• October 25, 2023
  • admin
  • 0

MP CHO Vacancy 2023 : मध्य प्रदेश सरकार ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की Post (पद) के लिए 980 (Vacancy) उम्मीदवारों की भर्ती के लिए Online Application भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है । यह भर्ती प्रक्रिया नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के अंतर्गत की जा रही है। पात्र उम्मीदवार MP CHO Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आर्टिकल में बताई गई है अतः इस आर्टिकल की पूरा पढ़े.

MP CHO Vacancy 2023
MP CHO Vacancy 2023: मध्यप्रदेश में 980 सीएचओ की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, Apply Online 1
Join Whatsapp ChannelJoin Now: Whatsapp
Telegram Group से जुड़ेJoin Now: Telegram
Join InstagramJoin Now: Instagram
Join FacebookLike Facebook Page

mp cho vacancy 2022 exam date, mp cho vacancy 2022, mp cho vacancy 2023-24, mp cho vacancy 2023 notification, mp cho vacancy 2023 exam date, mp cho vacancy 2023 apply online, mp cho new vacancy 2023 24 last date, mp cho new vacancy 2023 24 date, mp cho new vacancy 2023 24 apply online, MP CHO Bharti 2023

MP CHO Vacancy 2023: में फॉर्म को ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 16 नवम्बर 2023 है, अंतिम तिथि से पूर्व इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। इस भर्ती से संम्बंधित जानकारी NHM MP की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है। MP CHO Vacancy 2023 से संबंधित जानकारी जैसे की योग्यता , अंतिम तिथि , आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से समझाया गया है।

MP CHO Vacancy 2023: Overview

MP CHO Vacancy 2023 Vacancy की सम्पूर्ण जानकारी निचे टेबल के माध्यम से बताई गई है

Name of RecruitmentMP CHO Vacancy 2023 – 2024
Total Post980
Certificate in Community Health Training480
Community Health Officer – संविदा500
विभाग का नाम (Department Name)राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश (NHM MP)
पद का प्रकारसंविदा
Community Health Officer Salary28,700/- Per Month
Certificate in Community Health Training Salary15,000/- Per Month
Application Online Start Date20/10/2023
Application End Date16/11/2023
Application Mode – आवेदन का माध्यमOnline
Official Websitewww.nhmmp.gov.in

MP CHO Vacancy 2023 More Details

  • सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ प्रशिक्षण: 480 पद ( माह जनवरी से जून 2024 सत्र के लिए )
  • संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर सीधी भर्ती: 500 पद

MP CHO Vacancy 2023 Qualification: अनिवार्य योग्यता

प्रशिक्षण (Traning) / सीधी भर्ती (Direct Recruitment)शैक्षणिक योग्यता (Qualification)
CCH प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षाबी.एससी. (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी. (नर्सिंग) / जी.एन.एम. / बी.ए.एम.एस. तथा जीवित पंजीयन
संविदा CHO पर सीधी भर्तीकम्युनिटी हैल्थ एकीकृत कोर्स बी.एससी. (नर्सिंग) / पोस्ट बी.एससी. (नर्सिंग) उत्तीर्ण तथा वैध एवं जीवित पंजीयन

MP CHO Vacancy 2023 Age Limit – इन पदों के लिए अधिकतम उम्र

MP CHO Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदक की आयु की गणना 01 सितम्बर 2023 के अनुसार की जावेगी। महिला आवेदक और आरक्षित वर्गों के आवेदकों के लिए आयु सीमा में अधिकतम 05 वर्ष की छुट रहेगी।

  • न्यूनतम आयु सीमा : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा : 40 वर्ष

Female Candidate and Reserve Category के लिए आयुसीमा में 05 वर्ष की छुट रहेगी

  • न्यूनतम आयु सीमा : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा : 45 वर्ष

Esic Recruitment 2023 Staff Nurse : पैरामेडिकल स्टाफ के 1038 पदो की भर्ती ” कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती 2023″

MP CHO Vacancy 2023 Application Fees: आवेदन शुल्क

MP CHO Vacancy 2023 के लिए सभी वर्गो के लिए सामान फीस का प्रावधान है निचे वर्ग की लिए आवेदन शुल्क के जानकारी निचे टेबल में दिखाई गई है।

वर्ग / Category NameApplication Fees / आवेदन शुल्क
सामान्य / General510 + GST
अन्य पिछड़ा वर्ग / OBC510 + GST
अनु. जाति / अनु. जनजाति / विकलांग : SC/ST/disability510/- + GST
त्रुटि सुधार शुल्क :Application Correction Fees50/- + GST

