अतिथि शिक्षक आदेश Today: अतिथि शिक्षक( Guest Teacher) के सम्बन्ध में आज तक सभी जानकारी | MP GUEST TEACHER : अतिथि शिक्षकों के लिए न्यू सैलरी आर्डर हुआ जारी: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों के लिए गुड न्यूज़ आई है. GFMS Latest Circular दिनांक 11-11-2023 को जारी किया है.
Latest update date : 11-11-2023 GFMS SALARY ORDER
शैक्षणिक सत्र 2022-23 एवं 2023-24 में आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान के लिए आदेश दिनांक 11 नवम्बर 2023 को जारी किया है. राशि मध्य प्रदेश के सभी विकासखंड में उपलब्ध करा दी गई है. इससे सम्बंधित आदेश निचे लिंक से डाउनलोड कर सकते है.
Download guest teacher latest salary order date : 11-11-2023
मध्य प्रदेश में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सूचि | List of Guest Faculty Under Sankul
हम जानेंगे जिलेवार Guest Faculty की List, ब्लाकवार Guest Faculty की List और फिर जानेंगे संकुलवार Guest Faculty की List (List of Guest Faculty Under Sankul)। निचे सभी की लिंक दी जा रही है:-
सूचि का नाम | डायरेक्ट लिंक |
जिला-वार कार्यरत अतिथि शिक्षक | Click Here |
ब्लॉक-वार कार्यरत अतिथि शिक्षक | Click Here |
List of Guest Faculty Under Sankul | Click Here |
दिनांक 04-10-2023 Update: पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त न करने विषयक । अतिथि शिक्षकों ( MP GUEST TEACHER ) के लिए आया नया आदेश
अतिथि शिक्षक आदेश Today: संचानलाय के पत्र क्र/ 284 / दिनांक 03/10/2023 आदेश को स्थगित कर दिया गया है अब पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को नए स्थाई शिक्षक की पद स्थापना होने के बाद अभी नही निकला जायेगा. दिनांक 04-10-2023 को जारी आदेश में ये स्पष्ट हो गया है.
Download New order for suspend latter 284 date 03-10-2023
दिनांक 03-10-2023 Update: नियमित शिक्षक की उपस्थिति उपरांत अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के संबंध में। अतिथि शिक्षकों ( MP GUEST TEACHER ) के लिए आया नया आदेश
अतिथि शिक्षक आदेश Today: मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों को लिए आया नया आदेश इसके तहत नियमित की नियुक्ति होने के बाद वहां पर कार्यरत अतिथि शिक्षकों को उस विद्यालय से कार्यमुक्त किया जाएगा इसके लिए संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया है अधिक जानकारी के लिए नीच दी गई लिंक से आदेश डाउनलोड करें.
Donload New Order For resign Guest Teacher Date 03-10-2023
दिनांक 29-09-2023 Update: मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल अतिथि शिक्षकों ( MP GUEST TEACHER ) की न्यू सैलरी आदेश जारी
09 सितम्बर 2023 में पारित निर्णय के परिपालन में मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल अतिथि शिक्षकों ( MP GUEST TEACHER ) की न्यू सैलरी आदेश तत्काल प्रभाव से आज दिनांक 29-09-2023 पारित कर दिया है
Download New Salary Order Date 29-09-2023
अब मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों की न्यू सैलरी निम्नानुसार रहेगी
क्रमांक | अतिथि शिक्षक श्रेणी | निर्धारित मासिक मानदेय |
01. | अतिथि शिक्षक वर्ग – 1 | 18,000 /- |
02. | अतिथि शिक्षक वर्ग – 2 | 14,000 /- |
03. | अतिथि शिक्षक वर्ग – 3 | 10,000 /- |
दिनांक 22-09-2023 Update: लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों ( MP GUEST TEACHER ) की जानकारी GFMS PORTAL पर अपडेट करने का फिर दिया आदेश
शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में आमंत्रित अतिथि शिक्षकों की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की जानकारी GFMS PORTAL पर दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए है पोर्टल पर यह कार्यवाही आज दिनांक 22-09-2023 से आरंभ हो रही है
अधिक जानकारी के लिए सर्कुलर देखें : Download Circular Date 22-09-2023
दिनांक 20-09-2023 Update: शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में आमंत्रित अतिथि शिक्षकों की जानकारी लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा मांगी गई है
शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में आमंत्रित एसे अतिथि शिक्षकों की जानकारी लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा मांगी गई है जिनका अभी तक GFMS PORTAL पर पंजीकरण (Registration) नहीं हुआ है. जिन अतिथि शिक्षकों का अभी तक अतिथि शिक्षक पोर्टल पर पंजीकरण नही हुआ है वो शीघ्र ही रजिस्ट्रेशन करवा ले.
