मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 (MMSKY), मध्यप्रदेश सरकार की उद्योग-उनमुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से व्यापक स्तर पर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को MMSKY पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों में On Job Training प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में युवक-युवतियों को अलग-अलग क्षेत्रो में प्रशिक्षण दि जाएगी

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग के साथ साथ उनके कौशल के अनुसार प्रत्येक माह 8,000/- से 10,000/- रूपये तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री-सीखो-कमाओ-योजना-2023
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023 | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 1

सीखो कमाओ योजना के तहत एसे युवा होंगे पात्र :

  • जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो,
  • जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों, 
  • जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो |

सीखो कमाओ योजना में पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश :

  1. इस योजना में पंजीयन करने के लिए समग्र आईडी अनिवार्य है।
  2. समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल सक्रिय/उपलब्ध होना चाहिए। ( यानिकी समग्र आईडी में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए )
  3. समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई-केवाईसी किया जाना आवश्यक है। (यहाँ ई-केवाईसी का आशय समग्र पोर्टल पर आधार डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान है).
  4. समग्र आईडी में ई-केवाईसी करवाने एवं चेक करने हेतु समग्र पोर्टल ( https://samagra.gov.in ) पर जाये। समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के पश्चात स्टेटस अपडेट होने में सामान्यतः 24 घंटे लगते है |
  5. अभ्यर्थी, पंजीयन करने के पश्चात प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल पूर्ण करें।
  6. अभ्यर्थी, योजना अंतर्गत पात्रता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा) की जानकारी दर्ज करें। इसके लिए संबंधित अंकसूची की सॉफ्टकॉपी (अधिकतम आकार: 500KB, प्रकार: केवल पीडीएफ) तैयार रखें।|
  7. बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए। स्टाइपेण्ड आपके आधार लिंक खाते में ही प्राप्त होगा।

युवाओं को मिलेगा स्टाइपेण्ड :

शेक्षणिक योग्यता के आधार पर युवाओं को प्रतिमाह मिलेगा स्टाइपेण्ड. यह स्टाइपेण्ड मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को सीधे उनके आधार से जुड़े(Link) बैंक खाते में डालें जायेंगे.

किसको कितना मिलेगा स्टाइपेण्ड:

शेक्षणिक योग्यतास्टाइपेण्ड
12वीं उत्तीर्ण8,000/- ( आठ हजार रुपये )
आईटीआई(ITI) उत्तीर्ण8,500/- ( आठ हजार पांच सो रुपये )
डिप्लोमा(Diploma) उत्तीर्ण9,000/- ( नो हजार रुपये )
उच्च शैक्षणिक योग्यता (Graduation & Post Graduantion )10,000/- (दस हजार रुपये )
स्टाइपेण्ड चार्ट

सीखो कमाओ योजना 2023 का फॉर्म कैसे ऑनलाइन करे :

  • सबसे पहले सीखो कमाओ योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाये,
  • इसके बाद अभ्यर्थी पंजीयन ( Candidate Registration )पर क्लिक करे,
  • इसके बाद अभ्यर्थी पंजीयन ( Candidate Registration ) के लिए दिए निर्दोशो को ध्यानपूर्वक पढ़ ले.
  • फिर मैंने योजना का अवलोकन कर लिया है और मैं इस योजना की पात्रता रखता/रखती हूँ | के सामने बने चेक बाक्स पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आगे बढ़े आप्शन पर क्लिक करे.
  • फिर अपनी समग्र आई डी दर्ज करे और दिखाए गए केप्चा कोड को दर्ज करे.
  • इसके बाद आप SMS के माध्यम से या फिर Whatsapp के माध्यम से ओटीपी OTP प्राप्त करना चाहते है उस माध्यम का चयन करे.
  • फिर OTP भेजें पर क्लिक करे.
  • फिर आपके पास OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज (डाले ) करे.
  • OTP डालने के बाद सत्यापित करें विवरण प्राप्त करें आप्शन पर क्लिक करे.
  • फिर आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा उसमें Whatsapp मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी (जैसे Gmail) को दर्ज करे.
  • फिर OTP भेजें पर क्लिक करे.
  • फिर आपको निचे तीन चेक बॉक्स दिखाई देंगे , तीनों पर क्लिक करें.
  • फिर Submit के बटन पर क्लिक करे.
  • फिर आपकी स्क्रीन पर success का पॉपअप मेसेज दिखाई देगा , और उसमे लिखा होगा: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर आपका पंजीयन सफलतापूर्वक किया गया है. आपका उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर साझा किया गया है. कृपया लॉग इन करने के उपरांत अपना पंजीयन पूर्ण करें.
  • इसके बाद शेक्षणिक योग्यता को दर्ज करे.
  • फिर आपकी अंकसूचि को अपलोड करे ध्यान रहे अंकसूची की साइज़ 500 KB से अधिक न हो और अंकसूची PDF फॉर्मेट में हो.
  • फिर ऑन जॉब ट्रेनिंग ( OJT ) में आपकी जिस भी सेक्टर में रूचि हो उन सभी सेक्टर का चयन करें.
  • फिर ट्रेनिंग के लिए राज्य और जिले सेलेक्ट करें.
  • अंत में सेव पर क्लिक करें.

इस तरह सफलतापूर्वक सीखो कमाओ योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

video step by step Form Filling.

Conclusion: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई गई , इस योजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को स्किल प्रदान करना है और स्किल सिखाने के साथ साथ उन्हें स्टाइपेण्ड भी प्रदान करना है. 15 जुलाई 2023 से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा तथा 31 जुलाई 2023 से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) की कार्यवाही होगी तथा 01 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। 1 माह प्रशिक्षण के उपरांत अर्थात् 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राशि (स्टाइपेण्ड) का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। उपरोक्त समस्त कार्यवाही योजना के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी।

नोट:- हम ( https://sarkaripostfind.com/ ) सरकारी वेबसाइट नही है, इस आर्टिकल का उद्देशय सिर्फ योजना की जानकारी देना मात्र है. इस योजना की और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in/ पर विजिट करें.

इनके बारे में भी आप जान सकते है :

1 comment on “Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023 | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023

Leave a Reply