Important Dates

MP CHO Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 अक्टूबर 2023 से 16 नवंबर 2023 तक भरायें जायेंगे।

Join Whatsapp ChannelJoin Now: Whatsapp
Telegram Group से जुड़ेJoin Now: Telegram
Join InstagramJoin Now: Instagram
Join FacebookLike Facebook Page

Online Registration Start Date20/10/2023
Online Registration End Date16/11/2023
Mode of Registration onlyOnline

MP CHO Vacancy 2023 से संबंधित सभी लिंक जैसे की नोटीफीकेशन, डायरेक्ट लिंक ऑनलाइन एप्लीकेशन, ऑफिसियल वेबसाइट की जानकारी निचे टेबल में बताई गई है.

MP CHO Vacancy 2023 Official NotificationDonload Notification
MP CHO Vacancy 2023 Apply OnlineApply Online
MP CHO Vacancy 2023 Official Websitehttps://www.nhmmp.gov.in/Default.aspx
MP CHO Vacancy 2023 Rule BookDownload Rule Book

How to apply online application form

  1. सबसे पहले ऑफिसियल नोटीफीकेशन को डाउनलोड कर ले फिर उसे अच्छी तरह पढ़ लेवे. Official Notification Download करने के लिए उपर दी गई Download Notification पर क्लिक करे.
  2. इसके बाद उपर दी गई Apply Online लिंक पर क्लिक करे, Click करते ही आप mponline के फॉर्म पेज पर पहुच जायेंगे
  3. इसके बाद आप निचे National Health Mission – NHM सेक्शन पर जाये
  4. National Health Mission – NHM सेक्शन के अन्दर Recruitment For Community Health Officer(CHO) and Certificate In Community Health (CCH) लिखा हुआ दिखाई देगा
  5. इसके बाद Application Form के सामने Apply के आप्शन पर क्लिक करें.
  6. क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा उसके उन्दर Create Account पर क्लिक करें
  7. इसके बाद Applicant Profile Registration पेज खुल जायेगा
  8. जिसके उन्दर आवेदक की सभी जानकारी भरें
  9. फिर अंत में Submit पर क्लिक करें.
  10. Applicant Profile पूर्ण होने के बाद आपको User Name & Password प्राप्त होगा
  11. फिर से लॉग इन करे और आवेदन फॉर्म को पूरा भरें.

National Health Mission – NHM Selection Process

Candidate का चयन National Health Mission – NHM द्वारा आयोजित ऑनलाइन चयन परीक्षा के आधार पर किया जायेगा, ऑनलाइन परीक्षा में पास हुए Candidate के Document का Verification किया जायेगा. सिलेक्शन प्रोसेस को पूर्णतः जानने के लिए Rule Book का अध्ययन करें।

  1. परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 MCQ प्रश्न पूछे जायेंगे सभी प्रशन को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
  2. प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।
  3. इसके परीक्षा में Nagetive Marking नही होगी
  4. ऑनलाइन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूचि तेयार की जावेगी इसी के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
  5. ऑनलाइन लिखित परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक (Passing Mark) 40 रखे गए है।

MP CHO Vacancy “CCH Syllabus”

MP CHO Vacancy 2023 CCH Syllabus
MP CHO Vacancy 2023: मध्यप्रदेश में 980 सीएचओ की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, Apply Online 2

MP CHO Vacancy FAQs

MP CHO Vacancy 2023-2024 के लिए कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: 980 Post।

MP CHO Form की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 16 November 2023

MP CHO Vacancy की Official Website क्या है?

MP CHO Vacancy में फॉर्म भरने की डायरेक्ट लिंक क्या है?

उतर: https://iforms.mponline.gov.in/

Join Whatsapp ChannelJoin Now: Whatsapp
Telegram Group से जुड़ेJoin Now: Telegram
Join InstagramJoin Now: Instagram
Join FacebookLike Facebook Page

इन्हें भी पढ़े :

UGC NET December Exam 2023: दिसंबर 2023 यूजीसी नेट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रारंभ, जानें आवेदन प्रक्रिया (Online Registration Process), पात्रता मानदंड (Eligiblity rules)

ladli behna yojana new update : अब 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित बहनें भी ले सकेगी लाडली बहना योजना का लाभ

विधानसभा निर्वाचन में नामांकन भरते समय 10 हजार रु. फीस निर्धारित, अजा, जजा के अभ्यर्थी के लिये फीस 5 हजार रु. होगी

आगर पुलिस ने 03 करोड़ 12 लाख रुपए के अवैध पदार्थ का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक किया जप्त

Leave a Reply