• February 27, 2025
  • Kareena Sen
  • 1

UPSC Combined Medical Services Exam 2025: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की और से संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMSE) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे ज रहे हैं, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इस भर्ती परीक्षा का मुख्य उद्देश्य UPSC CMS के रिक्त 705 खाली पदों को भरना हैं UPSC- CMS नई भर्ती से भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या sarkaripostfind.com पर विजिट करें |

UPSC Combined Medical Services Exam 2025
UPSC Combined Medical Services Exam 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लस्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job 1

UPSC Combined Medical Services Exam 2025

यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 निर्धारित की गई हैं | अगर आप भी UPSC Combined Medical Services Exam 2025 में रुचि रखते हैं, तो जान लें- महत्वपूर्ण तिथियां || शैक्षणिक योग्यता || ऑनलाइन आवेदन करने का सही तरीका || आयुसीमा आदि ||

UPSC Combined Medical Services Exam 2025: संक्षिप्त रूपरेखा विवरण यहां देखें

Notification released19-02-2025
Recruitment release session2025
Total Post705 (Vacancy)
Age LimitMinimum Age – Not released
Maximum Age – 32 Years
Application FeesGeneral/OBC/EWS Candidates = ₹200/-
SC/ST/Ph All (Male/Female)Candidates = ₹00/-
 Selection Process Computer Based Examination – (500 marks)
Personality Test (100 Marks)

Document Verification
Final Selection
SalaryRs. 56,100 To 1,77,500 per month

Education Qualification

यूपीएससी मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग उम्मीदवारों के पास निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए | एवं इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 32 वर्ष निर्धारित की गई, इसके साथ ही न्यूनतम उम्र के बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर किसी प्रकार का नोटिस अभी जारी नहीं किया गया हैं |

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)Medical Degree in MBBS (एमबीबीएस में मेडिकल डिग्री)

Important Dates

यूपीएससी मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 2025 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उमीदवारो को इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखकर अपना आवेदन पूर्ण करना चाहिए | (UPSC Combined Medical Services Exam 2025)

The Event Date
Application start and application last date19-02-2025 To 11-03-2025
Admit Card 4 – 5 Days Before The Exam As Per Notification
Exam Date20-07-2025 (According to notification)
UPSC Combined Medical Services Exam 2025
UPSC Combined Medical Services Exam 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लस्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job 2

UPSC Combined Medical Services Exam 2025

UPSC CMS Vacancy

जाने किन पदों पर होगी भर्ती –

  • जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (सेंट्रल हेल्थ सर्विस) —-> 226
  • सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी ADMO (भारतीय रेलवे) —-> 450
  • जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर GDMO ग्रेड II (नई दिल्ली नगर परिषद) NDMS —->09
  • जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर GDMO (दिल्ली नगर निगम) —->20

Apply online like this with best tips

  1. यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (CMS) परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाना होगा |
  2. होमपेज पर New Registration Form पर क्लिक करना होगा |
  3. और फॉर्म से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
  4. और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
  5. और निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा | (UPSC Combined Medical Services Exam 2025)
  6. लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
  7. और अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें | (UPSC Combined Medical Services Exam 2025)
  8. || ध्यान रहे इस भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन (Online Activate Link 11-03-2025) तक किये जायेंगे ||

https://sarkaripostfind.com/  पर जाएं

(1) Official Website — See Here
(2) Notification — Check Here
(3) Instructions — Check Here
(4) Apply Online — From Here

Recruitment 2025 FAQs

(1) UPSC CMS ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी हैं ?

upsconline.gov.in | (UPSC Combined Medical Services Exam 2025)

(2) UPSC CMS के कुल कितने पदों पर भर्ती की जा रही हैं ?

UPSC CMS – Total 705 Post | (UPSC Combined Medical Services Exam 2025)

इन्हें भी पढ़ें – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/

1 comment on “UPSC Combined Medical Services Exam 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लस्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job