Ganesh Chaturthi 2024 – 7 सितम्बर 2024 को आज देश भर में बड़े ही धूमधाम से और हर्षोल्लास के साथ गणेश जन्मोत्सव मनाया जायेगा | गणेश चतुर्थी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है ! जो भगवान गणेश को समर्पित है | गणेश जी को विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है | इसलिए इस दिन हर घर में और मन्दिरों और पूजा पंडालों में श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की जाती है और विधिवत रूप से पूजा अर्चना की जाती है |
Ganesh Chaturthi 2024
गणेश चतुर्थी की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी |
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी ||
आखिर सबसे पहले आकर |
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी ||
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो |
हर मनोकामना सच्ची हो ||
गणेश जी का मन में वास रहे |
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें ||
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi 2024 – आज घर-घर पधारेंगे गणपति बप्पा ! इस साल गणेश उत्सव की शुरुआत आज से 7 सितंबर से हो रही है | हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी के पर्व का विशेष महत्व माना जाता है | और मान्यता के अनुसार, माना जाता है कि उनकी पूजा करने से सभी प्रकार के दुखो और कष्टों का निवारण होता है | भगवान गणेश सभी प्रकार के विघ्नों को दूर करते हैं और नए कार्यों की शुरुआत में शुभ फल देते हैं |
Ganesh Chaturthi 2024 – इस दिन भगवान गणेश की मूर्ति की विधि पूर्वक स्थापना की जाती है और दस दिनों तक उनकी पूजा-अर्चना की जाती है | आपको बता दे की यह त्योहार हर साल भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है | गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आइए जानते हैं – शुभ मूर्ति , स्थापना, पूजा विधि से लेकर विसर्जन तक की सभी जानकारी |
Ganesh Chaturthi 2024
Ganesh Chaturthi 2024 – कब है ? गणेश चतुर्थी
वैदिक पंचांग के अनुसार, जाने इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारम्भ 6 सितंबर की दोपहर को 3 बजकर 1 मिनट पर होगा | और इस तिथि का समापन अगले दिन 7 सितंबर की शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगा | उदया तिथि के अनुसार, इस वर्ष गणेश चतुर्थी का शुभारंभ आज 7 सितंबर 2024 , दिन शनिवार से होगा | इसी दिन गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना होगी और गणेश चतुर्थी व्रत रखा जाएगा |
Ganesh Chaturthi 2024 – पूजा विधि
गणपति जी की पूजा के लिए एक साफ और शांत जगह पर आसन बिछाएं और गणेश जी की मूर्ति या फिर तस्वीर को स्थापना करें | मूर्ति को गंगाजल से शुद्ध करें, उसके बाद रोली, चंदन और फूलों से गणेश जी को सजाएं | उनकी सूंड पर सिंदूर लगाएं और दूर्वा चढ़ाएं | फिर घी का दीपक और धूप भी जलाएं। गणेश जी को मोदक बहुत पसंद होते है ,तो आप भोग के रूप में सबसे पहले लड्डू का भोग लगाये , फल का भोग लगाएं , पूजा के आखिर में गणेश जी की आरती और ॐ गण गणपतये नमः मंत्र का जाप कर गणेश जी से अपनी मनोकामनाएं मांगें |
यह भी पड़े – aadhar card se bank balance check online : आधार कार्ड से जाने बैंक बैलेंस घर बेठे ,अन्य कई जानकारी के साथ 2024 / ISRO Recruitment 2024 – इसरो में ड्राइवर, मैकेनिक, कुक सहित कई पदों पर भर्ती, 10वीं पास को मौका, सैलरी डेढ़ लाख तक , तो हो जाए तैयार..
Ganesh Chaturthi 2024 – पूजा सामग्री
गणेश चतुर्थी पूजा सामग्री – मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा, कुमकुम, हल्दी, अक्षत, सुपारी, सिंदूर, गुलाल, लौंग, जनेऊ, लाल रंग का वस्त्र, पूजा की चौकी, चौकी पर बिछाने का पीला कपड़ा, दूर्वा, कपूर, पंचमेवा, दीपक,धूप, पंचामृत, मौली, फल, गंगाजल, कलश, फल, नारियल, चंदन, केला, फूल माला, आम के पत्ते, अष्टगंध इत्यादि |
Ganesh Chaturthi 2024 – स्थापना शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी पर विघनहर्ता की स्थापना के लिए 3 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं | भादों माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 01 मिनिट पर शुरू होगी , और 7 सितंबर 2024 को शाम 05 बजकर 37 मिनिट तक रहेगी |
गणेश जी स्थापना मुहूर्त – सुबह 07 बजकर 36 मिनिट से लेकर सुबह 09 बजकर 10 मिनिट तक शुभ मुहूर्त होगा |
मध्याह्न काल मुहूर्त – दोपहर 11 बजकर 03 मिनिट से लेकर दोपहर 01 बजकर 34 मिनिट तक शुभ मुहूर्त होगा |
तीसरा शुभ मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 53 मिनिट से लेकर दोपहर 03 बजकर 27 मिनिट तक शुभ मुहूर्त होगा |
Ganesh Chaturthi 2024
Ganesh Chaturthi 2024 – गणेश चतुर्थी पर रोजाना करें इन मंत्रों का जाप
- ‘ॐ गं गणपतये नम:’
- ‘श्री गणेशाय नम:’
- एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
- वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ निर्विघ्नम कुरू मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा।
- ॐ गं गौं गणपतये विघ्न विनाशिने स्वाहा’
- ‘ॐ वक्रतुंडा हुं ‘
- ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा’|
Ganesh Chaturthi 2024 – गणेश चतुर्थी विसर्जन तिथि
गणेश चतुर्थी का यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है और अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही इस उत्सव का समापन हो जाता है | उत्सव के अंतिम दिन को गणेश विसर्जन के नाम से जाना जाता है | इस दिन सभी भक्तजन पूरे धूम धाम के साथ गणपति बप्पा को विदाई देते हैं , और उनसे अगले साल फिर से आने की प्रार्थना करते हैं | इस साल गणेश विसर्जन 17 सितंबर 2024, दिन मंगलवार को किया जायेगा |
Ganesh Chaturthi 2024 – गणेश चतुर्थी व्रत में क्या सकते है ?
