• October 14, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

PM Internship Project : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद जुलाई महीने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त साल 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया गया था | इस यूनियन बजट में सरकार ने कई घोषणाएं की थीं, जिसमें प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना 2024 का नाम भी शामिल किया गया है, इस आर्टिकल में परियोजना से सम्बंधित संपूर्ण जानकारी यह कब,क्यों ,और किसके लिए तैयार की गई |

PM Internship Project
PM Internship Project : क्या हैं PM इंटर्नशिप परियोजना यह परियोजना कब,क्यों ,और किसके लिए तैयार की गई आवेदन कब से शुरू जाने सम्पूर्ण जानकारी ! 1

PM Internship Project

PM Internship Project : केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना को लागु किया गया हैं ,प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 शाम 5 बजे से शुरू हो चुकी हैं | इस परियोजना के लिए जो भी उम्मीदवार बड़ी बड़ी टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करना चाहते हैं , वह प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जा कर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |

यह भी जाने – Join Indian Army Recruitment : 12th पास , इंडियन आर्मी भर्ती रिक्त पदों के लिए निःशुल्क आवेदन जाने सम्पूर्ण जानकारी !

PM Internship Project : जाने क्या हैं ? प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना (Know what it is? Prime Minister Internship Project)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना के अंतर्गत कारपोरेट कार्य मंत्रालय के अनुसार इनमें मुख्य रूप से तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक युवाओं को इंटर्नशिप के ख़ास अवसर प्रदान किये जायेंगे | एवं इस परियोजना में के अंतर्गत उम्मीदवारों को इंटर्नशिप की 12 माह की अवधि के अनुसार मासिक वेतन रूप में ₹5000/- प्रतिमाह दिए जायेंगे।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना , भारत सरकार की यह महत्वकांशी पहल हैं , जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना है

PM Internship Project : परियोजना की शुरुआत कब और क्यों की गई , एवं इस परियोजना का उद्देश्य (When and why was the project started, and the objective of this project)

PM इंटर्नशिप परियोजना प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना की शुरुआत 12 अक्टूबर 2024 शाम 5 बजे से प्रारम्भ की गई , pm इंटर्नशिप केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में युवाओं के हुनर को तराशने के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम का एलान किया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा 5 वर्ष में 5 करोड युवाओं को इंटर्नशिप करवाने का लक्ष्य | केंद्र सरकार द्वारा 500 से अधिक कंपनियों में 1.25 लाख युवाओं को इंटर्नशिप करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है , इस परियोजना के तहत 1 करोड़ से अधिक युवाओं को इंटर्नशिप करने का एक बहुत अच्छा मौका मिलेगा | इस परियोजना का उद्देश्य छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करने और नए कौशल सीखने का अवसर प्रदान करती है।

केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण
PM Internship Project : क्या हैं PM इंटर्नशिप परियोजना यह परियोजना कब,क्यों ,और किसके लिए तैयार की गई आवेदन कब से शुरू जाने सम्पूर्ण जानकारी ! 2

PM Internship Project

अवश्य जाने – MPTET Varg 3 Bharti 2024 : मध्यप्रदेश में नई शिक्षक भर्ती वर्ग 03 के लिए आवेदन शुरू NEW UPDATE

PM Internship Project : कौन हो सकता हैं PM इंटर्नशिप लिए पात्र (Who can be eligible for PM internship)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एक नई पहल है , PM इंटर्नशिप परियोजना के अंतर्गत जिन उम्मीदवारों ने 10 th /12th अच्छे नम्बरों के साथ उत्तीर्ण की हो। एवं इसी के साथ आईटीआई (प्रमाणपत्र) या पॉलीटेक्निकल से डिप्लोमा की डिग्री की हो , वह उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। एवं जिसने बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीफॉर्मा के साथ स्नातक की डिग्री की हो pm इंटर्नशिप प्रोजेक्ट के लिए पात्र होंगे। PM इंटर्नशिप परियोजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को मिलेगा रोज़गार |

PM Internship Project : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना के लिए सीमित उम्र (Age limit for Prime Minister Internship Project)

PM इंटर्नशिप परियोजना के लिए आवेदन करने के लिए सीमित उम्र 21 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच होना चाहिए 24 वर्ष से ज़्यादा उम्र के उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं |

PM Internship Project : कितनी मिलेंगी सैलरी (How much salary will you get)

PM इंटर्नशिप परियोजना के तहत, चयनित उम्मीदवारों को 12 माह की अवधि के दौरान हर महीने ₹5,000 तक की राशि प्रदान की जाएगी | 6000 रु. का एकमुश्त अनुदान और साथ ही CSR फंड से ₹500 की राशि भी देगी, इस परियोजना के अनुसार सरकार की ओर से ₹4,500 का योगदान दिया जायेगा | साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना का लाभ भी दिया जायेगा |

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना
PM Internship Project : क्या हैं PM इंटर्नशिप परियोजना यह परियोजना कब,क्यों ,और किसके लिए तैयार की गई आवेदन कब से शुरू जाने सम्पूर्ण जानकारी ! 3

PM Internship Project

इन्हें भी पढ़े – MP NEWS : मध्य प्रदेश उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा आदेश जारी 3,000 डॉक्टरों सहित 30,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों के पदों पर की जायेगी भर्ती !

