• September 5, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

Happy Teacher’s Day – शिक्षक दिवस (Happy Teacher’s Day) भारत में हर साल 5 सितम्बर को मनाया जाता है | इस दिन देश के महान विद्वान , और देश के दूसरे राष्ट्रीय पति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है | 5 सितंबर 1888 को राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मानाने की शुरुआत 5 सितंबर 1962 से की गई थी। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और देश के दूसरे राष्ट्रपति के पद पर भी रहे। आईये जानते हैं – शिक्षक दिवस पर 10 सबसे आसान और सबसे सरल लाइन जो कि कुछ इस प्रकार है |

Happy Teacher's Day
Happy Teacher's Day - शिक्षक दिवस पर 10 लाइन सबसे आसान व् सरल जाने ! 1

Happy Teacher’s Day

यह भी जाने – Teacher Day Speech In Hindi – शिक्षक दिवस पर सबसे सरल व आसान भाषण जाने

आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएँ ! (Happy Teacher’s Day)

  1. शिक्षक दिवस भारत में हर साल 5 सितम्बर को मनाया जाता है |
  2. इस दिन देश के महान विद्वान , और देश के दूसरे राष्ट्रीय पति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है |
  3. शिक्षक हमारे समाज के वो स्तम्भ है , जो अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने का कार्य करते है !
  4. शिक्षक दिवस मानाने का उद्देश्य शिक्षकों की सहराना करना है |
  5. शिक्षक हम में ज्ञान , बुद्धि , संस्कार और वास्तविकता के मूल्यों का संचार करते है | (Happy Teacher’s Day)
  6. शिक्षक हमारी शैक्षिक यात्रा के दौरान मार्गदर्शन और समर्थन , प्रोत्साहन प्रदान करता है |
  7. शिक्षक दिवस शिक्षा के महत्व और हमारे जीवन पर इसके सकारात्मक प्रभाव की याद दिलाता है |
  8. शिक्षक हमारे जीवन को आकर देने और बेहतर भविष्य का निर्माण करते है |
  9. शिक्षक हमे सीखने , आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है |
  10. शिक्षक दिवस हमारे शिक्षकों को शिक्षा में योगदान के लिए याद किया जाता है |
Teacher's Day 2024
Happy Teacher's Day - शिक्षक दिवस पर 10 लाइन सबसे आसान व् सरल जाने ! 2

Happy Teacher’s Day

Happy Teacher’s Day शिक्षक दिवस (Happy Teacher’s Day)के इस शुभ अवसर पर स्कूलों में विशेष कार्यक्रमो को आयोजित किया जाता हैं। बच्चे अपने शिक्षकों का सम्मान करते हैं। इसके अलावा जीवन में सफलता के बड़े मुकाम पर पहुंचने वाले शिष्य भी इस दिन अपने गुरुजनो का सम्मान कर उन्हें याद करते हैं।

बागेश्वर धाम की आगामी कथाएं | आगामी श्री हनुमंत कथाएं सितंबर में कहाँ कहाँ पर होने वाली है

शिक्षक दिवस पर शायरी – (Happy Teacher’s Day)

गुरु बिना ज्ञान कहां, उसका जीवन सुनसान,|
गुरु ही हैं जो सिखाते हैं, इंसानियत की पहचान ||”

“शिक्षक दिवस है आज, शिक्षक को नमन |
उनकी शिक्षा से ही बने, हमारे जीवन में उजाला ||”

“शिक्षक वो दीपक है, जो जलता खुद है | ”
और सबको रोशनी देता है, सच्चा मार्ग दिखाता है ||”

“आपसे सीखा, आपसे जाना |
आप को ही हमने गुरु माना || “
सीखा है सब कुछ आपसे हमने |
शिक्षा का मतलब बस आपसे पहचाना
|| (Happy Teacher’s Day)

“गुरु का सम्मान है सबसे बड़ा, |
उनका आभार हमें जताना है || “
शिक्षक दिवस पर यही प्रण करें |
उनके दिखाए रास्ते पर ही जाना है || “

यह भी पढ़े – happy teachers day in hindi : शिक्षक दिवस क्यों मानते ,किसकी याद में ,और इसका महत्व,शिक्षक दिवस पर भाषण.

