SSC GD Exam Date 2025
SSC की और से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर-2 परीक्षा तिथि एवं SSC जीडी कांस्टेबल परीक्षा तिथि की अधिसूचना जारी की जा चुकी हैं ,अधिसूचना के अंतर्गत बताया गया हैं कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर-2 परीक्षा 18 जनवरी 2025 से लेकर 20 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी ,वहीं दूसरी और SSC जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 4-13 फरवरी तक किया जाना हैं इसके बाद SSC जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25 फरवरी 2025 तक किया जाना हैं |
परीक्षा तिथि से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर Notification चेक कर सकते हैं ,SSC GD, SSC GD Exam Date 2025 ,SSC GD Online Form 2024,ssc gd exam date 2025 hindi,ssc gd exam date 2025 english ,ssc gd constable exam results,ssc.nic.in result 2024,ssc.nic.in login,!
जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दें ! कि SSC हर साल के विपरीत कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी कांस्टेबल रिक्तियों के लिए एक विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ को जारी करता हैं,इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के माध्यम से किया जाना हैं।
SSC GD Exam Date 2025 – Overview
Organization (Recruitment) | Staff Selection Commission |
Post | General Duty Constable or GD Constabl |
Department | BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSF, SSB, Rifleman |
Vacancies | 39481 |
Eligibility | Educational- 10th class passed |
Age Limit | 18 Years -23 Years |
Job Location | All India |
official website | ssc.gov.in |
SSC GD Exam Date 2025– Educational Qualification
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2024 भर्ती में SSC, BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSF, SSB, NIA & Rifleman GD Constable Recruitment के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं /मैट्रिक पास होना चाहिए। जिस उम्मीदवार के पास उपरोक्त योग्यता नहीं होगी ! वह आवेदन करने का पात्र नहीं है।
SSC GD Exam Date 2025– Age Limit
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2024 भर्ती में इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक निर्धारित की गई है।
Minimum Age – 18 Years Maximum Age – 23 Years OBC Category Upper Age – 3 Years ST/SC Category Upper Age – 5 Years |
SSC GD Exam Date 2025 – Vacancy Details
SSC GD Exam Date 2025
SSC GD Exam Date 2025– Significant Dates
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 05 सितम्बर 2024 को शुरू की गई थी ,इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर 2024 तक जारी किये गए थे ,इस भर्ती फॉर्म में संशोधन करने हेतु 05-07 नवम्बर 2024 के बीच तिथि निर्धारित की गई थी |
एसएससी जीडी परीक्षा तिथि 2025 से सम्बंधित जानकारी को नीचे दिए गए बॉक्स में देख सकते हैं –
(1) Combined Graduate Level Examination,2024 (Tier II) — > 18th, 19th and 20th January, 2025 (2) Conduct of SSC GD Constable Exam — > 4th, 5th, 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th,12th, 13th, 17th, 18th,19th, 20th,21st, 24th, and 25th February,2025. (3) SSC GD Result Date 2024-25 — > upon being declared |
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !
SSC GD Exam Date 2025– Important Documents
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
- 10वीं की अंकतालिका
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाणपत्र (आयु में छूट के लिए)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- इमेल आई
- हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।
SSC GD Exam Date 2025 – Salary
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2024 भर्ती पद में चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पे लेवल-1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपये की सैलरी को निर्धारति किया गया है , जबकि एनसीबी में कॉन्स्टेबल पद पर पे लेवल-3 के दौरान 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी |
SSC GD Exam Date 2025– Application Fee
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 भर्ती के लिए जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किये गए थे ,एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क: निर्धारित किये गए हैं।
SSC GD Exam Date 2025– Physical Fitnes
1. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2024 भर्ती में General, OBC and SC वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी निर्धारित की गई है | 2. वहीं दूसरी और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी निर्धरित की गई है, एसटी में पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 162.5 सेमी वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 150 सेमी तय की गई है | 3. पुरुष उम्मीदवारों का चेस्ट 80-85 सेमी अनिवार्य रूप से होना चाहिए । एसटी वर्ग के लिए चेस्ट की माप 76-80 सेमी निर्धारित की गई है। |
SSC GD Exam Date 2025 –Selection Process
एसएससी जीडी की इस भर्ती में रिटेन एग्जाम पास करना बहुत जरूरी होगा, इसके बाद उम्मीदवारों को PET में भी शामिल होना होगा। PET में पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ को पूरी करना अनिवार्य है, और इसी के साथ महिला उम्मीदवारों को 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूर्ण करनी होगी।
Download Syllabus —> Click Here
Official Website —> SSC Official Website
Download Notification —> Click Here
Download Exam Notice —> Click Here
SSC GD Exam Date 2025 – How to apply for SSC GD Constable 2024 Recruitment –
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 भर्ती के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाएं।
- फिर अपना पंजीकरण करने के लिए पंजीकृत करने के लिए संबंधित बटन पर क्लिक करें।
SSC GD Exam Date 2025
3. अगर आप एसएससी की वेबसाइट पर पहले से पंजीकृत हैं, तो अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें। और अगर नहीं हैं तो अपना नया पंजीकरण बना ले |
SSC GD Exam Date 2025
- पंजीकरण करें और साथ ही आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करें।
- और आवेदन पत्र को भरें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी डाउनलोड कर लें ,और उसका प्रिंटआउट निकाल लें। और अपने पास रखें |
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम
SSC GD Exam Date 2025 – Some questions related to SSC GD Constable 2024 Recruitment (FAQ’S)
(1) एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 भर्ती की प्रारंभिक तिथि क्या है ?
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 भर्ती की प्रारंभिक तिथि 5 सितंबर 2024 हैं |
(2) एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 भर्ती की परीक्षा तिथि की अधिसूचना कब जारी की गई ?
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 भर्ती की परीक्षा तिथि की अधिसूचना 18.11.2024 को जारी की गई |
2 comments on “SSC GD Exam Date 2025 – New Update SSC GD Constable Recruitment Exam Date Released”