• December 22, 2024
  • Kareena Sen
  • 2

MPESB Group 5 Paramedical Notification2025:(बेस्ट जॉब) मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल की और से ईएसबी ग्रुप -5 के अंतर्गत नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर सीधी भर्ती की जा रही रही हैं | यह भर्ती प्रक्रिया esb.mp.gov.in पर केवल 15 दिनों के लिए (30/12/2024 से 13/01/2025) तक जारी की जा रही हैं, Online registration starts for MPESB Group 5 at esb.mp.gov.in |

MPESB Group 5 Paramedical Notification2025
MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती) 1

MPESB Group 5 Paramedical Notification2025

MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: मध्य प्रदेश में होने जा रही ग्रुप-5 के 1170 पदों पर भर्ती, इस नई भर्ती में मध्यप्रदेश राज्य के ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं | भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पीडीएफ चेक जरूर करें |

यह भी जाने – IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024: IPPB (Best) SO New Recruitment 10 जनवरी 2025 तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: Short Notification Released

Group5 2024 RE ADV 20122024 2

MPESB Group 5 Paramedical Notification2025

S.N./Post Name/Post Details/Education Eligibility भर्ती की रूपरेखा यहां से देखें –

Post NameGroup-5 Staff Nurse , Paramedical and Other Post Combined Recruitment Test – 2024
Important Application Dates30 Dec.2024 To 13 Jan. 2025
Pay Exam Fee Last Date13 Jan. 2025
Correction Last Date18 Jan. 2025
Total post 1170 Vacancy
Job Location M.P.
 Who can applyMarried/Unmarried Male/Female
Application FeeGen./Other St. Rs.(560/-) All Candidates 
SC/ST/OBC Rs. (310/-)
Education Eligibility12th Pass/Degree/Diploma course in any one subject

How to apply online

  1. एमपी ग्रुप-5 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले esb.mp.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. होमपेज पर New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  3. और फॉर्म से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
  4. और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
  5. और निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा |
  6. लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
  7. और अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें |
  8. || ध्यान रहे ग्रुप-5 की नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30/12/2024 (Link Activate 30/12/2024) से शुरू किये जायेंगे ||

Choose your exam center from these cities

मध्यप्रदेश ग्रुप -5 के अंतर्गत नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई अन्य पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इन शहरों में से चुने अपने लिए एग्जाम सेंटर — बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन |

15 फरवरी 2025 – Special instructions

सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता हैं 15 फरवरी 2025 को होने वाली हैं MPESB Group 5 की एग्जाम (परीक्षा) | इस भर्ती के लिए एडमिट कॉर्ड परीक्षा के 4 से 5 दिन पहले जारी किया जाएगा | एवं इस भर्ती में सभी उम्मीदवारों के पास केवल 01 महीने का समय दिया गया हैं,यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी | सभी उम्मीदवारों को आवेदन कराने के तुरंत बाद से ही परीक्षा में सफल होने हेतु विशेष तैयारी में लग जाना चाहिए |

***प्रथम पाली हेतु महत्वपूर्ण निर्देश ***

  • रिपोटिंग समय (सुबह 07 से 08 बजे तक)
  • परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय (08:50 से 09:00 बजे तक)
  • प्रश्न पेपर हल करने का समय (09:00 से 11:00 बजे तक)

***द्वितीय पाली हेतु महत्वपूर्ण निर्देश***

  • रिपोटिंग समय (सुबह 01 से 02 बजे तक)
  • परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय (02:50 से 03:00 बजे तक)
  • प्रश्न पेपर हल करने का समय (03:00 से 05:00 बजे तक)

विशेष निर्देश –> परीक्षा के उपरांत प्रत्येक उम्मीदवार को सूचित किया जाता हैं परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने से पहले अपने साथ दो फोटो और आईडी लाना अनिवार्य हैं इसके साथ साथ वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कॉर्ड, आदि ले जाना होगा |

इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)

Age Limit as on 01/01/2024

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र निर्धारित की गई हैं इसमें न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई हैं इस भर्ती में अधिकतम आयु के लिए 05 की छूट की दी गई हैं यानि 45 वर्ष की आयु के उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

MPESB Group 5
MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती) 2

MPESB Group 5 Paramedical Notification2025

Vacancy Details-Recruitment will be done on these posts

  1. नर्सिंग ऑफिसर स्टाफ नर्स (82)
  2. सीएसएसडी तकनीशियन (06)
  3. फार्मासिस्ट ग्रेड II (29)
  4. ओटी तकनीशियन (06)
  5. ऑप्टोमेट्रिस्ट (11)
  6. स्पीच थेरेपिस्ट (05)
  7. रेडियोथेरेपी तकनीशियन (03)
  8. एनेस्थीसिया तकनीशियन (16)
  9. ईसीजी तकनीशियन (01)
  10. प्रोस्थेटिक और ऑर्थोडॉन्टिक तकनीशियन (03)
  11. डेंटल हाइजिनिस्ट, डेंटल मैकेनिक, डेंटल तकनीशियन (14)
  12. रेडियोग्राफर, डार्क रूम सहायक, रेडियोग्राफर, रेडियो ग्राफिक तकनीशियन (127)
  13. प्रयोगशाला तकनीशियन, तकनीशियन, तकनीशियन सहायक, लैब तकनीशियन, लैब अटेंडेंट (634)
  14. लैब अटेंडेंट, विच्छेदन हॉल अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, ड्रेसर ग्रेड II, डायलिसिस अटेंडेंट (197)

Exam Pattern

एमपी ग्रुप-5 की परीक्षा की तैयारी के लिए इन विषयों को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी करें ध्यान रखे परीक्षा में केवल एक प्रश्न पत्र रहेगा –

S.N.SubjectNumber (25)
1.General Knowledge(सामान्य ज्ञान)05
2.General Hindi(सामान्य हिंदी)05
3.General English(सामान्य अंगेज़ी)05
4.General Maths(सामान्य गणित)05
5.General Science(सामान्य विज्ञान)05
6.General Aptitude(सामान्य विज्ञान)05
7.Questions based on technical trends (तकनीकी ट्रेंड)75 Total Num.(100)

MPESB Group 5 –> Notification 2025 Check Here

MPESB Official Website –>Check Here

 MPESB Group 5 Paramedical Notification2025

https://sarkaripostfind.com/  पर जाएं

MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: Some Questions Regarding New Recruitment

(1) MPESB Group 5 की परीक्षा कब आयोजित की जाएगी ?

MPESB Group 5 की परीक्षा 15 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी |

(2) MPESB Group 5 की परीक्षा में कितने अंक का पेपर आएगा ?

अधिसूचना के अनुसार MPESB Group 5 की परीक्षा में 100 अंको पर पेपर आएगा | (MPESB Group 5 Paramedical Notification202

यह भी जाने – IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024: IPPB (Best) SO New Recruitment 10 जनवरी 2025 तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन l

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/