• October 15, 2024
  • Kareena Sen
  • 5

India Post GDS Recruitment 2024 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है , इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक एग्जीक्यूटिव के निम्न पदों पर भर्ती की अधिसूचना को 11 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया हैं | उम्मीदवार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में GDS Executive के पदों पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं , इसके लिए उम्मीदवार India Post GDS Recruitment 2024 की आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जा कर अपना ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं |

India Post GDS Recruitment 2024
India Post GDS Recruitment 2024 : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में GDS एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी ,आवेदन शुरू Online Application Process जाने यहां से 1

India Post GDS Recruitment 2024

India Post GDS Recruitment 2024 : क्या है , IPPB GDS Executive भर्ती

जाने क्या है India Post GDS Recruitment 2024 , IPPB GDS Executive का पूरा नाम इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (India Post Payments Bank Limited} है) | हाल ही में  भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा , डाक विभाग के अंतर्गत कार्यरत इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक की इस भर्ती के द्वारा ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की नियुक्ति के समान ही एग्जीक्यूटिव की जाएगी।

यह भी पड़े – PM Internship Project : क्या हैं PM इंटर्नशिप परियोजना यह परियोजना कब,क्यों ,और किसके लिए तैयार की गई आवेदन कब से शुरू जाने सम्पूर्ण जानकारी !

यह भी पड़े – India Chess Olympiad 2024 : अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, चेस ओलिंपियाड में 97 साल बाद एक बार फिर भारत ने रचा इतिहास ,जीते गोल्ड मेडल टीमों को मिलेंगे तीन करोड़ 25 लाख रुपये का ईनाम

जरूर पढ़े – ladli behna yojana new update : अब 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित बहनें भी ले सकेगी लाडली बहना योजना का लाभ

India Post GDS Recruitment 2024 : अधिसूचना जारी

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक एग्जीक्यूटिव के 344 पदों के लिए अधिसूचना को जारी कर दिया गया हैं , इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुके हैं | ध्यान रहे IPPB में GDS Executive भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 हैं |

India Post GDS Recruitment 2024 : क्या होना चाहिए , शैक्षणिक योग्यता

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ग्रामीण डाक सेवक एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रेगुलर या फिर डिस्टेंस लर्निंग मोड से ग्रेजुएट किया होना चाहिए है | और साथ ही जीडीएस में लगभग 2 साल काम का अनुभव होना चाहिए , IPPB में GDS Executive योग्यता से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं |

नोटिफिकेशन : IPPB GDS Executive Recruitment 2024 Official Notification Download PDF

India Post GDS Recruitment 2024 : रिक्तिका विवरण

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक एग्जीक्यूटिव की भर्ती के लिए कुल 344 पदों पर भर्ती की घोषणा गई हैं , उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं |

India Post
India Post GDS Recruitment 2024 : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में GDS एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी ,आवेदन शुरू Online Application Process जाने यहां से 2

India Post GDS Recruitment 2024

India Post GDS Recruitment 2024 – IPPB में GDS Executive भर्ती के लिए राज्यवार रिक्तियों का विवरण देखें :-

राज्य का नामकुल पदराज्य का नामकुल पद
अंडमान और निकोबार द्वीप01झारखंड14
आंध्र प्रदेश08कर्नाटक20
अरुणाचल प्रदेश05केरल04
असम16लद्दाख01
बिहार20लक्षद्वीप01
चंडीगढ़02मध्य प्रदेश20
छत्तीसगढ15महाराष्ट्र19
दादरा एवं नगर हवेली01मणिपुर06
दिल्ली06मेघालय04
गोवा01मिजोरम03
गुजरात29नगालैंड03
हरयाणा10ओडिशा11
हिमाचल प्रदेश10पुदुचेरी01
जम्मू और कश्मीर04पंजाब10
राजस्थान17सिक्किम01
तमिलनाडु13तेलंगाना15
त्रिपुरा04उतार प्रदेश36
पश्चिम बंगाल13कुल पदों की संख्या344
India Post GDS Recruitment 2024

यह भी जाने – Join Indian Army Recruitment : 12th पास , इंडियन आर्मी भर्ती रिक्त पदों के लिए निःशुल्क आवेदन जाने सम्पूर्ण जानकारी !

यह भी जाने – Independence Day In Hindi- भारत के स्वतंत्रता संग्राम को दर्शाने वाले ऐतिहासिक स्थलों को जाने –

जरूर पढ़े – JSSC Field Worker Recruitment 2024 – स्वास्थ्य विभाग में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

India Post GDS Recruitment 2024 : जाने कितनी होना चाहिए उम्र

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ग्रामीण डाक सेवक एग्जीक्यूटिव के 344 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र निर्धारित की गई हैं , इसमें न्यूनतम उम्र 20 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है | और इस भर्ती में जीडीएस डाक विभाग कार्यकारी भर्ती नियमों के अनुसार उम्र में अतिरिक्त छूट भी दी गई हैं ।

न्यूनतम उम्र20 वर्ष
अधिकतम उम्र35 वर्ष

India Post GDS Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क

IPPB GDS Executive भर्ती 2024 के लिए सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 750/- रु. का भुगतान करना होगा , एवं एससी / एसटी / पीएच वर्ग में शमिल होने वाले उम्मीदवारों को भी 750/- रु. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | इस भर्ती के लिए ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड, मोबाइल वॉलेट, ई चालान के माध्यम से किया जायेगा |

 GDS Recruitment 2024
India Post GDS Recruitment 2024 : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में GDS एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी ,आवेदन शुरू Online Application Process जाने यहां से 3

India Post GDS Recruitment 2024

India Post GDS Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक एग्जीक्यूटिव की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रख कर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जो इस प्रकार से हैं –

