• October 16, 2024
  • Kareena Sen
  • 5

Bank Of Maharashtra New Update 2024 – सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबर सामने आई हैं , जो भी उम्मीदवार सरकारी बैंकों में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नई भर्ती निकाली गई हैं, इसके लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट bankofmaharashtra.in के माध्यम से अपना Online Registration करें ,भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी इस पोस्ट में आगे शेयर की गई है |

Bank Of Maharashtra New Update 2024
Bank Of Maharashtra New Update 2024 : इस वेबसाइट bankofmaharashtra.in के माध्यम से करें , महाराष्ट्र बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए Online Registration ! 1

Bank Of Maharashtra New Update 2024

Bank Of Maharashtra New Update 2024 – बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है ,जिसका मुख्यालय पुणे में स्थित है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) में अपरेंटिस के पदों पर अधिसूचना को जारी की गई हैं, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14/10/2024 से शुरू हो गई हैं |

यह भी पढ़ें – India Post GDS Recruitment 2024 : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में GDS एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी ,आवेदन शुरू Online Application Process जाने यहां से

MP NEWS : मध्य प्रदेश उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा आदेश जारी 3,000 डॉक्टरों सहित 30,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों के पदों पर की जायेगी भर्ती !

Bank Of Maharashtra New Update 2024 – शैक्षणिक योग्यता {Educational qualification}

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपरेंटिस भर्ती पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए , एवं उसे स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए |

Bank Of Maharashtra New Update
Bank Of Maharashtra New Update 2024 : इस वेबसाइट bankofmaharashtra.in के माध्यम से करें , महाराष्ट्र बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए Online Registration ! 2

Bank Of Maharashtra New Update 2024

Bank Of Maharashtra New Update 2024 – आयुसीमा {Age Limit}

BOM में अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आयुसीमा निर्धारित की गई हैं , इस भर्ती में न्यूनतम आयु 20 वर्ष होना चाहिए एवं इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए । बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपरेंटिस भर्ती 2024 आयु में अतिरिक्त छूट भी निर्धारित की गई हैं।

इन्हें भी जाने – PM Internship Project : क्या हैं PM इंटर्नशिप परियोजना यह परियोजना कब,क्यों ,और किसके लिए तैयार की गई आवेदन कब से शुरू जाने सम्पूर्ण जानकारी !

Join Indian Army Recruitment : 12th पास , इंडियन आर्मी भर्ती रिक्त पदों के लिए निःशुल्क आवेदन जाने सम्पूर्ण जानकारी !

BOM बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपरेंटिस भर्ती 2024 की विस्तृत अधिसूचना यहां देखें – Detailed Notification Here 

Bank Of Maharashtra New Update 2024 – महत्वपूर्ण तिथियां {Important Dates}

जो उम्मीदवार (BOM) बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है , वह इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखकर अपना आवेदन पूर्ण कर सकते हैं –

आवेदन प्रारंभ14/10/2024
आवेदन की अंतिम तिथि24/10/2024
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षा शुल्क का भुगतान24/10/2024
BOM bank recruitment 2024
Bank Of Maharashtra New Update 2024 : इस वेबसाइट bankofmaharashtra.in के माध्यम से करें , महाराष्ट्र बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए Online Registration ! 3

Bank Of Maharashtra New Update 2024

Bank Of Maharashtra New Update 2024 – आवेदन शुल्क {Application Fee}

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपरेंटिस भर्ती पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क के अनुसार भुगतान करना होगा , BOM की इस भर्ती में भुगतान प्रक्रिया ऑनलाइन (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के माध्यम से की जायेगी |

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस – रू.150/- +GST
  • एससी / एसटी – रू.100/- +GST

यह भी जाने – MPTET Varg 3 Bharti 2024 : मध्यप्रदेश में नई शिक्षक भर्ती वर्ग 03 के लिए आवेदन शुरू NEW UPDATE

CTET Registration 2024 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (सीटीईटी) आवेदन शुरु, पात्रता, परीक्षा तिथि जाने

  1. BOM अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए Online Registration करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाये |
  2. इसके पर होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें और current opening भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिककरें ।
  3. फिर आवेदन लिंक पर जा कर क्लिक करें |
  4. इसके बाद Click here for New Registration बटन पर क्लिक करें ।
  5. बैंक ऑफ महाराष्ट्र परेंटिस भर्ती 2024 में मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी जैसे अभ्यर्थी का नाम , पता , मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भरकर अपना Online Registration प्रक्रिया को पूर्ण करें |
  6. इसके बाद Other Details, Signature, Photograph Upload करें ।
  7. फॉर्म को सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई जानकारी की एक बार पूर्णत:जांच करें |
  8. भर्ती के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट (जमा) करें |
Bank of Maharashtra Apprentice Online Form 2024 | 600 Post | Form Kaise Bhare

Bank Of Maharashtra New Update 2024 – चयन प्रक्रिया एवं वेतन {Selection Process , Salary}

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपरेंटिस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया अवरोही क्रम अनुसार राज्यवार तैयार की जाएगी, भर्ती में एक से अधिक उम्मीदवारों के समान प्रतिशत रहे तो ऐसे उम्मीदवारों को उनकी आयु के अनुसार अवरोही क्रम में ही मेरिट में स्थान दिया जाएगा।

BOM अपरेंटिस 2024 की भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को मासिक वेतन 9000 रु. प्रतिमाह दिया जायेगा , लेकिन इस भर्ती में Apprentice किसी अन्य भत्ते के लिए लाभ के पात्र नहीं होंगे |

Bank Of Maharashtra अपरेंटिस 2024 भर्ती के लिए Online Registration करने के लिए सीधे लिंक दी गई हैं – यह क्लिक करें {Bank of Maharashtra Apprentice2024}

Bank Of Maharashtra New Update 2024 – बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपरेंटिस भर्ती से सम्बंधित कुछ प्रश्न {Some questions related to Bank of Maharashtra Apprentice Recruitment}

(1) BOM में अपरेंटिस भर्ती पदों के लिए आवेदन शुक्ल कितना देना होगा ?
BOM की अपरेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क के अनुसार भुगतान करना होगा ,सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस – रू.150/- +GST एवं एससी / एसटी – रू.100/- +GST देय होगा और यह प्रक्रिया ऑनलाइन की जायेगी |

(2) बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपरेंटिस भर्ती में कितनी रिक्तियां निर्धारित की गई ?
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपरेंटिस भर्ती में कुल 600 रिक्तियां राज्यवार निर्धारित की गई |

(3) बैंक ऑफ महाराष्ट्र किस क्षेत्र का बैंक हैं ?
बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, इसका मुख्यालय पुणे में स्थित हैं |

यह भी पढ़ें – India Chess Olympiad 2024 : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, चेस ओलिंपियाड में 97 साल बाद एक बार फिर भारत ने रचा इतिहास ,जीते गोल्ड मेडल टीमों को मिलेंगे तीन करोड़ 25 लाख रुपये का ईनाम

Nishulk Coaching Classes : निशुल्क कोचिंग क्लासेज जबलपुर , शुभारंभ प. लज्जा शंकर झा शासकीय मॉडल स्कूल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन ,आवेदन शुरू जानिए सम्पूर्ण जानकारी !

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/

5 comments on “Bank Of Maharashtra New Update 2024 : इस वेबसाइट bankofmaharashtra.in के माध्यम से करें , महाराष्ट्र बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए Online Registration !