• August 16, 2024
  • Kareena Sen
  • 4

RRB Paramedical Recruitment 2024 – रेलवे में (RRB Paramedical Recruitment 2024 ) पैरामेडिकल स्टाफ (नर्सिंग स्टाफ ) के 1376 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो गई है | इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू होने जा रही है | इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 16 सितम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

RRB Paramedical Recruitment 2024
RRB Paramedical Recruitment 2024 - रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के 1376 पदों पर भर्ती 17 अगस्त से होंगे ,आवेदन शुरू - अधिसूचना जारी 1

RRB Paramedical Recruitment 2024

आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर निर्धारित डेट से आवेदन कर सकते हैं | तो आइए जानते हैं , कि कुल कितने पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की मांगे की गई हैं | और अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास क्या योग्यता होनी चाहिए |इसके पदों की पूरी जानकारी , पात्रता योग्यता एवं अन्य विवरण के लिए डिटेल्स यहाँ चेक करें सकते है |

RRB Paramedical Recruitment 2024अधिसूचना

रेलवे भर्ती बोर्ड 2024 (RRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RRB पैरामेडिकल भर्ती 2024 की अधिसूचना की पीडीएफ को जारी कर दिया है। इस भर्ती के द्वारा भारतीय रेलवे में 1,376 पैरामेडिकल पदों को भरा जा रहा है। इस अधिसूचना के अनुसार, सबसे अधिक भर्तियाँ RRB नर्स अधीक्षक के 713 पदों पर होनी है | एवं इसके बाद फार्मासिस्ट पदों के लिए 246 रिक्तियां, हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर के पदों पर 126 रिक्तियां होनी है | अन्य रिक्तियों का विवरण, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया RRB पैरामेडिकल भर्ती 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी आगे इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे |

संगठन का नामरेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी)
देशभारत
पोस्ट नामविभिन्न पैरामेडिकल पद
रिक्तियों की संख्या कुल 1376
आवेदन की तिथि7 अगस्त 2024 से 16 सितंबर 2024 तक
आवेदन शुल्कसामान्य / ओबीसी – ₹500, एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक / दिव्यांग / महिला / ट्रांसजेंडर / अल्पसंख्यक / आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग – ₹250
आधिकारिक वेबसाइटwww.rrbapply.gov.in

RRB Paramedical Recruitment 2024 – इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रेलवे भर्ती बोर्ड 2024 पैरामेडिकल स्टाफ के कुल 1376 पदों पर भर्तियां होगी | इसके लिए नोटिफिकेशन 8 अगस्त को जारी कर दिया गया हैं | इसके लिए अभ्यार्थी आवेदन करने के बाद 17 से 26 सितंबर तक अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं |

RRB Paramedical Recruitment 2024पात्रता मापदंड

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा सहित , पात्रता मानदंड प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग हैं। जो उम्मीदवार आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2024 अभियान के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे आवेदन के लिए पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं |

RRB Paramedical Recruitment 2024 शैक्षिणिक योग्यता

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 12th / डिग्री / डिप्लोमा आदि किया हो | नर्सिंग अधीक्षक के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास कॉलेज की बीएससी नर्सिंग की डिग्रीहोना जरूरी है | | और साथ में आवेदक का रजिस्ट्रेशन भारतीय नर्सिंग काउंसिल में भी होना चाहिए | और लैब सहायक पद के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होने के साथ अभ्यर्थी के पास इससे संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए. फार्मासिस्ट पदों के लिए संबधित विषय में डिप्लोमा या फिर डिग्री होनी चाहिए |

RRB Paramedical Recruitment
RRB Paramedical Recruitment 2024 - रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के 1376 पदों पर भर्ती 17 अगस्त से होंगे ,आवेदन शुरू - अधिसूचना जारी 2

RRB Paramedical Recruitment 2024

पैरामेडिकल भर्ती 2024 (RRB Paramedical Recruitment 2024) डाक , शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा विवरण

