आज मध्यप्रदेश में 12th के टॉपर छात्रो को ई-स्कूटी और लैपटॉप की घोषणा mp me 12th ke toper chhatro ko e-scooty aur laptop ki ghoshna की है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में 12th के टॉपर छात्रो को ई-स्कूटी और लैपटॉप की घोषणा ( mp me 12th ke toper chhatro ko e-scooty aur laptop ki ghoshna ) की है। मंगलवार को भोपाल के रविंद्र भवन में उन्होंने कहा, इस साल हम 12th के 78 हजार बच्चों को लैपटॉप देंगे। हायर सेकेंडरी (12th) में जो बेटी स्कूल टॉपर होगी, उसे ई-स्कूटी दी जाएगी। लेकिन, आज मैं सोच रहा हूं कि अब बेटों को भी दे डालूं। हम यह तय करते हैं कि हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉपर छात्र को भी ई-स्कूटी दी जाएगी।

12th ke toper chhatro ko e-scooty aur laptop
12th ke toper chhatro ko e-scooty aur laptop.

CM से छात्रा बोली, आपसे लैपटॉप लेने के लिए मेहनत की

10वीं-12वीं के टॉपर्स और UPSC में सिलेक्टेड मध्यप्रदेश के कैंडिडेट्स को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, पहले MP के बहुत कम बच्चे UPSC में सिलेक्ट होते थे। अब हमारे 53 बच्चे हुए हैं। 2020 में 38, 21 में 39 और इससे भी तीन साल पहले देखें तो 15 से 20 का औसत रहता था।

10th-12th में भी बेटा-बेटी आगे बढ़ें। प्रतिभा गांव, शहर, अमीरी, गरीबी नहीं देखती। जीवन में बड़ा करो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देख लो। एक चाय बेचने वाले परिवार में जन्म लेकर आज दुनिया में भारत की जय-जयकार करा रहे हैं।

BSF स्कूल टेकनपुर से 10वीं-12वीं किया। UPSC मेरा पहला प्रयास था। तैयारी घर पर रहकर की। इंटरनेट से पढ़ाई की।आज हर चीज ऑनलाइन उपलब्ध है। UPSC की तैयारी अब गांव में रहकर भी की जा सकती है। शिवम की 21वीं रैंक आई है।

78 hajar chhatro
Photo Aklive

इस वर्ष प्रदेश के 78 हजार 641 विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए सीएम शिवराज ने राशि अंतरित की। इस अवसर पर उन्होंने अगले साल से CBSE बोर्ड के लिए भी लैपटॉप देने की योजना लागू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, टॉपर बच्चों ने मुझसे कहा कि मामा जी, स्कूटी आपने सिर्फ गर्ल्स को दी है, हमें नहीं दी। इसलिए मामा ने तय किया है कि अब जितने टॉपर बच्चे हैं, उन्हें भी स्कूटी दी जाएगी।

हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link निचे है.

https://sarkaripostfind.com/

10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स कार्यक्रम में शामिल

बच्चों ने भी जवाब में कहा आई लव यू कहा। सीएम शिवराज ने बच्चों से पूछा कि मैं आपको मुख्यमंत्री लगाता हूं या मामा। बच्चों ने जवाब दिया मामा। सगा या सौतेला। बच्चों ने कहा सगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सोचता हूं। आपका भविष्य बन जाए। मुख्यमंत्री ने कहा, आप सभी स्टूडेंट्स से सुझाव लेने के लिए पोर्टल बनवाएंगे। सुझाव दो, हम फिर किसी बहाने से मिलकर साथ बैठेंगे। मैं जब अपने भांजे- भांजियों के बीच होता हूं तो सबसे ज्यादा प्रसन्न होता हूं

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए इसं लिंक पर क्लीक करे- https://www.educationportal.mp.gov.in/

मेरा मध्य प्रदेश मेरा परिवार है और मैं परिवार की भावना से काम करता हूं. आपके माता-पिता को लगता है कि हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित होना चाहिए, मुझे भी ऐसा लगता है। उनका भविष्य सुरक्षित रहे. यह हमारे करियर का बहुत महत्वपूर्ण वर्ष है, 12वीं के बाद अब आप कॉलेज जाते हैं। आप आज विद्यार्थी हो सकते हैं, लेकिन कल आप मध्य प्रदेश बनाएंगे।

12वीं कक्षा में कुल 401366 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 55.28% है। 279257 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में, 121507 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में और 602 छात्रों ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की थी। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा. 12वीं क्लास में 58.75 फीसदी लड़कियां पास हुईं जबकि 52 फीसदी लड़के पास हुए. MP

सीएम ने बच्चों को कांग्रेस के शासन काल के दिन याद दिलाते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था चौपट थी। हमारी सरकार आने के बाद हमने स्कूल बनाने के साथ ही सुविधाए बढ़ाई। कांग्रेस के सत्ता में आने पर उन्होंने लैपटॉप के साथ बच्चों की फीस बंद कर दी थी। मेरे बेटा बेटियों आप आगे बढ़ो। मैं आपका भविष्य बर्बाद नहीं होने दूंगा12वीं कक्षा में कुल 401366 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 55.28% है। 279257 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में, 121507 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में और 602 छात्रों ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा. 12वीं क्लास में 58.75 फीसदी लड़कियां पास हुईं जबकि 52 फीसदी लड़के पास हुए. MPआयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 78 हजार 641 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित किये हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में इस वर्ष प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के ये सभी विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। प्रति विद्यार्थी 25 हजार के मान के कुल 78 हज़ार 641 विद्यार्थियों के खातों में कुल 196 करोड़ 60 लाख 25 हजार रूपये

भोपाल संभाग के अंतर्गत आने वाले विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ और भोपाल जिले के 10359 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बाकी जिलों के स्टूडेंट्स वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह और स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।

उन्होंने कहा, टॉपर बच्चों ने मुझसे कहा कि मामा जी, स्कूटी आपने MP बोर्ड को दी है, हमें नहीं दी। इसलिए हमने तय किया है कि अब जितने टॉपर बच्चे हैं, उन्हें भी स्कूटी दी जाएगी।

student of 12th
Check Distribution 12th’s Toppers Student.

20 जुलाई लाल परेड ग्राउंड आयोजित प्रोग्राम

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 20 जुलाई को लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में “प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह लाल परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में सिंगल क्लिक के माध्यम से 78 हजार 641 बच्चों के खाते में 196 करोड़ 60 लाख से अधिक राशि ट्रांसफर की। सीएम ने टॉपर को सम्मानित किया। श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 78 हजार 641 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित किये हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में इस वर्ष प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के ये सभी विद्यार्थी लाभान्वित होंगे

और अधिक जानने के लिए विडियो देखे –

Employee khabar -https://youtu.be/RKyDParRi34

Disclaimer: यह आर्टिकल लिखने में हमसे या हमारे किसी मेम्बर से कोई त्रुटि हो जाती है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नही होंगे. हमारी कोशिस होती है की आप तक सभी खबर सही और सटीक पहुचने की. किसी भी खबर से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए खुद से जाँच पड़ताल करे.

और इनके बारे में जाने – अक्षय कुमार कई लक्ज़री घरो के मालिक

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023

सीमा हेदर की मांग है तलाक

Leave a Reply