IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024: बेस्ट जॉब ! इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक Specialist Officer बनने का सुनहरा मौका,बैंको में अपना करियर बनाने को इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक Specialist Officer के रिक्त पदों के लिए 21 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं,भर्ती से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को नीचे तक जरूर पढ़ें |
IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024
IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024 : इंडिया पोस्ट बैंक में Specialist Officer भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी,असिस्टेंट मैनेजर आईटी,मैनेजर आईटी पेमेंट सिस्टम्स,मैनेजर आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर,साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट सहित कई अन्य पदों पर निकली भर्ती www.ippbonline.com से करें अप्लाई, ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए |
यह भी पढ़ें – SBI JA Clerk Notification Out 2024: Best Job New Recruitment एसबीआई क्लर्क Exam Date (Phase I, Phase II Mains) Full Details
Table of Contents
IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024: Short Notice
IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024
Check IPPB SO New Recruitment Profile Details Here
Post Name | Specialist Officer (SO) – IT and Cyber Security |
Eligibility | Bachelor’s degree/Engineering degree in IT, Computer Science or related field |
Total Post | 68 Vacancy |
Important Dates | 21 Dec. 2024 To 10 Jan. 2025 |
Apply Online | Link Activate on 21/12/2024 |
How To Register Online
- India Post Bank it Specialist Officer भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाना होगा |
- होमपेज पर New Registration/career link के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- भर्ती से सम्बंधित जानकारियों को फॉर्म में भरना होगा |
- जरूरी दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
- निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा |
- लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
- और अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें |
- *** ध्यान रहे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21/12/2024 से शुरू किये जायेंगे। www.ippbonline.com पर IPPB so new recruitment 2024 शॉर्ट नोटिस चेक जरूर करें***
Education Eligibility
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भारत सरकार के डाक विभाग और संचार मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) Specialist Officer के पदों पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों के पास IT, Computer Science या सम्बंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री/इंजीनियरिंग डिग्री अनिवार्य रूप से होना चाहिए | आयुसीमा : इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए | इस भर्ती में अधिकतम उम्र के कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई हैं |
IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024
Total Vachanasya details know which posts are recruited
- Assistant Manager IT (सहायक प्रबंधक आईटी) – 54 Post
- Manager IT Payment Systems (प्रबंधक आईटी भुगतान प्रणाली) – 01 Post |
- Manager IT Infrastructure, Network & Cloud (प्रबंधक आईटी अवसंरचना, नेटवर्क और क्लाउड) – 02 Post
- Manager IT Enterprise Data Ware House (प्रबंधक आईटी एंटरप्राइज डेटा वेयर हाउस) – 01 Post |
- Senior Manager IT Payment Systems (वरिष्ठ प्रबंधक आईटी भुगतान प्रणाली) – 01 Post |
- Senior Manager IT Infrastructure, Network & Cloud (वरिष्ठ प्रबंधक आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क और क्लाउड) – 01 Post |
- Senior Manager IT Vendor, Outsourcing, Contract Management, Procurement, SLA, Payments (वरिष्ठ प्रबंधक आईटी विक्रेता, आउटसोर्सिंग, अनुबंध प्रबंधन, खरीद, एसएलए,) – 01 Post |
- Cyber Security Expert (साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ) – 07 Post |
Application Fee
इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवारों को निर्धारित किये गए शुल्क अनुसार ऑनलाइन भुगतान करना होगा –
General/OBC/EWS | ₹. 700/- |
SC/ST/PH | ₹. 700/- |
Exam Fee | Online (Net Banking, Credit Card, Mobile Wallet, Debit Card) |
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें | व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम |
IPPB SO Recruitment 2024: Some Common Questions Related To Recruitment
(1) इंडिया पोस्ट बैंक में Specialist Officer के पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र कितनी होना चाहिए ?
इंडिया पोस्ट बैंक में Specialist Officer के पदों पर आवेदन करने के लिए संक्षिप्त अधिसूचना अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए ,इस भर्ती में अधिकतम उम्र के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया हैं,लेकिन जल्द ही इसके लिए निर्णय लिया जायेगा | (IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024)
(2) IPPB में Assistant Manager IT की कितनी रिक्तियों के लिए आवेदन पत्र जारी किये गए हैं ?
इंडिया पोस्ट बैंक में संक्षिप्त अधिसूचना अनुसार Assistant Manager IT के कुल 54 रिक्तियां पर आवेदन पत्र जारी किये गए हैं | (IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024)
इन्हें भी जाने -– MPPKVVCL: एमपी बिजली विभाग 2573 पदों पर बंपर भर्ती Apply Soon Understand Application Process In Easy Words
3 comments on “IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024: IPPB (Best) SO New Recruitment 10 जनवरी 2025 तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”