PM Internship Project : महत्वपूर्ण दस्तावेज़ {important documents}

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों का होना अनिवार्य हैं –

  1. आधार कार्ड
  2. शैक्षिक प्रमाण पत्र (10वीं /12वीं)
  3. ई-मेल आई डी
  4. मोबाइल नंबर
  5. नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो

PM Internship Project : आवेदन किस प्रकार करें (How to apply for PM Internship Project)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा ,जो नीचे दिए गए हैं –

  1. सबसे पहले PM Internship प्रोजेक्ट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा |
  2. इसके बाद होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करना होगा वहां “रजिस्टर” बटन आपको दिखाई देगा उस लिंक पर क्लिक करना होगा |
  3. फिर एक नया पेज खुलेगा |
  4. रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत पूछी जाने वाली महत्वपूर्ण जानकारिया जैसे नाम , रजिस्ट्रेशन नंबर , पॉसवर्ड आदि
  5. और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा , जिससे आपकी PM इंटर्नशिप परियोजना से सम्बंधित रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएं |

PM Internship Project : महत्वपूर्ण लिंक (important links)

युवा पंजीकरण {Youth Registration}

लॉग इन करें {Login}


उपयोगकर्ता मैनुअल: कंपनी उपयोगकर्ता {User Manual: Company Users}

पीएम इंटर्नशिप दिशानिर्देश डाउनलोड करें {PM Internship Guidelines Download}


{https://pminternship.mca.gov.in/login}


सम्पूर्ण जानकारी {Full Details}
PM Internship Project को जाने इस छोटे से वीडियो के माध्यम से

इंटर्नशिप के लिए पहला बैच 2 दिसंबर, 2024 से हो सकता है , शुरू {The first batch for internship can start from December 2, 2024}

इंटर्नशिप के लिए पहला बैच 2 दिसंबर, 2024 शुरू किया जा सकता है इससे पहले आपको बता दें कि pm इंटर्नशिप के लिए कब तक होंगे ? जानकारी के मुताबिक़ pm इंटर्नशिप प्रॉजेक्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 शुरू हो चुकी हैं ,जोकि 25 अक्टूबर 2024 तक खुली रहेगी | इस परियोजना में चयनित उम्मीदवारों को 27 अक्टूबर से 7 नवंबर, 2024 के बीच इस बारे में जानकारी दे दी जायेंगी | और फिर कंपनियां 8 नवंबर से 15 नवंबर 2024 के बीच ऑफर जारी करेंगी , जानकारी के अनुसार आपको बता देते है लगभग 193 कंपनियों ने 90,800 से अधिक इंटर्नशिप के अवसर प्राप्त किए हैं।

इंटर्नशिप के लिए पहला बैच 2 दिसंबर, 2024
PM Internship Project : क्या हैं PM इंटर्नशिप परियोजना यह परियोजना कब,क्यों ,और किसके लिए तैयार की गई आवेदन कब से शुरू जाने सम्पूर्ण जानकारी ! 4

PM Internship Project

PM Internship Project का कुल खर्च कितना {What is the total cost of PM Internship Project?}

सरकारी सूत्रों के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2024 में 1.25 लाख से अधिक युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने की यह परियोजना चलाई जा रही हैं , इसमें इंटर्नशिप के लिए को 12 माह की अवधि दी जायेगी , आपको बता देते हैं कि सरकार के इस पीएम इंटर्नशिप Project में कुल अनुमानित खर्च लगभग 800 करोड़ रुपये तक निर्धारित किया गया हैं |

PM Internship Project : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना से सम्बंधित प्रश्न {Questions related to Prime Minister Internship Project (FAQ’S)}

(1) pm इंटर्नशिप परियोजना की शुरुआत कब की गई ? 
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना की शुरुआत 12 अक्टूबर शनिवार की शाम 5 बजे से गई | 

(2) प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना किसके द्वारा चलाई गई है ?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप परियोजना ,केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में युवाओं के हुनर को तराशने के लिए pm इंटर्नशिप प्रोजेक्ट का एलान किया था।

(3) pm इंटर्नशिप प्रोजेक्ट को करने से किस वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा ?
pm इंटर्नशिप प्रोजेक्ट को करने से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोज़गार मिलेगा |

यह भी पढ़े – बागेश्वर धाम की आगामी कथा : नवरात्रि में अभी अभी मौन साधना करने गए बागेश्वर धाम सरकार , जाने अक्टूबर माह की NEW UPDATE !

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/