अधिक जानकारी के लिए सर्कुलर देखें : Download Circular Date 20-09-2023
दिनांक 15-09-2023 Update: लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों ( MP GUEST TEACHER ) की जानकारी GFMS PORTAL पर अपडेट करने का दिया आदेश
शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में कार्यरत शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher)की जानकारी GFMS पोर्टल पर दर्ज की जानी है . इल हेतु संकुल प्राचार्य आमंत्रित अतिथि शिक्षकों से पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष 2019/2022/2023 की छायाप्रति प्राप्त कर रिकार्ड में संधारित करें तथा join करायें गए अतिथि शिक्षकों की बिन्दुवार जानकारी GFMS पोर्टल के Joining Module में दर्ज करें –
- क्या आमंत्रित अतिथि शिक्षक द्वारा पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है ( YES / NO )
- यदि हाँ तो पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करेने का वर्ष -2019/2022/2023
- पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ग – 1/2/3
- आवेदक का प्रवर्ग (SC/ST/OBC/GEN)
- आवेदक का जेंडर – (M/F)
- उत्तीर्ण पात्रता परीक्षा के प्राप्तांक.
अधिक जानकारी के लिए सर्कुलर देखें : Download Circular Date 15-09-2023
दिनांक 12-09-2023 को अतिथि शिक्षक( Guest Teacher) के मानदेय के सम्बन्ध में नया आदेश जारी
Download Salary Distrubution Order 12-09-2023
MP GUEST TEACHER : 2 सितम्बर को अतिथि शिक्षकों की महा पंचायत हुई तय, लाल परेड ग्राउंड भोपाल। साथ ही माह अगस्त 2023 तक के मानदेय भुगतान का आदेश जारी किया गया यह आदेश VC – विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2023 को दिया.
Table of Contents
01 सितम्बर 2023 से पहले मध्य प्रदेश के सभी अतिथि शिक्षकों (MP GUEST TEACHER) के वेतन का भुगतान किया जायेगा. मध्य प्रदेश शासन की तरफ से अतिथि शिक्षकों को रक्षा बंधन का तोहफा दिया जा रहा है साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान 02 सितम्बर 2023 को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अतिथि शिक्षकों की महा पंचायत को संबोधित करेगें.
MP GUEST TEACHER : अतिथि शिक्षकों की महा पंचायत के सम्बन्ध में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी द्वारा आदेश जारी
यह आदेश कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश के द्वारा पत्र क्रमांक/वित्त/अतिथि शिक्षक/2023/2113 दिनांक 29/08/2023 को जिले के सभी संकुल प्राचार्य को आदेश जारी कर निर्देशित किया गया की दिनांक 29/08/2023 को आयुक्त महोदय द्वारा आयोजित व्ही.सी. में दिए गए निर्देशों के परिपालन में दिनांक 02 सितम्बर 2023 को अतिथि शिक्षकों की महा पंचायत का आयोजन लाल परेड मैदान भोपाल में समय दोपहर 12:00 बजे किया जा रहा है जिसमे आप अपने संकुल अंतर्गत आने वाले एसे दो अतिथि शिक्षकों का चयन करें जिनका परीक्षा परिणाम सत प्रतिसत रहा है एवं कार्यशैली उत्तम हो.
संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण जबलपुर के द्वारा मानदेय के भी सम्बन्ध में आदेश जारी
संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण जबलपुर द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया की दिनांक 02/09/2023 को अतिथि शिक्षक महा पंचायत का आयोजन लाल परेड मैदान भोपाल में किया जा रहा है जिसे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संबोधित किया जायेगा। l संभाग के समस्त जिले अपने अधीनस्थ विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के माह अगस्त 2023 तक के भुगतान की कार्यवाही आगामी दो दिवस के अन्दर अनिवार्यत: सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में संचालय द्वारा आवश्यक बंटन जारी किया जा चुका है यदि अतिरिक्त आवंटन की आवश्यकता हो तो सम्बंधित आहरण – वितरण अधिकारी अतिथि प्रबंधन पोर्टल पर ऑनलाइन मांग तत्काल प्रस्तुत कर सकते है। यह आदेश प्रत्र क्रमांक/अतिथि शि./2023/3381 दिनांक 29/08/2023 को जारी किया गया।
इन आदेशों से प्रतीत होता है की मध्य प्रदेश सरकार अतिथि शिक्षकों की लाल परेड मैदान भोपन में 02 सितम्बर 2023 को होने वाली महापंचायत में महत्त्वपूर्ण घोषणा कर सकती है इस महापंचायत को प्रदेश के तत्कालीन मध्य मंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा संबोधित किया जायेगा।
मानदेय के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश के द्वारा सभी जिले के आहरण संवितरण अधिकारी को आदेश जारी
पत्र क्रमांक/अ.शि./निर्देश/2023/24/234 दिनांक 29/08/2023 के द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारी को निर्देशित किया गया की इस सम्बन्ध में समस्त आहरण संवितरण अधिकारी सर्वप्रथम अतिथि शिक्षकों (MP GUEST TEACHER) के पूर्व शैक्षणिक सत्र के लंबित मानदेय का भुगतान तत्काल करें। किसी भी स्थिति में अतिथि शिक्षक का मानदेय लंबित न रहे। भुगतान पश्चात् मानदेय की जानकारी अतिथि शिक्षक पोर्टल पर जिला शिक्षा अधिकारी के लॉग इन पर अपडेट करें।
अतिथि शिक्षकों (MP GUEST TEACHER) के लिए यह गुड न्यूज़ है की सरकारी चुनावी साल में उनको रिझाना चाहती है। उनके लिए कुछ कर रही है। अतिथि शिक्षकों के भविष्य के लिए भी सरकारी कुछ सोंच सकती है किन्तु ये सब 02 सितम्बर 2023 को होने वाली महापंचायत में पता चलेगा की सरकारी अतिथि शिक्षक के लिए क्या सोंच रही है.
आज 02 सितम्बर 2023 को भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षक (MP GUEST TEACHER) पंचायत में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणाए
- अतिथि शिक्षकों को अब महीने के हिसाब से मानदेय की व्यवस्था होगी.
- अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि :-
- वर्ग-1 में 9 हजार की जगह 18 हजार मिलेगा मानदेय.
- वर्ग-2 में 7 हजार की जगह 14 हजार मिलेगा मानदेय.
- वर्ग-3 में 5 हजार की जगह 10 हजार मिलेगा मानदेय.
- अब अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पुरे एक साल का होगा.
- शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को 25% की जगह 50% आरक्षण मिलेगा.
- उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेंगे.
- महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी.
- पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी.
Join Whatsapp Channel | Join Now: Whatsapp |
Telegram Group से जुड़े | Join Now: Telegram |
Join Instagram | Join Now: Instagram |
Join Facebook | Like Facebook Page |
इनके बारे में भी जाने : Onam 2023 : ओणम कब,क्यों,कैसे,कहाँ मनाया जाता,जाने कुछ विशेष ओणम त्यौहार के बारे में ,क्या ओणम पर छुट्टी रखी जाएगी ???
2 comments on “अतिथि शिक्षक आदेश Today: अतिथि शिक्षक( Guest Teacher) के सम्बन्ध में आज तक सभी जानकारी | MP GUEST TEACHER : GFMS Latest Circular दिनांक 11-11-2023 को जारी किया है.”