डाकशैक्षणिक योग्यताआयु सीमा
आहार विशेषज्ञबीएससी (विज्ञान) के साथ डायटेटिक्स में पीजी डिप्लोमा (1 वर्ष) + 3 महीने की इंटर्नशिप या बीएससी होम साइंस + एमएससी होम साइंस (खाद्य और पोषण)18 वर्ष से 33 वर्ष
स्टाफ नर्सबीएससी नर्सिंग या पंजीकृत नर्स और मिडवाइफ के रूप में सर्टिफिकेट के साथ जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में 3 वर्ष का कोर्स20 वर्ष से 40 वर्ष
दंत चिकित्सकविज्ञान (जीव विज्ञान) में डिग्री या डेंटल हाइजीन में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स (2 वर्ष) + दंत चिकित्सक के रूप में 2 वर्ष का अनुभव18 वर्ष से 33 वर्ष
डायलिसिस तकनीशियनहेमोडायलिसिस में डिप्लोमा के साथ बीएससी + 2 वर्ष का अनुभव20 वर्ष से 33 वर्ष
विस्तार शिक्षकसामाजिक कार्य/समाजशास्त्र/सामुदायिक शिक्षा में स्नातक + स्वास्थ्य शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा22 वर्ष से 35 वर्ष
ऑप्टोमेट्रिस्टऑप्टोमेट्री में बीएससी या ऑप्थाल्मिक तकनीशियन में डिप्लोमा (3 वर्ष से 4 वर्ष) + काउंसिल पंजीकरण18 वर्ष से 33 वर्ष
पर्फ्युज़निस्टपर्फ्यूजन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा के साथ बीएससी या बीएससी + कार्डियोपल्मोनरी पंप तकनीशियन के रूप में 3 वर्ष का अनुभव21 वर्ष से 40 वर्ष
फ़िज़ियोथेरेपिस्टफिजियोथेरेपी में स्नातक की डिग्री + कम से कम सौ बिस्तरों वाले सरकारी/निजी अस्पताल से फिजियोथेरेपी में 2 वर्ष का व्यावहारिक अनुभव18 वर्ष से 33 वर्ष
रेडियोग्राफ़ पर काम करनेवालभौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ 12वीं या रेडियोग्राफी/एक्स-रे तकनीशियन में डिप्लोमा (2 वर्ष) या रेडियोग्राफी में डिप्लोमा के साथ विज्ञान स्नातक (अधिमान्य)19 वर्ष से 33 वर्ष
भाषण चिकित्सकस्पीच थेरेपी में बीएससी + 2 वर्ष का अनुभव या स्पीच थेरेपी में डिप्लोमा (2 वर्ष) + 3 वर्ष का अनुभव
18 वर्ष से 33 वर्ष
ईसीजी तकनीशियनविज्ञान में 12वीं/स्नातक + ईसीजी प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में प्रमाणपत्र/डिप्लोमा (1 वर्ष से 2 वर्ष) + 1 वर्ष का अनुभव18 वर्ष से 33 वर्ष
महिला स्वास्थ्य आगंतुकनर्सिंग में बीएससी या लेडी हेल्थ विजिटर में सर्टिफिकेट (1 वर्ष) तथा 1 वर्ष का अनुभव18 वर्ष से 30 वर्ष
लैब सहायक ग्रेड IIविज्ञान (भौतिकी और रसायन विज्ञान) के साथ 12वीं या मेडिकल प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा (डीएमएलटी)18 वर्ष से 33 वर्ष
फार्मासिस्ट ग्रेड IIIविज्ञान में 12वीं या फार्मेसी में डिप्लोमा या फार्मेसी में स्नातक (बी.फार्मा)20 वर्ष से 35 वर्ष
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड IIIमेडिकल टेक्नोलॉजी (प्रयोगशाला) में बीएससी या समकक्ष या बायोकेमिस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी/लाइफ साइंस (गैर-मेडिकल) में बीएससी + मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (डीएमएलटी)18 वर्ष से 33 वर्ष

