• November 18, 2024
  • Kareena Sen
  • 2

NIA Recruitment 2024 : राष्ट्रीय जांच एजेंसी की और से इंस्पेक्टर,सब इंस्पेक्टर सहित कई अन्य पदों पर भर्ती 10+2 ,Graduation, Degree वाले Apply कर सकते हैं ,NIA Recruitment 2024 के लिए ऑफ़लाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं , इच्छुक उम्मीदवार जो भी NIA में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका हैं ,इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 25/12/2024 से पहले अपना आवेदन पूर्ण करें |

NIA Recruitment 2024
NIA Recruitment 2024 : NIA में Inspector, Sub Inspector सहित कई अन्य पदों पर भर्ती 10+2 ,Graduation, Degree वाले करें Apply, 1

NIA Recruitment 2024

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का मुख्य उद्देश्य एक उच्च प्रशिक्षित, साझेदारी उन्मुख एजेंसी के रूप में विकसित होकर राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद और अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी जांच में उत्कृष्टता के मानक स्थापित करना है।

NIA Recruitment 2024 : National Investigation Agency (NIA), के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर अपना ऑफलाइन आवेदन पूर्ण कर सकते हैं,उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन करने से पहले (NIA Recruitment 2024) की अधिसूचना को जरूर पढ़ना चाहिए, NIA Recruitment 2024 की अधिसूचना से सम्बंधित लिंक नीचे इसी आर्टिकल में दी गई थी।

NIA Recruitment 2024,www.nia.gov.in recruitment 2024,nia recruitment 2024 apply online,nia recruitment 2024 pdf,nia.gov.in recruitment 2024 notification,nia deputation 2024,nia recruitment 2024 qualification,nia constable recruitment 2024,nia recruitment 2024 last date.

यह भी जाने Indian Navy Recruitment 2024 : भारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल पदों पर नई भर्ती जाने कब तक होंगे Registration (active link-6 Dec.2024)!

यह भी जाने – YIL Apprentice Recruitment 2024 : यंत्र इंडिया लिमिटेड कंपनी दे रही बेरोजगारों को कंपनी में काम करने का मौका 10th pass(50 %),total post (3883)

NIA Recruitment 2024 : Overview

Post NameInspector, Sub Inspector, Assistant Sub Inspector, Head Constable
1.Inspector
2.Sub Inspector
3.Assistant Sub Inspector
4.Head Constable
Total
55
64

40
05

(164) Post
Application Start11-11-2024
Application Last Date25-12-2024 (Within 45 Days)
Job Location Delhi (India)
ApplyOffline

NIA Recruitment 2024 : Education Eligibility

NIA में 164 पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं ,शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित जानकारी नीचे देख सकते हैं –

  1. NIA में इंस्पेक्टर के 55 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से डिग्री होना जरूरी हैं ।
  2. NIA में सब इंस्पेक्टर के कुल 64 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से डिग्री का होना अनिवार्य हैं ।
  3. राष्ट्रीय जांच एजेंसी में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 40 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक(Graduation) की डिग्री होना चाहिए ।
  4. NIA में हेड कांस्टेबल के कुल 05 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
NIA Recruitment 2024
NIA Recruitment 2024 : NIA में Inspector, Sub Inspector सहित कई अन्य पदों पर भर्ती 10+2 ,Graduation, Degree वाले करें Apply, 2

NIA Recruitment 2024

और पढ़ें – NFR Recruitment 2024 : रेलवे में 5647 पदों पर निकली भर्ती अब 15 से 24 वर्ष के Candidates भी कर सकते है अप्लाई ,10 वीं पास को मौका !

और अधिक पढ़ें – ONGC Recruitment 2024 : ONGC लिमिटेड कंपनी में अप्रेंटिसशिप की नई भर्ती (No Exam) इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

NIA Recruitment 2024 : Total Post

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की और से इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर सहित कई अन्य पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी का जा चुकी हैं, और यह भर्ती 164 रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही हैं, जो भी उम्मीदवार राष्ट्रीय जांच एजेंसी का हिस्सा बनना चाहते हैं, उनके लिए NIA में काम करने का यह सबसे अच्छा मौका हैं !

