• October 25, 2023
  • Pretty
  • 1

icc cricket world cup 2023 India vs Pakistan : कल 14 अक्टूबर 2023 का दिन है बहुत खास क्योंकि कल है भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप मैच जाने कल के मैच के महत्वपूर्ण बिंदु. india and pakistan match 2023 time, india and pakistan match date, india vs pakistan upcoming match 2023, india vs pakistan world cup 2023 venue, india vs pakistan world cup 2023 date and time, india vs pakistan world cup 2023 highlights, india vs pakistan world cup 2023 location, india and pakistan match, pak vs india today match, india vs pakistan, pak vs ind, pak vs ind 2023, world cup 2023, icc world cup 2023 schedule pdf, icc world cup 2023 schedule india

अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को वनडे क्रिकेट में पहली बार हराया

वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत इतनी करीब कभी नहीं दिखी, जितनी वह आज नजर आ रही है. संभवतः इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की बैक टू बैक दो करारी हार और फिर अफगानिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ जीत के कारण यह नजर आ रहा

पाकिस्तान 282-7 (50 ओवर): बाबार 74 (92), शफ़ीक़ 58 (75); नूर 3-39

अफ़ग़ानिस्तान 286-2 (49 ओवर): ज़ादरान 87 (113), रहमत 77 (84), गुरबाज़ 65 (53), हशमतुल्लाह 48 (45)

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन

अफ़ग़ानिस्तान ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मेचो के महासंग्राम में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान दोनों टीम अपने शुरुआती दो दो मैच जीतकर इस मैच के लिए मैदान में पहुंचेगी जिसका भारत पाकिस्तान को नहीं पूरी दुनिया को है इंतजार

WhatsApp Image 2023 10 13 at 9.17.22 PM
icc cricket world cup 2023 India vs Pakistan : कल 14 अक्टूबर 2023 का दिन है बहुत खास क्योंकि कल है भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप मैच 1

14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने जा रहा 1983 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता तभी भी गुरू मंगल की राशि में विराजमान भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले का इंतजार हमेशा रहता है. लेकिन जब बात वर्ल्ड कप की हो तो मैच और भी रोमांचक हो जाता भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा से रोमांचक रहा है. क्योंकि इस मैच में केवल भारत-पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के देशों की नजर रहती है.

14 अक्टूबर 2023 को वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मैच में भारत का सामना मुख्य प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा है कि मेगा क्लैश से पहले एक प्री-मैच संगीत समारोह होगा। यह घोषणा भारत में शीर्ष क्रिकेट संस्था द्वारा आयोजन न करने के निर्णय के बाद आई है

India vs Pakistan Pre-Match Date And Time:

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान “नरेंद्र मोदी स्टेडियम ” पर भारत और पाकिस्तान के बिच में प्री-मैच भारतीय समयानुसार दिनांक 14 October 2023 दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा।

2023 के वर्ल्ड कप शुरुआत 5 अक्टूबर 2023 से हो चुकी है. वर्ल्ड कप के लिए 45 दिनों में कुल 49 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप में अब तक भारत का प्रदर्शन इसमें शानदार रहा है

भारत बनाम पाकिस्तान मैच तो 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा रोकें
14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान बीच मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले के लिए 14 अक्टूबर 2023 की तारीख तय की गई है भारतवासी बेसब्री से खेल का इंतजार कर रहे हैं और साथ ही भारत के जीत की प्रार्थना भी कर रहे

icc cricket world cup 2023: भारत वर्ड कप चार साल में एक बार होने वाला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में हो रहा है जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का पहला और अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, icc cricket world cup 2023 के बारे में जाने और भी रोचक जानकारी. icc cricket world cup, icc cricket world cup 2023 schedule, icc cricket world cup points table, when was first icc cricket world cup started?, icc cricket world cup winners list.

भारत में लॉन्च हुई TVS Apache RTR 310 स्पोर्ट्स बाइक, जानें क्या है खास इस बाईक में ?

Icc Cricket World Cup 2023: India vs Pakistan playing 11 Cricketers:

India Playing 11 Players की सम्भावना है ये मैदान में उतरेंगे: Rohit Sharma, Ishan Kishan/Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav.

