Teacher Day Speech In Hindi – शिक्षक दिवस (टीचर्स डे) पर स्पीच देनी है ? लेकिन समझ नहीं आ रहा है ,कि शुरुआत किस तरह करें ? क्या बोलें, क्या नहीं ? लेकिन अब चिंता छोड़ दीजिए। क्योंकि आपकी मुश्किलों का समाधान इस लेख में है।यह खास तौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है | जिन्हें शिक्षक दिवस पर भाषण देना है। यहां शिक्षक दिवस पर कविता, शिक्षक दिवस पर शायरी के साथ Teacher Day Speech In Hindi दिया गया है। आप पूरे भाषण पर एक नजर जरूर डाल लें |
Teacher Day Speech In Hindi
Teacher Day Speech In Hindi – भारत में हर साल 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति और उसके पहले उप-राष्ट्रपित भी थे। डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा को बहुत महत्व देते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित कर दिया।
Teacher Day Speech In Hindi – हर साल 5 सितंबर को सभी स्कूलों और कॉलेजों में डॉ. राधाकृष्णन की जयंती को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। और इसी के साथ ही शिक्षक दिवस पर भाषण ,निबंध और क्विज प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें स्टूडेंट्स नृत्य-नाटक और गीत-संगीत के साथ टीचर्स डे पर स्पीच भी देते हैं। अगर आप भी इस साल ऐसे ही किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो शानदार भाषण तैयार करने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें |
Teacher Day Speech In Hindi – हर साल भारत में 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। हर साल की तरह भारत में यह इस साल भी 5 सितंबर 2024 को गुरुवार के दिन मनाया जायेगा | यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान विद्वान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में शिक्षा के जगत में और उनके अतुलनीय योगदान एवं उनकी उपलब्धियों को याद दिलाता है। 5 सितंबर 1888 को जन्मे डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति भी रहे। वह एक प्रतिष्ठित विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित भी किये जा चुके थे। आईये जानते है – स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षक दिवस पर भाषण कैसे दें?
Teacher Day Speech In Hindi – 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है – शिक्षक दिवस
Teacher Day Speech In Hindi – शिक्षक दिवस पर भाषण कैसे शुरू करें
शिक्षक दिवस पर भाषण -1
गुरु बिना ज्ञान नहीं, गुरु बिना सम्मान नहीं |
गुरु ही हमें बनाते महान, उनके बिना हमारा नहीं कोई मान ||
सम्माननीय प्रधानाचार्य, आदरणीय शिक्षकगण और मेरे सभी प्रिय साथियों
Teacher Day Speech In Hindi – अभी जो पंक्तियां मैंने पढ़ीं, वो सिर्फ कहने वाली नहीं, बल्कि यह अपने जीवन में उतारने वाली बात है। और आज के दिन अपने भाषण की शुरुआत करने के लिए इससे बेहतर कोई पंक्ति मुझे समझ नहीं आई। यह बात तो हम सभी जानते हैं , कि आज हम सब राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मानाने के लिए यह एकत्रित हुए है | आज, 5 सितंबर 2024 को पुरे भारत में शिक्षक दिवस (टीचर डे) के रूप में मनाया जा रहा है |
Teacher Day Speech In Hindi – और आपको पता है , कि यह दिन देश के महान शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन न केवल एक उत्कृष्ट शिक्षक थे, बल्कि एक महान विद्वान, दार्शनिक और भारत के राष्ट्रपति भी थे। उन्होंने हमेशा से ही शिक्षा के महत्व को समझा और शिक्षकों की भूमिका को समाज में सर्वोपरि माना।
शिक्षक दिवस पर भाषण – 2
माननीय शिक्षकगण आप सभी को नमन !
