• September 13, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

Pan Card Kaise Banaye – पैन कार्ड का उपयोग कई कार्यों के लिए किया जाता है, जैसे कि – बैंक अकाउंट खोलने के लिए, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आदि। पैन कार्ड में कार्ड होल्डर की जानकारी और पैन नंबर होता है। आइए जानते हैं पैन कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी।

Pan Card Kaise Banaye
Pan Card Kaise Banaye – अब घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में बनाए पैन कार्ड, यहां जाने आसान तरीका ! 1

Pan Card Kaise Banaye

Pan Card Kaise Banaye – पैन कार्ड एक आयकर विभाग द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक परमानेंट अकाउंट नंबर यानी (यूनिक पहचान पत्र) होता है, इस कार्ड को किसी भी तरह के वित्तीय लेन देन के लेखा के लिए बहुत जरूरी माना जाता है। पैन कार्ड आपके बहुत जगह काम आता है, जैसे कि इसका उपयोग इनकम टैक्स भरने, खाता खोलने, डीमेट अकाउंट खोलने एवं अन्य वित्तीय कार्यों के लिए उपयोगी होता है।

यह भी जाने – बागेश्वर धाम की आगामी कथाएं : आगामी श्री हनुमंत कथाएं सितंबर में कहाँ कहाँ पर होने वाली है

Pan Card Kaise Banaye पैन कार्ड क्या है ?

Pan Card Kaise Banaye – पैन कार्ड क्या होता है ! पैन का मतलब होता हैं स्थायी खाता नंबर | पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर है | और यह खास पहचान के लिए उपयोग किया जाने वाला 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है। आयकर विभाग टैक्स की चोरी पर रोक लगाने के लिए हर संभावित करदाता को यह नंबर देने के लिए जिम्मेदार होता है।

Pan Card Kaise Banaye – पैन एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है जो हर एक टैक्स भुगतान करने वाले नागरिक के वित्तीय लेनदेन को ट्रैक करता है।और हम आपको बता दे ! कि इसमें दो व्यक्तियों का नंबर समान नहीं हो सकता है। यह खास पहचान नंबर हर एक व्यक्ति को पैन कार्ड नामक लैमिनेटेड कार्ड के माध्यम से दिया जाता है।

पैन कार्ड क्या है
Pan Card Kaise Banaye – अब घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में बनाए पैन कार्ड, यहां जाने आसान तरीका ! 2

Pan Card Kaise Banaye

इन्हें भी जाने – MP Apex Bank Bharti 2024 – मध्यप्रदेश में सहकारी बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती आवेदन करें शुरू, अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2024

यह भी पढ़े – Paris Paralympics 2024 – पेरिस पैरालंपिक में भारत का ज़ोरदार धांसू प्रदर्शन सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, रिकॉर्ड 7 गोल्ड समेत 29 मेडल जीते देखें पदकवीरों की पूरी लिस्ट !

Pan Card Kaise BanayePAN Card के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?

Pan Card Kaise Banaye – कोई भी व्यक्ति पैन कॉर्ड बनवाने के लिए पात्र हो सकता है, चाहे वह नाबालिग ही क्यों न हो किसी भी छात्र पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पैन कार्ड केवल व्यक्तियों को ही जारी नहीं किया जाता है बल्कि, कोई भी कंपनियां या पार्टनरशिप फर्म भी पैन कार्ड प्राप्त कर सकती हैं | जो टैक्स भरती हैं। और ऐसी संस्थाओं के पास पैन नंबर होना अनिवार्य हो जाता है |

Pan Card Kaise Banaye – पैन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं ,आपको आयकर विभाग द्वारा मांगे जाने वाले निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि इस प्रकार से है –

  1. आधार कार्ड
  2. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  3. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  4. ई मेल आईडी
  5. सिग्नेचर / हस्ताक्षर

