PM Surya Ghar Yojana : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को PM Surya Ghar Free Electricity Scheme (पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना) की उद्घोषणा की थीं , इसका योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यम एवं गरीब परिवारों को महंगे बिजली के बिल से निजात दिलाना हैं |
PM Surya Ghar Yojana
PM Surya Ghar Yojana : इस परियोजना को Rooftop Solar ऊर्जा के नाम से भी जाना जाता है ,योजना के तहत हर व्यक्ति को घरों की छतों पर 1-किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने पर 30,000 रु. तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है, जबकि 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर व्यक्ति को 60,000 रु. तक की सब्सिडी दी जाती है, एवं 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने पर 78,000 रु. की सब्सिडी देने की घोषणा की गई हैं ,योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे इस आर्टिकल में देख सकते हैं |
pm surya ghar yojana,pm surya ghar yojana hindi,pm surya ghar yojana online apply,pm surya ghar yojana official website,pm surya ghar yojana login,pm surya ghar yojana 2024,pm surya ghar muft bijli yojana subsidy amount,pm surya ghar yojana last date !
कौन हो सकते हैं PM Surya Ghar Yojana के पात्र ?
1. पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो भारतीय नागरिक हो | 2. एवं उनके पास एक ऐसा घर हो जिसकी छत पर सौर पैनल आसानी से लग सके | 3. साथ ही आवेदक के पास मान्य बिजली कनेक्शन हो | 4. एवं योजना के नियम के अनुसार आवेदकों ने घर की छतों पर सौर पैनलों लगवाने के लिए अन्य किसी प्रकार की सब्सिडी का लाभ नहीं लिया हों | 5. केवल यह ही उम्मीदवार पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं | |
<—पीआईबी रिपोर्ट के मुताबिक़ फरवरी से लेकर PM Surya Ghar Yojana में 18 लाख आवेदन मिल चुके हैं,और अभी तक 1.30 करोड़ लोग करवा चुके हैं रजिस्ट्रेशन —>
इस महत्वाकांक्षी परियोजना का लक्ष्य सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करने के लिए एक करोड़ घरों में सौर पैनल लगाना है। इससे मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों का बिजली खर्च कम होगा और वे अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं में आत्मनिर्भर बनेंगे।
PM Surya Ghar Yojana
इस योजना के द्वारा मध्यम एवं गरीब परिवारों के लोग अच्छीखासी आय भी प्राप्त कर सकते हैं ~~
इस योजना के माध्यम से मध्यम एवं गरीब परिवारों को छत पर सोलर पैनल लगाने से हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, साथ ही वे इन सोलर पैनल से उत्पादित अतिरिक्त बिजली को बेचकर सालाना 17,000-18,000 रु.कमा कर एक अच्छी भी प्राप्त कर सकते हैं |
PM Surya Ghar Yojana : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रमुख उदेश्य ~~
(1) एक करोड़ घरों की छतों पर सौर पैनल लगावना एवं जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली पर देश की निर्भरता कम करना हैं | (2) वर्ष 2030 तक 1.नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 500 गीगावाट तक पहुंचना | 2.ऊर्जा की आवश्यकता के 50% नवीन स्रोतों को पूरा करना का लक्ष्य हैं | 3.अनुमानित कार्बन उत्सर्जन में 1 बिलियन टन की कटौती करना | 4.अर्थव्यवस्था की कार्बन तीव्रता को 45% से कम करना और वर्ष (3) 2070 तक भारत को शुद्ध शून्य कार्बन राष्ट्र बनाना हैं | (4) नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रो को बढ़ावा देना एवं कार्बन उत्सर्जन में कमी करना । (5) इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य यह भी हैं कि इससे हरित ऊर्जा मिशन (ग्रीन एनर्जी मिशन) से पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में काफ़ी मदद मिलेगी, और रोजगार के नए नवीन अवसर भी प्राप्त होंगे | (6) आपको बता दें कि भारत सरकार ने इस परियोजना की लागत 75,021 करोड़ रु.रखी है | |
पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना की विशेषताएं ~~
(A) एक आदर्श गांव सौर प्रणाली में शमिल हो जिसे देश के विभिन्न जिलों में विकसित किया जायेगा |
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में रूफटॉप सोलर को अपनाने के लिए एक रोल मॉडल के लिए काम करेगा |
(C) शहरी स्थानीय संस्था एवं प्रांतीय राज सोसायटी को भी अपने क्षेत्र में आर.एस.टी. संस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहनो से लाभ मिलेगा |
PM Surya Ghar Yojana : पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने हेतु इन महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी –
1. आधार कार्ड 2. राशन कार्ड 3. मूलनिवासी 4. आय प्रमाण पत्र 5. शपथ प्रमाण पत्र 6. बैंक पासबुक 7. मान्य मोबाइल नंबर 8. बिजली का बिल 9. पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि |
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !
