• August 28, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

aadhar card se bank balance check online : आधार कार्ड हमारे लिए सबसे आवश्यक दस्तावेज है , इसके अलावा ये हमारी पहचान के प्रमाण पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल होता है।आधार कार्ड की नयी उपयोगिता बताने जा रहे आधार कार्ड का उपयोग आप अपने बैंक खाते में जमा धनराशि के बारे में जानने के लिए भी कर सकते हैं। आप आधार कार्ड की मदद से ये जान सकते हैं की आपके बैंक खाते में कितना बैलेंस है |

aadhar card se bank balance check online
aadhar card se bank balance check online : आधार कार्ड से जाने बैंक बैलेंस घर बेठे ,अन्य कई जानकारी के साथ 2024 1

aadhar card se bank balance check online

aadhar card se bank balance check online: बैंक खाता और मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक्ड होना चाहिए। यदि आप किसी सरकारी योजना के अंतर्गत लाभ लेने के इच्छुक हैं तो ये आवश्यक है की आपका बैंक खाता आप के आधार से लिंक्ड हो। ऐसे में योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे आप के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।आप को आधार से ऑथेंटिकेशन आवश्यक होता है।

Whatsapp Group से जुड़ेJoin Whatsapp Group
Telegram Group से जुड़ेJoin Telegram Group
InstagramJoin Instagram
Join FacebookLike Facebook Page
aadhar card se bank balance check online

JSSC Field Worker Recruitment 2024 – स्वास्थ्य विभाग में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

बैंक खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप आसानी से घर बैठे ही पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आधार की आवश्यकता होगी। आधार कार्ड की मदद से आप अपना बैंक बैलेंस जान सकते aadhar card se bank balance check online

हाल ही में कस्टमर की सुविधा के लिए बैंकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधा लॉन्च की जा रही है , जिसमें से मिस कॉल के द्वारा घर बैठे बैंक अकाउंट बैलेंस जानने की सुविधा भी बहुत सारी बैंक देती है।

aadhar card se bank balance check online अपना मोबाइल नंबर और बैंक खाता आधार के साथ लिंक कराना होगा।

  • हाल ही में कस्टमर की सुविधा के लिए बैंकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधा लॉन्च की जाती है, जिसमें से मिस कॉल के द्वारा घर बैठे बैंक अकाउंट बैलेंस जानने की सुविधा भी बहुत सारी बैंक देती है।
  • बैंको के द्वारा टोल फ्री नंबर पर कस्टमर को कॉल करने की आवश्यकता होती है। जैसे ही कस्टमर के द्वारा टोल फ्री नंबर पर कॉल किया जाता है, वैसे ही टोल फ्री नंबर कनेक्ट होने के 1 से 3 सेकंड के बाद ऑटोमेटिक कट हो जाता
  • आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में एक मैसेज मिलता है, जिसमें आपके बैंक अकाउंट में मौजूद बैलेंस के
  • इस सुविधा का लाभ कीपैड फोन वाले भी उठा सकते हैं और स्मार्टफोन यूजर भी उठा सकते है

Dadasaheb Phalke Award: वहीदा रहमान को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवार्ड भारत का सर्वोच्चम फिल्म सम्मान 2023

बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया (aadhar card se bank balance check online)

सर्वप्रथम कस्टमर को अपना मोबाइल फोन में *99*99*1# नंबर टाइप करके कॉल वाली बटन पर क्लिक करना
नंबर को डायल करने के पश्चात आपको अपने आधार नंबर को दर्ज करना होता है और उसके बाद ओके बटन दबाना होता
एक बार फिर से आपको अपने आधार नंबर को दर्ज करके उसे वेरीफाई करवाना होता
आपके मोबाइल की स्क्रीन पर बैंक अकाउंट में जितना बैलेंस बचा हुआ है जानकारी आएगी
इस प्रकारआधार कार्ड से बैंक बैलेंस को चेक कर सकते
aadhar card se bank balance check online

ऑनलाइन प्रोसेस
aadhar card se bank balance check online : आधार कार्ड से जाने बैंक बैलेंस घर बेठे ,अन्य कई जानकारी के साथ 2024 2

aadhar card se bank balance check online

बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके अलावा आप अपने बैंक खाते में जमा धनराशि को अपने आधार की मदद से कभी भी चेक कर सकते हो। साथ ही आप को किसी भी प्रकार का लेन देन करना हो तो भी आप को आधार से ऑथेंटिकेशन आवश्यक होता

