आज प्रधानमंत्री मोदी और भूपेश बघेल के बिच तिखी टिप्पणिया हुई.
Narendra modi and bhupesh bagel आज प्रधानमंत्री मोदी और भूपेश बघेलके बिच तिखी टिप्पणिया हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर में आयोजित आमसभा के दौरान छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा, वहीं केंद्र सरकार की तारीफ की। पीएम मोदी के बयानों पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर पलटवार किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री सीएम बघेल ने अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा कि आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी पीएम मोदी।
क्या बोले पीएम मोदी :
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा की गंगा जी की झूटी कसम खाने का काम कांग्रेस ही कर सकती है. याद कीजिये गंगा जी को साक्षी मानकर कांग्रेस ने एक घोषणा पत्र जारी किया था और दावा किया था की 10 दिन के भीतर ये कर देंगे वो कर देंगे. तब कांग्रेस बड़ी बड़ी बाते कहते हुए नजर आई थी, लेकिन आज घोषणा पत्र की यद् दिलाते ही इनकी याददास्त चली जाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, यहां उन्होंने साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान लगभग 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम के लिए बनाये गए मंच में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ,केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है, आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए।
मोदी जी भाजपा का ‘2100 रूपए क्विंटल और ‘बोनस’ का कभी पूरा न हुआ वादा किसानों को ठीक तरह से याद है. वो ये भी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है। अब छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता, आप भी नहीं मोदी जी।
यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है।