• December 7, 2023
  • POOJA TIRPATHI
  • 1

SSC GD RECRUITMENT 2023 & SSC GD Syllabus: SSC GD Constable भर्ती 2023 का आधिकारिक Notification 24 नवंबर 2023 को जारी कर दिया है। SSC GD  Constable Exam BSF, CISF, CRPF, SSB में कांस्टेबल (GD) के सामान्य ड्यूटी पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए भारत के कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। ITBP, AR और SSF आयोग द्वारा 26146 कांस्टेबल पदों के लिए योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवारों की भर्ती के लिए SSC GD  NOTIFICATION 2023 जारी की गई है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 24 नवंबर 2023 को www.ssc.nic.in पर SSC GD NOTIFICATION जारी होने के साथ चालू हो गया है। SSC परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 20 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक आयोजित की जायेगी। Notification के अनुसार, भरे जाने वाले कांस्टेबल रिक्तियों की संख्या 26146 है। नीचे दी गई तालिका में SSC GD CONSTABLE 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी बताई गई है।

SSC GD Syllabus
SSC GD RECRUITMENT 2023-2024 & SSC GD Syllabus : योग्यता 10वी पास 26147 पदों पर भर्ती | 26 नवम्बर से 31 दिसंबर 2023 1

SSC GD RECRUITMENT 2023 & SSC GD Syllabus :- Notification 2023 Overview

SSC GD Constable 2023-24
Exam Conducting BodyStaff Selection Commission (SSC)
Post NameConstable (General Duty)
Vacancy26146
ForcesBSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF, NIA
Job CategoryGovt. Job
Application Dates24th November to 31 December 2023
LocationAll India
Selection ProcessWritten Examination(Computer Based), Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PST) ,  Detailed Medical Test (DME), Document Verification (DV)
Official Websitehttps://ssc.nic.in/

SSC GD RECRUITMENT 2023 & SSC GD Syllabus Important Dates:-

SSC GD Constable 2023 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर से 28 दिसंबर 2023 तक शुरू हो गई है। नीचे दी गई तालिका में SSC GD 2023 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में बताया गया है।

SSC GD 2023-24 Important Dates Overview
ParticularDates
SSC GD Notification 2023-202424th November 2023
Application Apply Online Starts24th November 2023
Last Date to fill Application Form31st December 2023 (11:00 pm)
Last Date for making payment01st January 2024 (11:00 pm)

SSC GD Vacancy Details 2023- 2024 & SSC GD Syllabus :-

SSC GD Syllabus 2023-2024:-

SSC GD Syllabus: एसएससी जीडी कांस्टेबल ऑनलाइन परीक्षा 2023 की तैयारी शुरू करने से पहले हमें SSC GD Syllabus के बारे में जानकारी होना जरुरी है। जिससे हम हमारी तैयारी अच्छे से कर सके। SSC GD लिखित परीक्षा में कुल 4 खंड होते हैं, जिनमें शामिल हैं  General Intelligence and Reasoning, General Knowledge & General Awareness, Elementary Mathematics, Hindi/English  जो कि 90 मिनट के समय सीमा में पूरा किया जाना चाहिए। SSC GD Syllabus के इन चारों खंडों को विस्तार से जाने।

SSC GD Syllabus Subject wise Details :

निचे टेबल में SSC GD Syllabus को विषय वार दर्शाया गया है :

SubjectTopics to Preparation
General Intelligence & Reasoning (सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क)1 .  Arithmetic Number Series
2 . Relationship concepts
3. Similarities and Differences
4. Spatial Visualization
5 . Arithmetical Reasoning
6 . Figures Classification
6 . Spatial Orientation
7 . Analogies
8 . Non-verbal series
9 . Visual Memory
10 . Discrimination
11 . Observation
12 . Coding and Decoding
General Knowledge & General Awareness (सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता)1 . Sports  (खेल)
2 . History  (इतिहास)
3 . Culture (संस्कृति)
4 . Geography (भूगोल)
5 . Economic Scene (आर्थिक परिदृश्य)
6 . General Policy  (सामान्य राजनीति)
7 . Indian Constitution (भारतीय संविधान)
8 . Scientific Research (वैज्ञानिक अनुसंधान)
Elementary Mathematics (प्रारंभिक गणित)1 . Averages
2 . Computation of Whole Numbers
3 . Decimals and Fractions
4 . Discount
5 . Fundamental Arithmetical Operations
6 . Interest
7 . Mensuration
8 . Number Systems
9 . Percentages
10 . Profit and Loss
11 . Ratio and Proportion
12 . Ratio and Time
13 . Relationship between Numbers
14 . Time and Distance
15 . Time and Work
Hindi (हिंदी)1 . संधि और संधि विच्छेद
2 . उपसर्ग
3 . प्रत्यय
4 . वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
5 . संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
6 . वाक्य-शुद्धि
7 . सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
8 . कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
9 . मुहावरे और लोकोक्तियाँ
10 . अनेकार्थक शब्द
11 . पर्यायवाची शब्द
12 . सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
13 . विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
14 . वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
15 . क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
16 . शब्द-शुद्धि
18 . शब्द-युग्म
English1 . Spot the Error
2 . Fill in the Blanks
3 . Synonyms/Homonyms & Antonyms
4 . Conversion into Direct/Indirect narration
5 . Shuffling of Sentence parts
6 . Shuffling of Sentences in a passage
7 . Cloze Passage
8 . Spellings/Detecting Mis-spelt words
9 . Idioms & Phrases
10 . One Word Substitution
11 . Improvement of Sentences
12 . Active/Passive Voice of Verbs  

