• August 13, 2024
  • Kareena Sen
  • 4

JSSC Field Worker Recruitment 2024 – हाल ही में झारखंड (JSSC Field Worker Recruitment 2024) कर्मचारी चयन आयोग ने फील्ड वर्कर के विभिन्न पदों के लिए रिक्तियों के बारे में एक आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित की है। सभी उम्मीदवार जो JSSC फील्ड वर्कर भर्ती 2024 की तैयारी कर रहे थे, उनके लिये यह एक शानदार मौका है |

JSSC Field Worker Recruitment 2024
JSSC Field Worker Recruitment 2024 - स्वास्थ्य विभाग में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, नोटिफिकेशन जारी 1

JSSC Field Worker Recruitment 2024

JSSC Field Worker Recruitment 2024 – सभी उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर 31 अगस्त 2024 तक अपना फॉर्म भर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस पद के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 510 है, और 10वीं पास इस नौकरी के लिए फॉर्म दाल सकते है | यानि 10वी पास आवेदक इस रिक्ति के लिए पात्र हैं।

JSSC Field Worker Recruitment 2024 – झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड (JSSC Field Worker Recruitment 2024) सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग, और इसके साथ ही रांची के तहत फील्ड वर्कर के पदों पर भर्ती के लिए अधिकसूचना जारी की है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट- jssc.nic.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 510 रिक्तियों को भरना है। यह भर्ती विभिन्न श्रेणियों जैसे General, SC, ST, OBC और EWS के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यकर्ता के पदों को भरने के उद्देश्य से है।

JSSC Field Worker Recruitment 2024 – जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं, वे 01 अगस्त 2024 से इस फॉर्म को भर सकते हैं | और साथ ही फील्ड वर्कर के पदों के लिए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 रखी गई है। इसमें चयनित Field Workers स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लागू करने, सर्वेक्षण करने और जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

JSSC Field Worker Recruitment 2024 – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को JSSC Field Worker Recruitment 2024 में दिए गए पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और उसके बाद दस्तावेज़ो के सत्यापन के आधार पर होगा।

JSSC Field Worker Recruitment 2024 अधिसूचना विवरण

भर्ती आयोग झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
परीक्षा का नामझारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगी परीक्षा (JFWCE) 2024
पद का नामक्षेत्रीय कार्यकर्ता (Field Worker)
कुल रिक्तियां510
विभागस्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग
आवेदन शुरू होने की तिथि1 अगस्त, 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि31 अगस्त, 2024
चयन प्रक्रियाकंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और दस्तावेज़ सत्यापन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jssc.nic.in/

JSSC Field Worker Recruitment 2024 – झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC Field Worker Recruitment 2024)(JSSC) के द्वारा विभिन्न श्रेणियों में बड़ी संख्या में नौकरी के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं । इसी के साथ उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है , कि वे अपनी पात्रता एवं योग्यता की जांच करें | एवं अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन करवा लें ।

JSSC Field Worker Recruitment 2024पात्रता एवं मापदंड

झारखंड क्षेत्रीय (JSSC Field Worker Recruitment 2024) कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त शैक्षिणक संस्थान से न्यूनतम मैट्रिक / 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। और साथ में अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एवं इसमें आरक्षित वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में निर्धारित वर्षों की छूट दी गई है। और साथ ही आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।

JSSC Field Worker Recruitment 2024शैक्षिक योग्यता

1. उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक (10वीं कक्षा) पास होना चाहिए।

2. हिंदी और झारखंड की क्षेत्रीय भाषाओं का ज्ञान आवश्यक है।

JSSC Field Worker Recruitment
JSSC Field Worker Recruitment 2024 - स्वास्थ्य विभाग में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, नोटिफिकेशन जारी 2

JSSC Field Worker Recruitment 2024

JSSC Field Worker Recruitment 2024आयु सीमा

न्यूनतम आयु – झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए |
अधिकतम आयु – झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सामान्य (UR) / EWS – 35 वर्ष होना चाहिए | एवं OBC (पुरुष) – 37 वर्ष होना चाहिए | और इसी के साथ ही OBC (महिला) – 38 वर्ष होना चाहिए | एवं SC / ST – 40 वर्ष होना चाहिए |