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका: aadhar card se bank balance check online

  1. बैलेंस चेक करने के लिए आप सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फ़ोन के डायल पैड पर 9999*1# (USSD कोड) डालकर डायल करना होगा।
  2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन दिखाई देगा।
  3. Account Balance
  4. Mini Statement
  5. Send Money यूजिंग MMID
  6. Send Money यूजिंग IFSC
  7. Show MMID
  8. एमपिन बदलें
  9. ओटीपी जनरेट करें
  10. आपकी स्क्रीन पर दिख रहे इन ऑप्शन में से आपको अकाउंट बैलेंस का ऑप्शन पर जाना होगा।
  11. इस विकल्प का सीरियल नंबर दर्ज करें और Send के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  12. इसके बाद आपकी प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी |
  13. और आपकी स्क्रीन पर बैंक खाते बैलेंस दिख जायेगा।
  14. इस तरह से आप अपने aadhar card se bank balance check online कर सकते है |

बैंक अकाउंट से आधार को कैसे लिंक करें ?

बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने के लिए कई तरीके हैं। आप बैंक में जा कर मैनुअली आधार लिंक करने के साथ-साथ ऑनलाइन और एटीएम से भी अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं।

बैंक में जाकर – अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ एक आवेदन पत्र देकर आप बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करवा सकते हैं।

ऑनलाइन – अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो लॉगिन करके अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं।

एटीएम – बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक एटीएम से भी किए जा सकते हैं। एटीएम में कार्ड स्कैन करने के बाद आपको स्क्रीन पर आधार लिंक का ऑप्शन मिलता है। यहां से भी आप अपने अकाउंट से आधार लिंक कर सकते हैं।

CISF Fireman Recruitment 2024 : CISF में कॉन्स्टेबल फायरमैन के 1130 पदों पर निकली भर्ती 12वीं पास ऐसे करें 30 अगस्त से आवेदन

आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही इस सर्विस को एक्सेस किया जा सकता है. ऐसे में यह उन वरिष्ठ नागरिकों और डिसेबल लोगों के लिए आसान हो जाता है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है | वे बिना बैंक शाखा में जाए अपने बैंक डिटेल्स की जांच कर सकते हैं और अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं | तो चलिए जानते हैं aadhar card se bank balance check onlineकि आप आधार का इस्तेमाल कर कैसे बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं |

aadhar card se bank balance check online (aadhar card se bank balance check online)

हम आपकी सुविधा के लिए यहां पर सभी बैंकों के USSD Code उपलब्ध करा रहे हैं। इनमें से आप अपना बैंक चुने | और उसके साथ ही USSD Code का उपयोग करके। आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन के द्वारा आसानी से अपने बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते हैं।

S . NoBank NameUssd Code
1Apna Sahakari Bank*99*85#
2Abhyudaya Co-Operative Bank*99*87#
3Gujarat State Co-Operative Bank*99*90#
4Hasti Co-Operative Bank*99*89#
5Punjab & Maharashtra Co-Operative Bank*99*88#
6Hdfc Bank*99*42#
7Bhartiya Mahila Bank*99*86#
8Axis Bank*99*44#
9Canara Bank*99*45#
10Nkgsb Bank*99*83#
11Mehsana Urban Co-Operative Bank*99*82#
12Janata Sahakari Bank*99*81#
13Punjab National Bank*99*41#
14Saraswat Bank*99*84#
15Icici Bank*99*43#
16Kalupur Commercial Co-Operative Bank*99*91#
17Bank of India*99*46#
18Bank of Baroda*99*47#
19Idbi Bank*99*48#
20Union Bank of India*99*49#
21Central Bank of India*99*50#
22India Overseas Bank*99*51#
23Oriental Bank of Commerce*99*51#
24Allahabad Bank*99*52#
25Syndicate Bank*99*53#
26Uco Bank*99*54#
27Corporation Bank*99*55#
28Indian Bank*99*56#
29Andhra Bank*99*57#
30State Bank of Hyderabad*99*58#
31Bank of Maharashtra*99*59#
32State Bank of Patiala*99*60#
34United Bank of India*99*61#
35Vijaya Bank*99*62#
36Dena Bank*99*63#
37Yes Bank*99*64#
38State Bank of Travancore*99*65#
39Kotak Mahindra Bank*99*66#
40Indus Ind Bank*99*67#
41Punjab and Sind Bank*99*69#
42Federal Bank*99*70#
43State Bank of Mysore*99*71#
44South Indian Bank*99*72#
45Karur Vysya Bank*99*73#
46Ratnakar Bank*99*77#
47Karnataka Bank*99*74#
48Tamilnad Mercantile Bank*99*75#
49Dcb Bank*99*76#
50State Bank of Bikaner and Jaipur*99*68#
aadhar card se bank balance check online

