य समेत कुल 60 पदक जीते हैं।

पेरिस पैरालंपिक 2024 से सम्बंधित कुछ प्रश्न (FAQ’S) (Paris Paralympics 2024)

(1) 2024 में कब होगा पेरिस पैरालंपिक का समापन समारोह ?
पेरिस पैरालंपिक 2024 का समापन समारोह रविवार, 08 सितंबर को स्टेट डी फ्रांस में होगा।

(2) भारत से पैरालिंपिक 2024 में पदक किसने जीते ?
भारत से पैरालिंपिक 2024 में पदक जितने वाले प्रतिनिधि हरविंदर सिंह, प्रवीण कुमार, सुहास यतिराज, निशाद कुमार, शरद कुमार, मनीष नरवाल, योगेश कथुनिया, सुंदर सिंह गुर्जर इन सभी ने पेरिस में एक और पदक के साथ टोक्यो में पदक जीते, जबकि प्रीति पाल ने यहां पेरिस में दो कांस्य पदक जीते।

(3) 2024 में कौन सा देश पैरालंपिक खेलों का आयोजन करेगा ?
2024 में पेरिस देश पैरालंपिक खेलों का आयोजन करेगा |

(4) पैरालंपिक थीम क्या निर्धरित है ?
पैरालंपिक थीम यह निर्धारित करता है कि कौन से एथलीट किसी खेल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पात्र हैं | और एथलीटों को प्रतियोगिता के लिए कैसे एक साथ समूहीकृत किया जाता है।

(5) कितने बजे से शुरू होगा पेरिस पैरालंपिक का समापन समारोह ?
पेरिस पैरालंपिक का समापन समारोह भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 30 मिनिट से 08 सितंबर को शुरू होगा।

(6) पैरालंपिक में भारत की रैंकिंग क्या है ?
भारत ने पैरालंपिक 2024 में 29 मेडल जीते और पदक तालिका में 18वें नंबर के साथ अपना सफर समाप्त किया।

इन्हे भी पढ़े – RPSC AE Recruitment 2024 – राजस्थान असिस्टेंट इंजीनियर के 1014 पदों पर निकली बंपर भर्तियां रिक्तियां, पात्रता मापदंड , योग्यता ,चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क जाने