PM Yashasvi Scholarship 2023: प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृति योजना गरीब छात्र -छात्राओं की पड़ाई में रूकावट न हो इसलिए प्रारंभ की गई है। इस योजना का लाभ लेकर विद्यार्थी अपना शेक्षणिक विकास कर सकेगा हम इस आर्टिकल के माध्यम से PM Yashasvi Scholarship में रजिस्ट्रेशन केसे करें, कौन इस योजना का लाभ ले सकता है, योजना में पात्रता की क्या शर्ते है के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।

इस योजना के तहत, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) और विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (डीएनटी) के छात्र जो भारत देश के स्कूलों में कक्षा 9 या 11 में पढ़ रहे हैं। वें छात्र इस योजना में फॉर्म भर सकते हैं.

PM Yashasvi Scholarship 2023: प्रधानमंत्री यशस्वी स्कालरशिप में पात्रता की शर्तें क्या है ?

• पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए है।

• इस योजना के लिए केवल Other Backward Class (OBCs), Economically Backward Class (EBC) andDenotified, Nomadic and Semi-Nomadic Tribes (DNT/S-NT) / ओबीसी / ईबीसी / डीएनटी एसएआर / एनटी / एसएनटी श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

• इस PM Yashasvi Scholarship 2023 के तहत आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

• इस योजना में 11वीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होना चाहिए।

• इस योजना में 9वीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी जन्म 1 अप्रैल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होना चाहिए।

• आवेदक विद्यार्थी के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

PM Yashasvi Scholarship
PM Yashasvi Scholarship 2023 Registration: प्रधानमंत्री यशस्वी स्कालरशिप, पात्रता की शर्तें, दस्तावेज, फॉर्म ऑनलाइन केसे करें, की पूरी जानकारी। 1

महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी – PM Yashasvi Scholarship 2023

PM Yashasvi Scholarship 2023 : प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी. इस योजना में किन किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी इसकी जानकारी निम्न है :-

  1. 8th / 10th पास की मार्कशीट होना चाहिए.
  2. विद्यार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए.
  3. आय प्रमाण पत्र ( अधिकतम आय 2.5 लाख से अधिक नही होनी चाहिए )
  4. जाति का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  5. स्थानीय प्रमाण पत्र ( मूल निवासी प्रमाण पत्र) होना चाहिए.
  6. विद्यार्थी की बैंक पासबुक.
  7. विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो जोकि नवीनतम हो.
  8. Email id ईमेल आई डी होना चाहिए.
  9. एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए.

ParticularDATE
Online Submission of Application Form11/07/2023 to 10/08/2023
(upto 11:50pm)
Last Date of Successful Submission of
Application Form
10/08/2023 (upto 11:50pm)
Online Correction of details already filled in Application Form12/08/2023 to 16/08/2023
Date of Examination29/09/2023-Friday
Important Dates
PM Yashasvi Scholarship
PM Yashasvi Scholarship 2023 Registration: प्रधानमंत्री यशस्वी स्कालरशिप, पात्रता की शर्तें, दस्तावेज, फॉर्म ऑनलाइन केसे करें, की पूरी जानकारी। 2

PM Yashasvi Scholarship 2023 Registration : पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 में रजिस्ट्रेशन केसे करे ?

1. सर्वप्रथम पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 की अधिकारिक वेबसाइट https://yet.nta.ac.in/ पर जाये.

2. इसके बाद new candidate register here पर क्लिक करें.

3. इसके बाद पेज के सबसे निचे आये, फिर दिये गए चेक बॉक्स पर टिक करें , फिर Click here to Proceed पर क्लिक करे.

4. आपके सामने नए रजिस्ट्रेशन के का फॉर्म खुल जायेगा इसमें 9th / 11th को सेलेक्ट करके, सभी जानकारियों को भरें.

5. इसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल आई डी, मोबाइल नंबर, जन्म दिनांक, पासवर्ड डालना होगा

6. इसके बाद एक सिक्यूरिटी प्रश्न सेलेक्ट करना होगा और उसका भी डालना होगा जोकि बाद में पासवर्ड बदलने के लिए काम आएगा.

7. फिर सिक्यूरिटी पिन के सामने दिया गया केप्चा डालना होगा , फिर Submit and Send OTP पर क्लिक करें.

8. आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर सबमिट पर क्लिक करें.

इसके बाद आपकी ईमेल आई डी पर सिस्टम जनरेटेड अप्लिकेशन नंबर भेज दिया जावेगा.

9. इसके बाद सर्वप्रथम पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 की अधिकारिक वेबसाइट https://yet.nta.ac.in/ पर जाये फिर Only Registered Candidate Login Here के निचे अपना अप्लिकेशन नंबर एवं पासवर्ड डाले और Login पर क्लिक करें.

10. लॉग इन होने के बाद Application form पर क्लिक करें और उसके सभी भागो को भरकर सबमिट करें.

महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन एवं लिंक :

विविरण महत्वपूर्ण लिंक
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 की अधिकारिक वेबसाइटhttps://yet.nta.ac.in/
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 का नोटिफिकेशन हिंदी मेंNotification Hindi
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 का public नोटिफिकेशन हिंदी मेंPublic Notification
Important Notification
pm yashasvi imp dates
PM Yashasvi Scholarship 2023 Registration: प्रधानमंत्री यशस्वी स्कालरशिप, पात्रता की शर्तें, दस्तावेज, फॉर्म ऑनलाइन केसे करें, की पूरी जानकारी। 3

PM Yashasvi Scholarship 2023 Mark Pattern Subject Wise:

क्रमांकविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
1गणित (Mathematics)30120
2विज्ञान (Science)2080
3सामजिक विज्ञान (Social science)25100
4सामान्य अभिज्ञता / ज्ञान (General Awareness / Knowledge)25100
100400
mark pattern

FAQ

प्रश्न: क्या SC / ST के विद्यार्थी भी पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 में के लिए पात्र है ?

उत्तर : पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना 2023 में SC / ST के विद्यार्थी इस पात्र नही है. इन श्रेणियों के लिए अन्य योजनायें सचालित है.

नोट:- हम ( https://sarkaripostfind.com/ ) सरकारी वेबसाइट नही है, इस आर्टिकल का उद्देशय सिर्फ योजना की जानकारी देना मात्र है. इस योजना की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://yet.nta.ac.in/ पर विजिट करें.

इनके बारे में भी आप जान सकते है :

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023 | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023

लाडली बहना योजना 2.0 के लिए 25 जुलाई 2023 फिर होंगे आवेदन

1 comment on “PM Yashasvi Scholarship 2023 Registration: प्रधानमंत्री यशस्वी स्कालरशिप, पात्रता की शर्तें, दस्तावेज, फॉर्म ऑनलाइन केसे करें, की पूरी जानकारी।

Leave a Reply