JSSC Field Worker Recruitment 2024रिक्तिका विवरण

जेएसएससी (JSSC Field Worker Recruitment 2024) क्षेत्रीय कार्यकर्ता रिक्ति विवरण

श्रेणीपदों की संख्या
सामान्य (UR)230
अनुसूचित जनजाति (ST)133
अनुसूचित जाति (SC)44
अन्य पिछड़ा वर्ग-I (OBC-I)45
अन्य पिछड़ा वर्ग-II (OBC-II)07
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)51
कुल510
JSSC Field Worker Recruitment 2024/2025
JSSC Field Worker Recruitment 2024 - स्वास्थ्य विभाग में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, नोटिफिकेशन जारी 3

JSSC Field Worker Recruitment 2024

JSSC Field Worker Recruitment 2024महत्वपूर्ण तिथियां

विवरणतिथि
अधिसूचना जारी28 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ1 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन समाप्ति31 अगस्त 2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि2 सितंबर 2024
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिघोषित होने पर

JSSC Field Worker Recruitment 2024वेतन

  • वेतनमान -फील्ड वर्कर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को  पे मैट्रिक्स लेवल-1 वेतन आयोग के अनुसार ₹18,000 से ₹56,900 प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
  • अतिरिक्त भत्ते झारखंड सरकार के नियमों के अनुसार दिए जाएंगे।
  • वास्तविक वेतन पोस्टिंग स्थान, भत्तों और कटौतियों पर निर्भर करेगा। यह प्रतिस्पर्धी वेतन ढांचा योग्य उम्मीदवारों के लिए एक आकर्षक करियर विकल्प होगा ।

JSSC Field Worker Recruitment 2024 महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होना चाहिए –

  1. स्कैन की गई हाल की पासपोर्ट साइज फोटो
  2. स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
  3. 10वीं कक्षा की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  4. झारखंड का निवास प्रमाणपत्र
  5. जाति प्रमाणपत्र (आरक्षित श्रेणियों के लिए)
  6. आय और संपत्ति प्रमाणपत्र (EWS श्रेणी के लिए)
  7. पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस)
  8. अन्य संबंधित प्रमाणपत्र (जैसा कि आधिकारिक अधिसूचना में उल्लेखित है)

JSSC Field Worker Recruitment 2024आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा। एवं एससी / एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

  • सामान्य / OBC / EWS श्रेणियाँ – ₹100
  • SC / ST श्रेणियाँ – ₹50
  • P W D उम्मीदवार – शुल्क से मुक्त (भुगतान करने से छूट)

ऑनलाइन भुगतान के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर UPI के माध्यम से किया जा सकता है। साथ ही आवेदन की अस्वीकृति से बचने के लिए समय सीमा से पहले भुगतान पूरा करना सुनिश्चित करें।

JSSC
JSSC Field Worker Recruitment 2024 - स्वास्थ्य विभाग में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, नोटिफिकेशन जारी 4

JSSC Field Worker Recruitment 2024

JSSC Field Worker Recruitment 2024ऐसे करें आवेदन

  1. झारखंड फील्ड (JSSC Field Worker Recruitment 2024) वर्कर भर्ती 2024 का आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर विजिट करें।
  2. फिर वेबसाइट के होम पेज पर आपको Important Links में जाकर Application Forms (Apply) लिंक पर क्लिक करें ।
JSSC Field Worker bhrti  2024
JSSC Field Worker Recruitment 2024 - स्वास्थ्य विभाग में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, नोटिफिकेशन जारी 5

JSSC Field Worker Recruitment 2024

3.उसके बाद नए पेज पर Online Application for JFWCE-2024 के आगे Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
4. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरे , जैसे – नाम ,पता,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी आदि की प्रक्रिया को पूर्ण करें।
5. पंजीकरण के बाद प्राप्त क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
6. सटीक व्यक्तिगत, शैक्षिक, और अन्य आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें।
7. फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें।
8. और सबसे आखरी में निर्धारित शुल्क को जमा करें | लेकिन इससे पहले जांच करे की अपने सही जानकारी दी हो | अगर जानकारी सही होतो शुल्क जमा करके सब्मिट बटन पर क्लिक करे , और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें। ताकि भविष्य में काम आ सकें |

JSSC Field Worker Recruitment 2024महत्वपूर्ण लिंक सूची

JSSC Field Worker Recruitment 2024परीक्षा पैटर्न -(भाषा परीक्षण)

इस परीक्षा (JSSC Field Worker Recruitment 2024) में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के द्वारा पूरा किया जाएगा, जैसा की लिखित परीक्षा का विवरण नीचे दिया गया है ,आप देख सकते है –