Pan Card Kaise Banaye – पैन कार्ड वेबसाइट कौन सी है

https://www.utiitsl.com

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN

Pan Card Kaise Banayeपैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

पैन कॉर्ड आवेदन करने की प्रक्रिया दो प्रकार की होती है 1. ऑनलाइन मोड , 2. ऑफलाइन मोड

पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया,रजिस्ट्रेशन का तरीके निम्नलिखित है (Pan Card Kaise Banaye)-

  1. पैन कार्ड आवेदन के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर NSDL या फिर UTIITSL की वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. फिर वेबसाइट पर ‘न्यू पैन’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  3. वहां पैन फॉर्म 49A में अपनी सभी जानकारी भरें, जिसे भारतीय नागरिक, एनआरई /एनआरआई और ओसीआई (भारतीय मूल के नागरिक) भर सकते हैं |
  4. Application type
  5. Category
  6. Title
  7. Last Name (Surname)
  8. First Name
  9. Middle Name
  10. Date of Birth
  11. Email ID
  12. Mobile Number |
  13. प्रकिर्या शुरू करने के लिए फॉर्म जमा करने के बाद आवेदक को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा |
  14. और सबसे आखरी में फॉर्म जमा करने और इसी के साथ ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद आखिरी पेज में व्यक्ति को 15 डिजिट का नंबर मिलेगा |
  15. फॉर्म को सबमिट करने के 15 दिन के अंदर इसे आवश्यक दस्तवेज़ो के साथ कोरियर NSDL ऑफिस भेज देना चाहिए |
  16. और इसके बाद NSDL द्वारा वेरिफिकेशन करेगा और फिर फॉर्म में आप जिस जगह का भरेंगे | 15 दिन के अंदर पैन कार्ड वहां पहुँच जाएगा |
पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
Pan Card Kaise Banaye – अब घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में बनाए पैन कार्ड, यहां जाने आसान तरीका ! 3

Pan Card Kaise Banaye

इन्हें भी जाने – RRB Paramedical Recruitment 2024 – रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के 1376 पदों पर भर्ती 17 अगस्त से होंगे ,आवेदन शुरू – अधिसूचना जारी

पैन कार्ड ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया,रजिस्ट्रेशन का तरीके निम्नलिखित है –

  1. ऑफलाइन पैन कॉर्ड बनाने के लिए NSDL या फिर UTIISL की वेबसाइट से पैन कार्ड फोर डाउनलोड करें या UTIISL एजेंट से ये फॉर्म प्राप्त करें |
  2. जिसमे फॉर्म से सम्बन्धित जानकारी भरें , और ज़रूरी दस्तावेज लगाएं (जैसे पहचान पत्र, पता और फोटो) आदि |
  3. फिर NSDL के ऑफिस में प्रोसेसिंग फीस के साथ फॉर्म जमा कर दें |
  4. आपके द्वारा फॉर्म में लिखवाये गए पते पर15 दिनों में पैन कार्ड भेज दिया जाएगा |

Pan Card Kaise Banaye – पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें

पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक , डुप्लिकेट पैन कार्ड या फिर यहां तक कि NSDL वेबसाइट के माध्यम से या फिर UTI इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड वेब पोर्टल पर पैन कार्ड में जानकारी अपडेट कर स्टेटस जानने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करे –

(1) पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक के लिए सबसे पहले NSDL या UTI वेबसाइट https://www.trackpan.utiitsl.com / (2) PANONLINE/#forward पर ट्रैकिंग पेज पर क्लिक करें |
(3) फिर अपना पैन एप्लीकेशन कूपन नंबर या पैन नंबर डालें |
(4) जन्मतिथि, इंकोर्पोरेशन और कैप्चा कोड डालें और Submit buton पर क्लिक करें |
(5) और इस प्रक्रिया के बाद आपको पैन कार्ड स्टेटस पता चल जाएगा।

Pan Card Kaise Banaye – पैन कॉर्ड कैसे डाउनलोड करें

PAN एप्लीकेशन NSDL वेबसाइट के माध्यम से या फिर UTI इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड वेब पोर्टल पर अपना e-PAN डाउनलोड कर सकते हैं , आप नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से अपना पैन कॉर्ड डाउनलोड कर सकते है –