अगर आप जानना चाहते हैं , कि आपका खाता (अकाउंट) आधार कार्ड से लिंक है या नहीं | तो नीचे दिए गए जानकारी के अनुसार आप आसानी से चेक कर सकते हैं | जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया यहां पर बताई गई हैं –

स्टेप- 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome ब्राउज़र को ओपन करें |
स्टेप- 2: फिर UIDAI आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ को ओपन करना होगा । ‘माय आधार’ पर क्लिक करें और फिर ‘बैंक सीडिंग स्टेटस’ पर क्लिक करें।

Aadhar / Bank Linking Status
aadhar card se bank balance check online : आधार कार्ड से जाने बैंक बैलेंस घर बेठे ,अन्य कई जानकारी के साथ 2024 3

aadhar card se bank balance check online


स्टेप- 3: यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे , जिसमे आपको My Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा है |
स्टेप- 4: इसके बाद आपको चेक Aadhar / Bank Linking Status पर क्लिक करना है |
स्टेप- 5: अब आपके सामने एक नया पेज खुल खुलेगा , यहां आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा |

aadhar card se bank balance check
aadhar card se bank balance check online : आधार कार्ड से जाने बैंक बैलेंस घर बेठे ,अन्य कई जानकारी के साथ 2024 4

aadhar card se bank balance check online


स्टेप- 6: इसके बाद कैप्चा कोड को भरकर सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
स्टेप- 7:और फिर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा |
स्टेप- 8: उस ओटीपी को भरकर प्रोसेस्ड पर क्लिक करना होगा ।
स्टेप- 9: इसके बाद अगर आपका बैंक खाते से आधार नंबर जुड़ा होगा तो दिख जायेगा |

RRB Paramedical Recruitment 2024 – रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के 1376 पदों पर भर्ती 17 अगस्त से होंगे ,आवेदन शुरू – अधिसूचना जारी

अतिथि शिक्षक आदेश Today: अतिथि शिक्षक( Guest Teacher) के सम्बन्ध में आज तक सभी जानकारी | MP GUEST TEACHER : नियमित शिक्षक की उपस्थिति उपरांत अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के संबंध में न्यू आदेश जारी

aadhar card se bank balance check online

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने से सम्बंधित कुछ प्रश्न (FAQs) :

(1) अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो क्या मैं आधार और बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस को चेक कर सकता हूं ?
नहीं, आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस को चेक करने के लिए मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक्ड होना जरूरी है।

(2) कितने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक्ड किया जा सकता है ?
आप अपने केवल एक बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक कर सकते हैं।

(3) क्या मुझे आधार-बैंक लिंकिंग स्टेटस को चेक करने के लिए क्या पैसे खर्च करने होंगे ?
नहीं, आधार-बैंक लिंकिंग स्टेटस को चेक करने के लिए कुछ भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

(4) मोबाइल से बैंक खाता कैसे चेक करें ?
सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay खोलें | बैंक खाता पर टैप करें, उस खाते पर टैप करें ,जिसका बैलेंस आप देखना चाहते हैं , बैलेंस देखें पर टैप करें |

(5) किसी भी बैंक का स्टेटमेंट कैसे चेक कर सकते हैं ?
मोबाइल बैंकिंग ऐप में साइन इन करें या अपने बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर ऑनलाइन जाएं। विवरण अवधि दर्ज करके, कोई व्यक्ति किसी विशेष समय सीमा के लिए डेबिट और क्रेडिट जानकारी देख सकता है। अपने पंजीकृत ईमेल पते पर बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना या फिर उसे डाउनलोड करना चुनें।

Leave a Reply