PM Surya Ghar Yojana : हेल्पलाइन नंबर {Helpline Number}
हेल्पलाइन नंबर 18001803333 ये मिनिस्ट्री आफ न्यू एंड रेनवाल एनर्जी का हेल्पलाइन नंबर है,अगर आप अपने घर में सोलर पैनल लगवा चुके हैं यह आपको सब्सिडी मिलने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं तो आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सब्सिडी न मिलने जैसी समस्याओं से निज़ात पा सकते हैं, एवं पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना आवेदन में करने में कोई दिक्कत/समस्या आ रही होतो वहां भी आप इस नंबर का उपयोग कर सकते हैं |
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम
PM Surya Ghar Yojana
PM Surya Ghar Yojana : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए ऐसे करें Online Registration in easy steps ~~
- PM Surya Ghar: Free Electricity Scheme के लिए Online Registration करने के लिए आवेदकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा |
- PM Surya Ghar Yojana के तहत Online Registration बटन पर क्लिक करना होगा |
- Online Registration बटन पर क्लिक करते ही फॉर्म खुल जायेगा, फॉर्म में मांगी जाने वाली सम्बंधित जानकारी जैसे (राज्य, बिजली वितरण कंपनी, बिजली मोबाइल नंबर, ईमेल और उपभोक्ता संख्या आदि) को क्रम अनुसार भरना होगा |
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद DISCOM पोर्टल पर रिक्वेस्ट भेजना होगा , DISCOM पोर्टल से मंजूरी मिलने के बाद ही पंजीकृत व्यक्ति किसी भी विक्रेता के द्वारा प्लांट एवं नेट मीटर लगवा सकते हैं |
- फिर पोर्टल की और से कमिशनिंग सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा।
- कमिशनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद आवेदकों को बैंक डिटेल डालना होगा |
- साथ ही कैंसल चेक जमा करना होगा। इसके पश्चात 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में सब्सिडी डाल दी जायेगी |
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए — Online Registration यहां से करें
आधिकारिक वेबसाइट — यहाँ चेक करें
एक स्वयंसेवक — यहां से बनें
PM Surya Ghar Yojana : योजना से सम्बंधित अब तक पूछे गए कुछ प्रश्न (FAQ’S)
1. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कब क्यों और किसके लिए लागु की गई ?
भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री के नाम पर चलाई गई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत फरवरी 2024 में की गई ,इस योजना को चलाने का मुख्य उद्देश्य देश के मध्यम एवं अत्यधिक ग़रीब परिवारों की श्रेणी में आने वाले लोगो के लिए महंगे बिजली बिलों से निजात दिलाना साथ ही नवीन आय प्रदान करना हैं ,योजना का लाभ केवल भारत के नागरिक ही उठा सकते हैं |
2. सौलर रूफटॉप स्कीम 2024 के लिए अप्लाई किस वेबसाइट से करें ?
pmsuryaghar.gov.in आधिकारिक वेबसाइट से सौलर रूफटॉप स्कीम 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
यह भी जाने – SSC GD Exam Date 2025 – New Update SSC GD Constable Recruitment Exam Date Released
2 comments on “PM Surya Ghar Yojana : पीआईबी रिपोर्ट के मुताबिक़ PM Surya Ghar Free Electricity Scheme के तहत अब तक 1.30 करोड़ लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन,जाने क्या हैं इसके लाभ !”