मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0 के लिए 25 जुलाई 2023 से फिर होंगे आवेदन | ladli bahna youjna 2.0 ke liye 25 july se fir honge aavedan, इस बार 21 साल से अधिक उम्र की विवाहित बहनें भी आवेदन कर सकेंगी और जिन परिवारों के घर ट्रैक्टर है उन परिवारों की माताओं और बहनों को भी लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा। योजना में पात्र बहनों के खाते में 10 सितंबर 2023 से 1000 रुपए आना शुरू होंगे। इससे अब 18 लाख और महिलाओं को लाभ मिल सकेगा। वर्तमान में 1.25 करोड़ माताओं और बहनों को लाभ दिया जा रहा है।

पात्रता की आयु में संशोधन के बाद गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग ने आवेदन की समयसारणी जारी कर दी है। इस बार लाड़ली बहना पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

इनके बारे में भी जाने- मध्यप्रदेश में 12th के टॉपर छात्रो को ई-स्कूटी और लैपटॉप की घोषणा

लाडली बहना योजना 2.0 के नए आवेदन के मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किये निर्देश

शहरी क्षेत्रों में वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर, 01 से 03 सितंबर 2023 तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र बांटे जाएंगे प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि पात्र हितग्राहियों के व्यवस्थित तरीके से आवेदन कराएं।

लाडली-बहना-योजना-2.0
लाडली बहना योजना 2.0 के लिए 25 जुलाई 2023 फिर होंगे आवेदन | ladli bahna youjna 2.0 ke liye 25 july se fir honge aavedan 1

लाडली बहना योजना के अंतर्गत 21 से 23 वर्ष तक की महिलाओं के पंजीयन कराए जाएं।

लाडली बहना योजना के अंतर्गत 21 से 23 वर्ष तक की महिलाओं के पंजीयन कराए जाएं। शासन के निर्देशानुसार निर्धारित तिथि 25 जुलाई 2023 से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर पात्र महिलाओं के पंजीयन कराएं। इससे वित्तीय वर्ष में सरकारी खजाने में 1 हजार 260 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा

update
लाडली बहना योजना 2.0 के लिए 25 जुलाई 2023 फिर होंगे आवेदन | ladli bahna youjna 2.0 ke liye 25 july se fir honge aavedan 2
ghoshna
लाडली बहना योजना 2.0 के लिए 25 जुलाई 2023 फिर होंगे आवेदन | ladli bahna youjna 2.0 ke liye 25 july se fir honge aavedan 3

लाडली बहना योजना 2.0 में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • लाडली बहना योजना 2.0 का फॉर्म भरने के लिए आपको समग्र आईडी की जरूरत होती है। इसमें लाभार्थी की समग्र आईडी एवं परिवार समग्र आईडी की आवश्यकता होगी।
  • आधार कार्ड की जरूरत भी जरुरत होगी। समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर चाहिए। आवेदन करने से पहले समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमीट्रिक के माध्यम से मिलान कर ekyc पूरी कर लेवे।
  • महिला का स्वंय का बैंक खाता भी होना अनिवार्य है। इसमें संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा। इसके साथ ही आपका अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए। साथ ही इसमें डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
  • आवेदक मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो और विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।

लाडली बहना योजना 2.0 की महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की दिनांक25 जुलाई, 2023 से।
आवेदन करने की अंतिम दिनांक20 अगस्त 2023 तक।
अंतिम सूची जारी करने की दिनांक21 अगस्त 2023
दावे आपत्ति लगाने की दिनांक21 से 25 अगस्त 2023 तक
दावे-आपत्तियों पर जांच और निराकरण की तिथि26 से 29 अगस्त, 2023
अंतिम सूची जारी करने की दिनांक31 अगस्त 2023
स्वीकृति पत्रों को वितरण करने की दिनांक01 सितंबर से 03 सितंबर 2023 तक
राशि का वितरण 10 सिंतबर 2023
आने वाले महीनों में भुगतान के लिए नियत तिथिप्रत्येक महीने की 10 तारीख को
Ladli Bahna Yojna 2.0 Time Table

लाडली बहना योजना 2.0 की पात्रता

  • 21 वर्ष से अधिक एवं 23 वर्ष के कम उम्र की युवतियां और एक ट्रैक्टर रखने वाले परिवार की महिलाये भी होगी पात्र.
  • आवेदक मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो.
  • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी 2023 की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।

लाडली बहना योजना 2.0 में आवेदन की प्रकिया

  • लाडली बहना योजना 2.0 में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • इसके लिए आप लाडली बहना योजना की वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर जाये.
  • लाडली बहना योजना की वेबसाइट पर जाकरसमस्त निर्देश पड़े.
  • या फिर आपके नजदीकी आगनवाडी केंद्र, ग्राम पचायत में जाकर आवेदन करे.
  • या फिर लाडली बहना योजना के शिविर में जाकर आवेदन करवा सकते है.
ali-bahna-yojna-2.0-process

लाडली बहना योजना 2.0 की पात्र बहनों को आजीविका मिशन से भी जोड़ा जायेगा

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में मिल रही राशि को धीरे-धीरे बढ़ा 1250 रूपये, 1500 रूपये, 1750 रूपये, 2000 रूपये, 2250 रूपये, 2500 रूपये, 2750 रूपये और फिर 3000 रूपये प्रतिमाह तक किया जायेगा। महिलाओं को आजीविका मिशन में अवसर उपलब्ध करा कर उनकी आमदनी हर माह 10 हजार रूपये तक की जायेगी महिलाओ के कल्याण के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उठाया एक सशक्त कदम है.