Pakistan Playing 11 Players की सम्भावना है ये मैदान में उतरेंगे: Abdullah Shafique, Imam-ul-Haq, Babar Azam (c), Mohammad Rizwan (wk), Saud Shakeel, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Haris Rauf

icc cricket world cup 2023
icc cricket world cup 2023 India vs Pakistan : कल 14 अक्टूबर 2023 का दिन है बहुत खास क्योंकि कल है भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप मैच 2

icc cricket world cup 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा

भारत स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप- कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, एक्सर पटेल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव ।

icc cricket world cup 2023: भारत के लिए विशेष वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा, क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी भारत कर चुका है

Whatsapp Group से जुड़ेJoin Whatsapp Group
Group से जुड़ेJoin Telegram Group
InstagramJoin Instagram
Join FacebookLike Facebook Page

icc cricket world cup 2023 : विश्व कप में वर्ल्ड की 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 शुरू हो गया है। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच 9 विकेट से जीता। विजेता का अगला मुकाबला नीदरलैंड से होगा, जबकि पिछले साल के विश्व कप विजेता का अगला मुकाबला बांग्लादेश से होगा। एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट में 47 और मैच होंगे। ग्रुप चरण के मैचों के बाद सेमीफाइनल और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल होगा, जो 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है

इन्हें भी पढ़े : अतिथि शिक्षक आदेश Today: अतिथि शिक्षक( Guest Teacher) के सम्बन्ध में आज तक सभी जानकारी | MP GUEST TEACHER : अतिथि शिक्षकों के लिए न्यू सैलरी आर्डर हुआ जारी

icc cricket world cup 2023 venues: वर्ल्ड कप 2023 कब , कहाँ और किन टीमों के बीच होगा

तारीखमैचजगहटाइम
5 अक्टूबरइंग्लैंड vs न्यूजीलैंडअहमदाबाद2:00 PM
6 अक्टूबरपाकिस्तान vs नीदरलैंडहैदराबाद2:00 PM
7 अक्टूबरबांग्लादेश vs अफगानिस्तानधर्मशाला10:30 AM
7 अक्टूबरसाउथ अफ्रीका vs श्रीलंकादिल्ली2:00 PM
8 अक्टूबरइंडिया vs ऑस्ट्रेलियाचेन्नई2:00 PM
9 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs नीदरलैंडहैदराबाद2:00 PM
10 अक्टूबरश्रीलंका vs पाकिस्तानहैदराबाद10:30 AM
11 अक्टूबरइंडिया vs अफगानिस्तानदिल्ली2:00 PM
12 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीकालखनऊ2:00 PM
13 अक्टूबरबांग्लादेश vs न्यूजीलैंडचेन्नई2:00 PM
14 अक्टूबरभारत vs पाकिस्तानअहमदाबाद2:00 PM
15 अक्टूबरइंग्लैंड vs अफगानिस्तानदिल्ली2:00 PM
16 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंकालखनऊ2:00 PM
17 अक्टूबरसाउथ अफ्रीका vs नीदरलैंडधर्मशाला2:00 PM
18 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs अफगानिस्तानचेन्नई2:00 PM
19 अक्टूबरइंडिया vs बांग्लादेशपुणे2:00 PM
20 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तानबेंगलुरु2:00 PM
21 अक्टूबरइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकामुंबई2:00 PM
21 अक्टूबरनीदरलैंड vs श्रीलंकालखनऊ10:30 AM
22 अक्टूबरइंडिया vs न्यूजीलैंडधर्मशाला2:00 PM
23 अक्टूबरपाकिस्तान vs अफगानिस्तानचेन्नई2:00 PM
24 अक्टूबरसाउथ अफ्रीका vs बांग्लादेशमुंबई2:00 PM
25 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंडदिल्ली2:00 PM
26 अक्टूबरइंग्लैंड vs श्रीलंकाबेंगलुरु2:00 PM
27 अक्टूबरपाकिस्तान vs साउथ अफ्रीकाचेन्नई2:00 PM
28 अक्टूबरनीदरलैंड vs बांग्लादेशकोलकाता2:00 PM
28अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंडधर्मशाला10:30 AM
29 अक्टूबरइंडिया vs इंग्लैंडलखनऊ2:00 PM
30 अक्टूबरअफगानिस्तान vs श्रीलंकापुणे2:00 PM
31 नवंबरपाकिस्तान vs बांग्लादेशकोलकाता2:00 PM
1 नवंबरन्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीकापुणे2:00 PM
2 नवंबरइंडिया vs श्रीलंकामुंबई2:00 PM
3 नवंबरनीदरलैंड vs अफगानिस्तानलखनऊ2:00 PM
4 नवंबरइंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलियाअहमदाबाद2:00 PM
4 नवंबरन्यूजीलैंड vs पाकिस्तानबेंगलुरु10:30 AM
5 नवंबरइंडिया vs साउथ अफ्रीकाकोलकाता2:00 PM
6 नवंबरबांग्लादेश vs श्रीलंकादिल्ली2:00 PM
7 नवंबरऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तानमुंबई2:00 PM
8 नवंबरइंग्लैंड vs नीदरलैंडपुणे2:00 PM
9 नवंबरन्यूजीलैंड vs श्रीलंकाबेंगलुरु2:00 PM
10 नवंबरसाउथ अफ्रीका vs अफगानिस्तानअहमदाबाद2:00 PM
11 नवंबरइंग्लैंड vs पाकिस्तानकोलकाता2:00 PM
11 नवंबरऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेशपुणे10:30 AM
12 नवंबरभारत vs नीदरलैंड्सबेंगलुरु2:00 PM
15 नवंबरपहला सेमीफाइनलमुंंबई2:00 PM
16 नवंबरदूसरा सेमीफाइनलकोलकाता2:00 PM
19 नवंबरफाइनलअहमदाबाद2:00 PM
icc cricket world cup 2023 schedule