SSC GD Total Vacancy Details Posewise

ForceMaleFemale
BSF5211963
CISF99131112
CRPF332671
SSB59342
ITBP2694495
AR144842
SSF22274
TOTAL233472799

SSC GD Constable 2024 Eligibility & SSC GD Syllabus:-

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं पास होना अनिवार्य है।

SSC GD Physical Eligibility for male

SSC GD Physical Eligibility for male
वर्गपुरुष (जनरल/ ओबीसी/ एससी)पुरुष (एसटी)
लंबाई162.5 सेमी157 सेमी
चेस्ट76-80 सेमी76-80 सेमी
दौड़5 किलोमीटर 24 मिनट में5 किलोमीटर 24 मिनट में

SSC GD Physical Eligibility for Female

SSC GD Physical Eligibility for female
वर्गपुरुष (जनरल/ ओबीसी/ एससी)पुरुष (एसटी)
लंबाई157 सेमी150 सेमी
दौड़NANA
दौड़1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में

SSC GD 2023 Online Application Fee:-

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 आवेदन शुल्क पुरष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है। जिसका भुगतान आवेदन प्रक्रिया के दौरान किया जाना है और Women/SC/ST/PWD/ESM उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

SSC GD Constable Online Application Fee
CategoryApplication Fees
General MaleRs. 100
Female/SC/ST/Ex-servicemanNo Fee

SSC GD Recruitment 2023 Age Limit:-

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष है, यानी उम्मीदवारों का जन्म 02-01-2001 से पहले एवं 01-01-2006 के बाद का नहीं होना चाहिए। इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी (OBC), ईडब्ल्यूएस (EWS), एससी (SC), एसटी (ST) और आरक्षित वर्गों (Reserved Categories) को आयु सीमा में छूट दी गई है।

Download SSC GD Notification 2023 – 2023

How to Apply for SSC GD Constable 2023- 2024:-

SSC GD Constable 2023-2024 की 26146 रिक्तियों के लिए एसएससी जीडी ऑनलाइन आवेदन 2024 करने की प्रक्रिया बताई गई है। उम्मीदवारों को बताई गई प्रक्रिया का पालन करना होगा और सभी आवश्यक विवरण सावधानीपूर्वक लागू करना होगा, क्योंकि एक बार आवेदन पत्र जमा हो जाने के बाद इसे पहले जैसा नहीं किया जा सकता है।

SSC GD 2023 Online आवेदन प्रक्रिया में 2 भाग होते हैं

  • एक बार पंजीकरण (One-Time Registration)
  • ऑनलाइन आवेदन भरना (Online Application Form)

Part- I  One-Time Registration

Step 1:   official website  www.ssc.nic.in पर जाकर लिंक पर क्लिक करें। आप सीधे SSC की आधिकारिक साइट पर चले जायेंगे।

Step 2:  स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। अब पंजीकरण (Registration) करें और लिंक पर क्लिक करें।

Step 3:  अपनी एक बार की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करें और सभी  Basic information, शिक्षा योग्यता और घोषणा पत्र भरें।

Part II  Online Application Form

Step-1:  लॉगिन लिंक पर क्लिक करें। लॉग इन करने के लिए अपनी पंजीकरण आईडी का उपयोग करें और असम राइफल्स परीक्षा 2024 में सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कांस्टेबल (जीडी) में “अभी आवेदन करें” पर जाएं।

Step 2:  अपने आवश्यक Document, Photo और  Signature अपलोड करे।

Step 3: जानकारी भरने के बाद एक बार फॉर्म चेक कर ले सही भरा या नहीं।

Step 4:  इसके बाद आप एसएससी जीडी परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है। आप आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कर सकते है।

Step 5: आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग या किसी भी माध्यम से कर सकते है।

Step 6: सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।

Step 7: SSC GD 2023 Online आवेदन 2024 प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

SSC EXAM CALENDAR FOR UPCOMMING EXAMS YEAR 2024-2025

SSC GD CALENDER UPCOMMING EXAMS
SSC GD RECRUITMENT 2023-2024 & SSC GD Syllabus : योग्यता 10वी पास 26147 पदों पर भर्ती | 26 नवम्बर से 31 दिसंबर 2023 2

इन्हें भी पढ़े : –

SBI Clerk 2023 Notification: 8283 पदों के लिए अधिसूचना sbi.co.in पर जारी

MP CHO Vacancy 2023: मध्यप्रदेश में 980 सीएचओ की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, Apply Online

अतिथि शिक्षक आदेश Today: अतिथि शिक्षक( Guest Teacher) के सम्बन्ध में आज तक सभी जानकारी | MP GUEST TEACHER : GFMS Latest Circular दिनांक 11-11-2023 को जारी किया है.

1 comment on “SSC GD RECRUITMENT 2023-2024 & SSC GD Syllabus : योग्यता 10वी पास 26147 पदों पर भर्ती | 26 नवम्बर से 31 दिसंबर 2023

Leave a Reply