गणेश चतुर्थी व्रत के दिन मीठी चीजें, जैसे साबूदाने की खीर खाएं , इस दिन एक समय फलाहार करना चाहिए. इस दिन दही और उबले हुए आलू, खीरा का सेवन भी किया जा सकता है | इस दिन व्रत खोलने के लिए सिंघाड़े के आटे से बना हलवा खा सकते हैं |
यह भी जाने – Raksha Bandhan : जानिए आखिर क्यों मनाया जाता हैं , रक्षाबंधन का त्यौहार ?
Ganesh Chaturthi 2024 – गणेश चतुर्थी के दिन करें ये ज्योतिष उपाय
गणेश पूजा :
गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करें | और इस दिन उनका विधिवत पूजन करने से सभी समस्याओं का समाधान होता है | इस दिन गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करें और उन्हें मोदक, लड्डू, और ताजे फूल अर्पित करें | गणेश जी सुख समृद्धि के देवता भी माने जाते हैं, इसलिए इस दिन उनकी पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है |
गणेश मंत्र का जाप करें :
गणेश चतुर्थी पर “ॐ गण गणपतये नमः” या “ॐ विघ्नेश्वराय नमः” मंत्र का जाप करें ! यह मंत्र भगवान श्री गणेश की कृपा प्राप्त करने में सहायक होता है |
गणेश चालीसा का पाठ करें :
गणेश चतुर्थी के इस दिन गणेश चालीसा का जरूर पाठ करें , इस दिन गणेश चालीसा का पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है | और ऐसा करने से विघ्नहर्ता श्री गणेश सभी प्रकार के कष्ट और विघ्न भी दूर होते हैं |
मोदक का भोग :
श्री गणेश को लड्डू बहुत पसंद है ,तो भगवान गणेश को घर में बने हुए मोदक का भोग अर्पित करें | मोदक गणपति जी का पसंदीदा भोग माना जाता है , ऐसा करने से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है |
दान पुण्य करें :
गणेश चतुर्थी के दिन दीन-दुखियों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए, उन्हें भोजन, या फिर कपड़े देने चाहिए | इस दिन दान करने से भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है |
Ganesh Chaturthi 2024
Ganesh Chaturthi 2024 – धार्मिक महत्व
पौराणिक कथा के अनुसार, माता पार्वती ने अपने उबटन से एक बालक की रचना की थी और उसमें प्राण डाल दिए, जिसका नाम गणेश रखा गया | उस दिन भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि थी | तभी से हर साल उस तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है | भगवान गणेश विघ्नहर्ता और प्रथम पूज्य हैं ! शुभता के प्रतीक हैं | जो व्यक्ति गणेश चतुर्थी का व्रत रखता है ,और गणेश जी की पूजा करता है, उसकी मनोकामनाएं गणपति बप्पा पूरी करते हैं |
मान्यता के अनुसार, दूर्वा भगवान गणेश को खुश करने और उनकी कृपा प्राप्त करने का एक आसान उपाय है | दूर्वा यानी जिसे दूब घास के नाम से भी जाना जाता है, भगवान गणेश के प्रति सम्मान और प्रेम का प्रतीक है | यह अर्पण भगवान गणेश के प्रति श्रद्धा और भक्ति को दर्शाता है | इसलिए गणपति की पूजा में दूर्वा को जरूर अर्पित किया जाता है !
Ganesh Chaturthi 2024 – गणेश चतुर्थी से सम्बंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न (FAQ’S)
(1) गणेश चतुर्थी 2024 में कब है ?
गणेश चतुर्थी 07 सितम्बर 2024 को है |
(2) गणेश चतुर्थी 2024 में किस दिन है ?
गणेश चतुर्थी 07 सितम्बर 2024 में शनिवार के दिन है |
(3) भगवान श्री गणेश जी स्थापना मुहूर्त कब से शुरू होगा ?
भगवान श्री गणेश जी स्थापना मुहूर्त – सुबह 07 बजकर 36 मिनिट से लेकर सुबह 09 बजकर 10 मिनिट तक शुभ मुहूर्त होगा |
(4) गणेश चतुर्थी का सबसे लोकप्रिय भोग कोनसा हैं ?
गणेश चतुर्थी का सबसे लोकप्रिय भोग मोदक (लड्डू) हैं |
(5) गणेश चतुर्थी विसर्जन तिथि क्या है ?
गणेश चतुर्थी का यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है और अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही इस उत्सव का समापन हो जाता है | इस साल गणेश विसर्जन 17 सितंबर 2024, दिन मंगलवार को किया जायेगा |
यह भी पड़े – बागेश्वर धाम की आगामी कथाएं | आगामी श्री हनुमंत कथाएं सितंबर में कहाँ कहाँ पर होने वाली है
1 comment on “Ganesh Chaturthi 2024 – गणेश चतुर्थी का पवन पर्व आज जानें पूजन विधि, मंत्र सामग्री, 3 शुभ मुहूर्त,और भोग”