Teacher Day Speech In Hindi – इस शिक्षक दिवस पर मैं यह कहना चाहता हूं / चाहूंगी | कि शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है | एक शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा रहता है | हर किसी के जीवन में एक शिक्षक का होना बेहद जरूरी है | इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए | और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए | अगर जिंदगी में यदि हम थोड़े भी सफल होते हैं, तो इसका श्रेय हमारे माता-पिता के बाद जिन्हें जाना चाहिए वो है हमारे शिक्षक हैं ! , हम तो महज एक मिट्टी है, जबकि हमें किसी भी रूप में ढालने का काम कुमार रूपी शिक्षक करते हैं |
Teacher Day Speech In Hindi
शिक्षक दिवस पर भाषण – 3
सम्माननीय प्रधानाचार्य, आदरणीय शिक्षकगण और मेरे सभी प्रिय साथियों ! भारत में शिक्षक दिवस सबसे पहले सन् 1962 में मनाया गया था | देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर इसदिन को मनाया जाता है | कहा जाता है कि वे एक शिक्षक थे, जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में अपने 40 वर्ष दिए | (Teacher Day Speech In Hindi) उनका शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है | उनका जन्म 5 सितंबर को ही हुआ था | डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन , उप-राष्ट्रपति बनने के बाद सर्वप्रथम कुछ छात्रों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाना चाहा था | जिसे सुनते ही डॉ. राधाकृष्णन ने कहा – कि मेरा जन्म दिवस मनाने से अच्छा है , देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाए, तो मुझे गर्व होगा | तब से ही आज तक हर साल देश भर के विभिन्न स्कूलों , संस्थान, या फिर कॅालेजो में 05 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा है |
शिक्षक दिवस पर भाषण – 4
कड़ी धुप में जो दे वट वृक्ष की छाया |
ऐसी हैं , उनके ज्ञान की माया ||
ज्ञान की ऐसी करते वो वर्षा |
जिससे हर शिष्य का जीवन हर्षा ||
हमारे सभी शिक्षकों को सुप्रभात | आज जब हम यहां शिक्षक दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं, तो मैं हर उस शिक्षक को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो हमेशा हमारा मार्गदर्शक करते रहे हैं। (Teacher Day Speech In Hindi) आपने हमें ना केवल सीखने का नया तरीका सिखाया है , बल्कि कोरोना जैसे लॉकडाउन के दौरान भी पढ़ते रहने और इसी के साथ सीखते रहने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षक दिवस हर साल 5 सितम्बर को मनाया जाता है, इसलिए मैं इस अवसर पर शिक्षक दिवस के इतिहास और इसे मनाने के कारणों के बारे में बात करना चाहूंगा / चाहूंगी |
मेहनत की राह पर जो चलना सिखाते है |
जुनून की आग में जलना सिखाते है ||
जिनको कितना सता लो वो नहीं रूठते |
वो ही हम बच्चों के टीचर कहलाते हैं ||
Teacher Day Speech In Hindi
इसी अवसर पर मैं कुछ पंक्तियां और बोलना चाहूंगा/चाहूंगी।
क्या दूं गुरु-दक्षिणा |
मन ही मन मैं सोचूं ||
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा |
अगर जीवन भी अपना दे दूं ||
Teacher Day Speech In Hindi
Teacher Day Speech In Hindi – हर साल 5 सितंबर को ही क्यों शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
Teacher Day Speech In Hindi – हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। क्या आप जानते हैं कि यह तारीख क्यों चुनी गई ? इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है , जो एक भारतीय विद्वान थे। वह सन् 1962 से लेकर सन् 1967 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति भी रहे।
Teacher Day Speech In Hindi – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान विद्वान थे, जिन्होंने अपना जीवन शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया। और एक बार उनके छात्रों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने के लिए कहा। तब उन्होंने बड़ी ही सरलता से उत्तर दिया और कहा, ‘मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय, अगर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।’
