• September 18, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

RRC ER Railway Bharti 2024 – रेलवे भर्ती सेल इस्टर्न रेल्वे द्वारा अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं ,बड़े लंबे समय से भारतीय रेलवे ने नई भर्ती को शुरू नहीं किया था। लेकिन हाल ही में ईस्टर्न रेलवे की तरफ से दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है , आ गई है ! रेलवे भर्ती सेल इस्टर्न रेल्वे वैकेंसी इस भर्ती 2024 में अप्रेंटिस के कुल 3115 पदों पर भर्ती की जाएगी।

RRC ER Railway Bharti 2024
RRC ER Railway Bharti 2024 - 10वीं पास युवाओं के लिए नई अपरेंटिस भर्ती की 3115 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 24 सितम्बर से 23 अक्टूबर तक 1

RRC ER Railway Bharti 2024

RRC ER Railway Bharti 2024 – और हम आपको बता दे कि रेलवे भर्ती सेल (RRC), पूर्वी रेलवे (ER), कोलकाता द्वारा इस भर्ती का आयोजन 3115 पदों पर किया जा रहा है। ईस्टर्न रेलवे में इस भर्ती के द्वारा विभिन्न डिविजन और वर्कशॉप में खाली पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी। अगर आप भी रेलवे में एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो नीचे दी गई जानकरी को ध्यान से पढ़ें और (RRC ER Railway Bharti 2024)में अपना आवेदन पूरा करें।

RRC ER Railway Bharti 2024 – अवलोकन

भर्ती संगठनरेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), पूर्वी रेलवे (ईआर), कोलकाता
पद का नामअपरेंटिस
पदों की संख्या3115
अधिसूचना जारी09 सितम्बर 2024
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
आवेदन तिथि24 सितम्बर 2024
अंतिम तिथि23 अक्टूबर 2024
वेतनरु.62,000- 2,40,000/-
नौकरी का स्थानपूर्वी रेलवे (ईआर) क्षेत्र
श्रेणीरेलवे सरकारी नौकरियां

यह भी पढ़े – India Post GDS Result 2024 : State Wise Cut off ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट 1,2 मेरिट लिस्ट जारी यह से करें चेक/ SSC GD Constable 2024 – एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के अधिसूचना, 05 सितम्बर से आवेदन शुरू

RRC ER Railway Bharti 2024 – अधिसूचना

RRC ER Railway Bharti 2024 – ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 की अधिसूचना 09 सितम्बर 2024 को जारी कर दी गई है। आपको बता दे की RRC ER Railway Bharti 2024 आवेदन फार्म 24 सितम्बर 2024 से शुरू हो रहे हैं। इसके लिए जो भी अभ्यार्थी आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले RRC (Railway Recruitment Cell) की ऑफिशियल वेबसाइट- er.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।

RRC ER Railway Bharti 2024 – रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए कोई भी दसवीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकता हैं | अप्रेंटिस के पदों पर आवेदकों का चयन केवल उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। एवं अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम 62000 रूपये से 240000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जा सकता है। पूर्वी रेलवे प्रशिक्षु वैकेंसी की सम्पूर्ण जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस आर्टिकल के माध्यम से विवरणों को चेक कर सकते हैं।

RRC ER Railway Bharti 2024 – शैक्षणिक योग्यता

आरआरसी ईस्टर्न रेल्वे भर्ती 2024 में आवेदन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए, साथ ही आवेदकों के पास संबंधित फिल्ड में ITI का डिप्लोमा भी होना चाहिए।

RRC ER Railway
RRC ER Railway Bharti 2024 - 10वीं पास युवाओं के लिए नई अपरेंटिस भर्ती की 3115 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 24 सितम्बर से 23 अक्टूबर तक 2

RRC ER Railway Bharti 2024

RRC ER Railway Bharti 2024 – रिक्तिया विवरण

ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए रेलवे भर्ती सेल पूर्वी रेलवे द्वारा कुल 3115 पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। और हम आपको बता दें कि इस भर्ती में किसी भी श्रेणी के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

डिवीजन/कार्यशाला का नामपदों की संख्या
हावड़ा डिवीजन659
लिलुआ वर्कशॉप612
सियालदेह डिवीजन440
कांचरापाड़ा वर्कशॉप187
मालदा138
आसनसोल डिविजन412
जमालपुर वर्कशॉप667
कुल3115

यह भी जाने – Ayushman Card Apply Online : अब घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड, Step-By-Step प्रक्रिया , सिर्फ इन दस्तावेजों की होगी जरूरत जाने/ CISF Fireman Recruitment 2024 : CISF में कॉन्स्टेबल फायरमैन के 1130 पदों पर निकली भर्ती 12वीं पास ऐसे करें 30 अगस्त से आवेदन

RRC ER Railway Bharti 2024 – आयु सीमा

RRC ER Railway Bharti 2024 – आरआरसी ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15  वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तय की गई है , ध्यान रहे कि आरक्षण वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में कुछ विशेष छूट भी दी जाएगी।

RRC ER Railway Bharti 2024 – महत्वपूर्ण तिथियाँ

RRC ER Railway Bharti 2024 – सबसे पहले तो ऐसे सभी उम्मीदवार जो भी अप्रेंटिस की इस नई भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दे कि ! आवेदन की यह प्रक्रिया सितंबर महा में शुरू होने वाली है। जी हां जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन 3115 पदों की शानदार भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह सब 24 सितंबर 2024 से अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सरकार की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 तक की गई है। अगर आप भी ईस्टर्न रेलवे की इस भर्ती फॉर्म को भरना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर समझ सकते हैं कि आप आवेदन फॉर्म किस प्रकार भरेंगे।

