Join Indian Army Recruitment – इंडियन आर्मी में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बहुत अच्छा मौका आया है। भारतीय सेना की ओर से आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम के पदों पर भर्ती निकाली गई है | इंडियन आर्मी (भारतीय सेना) के लिए निम्न पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना को 7 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया गया है |

Join Indian Army Recruitment
Join Indian Army Recruitment – इसके लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जा कर अपना ऑनलाइन आवेदन करवा सकते है | (12th pass, apply for Indian Army recruitment posts for free, know complete information !)
Join Indian Army Recruitment – इंडियन आर्मी 10+2 TES-53 भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी हैं , एवं इसकी अंतिम तिथि 5 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है , इस भर्ती के लिए हम आपको बता दें कि कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा ,तो देर किस बात की apply now अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें |
Join Indian Army Recruitment – शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
इंडियन आर्मी 10+2 TES-53 भर्ती पदों के लिए आवेदन के लिए अभ्यर्थी को निम्न विषयों (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित पीसीएम ग्रुप में 60% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य हैं। इसके अलावा 12वीं पीसीएम छात्र एवं जेईई मेन 2024 में बैठने वाले सभी अभ्यर्थी इंडियन आर्मी भर्ती 2024 की इस भर्ती में हिस्सा लेकर भारतीय सेना में अफसर बनने का मौका पा सकते हैं । इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष भी इसके लिए ऑनलाइन कर सकते हैं। (कमिशंड ऑफिसर- 10+2 टीईएस – 53 कोर्स – जुलाई 2025)

Join Indian Army Recruitment
इन्हें भी पढ़े – MPTET Varg 3 Bharti 2024 : मध्यप्रदेश में नई शिक्षक भर्ती वर्ग 03 के लिए आवेदन शुरू NEW UPDATE
Join Indian Army Recruitment – रिक्तिका विवरण (Post Details)
इंडियन आर्मी ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-53) भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना को जारी कर दिया है। इस इंडियन आर्मी 10+2 TES-53 भर्ती पदों के लिए आवेदन के लिए कुल 90 रिक्तियां की घोषणा की गई है, इसके लिए योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है।
Join Indian Army Recruitment – आयु सीमा (Age Limit)
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा न्यूनतम 16.5 साल यानी की (साढ़े 16 साल का) होना चाहिए , एवं इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 19.5 साल (साढ़े 19 साल) होना चाहिए | एवं इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की जन्म तिथि 02.07.2006 से पहले की नहीं होना चाहिए |
Pan Card Kaise Banaye – अब घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में बनाए पैन कार्ड, यहां जाने आसान तरीका !
Join Indian Army Recruitment – महत्वपूर्ण तिथियां (IMPORTANT DATES)
इंडियन आर्मी 10+2 TES-53 भर्ती पदों के लिए आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीद्वारों के पास सुनहरा मौका है , उम्मीदवार इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रख कर अपना आवेदन पूर्ण कर सकते है , जिसका विवरण नीचे सारणी में दिया गया हैं –
अधिसूचना को जारी किया गया | 07-10-2024 |
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 07-10-2024 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 05-11-2024 |
प्रवेश पत्र तिथि | घोषित होने पर |