(1) पैन कॉर्ड डाउनलोड करने के लिए NSDL पोर्टल पर या UTI वेबसाइट पर जाएं और ‘EPAN डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें’ | आप https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर भी क्लिक कर सकते हैं
(2) पैन एप्लीकेशन के द्वारा प्राप्त 15-अंकों का स्वीकृति नंबर दर्ज करें |
(3) फिर कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘सबमिट करें’ पर क्लिक करें’ |
(4) फिर प्राप्त ओटीपी जनरेट करें , इसे आपके चयन के आधार पर हमारे मोबाइल फोन या ईमेल पर भेजा जाएगा
(5) ओटीपी दर्ज करने के बाद ‘सत्यापित बटन पर क्लिक करें’ |
(6) इसके बाद, ‘PDF डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें’ |
(7) डाउनलोड किया गया पीडीएफ दस्तावेज़ पासवर्ड सुरक्षित है| पासवर्ड DDMMYYYY फॉर्मेट में आपकी जन्मतिथि है |
(8) PDF खोलने के लिए पासवर्ड (आपकी जन्मतिथि) दर्ज करें |

पैन कार्ड के क्या फ़ायदे हैं ?
Pan Card Kaise Banaye – अब घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में बनाए पैन कार्ड, यहां जाने आसान तरीका ! 4

Pan Card Kaise Banaye

यह भी जाने – RRB NTPC Recruitment 2024- आरआरबी एनटीपीसी 2024 ,11558 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी, आवेदन पत्र, परीक्षा तिथि, पात्रता, जाने

Pan Card Kaise Banaye – पैन कार्ड के क्या फ़ायदे हैं ?

आईये जानते है कि पैन कार्ड बनवाने से कौन कौन से फायदे होते है जैसे कि -टैक्स भरने के लिए , बिज़नेस रजिस्ट्रेशन ,फाइनेंशियल लेनदेन ,उपयोगिता कनेक्शन लेने के लिए,बैंक खाता खोलने के लिए |

(1) टैक्स भरने के लिए – व्यकितियों और कंपनियों को टैक्स भरने के लिए अपना पैन नंबर देना आवश्यक होता है। अगर किसी व्यक्ति के पास पैन कार्ड नहीं है, तो व्यक्तियों और संस्थाओं को अपनी आय का 30% का टैक्स देना होगा | चाहे वो किसी भी टैक्स स्लैब में क्यों न आते हों। इसलिए, टैक्स भरने के लिए पैन नंबर बहुत जरुरी होता है। पैन नंबर द्वारा पैन कार्ड की स्थिति भी जानी जा सकती है।

(2) बिज़नेस रजिस्ट्रेशन – पैन कॉर्ड कंपनियां, पार्टनरशिप फर्म, हिंदू अविभाजित परिवार या अन्य संस्थाएं को अपने व्यवसायों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पैन नंबर होना आवयशक होता है।

(3) फाइनेंशियल लेनदेन – कोई भी व्यक्ति या कोई कंपनी फाइनेंशियल लेनदेन तभी कर सकती है | जब उसके पास पैन कार्ड नंबर स्थायी रूप से हो। किसी भी अचल संपत्ति की बिक्री या फिर खरीद, जिसका मूल्य 5 लाह रु. या उससे अधिक हो, किसी दुपहिया वाहन को छोड़कर किसी भी वाहन की बिक्री या खरीद, किसी भी बैंक में 50,000 रुपये से अधिक की राशि जमा करना, 50,000 रुपये मूल्य या फिर उससे अधिक के बांड खरीदना, भारत के बाहर धनराशि निकालना, विदेश यात्रा के लिए किया गया खर्च | अगर ऐसे खर्च 25,000 रु. से अधिक हैं, म्यूचुअल फंड स्कीम खरीदना, बीमा पॉलिसियाँ खरीदना या 50,000 और उससे अधिक मूल्य के शेयर आदि।

