SCL Assistant Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका SCL (सेमी कंडक्टर लेबोरेटरी) की और से असिस्टेंट के रिक्त पदों पर अधिसूचना जारी | इच्छुक उम्मीदवार 26 फरवरी 2025 तक कर सकते हैं, सामान्य यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती हेतु रु. 944/- का भुगतान करना होगा वही दूसरी और एससी/एसटी/पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को रु. 472/- का भुगतान करना होगा, SCL नई भर्ती से संबंधित विवरण नीचे दिए गए हैं |

इस भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सेमी कंडक्टर लेबोरेटरी असिस्टेंट के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 26 फरवरी 2025 निर्धारित की गई हैं | अगर आप भी SCL Assistant Recruitment 2025 में रुचि रखते हैं, तो जान लें- महत्वपूर्ण तिथियां || शैक्षणिक योग्यता || ऑनलाइन आवेदन करने का सही तरीका || आयुसीमा आदि ||
Table of Contents
SCL Assistant Recruitment 2025- संक्षिप्त रूपरेखा विवरण यहां से देखें
Post Name | Semi Conductor Laboratory (Assistant) |
Total Post | 25 (Vacancy) |
Age Limit | 18 To 25 Years |
Application Fee | UR/OBC/EWS Candidates = 944/- SC/ST/PH/Female Candidates = 472/- |
Selection Process | CBT Marks + Interview Marks |
Salary | ₹25,500 To ₹81,100 per month |
Educational Qualification as per the notification
सेमी कंडक्टर लेबोरेटरी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2025 हेतु निम्न पदों पर आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों के पास निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार एससीएल सहायक पद के रिक्त 25 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
Educational Qualification | 1. Bachelor Degree 2. Computer Knowledge |

New Tips for Registering Online
- एससीएल (SCL) असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.scl.gov.in पर जाना होगा |
- होमपेज पर New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- और फॉर्म से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
- और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
- और निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा |
- लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
- और अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें | (SCL Assistant Recruitment 2025)
- || ध्यान रहे एससीएल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन – Link Activate 27/01/2025 से शुरू हो चुके हैं ||
Know about important dates related to recruitment
इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सभी उम्मीदवारों को निर्धारित की गई महत्वपूर्ण तिथियों के अनुसार अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ,भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दर्शायी गई हैं |
The Event | Date |
Application Start/Last Date | 27-01-2025 To 26-02-2025 |
Pay Exam Fee Last Date | 28-02-2025 |
Admit Card | 4-5 Days Before The Exam As Per Notification |
Exam Date | March 2025 as per schedule |
SCL Assistant Exam Pattern 2025
एससीएल असिस्टेंट (सहायक) भर्ती परीक्षा पैटर्न आप यहां देख सकते हैं, जिसके अंतर्गत 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को शामिल किया जायेगा एवं प्रश्नपत्र हल करने के लिए 120 मिनट (02 घंटे) का समय दिया जायेगा इस भर्ती परीक्षा में नकारात्मक अंकन 0.25 अंक निर्धारित किया गया हैं | (SCL Assistant Recruitment 2025)
Subject | No.of Question |
Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता) | 20 |
Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान) | 20 |
Reasoning Ability & General Intelligence (तर्क क्षमता और सामान्य बुद्धि) | 20 |
English Comprehension (अंग्रेजी समझ) | 20 |
General Knowledge & Current Affairs (सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामले) | 20 |
महत्वपूर्ण निर्देश –> इस भर्ती परीक्षा हेतु प्रत्येक उम्मीदवार को सूचित किया जाता हैं,परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने से पहले अपने साथ दो फोटो,आईडी लाना अनिवार्य हैं, इसके साथ ही वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कॉर्ड, आदि ले जाना होगा | (SCL Assistant Recruitment 2025)
एक और महत्वपूर्ण जानकारी – लिखित परीक्षा केंद्र दो जगहों पर आयोजित किये जायेंगे |
नई दिल्ली | चंडीगढ़/मोहाली/पंचकूला |
Know about important dates related to recruitment
(1) SCL Official Website –> Click Here
(2) Notification download –> Check Here
(3) Apply Online –> Click Here
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें | व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम |
Some common questions related to recruitment
(1) SCL ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी हैं ?
www.scl.gov.in (SCL Assistant Recruitment 2025)
(2) एससीएल (SCL) असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2025 हेतु अधिकतम उम्र कितनी होना चाहिए ?
एससीएल (SCL) असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए | (SCL Assistant Recruitment 2025)
1 comment on “SCL Assistant Recruitment 2025:एससीएल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2025,जाने ऑनलाइन आवेदन,परीक्षा तिथि,अन्य जानकारी Best tip’s”