JSSC Field Worker Recruitment 2024 पेपर-01

विषयप्रश्नो की संख्या
हिंदी भाषा ज्ञान 80 प्रश्न
अंग्रेजी भाषा ज्ञान40 प्रश्न
टोटल प्रश्न120 प्रश्न /360

JSSC Field Worker Recruitment 2024 पेपर-02

विषयरिक्तियों की संख्या
हिंदी / अंग्रेजी/संस्कृत / उर्दू / संभाली / बांग्ला मुंडारी (मुंडा) / हो / खरिया / कुडूख(उरांव) / कुरमाली /खोरठा / नागपुरी पंचपरगनिया / उड़िया (कोई एक भाषा)100 प्रश्न
कुल 100 प्रश्न/300

JSSC Field Worker Recruitment 2024पेपर-03(सामान्य ज्ञान)

विषयरिक्तियों की संख्या
सामान्य अध्ययन 40
झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान50
सामान्य गणित (सभी प्रश्न 10वीं कक्षा स्तर के रहेंगे।)10
सामान्य विज्ञान20
कुल 120/360

JSSC Field Worker Recruitment 2024 – न्यूनतम योग्यता अंक (श्रेणीवार)

श्रेणीयोग्यता अंक
अनारक्षित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 40%
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं महिला32%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग(अनुसूचित-01)34%
पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित-2)36.5%
आदिम जनजाति30%
JSSC Field Worker
JSSC Field Worker Recruitment 2024 - स्वास्थ्य विभाग में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, नोटिफिकेशन जारी 6

JSSC Field Worker Recruitment 2024

JSSC Field Worker Recruitment 2024 परीक्षा निर्देश

  • लिखित परीक्षा ऑनलाइन (कम्प्यूटर आधारित टेस्ट) या फिर ऑफलाइन (ओएमआर शीट पर आधारित) आयोजित की जाएगी, जैसा कि जेएसएससी द्वारा तय किया जाएगा।
  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • और साथ ही प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
  • यह परीक्षा हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम में आयोजित की जाएगी।

JSSC Field Worker Recruitment 2024चयन प्रक्रिया

1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) –
यह प्राथमिक (पहली) परीक्षा होगी।
इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता, गणित, और हिंदी भाषा जैसे विषय शामिल हो सकते हैं।
एवं इस परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में दी जाएगी।
2. दस्तावेज़ सत्यापन
CBT में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ो का सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
मूल दस्तावेज़ों की जांच कर पात्रता और योग्यता की पुष्टि की जाएगी।
3. चिकित्सा परीक्षण –
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को चिकित्सा परीक्षण से गुजरना पड़ सकता है।
4. अंतिम मेरिट सूची –
CBT में प्रदर्शन और सफल दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
प्रत्येक चरण के लिए वजन और अन्य विवरण आधिकारिक अधिसूचना में दिए जाएंगे।

JSSC Field Worker Recruitment 2024अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

(1) JSSC फील्ड वर्कर पंजीकरण 2024 प्रारंभ तिथि क्या है ?
JSSC फील्ड वर्कर पंजीकरण 2024 प्रारंभ तिथि 01 अगस्त 2024 है |

(2) JSSC फील्ड वर्कर 2024 आवेदन पत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट कोनसी है ?
JSSC फील्ड वर्कर 2024 आवेदन पत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in हैं |

(3) JSSC फील्ड वर्कर ऑनलाइन आवेदन पत्र 2024 की अंतिम तिथि क्या रखी गई है ?
JSSC फील्ड वर्कर ऑनलाइन आवेदन पत्र 2024 की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 रखी गई है |

(4) JSSC फील्ड वर्कर भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा क्या रखी गई है ?
JSSC फील्ड वर्कर भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 1 अगस्त 2024 तक आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।

(5) JSSC फील्ड वर्कर पद के लिए कितनी रिक्तियां हैं ?
JSSC फील्ड वर्कर पद के लिए कुल 510 रिक्तियां हैं।

JSSC Field Worker Recruitment 2024निष्कर्ष

JSSC फील्ड (JSSC Field Worker Recruitment 2024) वर्कर भर्ती 2024 सार्वजनिक क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक शानदार अवसर प्रदान करती है। हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक से Jharkhand Staff Selection Commission के बारे में बताई है | अगर आप सभी को हमारा आर्टिकल पसंद आया हो , तो आप हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें |

यह भी पढ़े – RPSC AE Recruitment 2024 – राजस्थान असिस्टेंट इंजीनियर के 1014 पदों पर निकली बंपर भर्तियां रिक्तियां, पात्रता मापदंड , योग्यता ,चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क जाने