Join Indian Army Recruitment
हमारी साईट पर किसी भी प्रकार योजना से सम्बंधित इसी तरह की लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे वेबसाइट पेज पर आये link नीचे दी गई है ,उसे फॉलो करें –
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
इन्हें भी पढ़े – RRB NTPC Recruitment 2024- आरआरबी एनटीपीसी 2024 ,11558 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन पत्र, परीक्षा तिथि, पात्रता, जाने
Join Indian Army Recruitment – आवेदन शुल्क (APPLICATION FEE)
इंडियन आर्मी 10+2 TES-53 भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा, चाहे वह सामान्य, ओबीसी या फिर एससी,एसटी वर्ग का क्यों न हो सबके लिए यह भर्ती नि:शुल्क रु. 0/- है | इस भर्ती में किसी भी उम्मीदवार के लिए कोई आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया |
सामान्य/ओबीसी | रु. 0/- |
एससी/एसटी | रु. 0/- |
Join Indian Army Recruitment – चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस इंडियन आर्मी भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग के आधार पर किया जायेगा , एवं इसमें चयनित उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरवयू के लिए बुलया जायेगा और फिर एसएसबी इंटरवयू के बाद मेडिकल एग्जाम देना होगा ।
यह भी जाने – Vijayadashami 2024 : जानिए इस बार 2024 में विजयदशमी कब है ,और यह क्यों मनाई जाती है ?
Join Indian Army Recruitment – वेतन (Salary)
इंडियन आर्मी 10+2 TES-53 भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 4 साल की ट्रेनिंग देना होगी | और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को लेफ्टिनेंट रैंक पर पोस्ट किया जाएगा। जिसके तहत अभ्यर्थियों को 56,100/-प्रति माह वेतन दिया जाएगा ।
इंडियन आर्मी 2024 की अच्छी तैयारी के लिए आप ऑनलाइन कोचिंग भी ले सकते है-
इंडियन आर्मी 2024 की अच्छी तैयारी के लिए आप ऑनलाइन कोचिंग भी ले सकते है , जिससे छात्रों को उनके विकास का आकलन करने, उनकी ताकत और कमियों का निर्धारण करने और परीक्षा के प्रारूप को बेहतर ढंग से समझने में सहायक होती हैं।
जिसमें इंदौर की टॉप कोचिंगो में एक *फोर्स डिफेंस अकादमी* क्लासेज का नाम भी शामिल है, फोर्स डिफेंस अकादमी इंदौर (मध्य प्रदेश) में एक प्रसिद्ध और अग्रणी संस्थान है। संस्थान रक्षा उम्मीदवारों और छात्रों को भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना में प्रवेश के विभिन्न स्तरों पर शामिल होने के लिए प्रशिक्षित करता है। एवं इसके अलावा यह संस्थान, छात्रों को सैनिक स्कूल, RIMC, सैन्य स्कूलों आदि के चयन के लिए भी तैयार किया जाता है।
FDA, NDA, CDS और SSB की तैयारी के लिए इंदौर में सबसे अच्छी कोचिंग है। फोर्स डिफेंस अकादमी में एनडीए लिखित परीक्षा के लिए कोचिंग अनुभवी प्रोफेसरों द्वारा संभाली जाती है जो अपने विषयों के विशेषज्ञ हैं , यह कोचिंग पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करने, अनुमान लगाने वाले प्रश्नपत्र और साप्ताहिक परीक्षण प्रदान करते हैं। इस ऑनलाइन कोचिंग से जुड़ने के लिए हमने आपको इनके संपर्क नंबर:+919826049151 , वेबसाइट : https://www-forcedefenceacademy लिंक
Join Indian Army Recruitment
Join Indian Army Recruitment – महत्वपूर्ण लिंक (IMPORTANT LINKS)
इंडियन आर्मी TES-53 Recruitment 2024 – 2025 : आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक : यह क्लिक करें
Join Indian Army Recruitment – इस भर्ती से सम्बंधित प्रश्न (FAQ’S)
(1) इंडियन आर्मी जॉइन 2024 भर्ती अधिसूचना को कब जारी किया गया ?
इंडियन आर्मी जॉइन 2024 भर्ती अधिसूचना को 7 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया |
(2) इंडियन आर्मी जॉइन 2024 भर्ती के लिए क्या योग्यता चाहिए ?
इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता से प्राप्त बोर्ड से 60% अंकों के साथ कक्षा 10+2 उत्तीर्ण | एवं 12वीं पीसीएम छात्र एवं जेईई मेन 2024 में बैठने वाले सभी अभ्यर्थी इंडियन आर्मी भर्ती 2024 की इस भर्ती में हिस्सा लेकर भारतीय सेना में अफसर बनने का मौका पा सकते हैं ।
(3) इंडियन आर्मी जॉइन 2024 भर्ती के लिए किस वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?
इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जा कर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है |
(4) इंडियन आर्मी भर्ती 2024 की इस भर्ती में कितनी हाइट चाहिए ?
इंडियन आर्मी भर्ती 2024 की इस भर्ती में पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 157.5 सेमी. निर्धारित की गई हैं |
यह भी पढ़ें – India Post GDS Result 2024 : State Wise Cut off ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट 1,2 मेरिट लिस्ट जारी यह से करें चेक
1 comment on “Join Indian Army Recruitment : 12th पास , इंडियन आर्मी भर्ती रिक्त पदों के लिए निःशुल्क आवेदन जाने सम्पूर्ण जानकारी !”