IBPS PO Result 2023: आईबीपीएस पीओ का परीक्षा परिणाम 2023 बैंकिंग संस्थान IBPS द्वारा जारी किया गया है। जिन परीक्षार्थियों ने IBPS PO की परीक्षा थी उसका परीक्षा परिणाम हो घोषित हो चुका है. रिजल्ट को कैसे देखे, सभी स्टेप्स जानें एवं Direct link जानें. ibps po result, ibps po result 2023, ibps po result 2023 prelims, ibps po result date 2023, ibps po result link, ibps po result prelims, ibps po result date, ibps po syllabus

IBPS PO Result 2023
IBPS PO Result 2023: आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित, डायरेक्ट लिंक 1

IBPS PO Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेलसेलेक्शन (IBPS) ने आज, 18 अक्टूबर, 2023 को प्रोबेशनरी ऑफिसर(PO), आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है, जो उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स चयन परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड(Result) देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS PO Result 2023: IBPS PO 2023 PRELIMS EXAM कब हुई थी ?

IBPS PO 2023 PRELIMS EXAM : आईबीपीएस पीओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा 23 और 30 सितंबर, 2023 को आयोजित की गई थी। परीक्षार्थी केवल अपने “पंजीकरण संख्या”(Registration No.) और “जन्म तिथि”(Date of Birth) के साथ लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकते हैं। Canditate को IBPS PO Result 2023 को देखने के लिए https://www.ibps.in/ पर जाना होगा.

UGC NET December Exam 2023: दिसंबर 2023 यूजीसी नेट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रारंभ, जानें आवेदन प्रक्रिया (Online Registration Process), पात्रता मानदंड (Eligiblity rules)

IBPS PO Result 2023: IBPS PO 2023 PRELIMS EXAM कुल कितने पद के लिए हुई थी ?

बैंकिंग कार्मिक(IBPS) संस्थान का लक्ष्य इस भर्ती के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर(PO) के पद के लिए Toal 3049 खाली पड़ी पोस्ट को भरना है। उम्मीदवार IBPS PO Result 2023 को देखने के लिए और स्कोर कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Stpes का अनुसरण कर सकते हैं।

IBPS PO Result 2023: आईबीपीएस पीओ का परीक्षा परिणाम कैसे देखने जाने सभी स्टेप्स

  1. सबसे पहले Institute of Banking Personnel Selection Board की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाये.
  2. फिर होम पेज पर “CRP PO/MT” Tab पर क्लीक करें.
  3. इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा.
  4. फिर “Common Recruitment Process for Probationary Officer/Management Trainee-XIII” लिंक पर क्लिक करें.
  5. फिर एक पेज और ओपन होगा इस से फर्स्ट लिंक: Result Status of Online Preliminary Examination for CRP-PO/MT-XIII. 18, Oct 2023 पर क्लिक करें.
  6. फिर न्यू पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको Registraion / Roll No. Enter करना है ,
  7. Password में Date of Birth डाले.
  8. फिर केप्चा डाले और लॉग इन पर क्लिक करें.
  9. इस तरह आप अपना स्कोरकार्ड देख पाएंगे.

Direct Link : IBPS PO Result 2023

IBPS PO MAINS 2023 Details

IBPS PO 2023 PRELIMS EXAM में पास हुए उम्मीदवार अब आईबीपीएस पीओ मेन्स 2023 परीक्षा के लिए Eligible होंगे. यह परीक्षा 05 नवंबर 2023 को होने वाली है। IBPS PO MAINS 2023 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र उचित समय पर जारी किये जायेंगे। आईबीपीएस पीओ मेन्स 2023(IBPS PO MAINS 2023) से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in देखते रहें। जिससे उन्हें IBPS PO MAINS 2023 की अपडेट मिलती रहें.

Exam Pattern For IBPS PO MAINS 2023

IBPS PO Exam Pattern: Mains
S.No.SectionNo. of QuestionsMaximum MarksTime allotted for each
test
(Separately timed)
1Reasoning & Computer Aptitude456060 minutes
2General/ Economy/ Banking Awareness404035 minutes
3English Language354040 minutes
4Data Analysis & Interpretation356045 minutes
Total1552003 hours
5.English Language
(Letter Writing & Essay)
022530 minutes

IBPS PO MAINS 2023 में माइनस मार्किंग होगी

IBPS PO MAINS 2023: आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2023 में गलत उत्तर दें पर माइनस मार्किंग की जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है, तो उस प्रश्न को दिए गए अंकों में से एक-चौथाई या 0.25 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी और परीक्षार्थी के पुरे स्कोर से गलत उत्तर के अंको को कम किया जायेगा। हालाँकि, यदि कोई प्रश्न खाली छोड़ दिया जाता है, और उम्मीदवार द्वारा कोई उत्तर टिक नहीं किया जाता है, तो उस विशेष प्रश्न के लिए कोई भी नम्बर नहीं काटेंगे। इल तरह IBPS PO MAINS 2023 में माइनस मार्किंग होगी.

इन्हें भी पढ़े :

Esic Recruitment 2023 Staff Nurse : पैरामेडिकल स्टाफ के 1038 पदो की भर्ती ” कर्मचारी राज्य बीमा निगम भर्ती 2023″

अतिथि शिक्षक आदेश Today: अतिथि शिक्षक( Guest Teacher) के सम्बन्ध में आज तक सभी जानकारी | MP GUEST TEACHER : नियमित शिक्षक की उपस्थिति उपरांत अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के संबंध में न्यू आदेश जारी

Model Code of Conduct : आचार सहिंता नियम | कब, क्यों और क्या निगम होंगे | जानें आचार सहिंता से जुड़े सवाल

Leave a Reply