IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification: आईआईटी कानपुर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आज से ही करें oag.iitk.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आईआईटी कानपुर में जूनियर सहायक,कार्यकारी अभियंता,सहायक सुरक्षा अधिकारी (केवल महिला),सहायक परामर्शदाता,उप रजिस्ट्रार सहित (ग्रुप ए पोस्ट, ग्रुप बी और सी पोस्ट) कई पदों पर भर्ती Details related to IIT Kanpur new recruitment are given below…
IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification
IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification: INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY KANPUR RECRUITMENT SECTION आईआईटी कानपुर एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है जिसे प्रौद्योगिकी अधिनियम, 1961 के तहत इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, विज्ञान और कला की विभिन्न शाखाओं में शिक्षा और अनुसंधान प्रदान करने के लिए घोषित किया गया है। एवं यह संस्थान निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति के लिए उपयुक्त भारतीय नागरिकों की तलाश कर रहा है जिसके अंतर्गत कई पदों को भरा जा रहा हैं |
यह भी पढ़ें – BOB SO Released Notification 2025: Recruitment of 1267 post specialist officers best job
Table of Contents
IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification : Check The Outline of S.N./Post Name/Post Details here
Post Name | IIT Kanpur Various Post |
Total Post | 34 Post |
Age Limit | 21-57 Years (Post Wise) |
Advt No. | 01/2024 |
Important Dates | 27 Dec. 2024 To 31 Jan. 2025 |
Who can apply | Male and Female characters |
IIT Kanpur | Official Website |
IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification
Education Eligibility
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इस वेकैंसी में उम्मीदवारों के पास रिक्त पदों के अनुसार आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 55% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए | इसी के साथ ही संबंधित ट्रेड में एमसीए / एमएससी / बीटेक / बीई / सिविल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा एवं अनुभव, साथ ही होटल मैनेजमेंट / बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन / कॉमर्स / अकाउंटिंग / मेडिकल नर्सिंग / पैरामेडिकल / हेल्थ मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री और 5 साल का अनुभव,एमबीबीएस डिग्री 3 साल का अनुभव ,फिजिकल एजुकेशन की डिग्री होना चाहिए |
Post Name &,Total post
आईआईटी कानपुर में सरकारी नौकरी के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी हैं,आईआईटी कानपुर विज्ञापन संख्या 01/2024 के अनुसार कुल 34 रिक्त पदों को भरा जा रहा हैं | जिसमें शामिल हैं यह सभी पद – जूनियर सहायक,जूनियर तकनीकी अधीक्षक, वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता,सहायक सुरक्षा अधिकारी (केवल महिला), हॉल प्रबंधन अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, सहायक परामर्शदाता, उप रजिस्ट्रार, सहायक रजिस्ट्रार पुस्तकालय, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक खेल अधिकारी आदि | (IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification)
IIT Kanpur Post Name | Age Limit | Total post |
Junior Assistant | 21 To 30 Years | 12 |
Junior Technical Superintendent | 21 To 35 Years | 03 |
Senior Superintending Engineer | below 57 years | 02 |
Superintending Engineer | below 57 years | 02 |
Executive Engineer | 21 To 50 Years | 02 |
Assistant Security Officer (Women Only) | 21 To 35 Years | 02 |
Hall Management Officer | 21 To 45 Years | 01 |
Medical Officer | 21 To 45 Years | 02 |
Assistant Sports Officer | 21 To 35 Years | 02 |
Assistant Registrar | 21 To 45 Years | 01 |
Assistant Registrar Library | 21 To 45 Years | 01 |
Deputy Registrar | 21 To 50 Years | 02 |
Assistant Counselor | 21 To 45 Years | 03 |
महत्वपूर्ण नोट – इस भर्ती में आयु की गणना 31 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी , अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर निटिफिकेशन चेक जरूर करें |
Download Notification —>Click Here
IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification
इन्हें भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)
How To Register Online
- आईआईटी कानपुर में जूनियर सहायक,कार्यकारी अभियंता,उप रजिस्ट्रार सहित कई पदों रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट oag.iitk.ac.in पर जाना होगा |
- होमपेज पर Registered User Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद User ID,Password दर्ज करना होगा और Login बटन पर क्लिक करना होगा,जिससे आपका Registration form खुल जायेगा |
- इसके बाद आपको फॉर्म से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
- एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन व् अपलोड करना होगा |
- निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा |
- लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
- एवं अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें |
- || ध्यान रहे IIT Kanpur नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (27/12/2024 Activate Link) से शुरू हो चुकी हैं ||
Salary
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा ,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ,एवं मेडिकल टेस्ट के द्वारा किया जायेगा और चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित किये गए पदों के अनुसार मासिक वेतन प्रतिमाह दिया जायेगा |
(1) लेवल – 3 [रु.21700-69100]
(2) लेवल – 6 [रु.35400 – 112400]
(3) लेवल – 10 [रु.56100– 177500]
(4) लेवल – 11 ए डीसीई [रु.67700– 208700]
(5) लेवल – 12 [रु.78800– 209200]
(6) लेवल – 13 [रु.123100– 215900]
(7) लेवल – 13 ए [रु.131100– 216600]
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें | व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम |
Some Questions Regarding New Recruitment
(1) IIT Kanpur Various Post के अंतर्गत सबसे अधिक पद किस के हैं ?
IIT Kanpur Various Post के अंतर्गत सबसे अधिक पद (जूनियर सहायक) के निर्धारित किये हैं | (IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification)
(2) आईआईटी कानपुर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गई हैं ?
आईआईटी कानपुर के लिये ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। (IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification)
1 comment on “IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification: आईआईटी कानपुर,सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका Apply online today(with best tips)”