Happy Teacher's Day 2024
Happy Teacher's Day - शिक्षक दिवस पर 10 लाइन सबसे आसान व् सरल जाने ! 3

Happy Teacher’s Day

शिक्षक दिवस पर कविता (Happy Teacher’s Day)

कदम-कदम पर राह दिखाई, जीवन की सच्चाई सिखाई |
ज्ञान का दीप जलाने वाले, गुरुवर को शत-शत वंदन है ||
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, करते हैं हम बार-बार |
आप ही तो हैं सच्चे शिक्षक, जो देते हमें संस्कार ||

जैसे दीपक अंधेरे में, प्रकाश फैलाता है |
वैसे ही गुरु, जीवन में ज्ञान जगाता है ||
आपकी शिक्षा से, मन हुआ ज्ञानी |
आपके आशीर्वाद से, जीवन बना सुखी ||
शिक्षक दिवस 2024 की हर्दिक बधाई
(Happy Teacher’s Day)

कभी डांट कर तो कभी मुस्कुरा कर |
कभी हाथ पकड़ कर लिखना सिखाया ||
आज हम आपका सम्मान करते हैं |
और आपके योगदान को हमेशा याद रखते हैं ||
हैप्पी टीचर डे 2024
(Happy Teacher’s Day)

गुरु की महिमा से बड़ा, नहीं जग में कुछ और |
गुरु बिना जीवन अधूरा, गुरु ही है सिरमौर।।
ज्ञान का दीपक जला, करते अज्ञान का नाश।
गुरु सरीखे जगत में, कोई नहीं है खास।।
हैप्पी टीचर डे 2024
(Happy Teacher’s Day)

टीचर होती एक परी |
सिखाती हमको चीज नई ||
कभी सुनाती एक कविता |
कभी सुनाती एक कहानी ||
करे कभी जो हम शैतानी |
कान पकड़े, याद आए नानी ||
अच्छे काम पर मिले शाबासी |
टीचर बनाती मुझे आत्मविश्वासी ||
टीचर होती एक परी |
सिखाती हमको चीज नई ||
(Happy Teacher’s Day)

Happy Teacher's Day specail
Happy Teacher's Day - शिक्षक दिवस पर 10 लाइन सबसे आसान व् सरल जाने ! 4

Happy Teacher’s Day

यह भी जाने – aadhar card se bank balance check online : आधार कार्ड से जाने बैंक बैलेंस घर बेठे ,अन्य कई जानकारी के साथ 2024

शिक्षक दिवस के सम्बंधित कुछ प्रश्न (FAQ’S) — (Happy Teacher’s Day)

1. 2024 में शिक्षक दिवस कब मनाया जायेगा ?
भारत 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाता है। छात्र उपहारों और कार्यक्रमों के माध्यम से आभार व्यक्त करते हैं, युवा दिमागों को आकार देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हैं।

2. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शिक्षक दिवस क्यों है ?
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है? 1962 में जब डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने, तो उनके छात्रों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया। उन्होंने सुझाव दिया कि उनके जन्मदिन को मनाने के बजाय, इस दिन को सभी शिक्षकों के सम्मान के लिए समर्पित किया जाना चाहिए । (Happy Teacher’s Day)

3. शिक्षक की प्रसिद्ध पंक्ति क्या है ?
शिक्षक की प्रसिद्ध पंक्ति एक हज़ार दिन की मेहनत से की गई पढ़ाई से बेहतर है एक महान शिक्षक के साथ बिताया गया एक दिन। (Happy Teacher’s Day)

4. शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य क्या है ?
शिक्षकों को इस दिन समर्पित यह दिन छात्रों के लिए उनके कठिन प्रयासों और परिश्रम के लिए याद किया जाता है, ताकि छात्रों में उनके प्रति आदर और सम्मान की भावना बनी रहे। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने महान विचारों से हमेशा शिक्षा जगत के लिए काम किया है। (Happy Teacher’s Day)

5. शिक्षक का मूल उद्देश्य क्या है ?
छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने में सहायता करना। और छात्रों का सर्वांगीण विकास करना। और इसी के साथ छात्रों के व्यवहार में कुशलता लाना।