(4) उपयोगिता कनेक्शन लेने के लिए – कई उदाहरणों के साथ जैसे कि यूटिलिटीज जैसे पोस्ट-पेड , मोबाइल फोन कनेक्शन, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, इंटरनेट कनेक्शन आदि की आवश्यकता होती है, तो पैन कार्ड की जरूरत बहुत अधिक होती है। हालाँकि, यह सलह हमेशा दी जाती है कि यदि संभव हो तो आप वैकल्पिक आईडी प्रूफ जैसे डीएल, वोटर आईडी कार्ड आदि का उपयोग करें।

(5) बैंक खाता खोलने के लिए – इन दिनों बैंक में खाता खोलने के लिए के केवाईसी (नो योर कस्टमर) नियम के द्वारा पैन कार्ड अनिवार्य रूप से एक जरूरी दस्तावेज बन गया है।

केवल इतना ही नहीं है। पैन कार्ड रखने वाले व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि से भी आयकरअधिकारियों को निम्नलिखित तरीकों से फ़ायदा पहुंचता है। जैसे कि नीचे दिए गए चरणों में मूल रूप से बताया गया हैं |

  1. पैन कार्ड किसी व्यक्ति के वित्तीय लेनदेन और टैक्स देयता का रिकॉर्ड रखने में सहायता करते हैं, और इस वजह से सिस्टम में अधिक खामियों को दूर भी करता हैं।
  2. पैन कॉर्ड अधिकारियों को हर व्यक्ति की आय के आधार पर उनके टैक्स की दर को अधिक प्रभावी ढंग से निर्धारित करने में मदद करता है।
  3. कुल मिलाकर, यह देश में टैक्स से अर्जित कुल राजस्व की अधिक सटीक गणना करने में भी मदद करता है।
  4. बिना पैन कार्ड वाले व्यक्ति, इस दस्तावेज़ की आवश्यकता वाली किसी भी गतिविधि का चयन करते समय फ़ॉर्म नंबर 60 में इसे घोषित कर सकते हैं। हालांकि, जल्द से जल्द पैन कार्ड आवेदन का पालन करें। इससे पहले, उसके लिए अपनी पात्रता की आवश्यक जांच करें।

यह भी पढ़े – SSC Stenographer 2024 – आ गई एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 अधिसूचना जारी , परीक्षा तिथि , ऑनलाइन आवेदन , पात्रता और रिक्तियां जाने / IBPS PO / MT Vacancy 2024 : आईबीपीएस पीओ 2024 अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू, परीक्षा तिथियां जानें

Pan Card Kaise Banaye – पैन कॉर्ड से सम्बंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न (FAQ’S)

(1) पैन कार्ड को हिंदी में क्या जाता हैं ?
पैन कार्ड को हिंदी में स्थायी खाता नंबर कहा जाता हैं, Pan पर 10 अंकों की एक अक्षरांकीय संख्या होती है जिसे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है |

(2) पैन कार्ड किस काम आता है ?
पैन कार्ड, जिसे स्थायी खाता संख्या कार्ड के रूप में भी जाना जाता है, एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो कि भारत में व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए एक विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है।

(3) मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे चेक करें ?
पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के वैकल्पिक तरीके मोबाइल से एसएमएस – आवेदक ‘NSDLPAN’ को ‘57575’ पर भेजकर, इसके बाद 15-अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर भेजकर भी अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं |

(4) पैन कार्ड आवेदन करने कितने दिन में डाउनलोड होता है ?
पैन कार्ड आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर आपको पैन कार्ड मिल सकता है।

(5) पैन कार्ड की वैधता अवधि क्या होती है ?
PAN Card की वैधता अवधि लाइफटाइम तक रहती है

यह भी पढ़े – India Post GDS Result 2024 : State Wise Cut off ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट 1,2 मेरिट लिस्ट जारी यह से करें चेक

इन्हे भी पढ़े – SSC GD Constable 2024 – एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के अधिसूचना, 05 सितम्बर से आवेदन शुरू