भोपाल में हुई अज्जाक्स की प्रांतीय मीटिंग में क्या क्या निर्णय लिए गए? | bhopal me hui ajjaks me meeting me kya kya nirnay liye gaye? : शनिवार दिनांक 12 अगस्त 2023 को भोपाल में हुई अज्जाक्स की प्रांतीय मीटिंग में पुरे मध्य प्रदेश के पदाधिकारी एवं मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के पदाधकारी और सदस्य पहुचे. इस मीटिंग में अज्जाक्स के समस्त संभाग, जिले और तहसील के पदाधिकारी बड़ी संख्या में सामिल हुये.

तिलक वर्मा भारत की वनडे विश्व कप टीम में अतिरिक्त खिलाडी हो सकते हैं।
Table of Contents
निर्माणाधीन अज्जाक्स (ajjaks) भवन के लिए की गई राशि की घोषणा
इस प्रांतीय मीटिंग में इंदौर से पहुचे पदाधिकारी द्वारा राशि 1,51,000/- एक लाख इक्कियावें हजार रूपये देने के घोषणा की गई यह राशि इंदौर के अज्जाक्स (ajjaks) संगठन शाखा द्वारा दी जावेगी। इस बैठक में इंदौर के जिला अध्यक्ष करण भगत, उपाध्यक्ष कमल मिमरोट, जिला सचिव सतीश रेवाल, इंदौर के तहसील अध्यक्ष घनश्याम जांगडे, विभागीय अध्यक्ष कैलाश वर्मा, कार्यालय सचिव विजय वर्मा एवं समस्त पदाधिकारी सामिल हुए।

अज्जाक्स की प्रांतीय मीटिंग में निम्न निर्णय लिए गए
- अज्जाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष जेएन कंसोटिया ने अपने संबोधन के दौरान बताया की अज्जाक्स सामाजिक आर्धिक राजनितिक चेतना का केंद्र बनें.
- प्रांतीय मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया गया की संघ की नियमावली ( बायलॉज ) के खिलाफ कार्य करने वालों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावें.
- बैठक के दौरान यह निर्णय लिया की आने वाले समय में पदोंउन्नति में आरक्षण लागु हो.
- इस बैठक के दौरान खाली बड़े बैकलॉग पदों के ऊपर चर्चा की गई.
- इस बैठक के दौरान यह भी बताया की अज्जाक्स के मांगों को लेकर शासन निर्णय नही ले रहा है, यदि शासन द्वारा जल्द जल्द मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है, तो विशाल आन्दोलन अज्जाक्स करेगा.
अज्जाक्स की प्रांतीय मीटिंग में जातिगत भेदभाव का भी मुद्दा उठा
भोपाल में आयोजित हुई अज्जाक्स (ajjaks) की प्रांतीय मीटिंग में जातिगत भेदभाव को लेकर भी चर्चा हुई , मीटिंग के दौरान बताया गया की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अधिकारीयों और कर्मचारियों को उच्च पदों पर प्रभार देने में जातिगत भेदभाव हो रहा है. इस विषय को लेकर अज्जाक्स संघ ने चिंता जाहिर की है.
मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी चर्चा की गई और इस विषय को आगे भी गंभीरता से लिया जावेगा.
अज्जाक्स की प्रांतीय मीटिंग के दौरान नव निर्वाचित अध्यक्षों को दिलवाई गई शपथ
भोपाल में आयोजित अज्जाक्स के प्रांतीय बैठक के दौरान संघ में जिला अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किये गए नवनिर्वाचित जिलाअध्यक्षों को भी शपथ दिलवाई गई.
दूसरी ओर अजाक्स प्रांताध्यक्ष मुकेश मौर्य ने सीएम से की शिकायत
मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया। इस भूमिपूजन के कार्यक्रम को विफल बनाने की कोशिश अजाक्स के निष्काषित पदाधिकारियों ने की है। इसकी शिकायत अजाक्स प्रांताध्यक्ष मुकेश मौर्य ने मुख्यमंत्री से कर दी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि संत रविदास मंदिर का कार्यक्रम असफल बनाने के उद्धेश्य से भोपाल में आमसभा बुलाई थी। उन्होंने अजाक्स नेता एसएल सूर्यवंशी पर आरोप लगाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
अजाक्स प्रांताध्यक्ष मुकेश मौर्य ने सीएम से की शिकायत में कहा है कि मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) के निष्कासित प्रांतीय महासचिव एस.एल. सूर्यवंशी ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को हिन्दी भवन भोपाल में अजाक्स की आमसभा आयोजित करके अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की और इस कोशिश ने नई मुश्किल पैदा कर दी है। सूर्यवंशी को संगठन में की गई आर्थिक गड़बड़ियों के आरोप में संघ के प्रांतीय महासचिव पद से बर्खास्त करने वाले संघ ने उन पर सागर में आयोजित संत रविदास मंदिर का कार्यक्रम को असफल करने के लिए जानबूझकर रविवार को अजाक्स से जुड़े सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों तथा उनके अनुयायियों पर दबाव डालकर कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप लगाया है।
