• September 6, 2023
  • Dinesh Bamniya
  • 0

TVS Apache RTR 310 Launched: TVS ने गजब के धांसू बाईक लांच की है जिसकी कीमत 2.5 LAKH से भी कम है , यानी की इसकी कीमत 2.43 Lakh Ex-showroom प्राइस है. इस बाईक ने KTM 390 DUKE को पछाड़ा है. इल बाईक की booking स्टार्ट हो चुकी है.

TVS Apache RTR 310
भारत में लॉन्च हुई TVS Apache RTR 310 स्पोर्ट्स बाइक, जानें क्या है खास इस बाईक में ? 1

TVS Apache RTR 310 बाईक को TVS कंपनी ने बड़ी धूम धाम से लांच किया है, इल बहतरीन बाईक की सेल्स को दुगुना करना कंपनी का मुख्य उद्देश्य है. TVS Apache RTR 310 बाईक की बुकिंग कंपनी के द्वारा 3,100 रुपए की टोकन कीमत के साथ शुरू कर दी है.

TVS Apache RTR 310 फीचर्स

  • इस बाईक में म्यूजिक कंट्रोल(Music Control), वॉयस असिस्ट(Voice assistant ), इस बाइक में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टमस्मार्ट हेलमेट डिवाइस कनेक्टिविटी(smart helmet device connectivity) के अलावा टेलीफ़ोन(Telephhone) और नेविगेशन(Navigation) भी मौजूद है. 
  • इस बाइक में मिलने वाला सबसे खास फीचर क्लाइमेट कंट्रोल सीट सिस्टम (Climate-controlled Seat System) हैं, जो केवल 3 मिनट में 15 डिग्री सेलियस कूलिंग (Cooling) और हीटिंग (heating)कर सकेगी.
  • इस बाइक में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम(tyre pressure monitoring system) है.
  • इस बाईक में 5 इंच का टीएफटी फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर( TFT fully digital instrument cluster? ) दिया गया है.
  • इस बाइक में गो प्रो कंट्रोल ( Go Pro Control ) दिया गया है.
  • इसमें सिग्नेचर डीआरएल( Sinature DRL) के साथ स्प्लिट हैडलैंप्स भी मौजूद है.
  • इस बाईक में रेस ट्यून्ड लाइनर स्टेबिलिटी कंट्रोल(Race Tuned Linear Stability Control) और बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी मौजूद है. 
  • TVS Apache RTR 310 में डायनामिक ट्विन एलईडी हेडलैंप (Dynamic Twin LED Handlamp), एलईडी डीआरएल के साथ बहुत ही सुन्दर स्टाइल बनाया है.
  • TVS Apache RTR 310 बाईक में स्प्लिट एलईडी टेललाइट के साथ डायनामिक रियर एलईडी ब्रेक लाइटिंग भी दी है.
  • इस बाईक एक शार्प स्टाइल वाला फ्यूल टैंक, एक टू-पीस सीट वाला बेहतरीन स्थान मिलता है.
  • यह बाईक कॉर्नरिंग ABS, स्विचेबल स्लोप-डिपेंडेंट कंट्रोल फीचर के साथ आएगी.
  • tvs की इस बाईक में फ्रंट व्हील लिफ्ट ऑफ कंट्रोल (Front Wheel Lift of Control ) भी मिलेगा.
  • यह बाईक हल्के एल्यूमीनियम सबफ्रेम और ट्रेलिस फ्रेम के साथ आएगी.
TVS Apache RTR 310 image
भारत में लॉन्च हुई TVS Apache RTR 310 स्पोर्ट्स बाइक, जानें क्या है खास इस बाईक में ? 2

TVS Apache RTR 310 में बेहतरीन सस्पेंशन और ब्रैकिंग

TVS Apache RTR 310 में बेहतरीन सस्पेंशन का उपयोग किया गया है और उन्हें बेहतर बनाया है साथ फ्रंट और रियर दोनों को एडजस्टेबल रूप में बनाया गया है. जिन्हें जरुरत पड़ने पर कस्टमाइज (customize ) किया जा सकता है.

इस बाईक की इंजन पॉवर क्षमता

यह बाइक पावर रेगुलर 312.12cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी, जो 9,700rpm पर 35.1bhp की पावर और 6,650rpm पर 28.7nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। अतः इस बाईक में पॉवर फुल इंजन दिया गया है.

इस बाईक की स्पीड कितनी हो सकती है जाने

इस बाईक की अधिकतम स्पीड 150 से 160 किमी. प्रति घंटे है. इसके दौड़ने की क्षमता बहुत ही अधिक है नार्मल बाईक के मुकाबले. यह बाईक 0 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार तो सिर्फ 2.81 सेकेंड में पकड़ लेती है। अतः इसके Pickup Speed बहुत ही ज्यादा है. इस बाइक में 30 प्रतिशत कंप्रेशन और रिबाउंड डंपिंग के साथ KYB USD फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं और रियर में 30 फीसदी प्री-लोड (Pre load) रिबाउंड डंपिंग के साथ मोनोशॉक मिलता है. यह बाईक बाइक डुअल कंपाउंड रेडियल टायर पर चलती है.

निष्कर्ष:

यह बाईक TVS के एक बहुत ही बहतरीन साबित होगी , यह एक रेसिंग बाईक है . कंपनी के द्वारा इस बाईक में सभी फीचर्स को जोड़ा गया है . इसकी अधिकतम स्पीड 150 किमी. प्रति घंटे है इससे पता लगाया जा सकता है की इसका इंजन कितना मजबूत है. हमारे द्वारा इस बाईक के फीचर्स को बताने की कोशिस की गई है. इस बाईक को खरीदना नही खरीदना आपकी मर्जी ( इक्छा ) पर निर्भर करता है.

TVS Apache RTR 310 की कीमत क्या है ?

TVS Apache RTR 310 की कीमत क्या है ? उत्तर: इसक बाईक की Ex-showroom Price : 2.43 lakh है. किन्तु सभी राज्य में कीमत थोड़ी कम या ज्यादा हो सकता है.

TVS Apache RTR 310 बाईक का इंजन कितने सीसी का है ?

TVS Apache RTR 310 बाईक का इंजन कितने सीसी का है ? उत्तर: यह बाइक पावर रेगुलर 312.12cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी, जो 9,700rpm पर 35.1bhp की पावर और 6,650rpm पर 28.7nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। अतः इस बाईक में पॉवर फुल इंजन दिया गया है.

यह भी पढ़ें :

02 सितम्बर 2023 को भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक (MP GUEST TEACHER) पंचायत में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणाए

इस रक्षाबंधन पर गैस सिलेंडर का दाम हुआ कम ,जाने कितने में मिलेगा गैस सिलेंडर ?

Dinesh Bamniya

मेरा नाम दिनेश बामनिया (DINESH BAMNIYA) है। मेने ,एम. एस. सी. कंप्यूटर साइंस डिग्री की है और में कॉलेज टाइम से ही ब्लॉगिंग के कार्य में रूचि रखता हु। मुझे आर्टिकल लिखने का काम अच्छा लगता है और लोगो तक जानकारी पहुंचने में मुझे बहुत खुसी होती है।

https://sarkaripostfind.com/

Leave a Reply