icc cricket world cup 2023 : 10 टीम लेंगी हिस्सा

icc cricket world cup 2023: मैचों के इस महाकुंभ में कुल मिलाकर 46 द‍िनों में 48 मैच खेले जाएंगे 10 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं और 10 क्रिकेट ग्राउंड पर इन मैचों का आयोजन होगा भारत पहली बार इस वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है

टूर्नामेंट का नाम आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 / icc cricket world cup 2023
निर्धारित ओवर 50
आईसीसी विश्व कप 20235 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023
आईसीसी विश्व कप 2023 की टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड
icc cricket world cup 2023

पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है ICC Cricket World Cup तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगा

इन्हें भी पढ़े : UGC NET December Exam 2023: दिसंबर 2023 यूजीसी नेट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रारंभ, जानें आवेदन प्रक्रिया (Online Registration Process), पात्रता मानदंड (Eligiblity rules)

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

icc cricket world cup 2023: मैच में इंग्लैंड की टीम ने 48 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने दहाई में रन बनाकर ये कारनामा किया है. क्रिकेट के खेल में रन बनाने की कोशिश हमेशा बल्लेबाजों की होती है. कई बार उनके खाते में गेंदबाज फ्री का रन डाल देते हैं. यह फ्री रन नो बॉल के जरिए आता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन से गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर में कभी नो बॉल ही नहीं फेंकी .

न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है

crickets
icc cricket world cup 2023 India vs Pakistan : कल 14 अक्टूबर 2023 का दिन है बहुत खास क्योंकि कल है भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप मैच 4

वर्ल्ड कप के मैच देखने के लिए इस बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदने की भी कोई जरूरत नहीं है. आपको सिर्फ अपने मोबाइल फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना है, icc cricket world cup 2023 और स्पोर्ट्स सेक्शन में जाना है वहां आपको एक भी रुपया खर्च किए बिना वर्ल्ड कप के सभी मैच बिल्कुल मुफ्त देखने को मिलेंगे

भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (icc cricket world cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगाभारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 सीजन में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलेगी. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा.

8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले टीम में शामिल होने के लिए उपयुक्त माना गया है. राहुल को साल की शुरुआत में आईपीएल में जांघ में चोट लग गई थी,ICC Cricket World Cup हालांकि वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं और संभवतः श्रीलंका में एशिया कप के आगे आने वाले मैचों में टीम इंडिया के साथ शामिल होंगे. राहुल के टीम में होने से संजू सैमसन बाहर हो गए हैं.

UGC NET December Exam 2023: दिसंबर 2023 यूजीसी नेट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रारंभ, जानें आवेदन प्रक्रिया (Online Registration Process), पात्रता मानदंड (Eligiblity rules)

अतिथि शिक्षक आदेश Today: अतिथि शिक्षक( Guest Teacher) के सम्बन्ध में आज तक सभी जानकारी | MP GUEST TEACHER : अतिथि शिक्षकों के लिए न्यू सैलरी आर्डर हुआ जारी

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित करने से पूर्व राजनैतिक दलों को विज्ञापन का प्रमाणन कराना होगा

1 comment on “icc cricket world cup 2023 India vs Pakistan : कल 14 अक्टूबर 2023 का दिन है बहुत खास क्योंकि कल है भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप मैच

Leave a Reply