Teacher Day Speech In Hindi – तब सभी शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मानाने के लिए घोषित किया गया था। सन् 1962 से, भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
शिक्षक दिवस पर भाषण – 5
Teacher Day Speech In Hindi – मनुष्य के जीवन में ज्ञान का बहुत अधिक महत्व है। ज्ञान के द्वारा ही मनुष्य अपने समाज तथा अन्य चीजो के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाता है। यह ज्ञान केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं है,बल्कि जीवन जीने का तरीका, संस्कार, मानव मूल्य, विचार करने की क्षमता तथा कठिनाइयों का सामना करने का साहस आदि भी इस ज्ञान के भीतर समाहित है। एक मानव तभी पूर्ण हो पाता है , जब उसके भीतर ये गुण निहित हो। मनुष्य को ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक माध्यम की आवश्यकता होती है, उसके जीवन में इस माध्यम का कार्य शिक्षक करता है। इसलिए कहा जाता है कि –
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु र्गुरुर्देवो महेश्वरः |
गुरु साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्रीगुरवे नमः ||
Teacher Day Speech In Hindi – मनुष्य की सबसे पहली शिक्षक उसकी माता होती है, जो एक बच्चे को चलना सिखाने से लेकर, बढ़े होने तक मानव मूल्यों और संस्कार की जानकारी प्रदान करती है। माता के साथ ही पिता उसे जीवन में कैसे संघर्ष करना है | तथा जीवन संघर्ष के साथ अपने परिवार का ध्यान कैसे रखना है कि शिक्षा प्रदान करता हैं। यदि ये कहा जाये – कि मनुष्य के माता-पिता ही उसके पहले गुरु है, तो इसमें कोई संदेह न होगा। इसके पश्चात मनुष्य स्कूल में जाता है, जहां से वह परंपरागत शिक्षा को प्राप्त करता है। इसी के साथ विद्यालय में परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ जीवन में आगे चलकर काम आने वाली वास्तवविक शिक्षा का भी बोध करवाया जाता है। इस शिक्षा को एक गुरु के के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। छात्र एक ढीली मिट्टी के समान होते हैं, उन्हें कुम्हार की आकार देना एक शिक्षक का ही कार्य है। इसलिए ही संत कबीर दास जी ने कहा है –
गुरू कुम्हार शिष कुंभ है, गढि-गढि काढै खोट।
अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट।।
Teacher Day Speech In Hindi – गुरु द्वारा प्रदान की गई शिक्षा, अनुभव, ज्ञान तथा संस्कार के प्रति कृतज्ञता दर्शाने के लिए हमारे देश में हर साल शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। हमारे देश में शिक्षक दिवस की शुरुआत 5 सितंबर 1962 को की गई थी। यह दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। एक बार डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी, के छात्रों ने उनके जन्मदिवस मनाने की जिद्द की थी, तब डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने अपने जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने के लिए कहा था। तब से ये दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है | और यह दिन देश के सभी शिक्षको को उनके योगदानके लिए समर्पित किया जाता है।
Teacher Day Speech In Hindi
Teacher Day Speech In Hindi – शिक्षक दिवस पर 10 पंक्तियां भाषण
- हम अपने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करने के लिए शिक्षक दिवस मनाते हैं।
- भारत में शिक्षक दिवस एस राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है।
- विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है |
- छात्र अपने शिक्षकों का सम्मान करते हैं और उन्हें प्रशंसा के प्रतीक के रूप में सम्मान देते हैं।
- हमारे माता-पिता भी हमारे शिक्षक हैं क्योंकि वे हमें लगातार ज्ञान प्रदान करते हैं और जीवन में हमारा मार्गदर्शन करते हैं।
- अधिकांश स्कूलों में शिक्षक दिवस पर उत्सव प्रदर्शन होते हैं।
- छात्र और शिक्षक इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं।
- शिक्षकों को उनके सराहनीय समर्पण के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
- भूटान में आधुनिक शिक्षा की शुरुआत करने वाले तीसरे राजा की की जयंती पर 2 मई को भूटान शिक्षक दिवस मनाता है।
- शिक्षक दिवस पर स्कूल-कॉलेजों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