लाड़ली बहना सेना का होगा गठन और यह होंगे उनके कार्य

मध्य प्रदेश के प्रत्येक वार्ड ,एवं ग्राम पंचायत में लाडली बहना सेना का गठन किया जावेगा

मध्य प्रदेश के प्रत्येक वार्ड ,एवं ग्राम पंचायत में लाडली बहना सेना का गठन किया जावेगा इसके अलावा प्रदेश के वार्ड तथा ग्राम पंचायतों में गठित लाड़ली बहना सेना की सदस्य अब संगठित प्रयास कर विभागीय अधिकारियों के सहयोग से जरूरतमंद बहनों को शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ दिलाने का कार्य करेंगी। इनकी हर माह बैठक होगी। यह सेना एक नई सामाजिक क्रांति की संवाहक बनेंगी, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य करेंगी और सामाजिक सुधार के अभियानों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी।

मध्य प्रदेश में बहनों के उत्थान के लिए सप्त क्रांति

  1. लाड़ली लक्ष्मी योजना
  2. पंचायत एवं स्थानीय निकायों में 50% आरक्षण
  3. शिक्षकों की भर्ती में 50% तथा पुलिस की भर्ती में 30% आरक्षण
  4. मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना
  5. बहनों के नाम सम्पत्ति की रजिस्ट्री पर 1% स्टाम्प शुल्क
  6. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
  7. आजीविका मिशन के माध्यम से हर बहन की आमदनी 10 हजार महीना करने का लक्ष्य। महिला स्व-सहायता समूह को विभिन्न गतिविधियों के लिए बैंकों से 2% ब्याज पर ऋण।

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana News) के नियमों में बदलाव के साथ ही लाभुकों के खाते में दूसरी किस्त जारी कर दी गई है। नियम में बदलाव के बाद लाभुकों की संख्या और बढ़ेगी। ऐसे में अभी भी लोगों के मन में सवाल होता है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 का फॉर्म कैसे भरें। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि लाडली बहना योजना में फॉर्म भरने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023 | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023

इसके बाद कैंप स्थल, ग्राम पंचायतय और वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाडली बहना पोर्टल की प्रविष्टि ली जाएगी। आवेदन फॉर्म के दौरान महिला का फोटा लिया जाएगा। वहीं, आवदेन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिए जाएंगे। चुनाव जैसे – जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपनी तैयारियों पर जोर भरने लगी है. इसी के तहत मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था और कहा था कि अब लाडली बहना योजना का लाभ 21 साल की बहनें भी ले सकती हैं. इसके फॅार्म को भरने की डेट भी आ गई है. आगामी 25 जुलाई 2023 से इसका फॉर्म फिर से भरा जाएगा. कैसे आवेदन करना है क्या दस्तावेज लगेंगे इसकी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं. इल पोर्टल से सकते है.

FAQ


प्रशन: लाडली बहना का फार्म कैसे देखें?

प्रश्न: लाडली बहना योजना में नाम कैसे चेक करें?

उत्तर: लाडली बहना योजना में आवेदन फॉर्म की स्थिति या नाम चेक करने के लिए लाडली योजना की वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर जाये फिर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करे. इसके बाद आपसे लाड़ली बहना आवेदन क्र. / सदस्य समग्र क्र. लिखे, फिर कृपया कैप्चा प्रविष्ट करें फिर वोटीपी भेंजे पर क्लिक करे, इसके बाद आपके मोबाइल पर आपको वोटीपी प्राप्त होगा, उसे प्रविष्ट करें, फिर खोजें पर क्लिक करें.

aavedan-ki-sthiti
लाडली बहना योजना 2.0 के लिए 25 जुलाई 2023 फिर होंगे आवेदन | ladli bahna youjna 2.0 ke liye 25 july se fir honge aavedan 4

प्रश्न: लाडली बहना योजना में कितने पैसे मिलेंगे?

उत्तर: लाडली बहना योजना में पात्र महिला उम्मीदवार को 1000 /- एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे इस पतरह एक वर्ष में टोटल 12,000 /- बारह हजार रुपये मिलेंगे. पात्र महिला उम्मीदवार की अंतिम सूचि इस लिंक https://cmladlibahna.mp.gov.in/AntimSoochi.aspx पर जाकर देख सकते है.

प्रश्न: लाडली बहाना योजना का कैंप कहाँ लगेगा ?

उत्तर: लाडली बहाना योजना का कैंप कहाँ लगेगा इसकी जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर जाकर कैंप विवरण https://cmladlibahna.mp.gov.in/CampEntryReport.aspx पर क्लिक करे. इसके बाद संभाग, जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत / ज़ोन, वार्ड व दिनांक चुने. इसके बाद खोजें पर क्लिक करे. इस तरह आप लाडली बहाना योजना के कैंप की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

नोट:- हम ( https://sarkaripostfind.com/ ) सरकारी वेबसाइट नही है, इस आर्टिकल का उद्देशय सिर्फ योजना की जानकारी देना मात्र है. इस योजना की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर विजिट करें.

Leave a Reply