आवेदन शुरू11/10/2024
ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि31/10/2024
प्रवेश पत्रपरीक्षा से पहले उपलब्ध
परीक्षा तिथिनिर्धारित की जाएगी

India Post GDS Recruitment 2024 : किस प्रकार करना होगा आवेदन जाने पूरी प्रोसेस

यह भी जाने – MPTET Varg 3 Bharti 2024 : मध्यप्रदेश में नई शिक्षक भर्ती वर्ग 03 के लिए आवेदन शुरू NEW UPDATE

यह भी जाने – Top 10 Coaching Classes In Indore : जानिए इंदौर की टॉप 10 ऐसी कोचिंग क्लासेज के बारे में जहां करवाई जाती हैं UPSC, MPPSC, MPTET, IAS, JEE/NEET, IIT, रेल्वे , SSC , बैंकिंग, (EBS) VYAPAM की तैयारी !

जरूर पढ़े – aadhar card se bank balance check online : आधार कार्ड से जाने बैंक बैलेंस घर बेठे ,अन्य कई जानकारी के साथ 2024

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में GDS एग्जीक्यूटिव के निम्न पदों भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों को पूरा करना चाहिए नीचे दिए गए निम्न चरणों के अनुसार आप IPPB  में GDS एग्जीक्यूटिव के लिए आवेदन कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाना होगा |
  2. इसके बाद करियर लिंक पर क्लिक करना होगा
  3. और करियर लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदन लिंक Apply Now पर क्लिक करना होगा |
  4. इसके बाद आपको अगले पोर्टल पर जाने के पहले Click here for New Registration बटन पर क्लिक करना होगा ।
  5. इसके बाद IPPB  में GDS एग्जीक्यूटिव भर्ती में मांगी गई व्यक्तिगत जानकारियां जैसे आवेदक का नाम पता , आयुसीमा , शैक्षणिक योग्यता , आधार ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर , आदि को भर कर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा |
  6. और इसके साथ ही अन्य जानकारी जैसे – हस्ताक्षर, पासपोर्ट साइज फ़ोटो आदि को अपलोड करना होगा ।
  7. एवं निर्धारित किये गए आवेदन शुल्क के अनुसार भुगतान करना होगा | लेकिन भुगतान करने से पहले एक बार अपने फॉर्म की जांच जरूर करना होगा , फॉर्म में सम्पूर्ण जानकारी सही सही भरी हो उसके बाद ही भुगतान करें |
  8. और सबसे आखरी में फॉर्म को सबमिट करते समय अपने फॉर्म की एक सुरक्षित प्रिंटआउट भविष्य में काम आने के लिए निकालकर रख लेना है |
Post GDS Recruitment 2024
India Post GDS Recruitment 2024 : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में GDS एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी ,आवेदन शुरू Online Application Process जाने यहां से 4

India Post GDS Recruitment 2024

जरूर पढ़े –लाडली बहना आवास योजना 2023 , लाडली बहना आवास योजना का फॉर्म पीडीएफ, कैसे भरे लाडली बहना आवास योजना फॉर्म , कब से भरे जायेंगे लाडली बहना आवास योजना के फॉर्म जानें l

यह भी पड़े – Canara Bank Vacancy 2024 : केनरा बैंक में 3 हजार पदों पर निकली भर्ती,ग्रेजुएट्स को मौका ! जाने इस दिन से होंगे आवेदन शुरू

यह भी पड़े – RRC ER Railway Bharti 2024 – 10वीं पास युवाओं के लिए नई अपरेंटिस भर्ती की 3115 पदों पर विज्ञप्ति जारी, आवेदन 24 सितम्बर से 23 अक्टूबर तक

India Post GDS Recruitment 2024 : इस भर्ती में कितना मिलेगा वेतन, चयन प्रक्रिया

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक एग्जीक्यूटिव भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से ऑनलाइन टेस्ट का प्रयोजन भी किया जा सकता हैं , IPPB में GDS Executive भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 30,000/- रुपये प्रति माह दिया जायेगा |

India Post GDS Recruitment 2024 : GDS एग्जीक्यूटिव भर्ती से सम्बंधित कुछ प्रश्न (FAQ’S)

(1) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में में किन पदों पर भर्ती की जा रही हैं ?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ग्रामीण डाक सेवक एग्जीक्यूटिव (GDS Executive) के निम्न पदों पर भर्ती की अधिसूचना को जारी किया गया |

(2) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में GDS Executive के कुल कितने पदों पर भर्ती निकाली गई हैं ?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में GDS Executive के कुल 344 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं |

(3) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में GDS Executive भर्ती में अभ्यर्थियों को वेतन कितना मिलेगा ?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में GDS Executive भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को मासिक वेतन 30,000/- रुपये प्रति माह दिया जायेगा |

यह भी पड़े – MP NEWS : मध्य प्रदेश उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा आदेश जारी 3,000 डॉक्टरों सहित 30,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों के पदों पर की जायेगी भर्ती !

यह भी पड़े – Nishulk Coaching Classes : निशुल्क कोचिंग क्लासेज जबलपुर , शुभारंभ प. लज्जा शंकर झा शासकीय मॉडल स्कूल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन ,आवेदन शुरू जानिए सम्पूर्ण जानकारी !

जरूर पढ़े – Chandrayaan-3 new update : चन्द्रमा पर प्रज्ञान रोवर ने फिर एक बार और कर दिखाया कमाल जाने क्या हैं ख़ास चंद्रयान-3 की अब तक की कहानी !

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/

5 comments on “India Post GDS Recruitment 2024 : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में GDS एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी ,आवेदन शुरू Online Application Process जाने यहां से