Teacher Day Speech In Hindi – शिक्षक दिवस का महत्व
Teacher Day Speech In Hindi – शिक्षक दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमारे जीवन में शिक्षकों का क्या महत्व है। शिक्षक न केवल हमें पढ़ाते हैं, बल्कि हमें हमारे जीवन के सही मार्ग पर चलना भी सिखाते हैं। सही और गलत का भेद भी हमें सिखाते हैं। और एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। एक अच्छा शिक्षक अपने छात्रों में न केवल ज्ञान का बीज बोता है, बल्कि उन्हें जीवन के हर पहलू में सफल बनने के लिए तैयार करता है।
शिक्षक जलते दीप सा, शिक्षा उसका नूर।
अंधकार अज्ञान का, करते ज्ञान से दूर।।
एक अच्छा शिक्षक कौन होता है ? Teacher Day Speech In Hindi
Teacher Day Speech In Hindi – शिक्षक सिर्फ किताबों में लिखे शब्दों को पढ़ाने वाले ही नहीं होते। बल्कि वह हमें हमारे जीवन के महत्वपूर्ण सबक भी सिखाते हैं। हमारे भविष्य को एक नया आकार देते हैं। और हमारे सपनों को पंख देते हैं। हमारे शिक्षक हमारी छोटी-छोटी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं। और हमारी छोटी से छोटी गलतियों को सुधारने में मदद करते हैं।
Teacher Day Speech In Hindi
Teacher Day Speech In Hindi – शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का धन्यवाद करें
आज, जब हम शिक्षक दिवस मना रहे हैं, तो यह हमारी जिम्मेदारी है , कि हम अपने शिक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करें। आज का दिन हमें मौका देता है कि हम अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करें , और उनके योगदानो को सराहें।
मैं अपने सभी शिक्षकों का दिल से धन्यवाद करना चाहूंगा / चाहूंगी, जिन्होंने मेरे जीवन में ज्ञान की रोशनी के प्रकाश को फैलाया है। और मुझे एक अच्छा इंसान बनाने में मदद की है। उनके बिना मैं आज इस जगह नहीं होता / होती।
Teacher Day Speech In Hindi – शिक्षक दिवस पर कविता, शिक्षक दिवस शायरी
मां-बाप ने जन्म दिया, जीना सिखाया आपने |
अज्ञानता का अंधेरा मिटाया, ज्ञान का दीप जलाया आपने ||
शिक्षक दिवस पर आपको कोटि-कोटि नमन |
आपके बिना अधूरा है हमारा जीवन ||
धन्यवाद !
दिया ज्ञान का भंडार हमें |
किया भविष्य के लिए तैयार हमें ||
हैं आभारी उन गुरुओं के हम |
जो किया कृतज्ञ अपार हमें ||
धन्यवाद !
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
Teacher Day Speech In Hindi – और इसी के साथ अंत में, मैं अपना भाषण डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के उद्धरण के साथ समाप्त करना चाहूंगा / चाहूंगी , ‘शिक्षा का उद्देश्य कौशल और विशेषज्ञता वाले अच्छे इंसान बनाना है। प्रबुद्ध इंसान शिक्षकों द्वारा ही बनाए जा सकते हैं। ‘ मेरे सभी शिक्षकों को धन्यवाद, जो हमेशा हमारे मार्गदर्शक और सहयोगी रहे हैं ! मैं आपके आशीर्वाद को जीवन के हर पड़ाव पर याद रखूंगा / रखूंगी । धन्यवाद। हैप्पी टीचर्स डे। जय हिंद।
Teacher Day Speech In Hindi – शिक्षक दिवस से सम्बंधित कुछ प्रश्न
(1) शिक्षक दिवस 2024 में कब मनाया जायेगा ?
शिक्षक दिवस 2024 में 5 सितम्बर को मनाया जायेगा |
(2) शिक्षक दिवस 2024 में किस दिन मनाया जायेगा ?
शिक्षक दिवस 2024 में 5 सितम्बर गुरुवार के दिन मनाया जायेगा |
(3) शिक्षक दिवस कब से शुरू हुआ?
शिक्षक दिवस 5 सितंबर सन् 1962 से शुरू हुआ |
(4) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है?
राधाकृष्णन सन् 1952 में भारत के पहले उपराष्ट्रपति चुने गए , और भारत के दूसरे राष्ट्रपति (सन्1962 से लेकर सन्-1967) के रूप चुने गए। उन्होंने ऐसा कहा था कि “मेरे जन्मदिन को मनाने के बजाय, अगर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।” तभी से उनके जन्मदिन के दिन को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
(5) डॉ राधाकृष्णन क्यों प्रसिद्ध है?
सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान व्यक्ति थे। वे देश के पहले उपराष्ट्रपति और स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने। इसके अलावा, वह उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति बनने से भी पहले वे एक दार्शनिक , शिक्षक और लेखक भी थे।