RRC ER Railway Bharti 2024 – आवेदन शुल्क

RRC ER Railway Bharti 2024 – ईआर रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 में जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 100 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन की यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क रखी गई है। और आपको बता दें कि आवेदकों को शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा।

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएसरु.100/-
एससी/एसटी/महिलारु.00/-
RRC ER Railway Bharti 2024-2025
RRC ER Railway Bharti 2024 - 10वीं पास युवाओं के लिए नई अपरेंटिस भर्ती की 3115 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 24 सितम्बर से 23 अक्टूबर तक 3

RRC ER Railway Bharti 2024

इन्हें भी पड़े – Paris Paralympics 2024 – पेरिस पैरालंपिक में भारत का ज़ोरदार धांसू प्रदर्शन सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, रिकॉर्ड 7 गोल्ड समेत 29 मेडल जीते देखें पदकवीरों की पूरी लिस्ट ! / RRB Paramedical Recruitment 2024 – रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के 1376 पदों पर भर्ती 17 अगस्त से होंगे ,आवेदन शुरू – अधिसूचना जारी

RRC ER Railway Bharti 2024 – आवाश्यक दस्तावेज

RRC ER Railway Bharti 2024 – अगर आप ईस्टर्न रेलवे की तरफ से शुरू की गई इस अप्रेंटिस भर्ती 2024 फॉर्म के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह भी जानना जरूरी है | कि आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए ,साथ ही साथ इस फॉर्म को भरने के लिए किन किन आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी। आइये नीचे जानते हैं कि कौन कौन से आवश्यक दस्तावेज हमारे पास होना चाहिए ।

  1. आधार कार्ड
  2. 10वीं की मार्कशीट
  3. आईटीआई डिप्लोमा (सर्टिफिकेट)
  4. बैंक खाता
  5. जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो),
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. सक्रिय मोबाइल नंबर
  8. इमेल आईडी
  9. हस्ताक्षर आदि (RRC ER Railway Bharti 2024)

RRC ER Railway Bharti 2024 – आवेदन किस प्रकार करें ?

RRC ER Railway Bharti 2024 – ईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देश का आदेश अनुसार पालन करें , अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स बाय स्टेप चरणों का पालन कर सकते है।

(1) सबसे पहले ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in पर जाएं।
(2) फिर आप होमपेज पर Eastern Railway Apprentice भर्ती 2024 के लिए “Apply Online” पर क्लिक करें।
(3) अगर आप नए यूजर के तौर पर पंजीकरण करना चाहते हैं तो “New Registration” पर क्लिक करें, पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक जानकारी के साथ ओटीपी वेरीफिकेशन करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
(4) इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद “Login” पर क्लिक करें।
(5) आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी को दर्ज करें।
(6) और फिर आवश्यक डॉक्युमेंट्स स्कैन करले अपलोड करें।
(7) फिर पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
(8) अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit” बटन पर क्लिक कर दें, और इसी के साथ ही आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

यह भी पढ़े – Pan Card Kaise Banaye – अब घर बैठे सिर्फ 5 मिनट में बनाए पैन कार्ड, यहां जाने आसान तरीका !

RRC ER Railway Bharti 2024 – चयन प्रक्रिया

RRC ER Railway Bharti 2024 – हम आपको बता देते है कि Eastern Railway Apprentice भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर ही किया जाएगा।

  • 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

RRC ER Railway Bharti 2024 – वेतन

RRC ER Railway Bharti 2024 – ईस्टर्न रेल्वे अपरेंटिस भर्ती 2024 – 2025 में चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह न्यूनतम 62,000 रूपये से लेकर अधिकतम 2,40,000 रूपये तक का मासिक वेतन दिया जा सकता है।

RRC ER
RRC ER Railway Bharti 2024 - 10वीं पास युवाओं के लिए नई अपरेंटिस भर्ती की 3115 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 24 सितम्बर से 23 अक्टूबर तक 4

RRC ER Railway Bharti 2024

RRC ER Railway Bharti 2024 – प्रत्यक्ष लिंक

होम पेजयहाँ क्लिक करें
आरआरसी पूर्वी रेलवे अपरेंटिस अधिसूचना पीडीएफअधिसूचना
आरआरसी ईआर अपरेंटिस ऑनलाइन आवेदन लिंकऑनलाइन आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट होमयहाँ क्लिक करें
सोशल ग्रुप्स हमसे जुड़ेंव्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम

RRC ER Railway Bharti 2024

RRC ER Railway Bharti 2024 आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 से सम्बंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न (FAQ’S)

(1) आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि क्या है ?
आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 24 सितम्बर 2024 हैं |

(2) आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि क्या है ?
आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 23 अक्टूबर 2024 तक सक्रिय रहेगा।

(3) आरआरसी ईआर भर्ती 2024 में कुल कितनी रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं ?
आरआरसी ईआर भर्ती 2024 के तहत कुल 3115 रिक्तियां घोषित की गई हैं। (RRC ER Railway Bharti 2024)

(4) आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 में वेतन कितना मिलेगा ?
आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती 2024 में वेतन रु.62,000- 2,40,000/- तक मिलेगा |

(5) आरआरसी पूर्वी रेलवे भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया क्या निर्धारित की गई है ?
आरआरसी पूर्वी रेलवे भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा।

इन्हें भी पड़े – बागेश्वर धाम की आगामी कथा : आगामी श्री हनुमंत कथाएं सितंबर में कहाँ कहाँ पर होने वाली है

यह भी जाने – Onam 2024 : कल है ओणम ,ओणम क्यों मनाया जाता है आईये जानते हैं कुछ विशेष ओणम त्यौहार के बारे में