Notification — View Here (अधिसूचना — यहां से देखे)

Application Form — Click Here (आवेदन पत्र — यहां क्लिक करें)

Check the official website — here (आधिकारिक वेबसाइट –यहां से देखें)

NIA Recruitment 2024 : IMPORTANT DATES

NIA में रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करने के लिए इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखकर अपना आवेदन पूर्ण करना चाहिए –

  1. आवेदन शुरू – 11 नवंबर 2024
  2. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25 दिसम्बर 2024 (45 दिनों के भीतर)

NIA Recruitment 2024 : Age Limit

National Investigation Agency में 10+2 ,Graduation, Degree वाले उम्मीदवार Apply कर सकते है , NIA की इस नई भर्ती में उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 56 वर्ष होना चाहिए ,उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र के बारे में अधिसूचना में कोई विशेष उद्देश्य नहीं दिया गया है |

NIA Recruitment 2024 : APPLICATION FEE

NIA में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का ऑनलाइन भुगतान नहीं करना हैं आपको बता दें कि NIA की और से यह भर्ती पूरी तरह निःशुल्क हैं |

Gen / OBC / EWS Rs.00/-
SC / ST  Rs.00/-
Male/ Female Rs.00/-

NIA Recruitment 2024 : Selection and Pay

राष्ट्रीय जांच एजेंसी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा , लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा, फिर सबसे आखरी में चिकित्सा परीक्षण (मेडिकल टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा ,मेडिकल टेस्टमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों को इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल जैसे पदों के लिए नियुक्त किया जायेगा , और अपनी अपनी योग्यता के आधार पर प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा |

पदलेवलवेतन
1. इंस्पेक्टरपे मैट्रिक्स लेवल-744,900 – 1,42,400 रु./-
2. सब-इंस्पेक्टरपे मैट्रिक्स लेवल-635,400 – 1,12,400 रु./-
3. असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टरपे मैट्रिक्स लेवल-529,200 – 92,300 रु./-
4. हेड कांस्टेबलपे मैट्रिक्स लेवल-425,500 – 81,700 रु./-

यह भी जाने  SIDBI Recruitment 2024 : SIDBI में ग्रेड ए और बी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती,www.sidbi.in से करें Online Registration

यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !

NIA new Recruitment 2024
NIA Recruitment 2024 : NIA में Inspector, Sub Inspector सहित कई अन्य पदों पर भर्ती 10+2 ,Graduation, Degree वाले करें Apply, 3

NIA Recruitment 2024

NIA Recruitment 2024 : Application will be done offline

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की और से इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर जैसे कई अन्य पदों आवेदन ऑफलाइन किया जायेगा –

  1. NIA में ऑफलाइन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nia.gov.in पर जाना होगा |
  2. NIA में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल से फॉर्म से सम्बंधित जानकारी को भरना होगा |
  3. और आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा |
  4. सम्बंधित फॉर्म में सही सही जानकारियों को भरकर NIA मुख्यालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सामने, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 के पते पर जमा करना होगा।

NIA Recruitment 2024 : Some Important Questions Related To (FAQ’S)

1. NIA में नौकरी किस तरह मिलती हैं ?
NIA में नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों को यूपीएससी परीक्षा को पास करना होता हैं ,यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार आईपीएस, आईआरएस या किसी अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसी में शामिल हो सकते हैं , एवं ये उम्मीदवार फिर अधिकारी पद पर (NIA) एनआईए में स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. 2024 NIA में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं ?
2024 NIA में आवेदन करने की अंतिम तिथि अधिसूचना अनुसार 25 दिसम्बर 2024 निर्धारित की गई |

इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !

यह भी पढ़ें – IDBI Bank Recruitment 2024 : इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया में हज़ार पदों पर निकली बंपर भर्ती अधिसूचना जारी , जानिये भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/