• December 28, 2024
  • Kareena Sen
  • 1

BOB SO Released Notification 2025: Bank of Baroda में जॉब पाने का सुनहरा मौका,यह उन उम्मीदवारों के लिए एक बहुत अच्छी ख़बर हैं,जो पहले से ही बैंक में नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे हैं | BOB में Specialist Officer (विशेषज्ञ अधिकारी) के 1267 पदों पर भर्तियां जारी की गई हैं, एवं यह भर्ती उम्मीदवारों को अपने करियर को आगे बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें कई सरकारी वित्त पोषित सुविधाएं प्रदान करती हैं, इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 दिस.2024 यानि आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,Details related to BOB SO new recruitment are given below…

BOB SO Released Notification 2025
BOB SO Released Notification 2025: Recruitment of 1267 post specialist officers best job 1

BOB SO Released Notification 2025

BOB SO Released Notification 2025: अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा SO (Specialist Officer) बनने में रुचि रखते हैं,तो आप भी इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं (www.bankofbaroda.in) | इस भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट अधिसूचना को जरूर पढ़ें |

Check The Outline of S.N./Post Name/Post Details here


Post Name
BOB Specialist Officer
Total Post1267
Advt No.BOB/HRM/REC/ADVT/2024/08
Important Dates28 Dec. 2025 To 17 Jan.2025
Who can applyMale and Female characters
Job LocationAll India

Education Eligibility 

बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में Specialist Officer के पदों पर जॉब करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए एवं इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए जिसके अंतर्गत कंप्यूटर विज्ञान/आईटी में बीई/बीटेक/एमसीए/एमएससी,वित्त में सीए/एमबीए,सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री एवं डिप्लोमा होना चाहिए | (BOB SO Released Notification 2025)

bob so
BOB SO Released Notification 2025: Recruitment of 1267 post specialist officers best job 2

BOB SO Released Notification 2025

यह भी पढ़ें – RBI Junior Engineer Recruitment 2025:भारतीय रिजर्व बैंक अधिसूचना,आवेदन तिथि Know which Posts Recruitment will be done, Best Bank Job

BOB,Specialist Officer Total Post

इस भर्ती में Specialist Officer के कुल 1267 रिक्त पदों को भरा जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत Specialist Officer की इस भर्ती में कई पदों को शामिल किया गया हैं | जैसा की नीचे टेबल में बताया गया हैं –

Post Name Total Post
Rural & Agri Banking200
MSME Banking341
Facility Management22
Corporate & Institutional Credit30
Information Technology177
Information Security09
Retail Liabilities450
Finance13
Enterprise Data Management Office25 Total Vacancy (1267)

How To Register Online

  1. बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा |
  2. होमपेज पर Click here for New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  3. इसके बाद Registration No.,Password,Captcha Code दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा,जिससे आपका Registration form खुल जायेगा |
  4. इसके बाद आपको फॉर्म से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
  5. एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन व् अपलोड करना होगा |
  6. निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा | (BOB SO Released Notification 2025)
  7. लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
  8. एवं अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें |
  9. || ध्यान रहे SBI PO नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (28/12/2024 Activate Link) आज से शुरू हो चुकी हैं ||

BOB SO Released Notification 2025: Registration begins for so, salary up to Rs 1.35 lakh

इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 दिस. 2024 से 17 जन. 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 24 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए,एवं इस भर्ती में अधिकतम उम्र 32 – 45 वर्ष के बीच होना चाहिए | इसके साथ ही इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन,एवं मेडिकल टेस्ट के द्वारा किया जायेगा एवं चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित किये गए पद अनुसार (रु. 48480 – रु.135020) प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा | (BOB SO Released Notification 2025)

Choose your exam center from these cities

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपने लिए इन शहरों में से कोई एक शहर चुन लें जहाँ आपको BOB,Specialist Officer परीक्षा देनी होगी | परीक्षा केंद्र वाले शहरों के नाम नीचे बॉक्स में दिए गए हैं।

अहमदाबाद-गांधीनगरचंडीगढ़-मोहाली
हमीरपुरलखनऊ
रायपुरबेंगलुरु
चेन्नईमुंबई/नवी मुंबई/ठाणे/एमएमआर
हैदराबादविशाखापत्तनम
बरेलीदेहरादून
जयपुरनागपुर
बड़ौदादिल्ली/एनसीआर
जालंधरपणजी, गोवा
भोपालएर्नाकुलम
जम्मूपटना
भुवनेश्‍वरगुवाहाटी
कोलकातापुणे

BOB SO Application Fee

Bank of Baroda में Specialist Officer के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किये गए शुल्क अनुसार भुगतान करना होगा | जिसके अंतर्गत सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को रु. 600/- नकद भुगतान करना होगा | एवं एससी/एसटी/पीएच वर्ग एवं सभी वर्ग की श्रेणियों में आने वाली महिलाओं को रु. 100/- का भुगतान करना होगा | (BOB SO Released Notification 2025)

Download Notification –> Click Here

Apply Online –> Click Here

Official Website –> Click Here

https://sarkaripostfind.com/  पर जाएं

यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)

BOB recruitment/Bank of Baroda vacancy 2024-25/2025 ki new bharti/(BOB SO Released Notification 2025)

Important Note – अगर आप बैंको में अपना कॅरियर बनाने के लिए इच्छुक हैं तो अभी वर्तमान में भी BOB (Bank of Baroda) के अलावा भी और कई बैंको में भर्तियां चल रही जिसमें शामिल हैं –
(1) SBI (State Bank of India) इसमें प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 600 पदों पर भर्तीयां निकाली गई हैं इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 दिस.2024 से 16 जन. 2025 तक (ibpsonline.ibps.in) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
(2) RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) Junior Engineer के (11) पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार www.rbi.org.in पर 30/12/2024 से 20/01/2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
(3) SBI (State Bank of India) में JA Clerk के13735 पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं, यह भर्ती 17 दिसंबर 2024 से 07 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई हैं इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार JA Clerk के रिक्त पदों के लिए sbi.co.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |

Some Questions Regarding New Recruitment

(1) BOB SO भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए किस ऑफिसियल वेबसाइट का उपयोग करना चाहिए ?

BOB SO भर्ती में ibpsonline.ibps.in ऑफिसियल वेबसाइट का उपयोग करके SO के अतिरक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं |(BOB SO Released Notification 2025)

(2) बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा में कितने घंटे का समय दिया जायेगा ?

ध्यान दे BOB SO (बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर) भर्ती परीक्षा में पेपर ऑनलाइन के माध्यम से कराया जायेगा जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनिट का समय दिया जायेगा |(BOB SO Released Notification 2025)

यह भी जाने –  RRB MI Recruitment 2025: Top News आरआरबी ने नए साल के मौके पर निकाली भर्तियां,Applications will start from 07 Jan.2025 Know complete details

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/