RRB Paramedical Recruitment 2024आयु सीमा

आयु सीमा का निर्धारण अलग- अलग किया गया है , साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पद अनुसार 18 वर्ष से 22 वर्ष होना चाहिए | एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष से 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु की सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है | आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी विज्ञापन को चेक कर सकते हैं |

RRB Paramedical Recruitment 2024महत्वपूर्ण तिथियां

रेलवे भर्ती बोर्ड 2024 द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ के लिए विभिन्न पदों के लिए 5 अगस्त 2024 को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके ऑनलाइन फॉर्म 17 अगस्त से शुरू होंगे | और इसके साथ ही इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 तय की गई है। जिसका विवरण आप हमारी साइट पर देख सकते है |

अधिसूचना जारी होने की तिथि5 अगस्त 2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि17 अगस्त 2024 से शुरू
आवेदन करने की अंतिम तिथि16 सितम्बर 2024
एडमिट कॉर्ड जारी होने की तिथिघोषित होने पर
RRB Paramedical
RRB Paramedical Recruitment 2024 - रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के 1376 पदों पर भर्ती 17 अगस्त से होंगे ,आवेदन शुरू - अधिसूचना जारी 3

RRB Paramedical Recruitment 2024

RRB Paramedical Recruitment 2024वेतन

RRB ने बताया कि पैरा-मेडिकल की इन भर्तियों पर चयनित कर्मचारियों को लेवल 3 से 7 लेवल के आधार पर सैलरी मिलेगी | इन सभी में मासिक वेतन ₹ 21700 से लेकर ₹ 44900 तक प्रदान किया जाएगा। जिसमें डाइटिशियन और नर्सिंग सुपरिटेंडेंट को क़रीबन 44900 रुपये की सैलरी मिलेगी |

RRB Paramedical Recruitment 2024 – रिक्तिका विवरण

पोस्ट नामचिकित्सा मानकस्तररिक्ति (पद)भुगतान (रुपये में)
आहार विशेषज्ञसी27544,900
नर्सिंग अधीक्षकसी1771344,900
ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्टबी 16435,400
नैदानिक ​​मनोविज्ञानीबी 16735,400
दंत चिकित्सकसी26335,400
डायलिसिस तकनीशियनबी 162035,400
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड IIIसी 1612635,400
लैब अधीक्षक ग्रेड IIIबी 162735,400
पर्फ्युज़निस्टबी 16235,400
फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड IIसी 162035,400
व्यावसायिक चिकित्सकसी 16235,400
कैथ लैब तकनीशियनबी 16235,400
फार्मासिस्ट (प्रवेश ग्रेड)सी2524629,200
रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियनबी 156429,200
भाषण चिकित्सकबी 15129,200
कार्डियक तकनीशियनबी 14425,500
ऑप्टोमेट्रिस्टबी 14425,500
ईसीजी तकनीशियनसी 141325,500
लैब सहायक ग्रेड IIबी 139421,700
क्षेत्र कार्यकर्तासी221919,900
कुल पोस्ट
1376

RRB Paramedical Recruitment 2024 कैसे कर सकते हैं ,आवेदन

RRB ने (RRB Paramedical Recruitment 2024)अपने नोटिफिकेशन में बताया है – कि कैंडिडेट्स (अभ्यर्थी) इन भर्तियों के लिए 17 अगस्त से 16 सितंबर तक कभी भी पैरा-मेडिकल इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एवं भूतपूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है |

RRB Paramedical Recruitment 2024 – जबकि, इसके अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है | अवेदन करने के लिए अभ्यर्थी RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं | पैरा-मेडिकल इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर पायेंगे, और अन्य किसी भी माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा। और आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें ,तभी आपका आवेदन फॉर्म पूर्ण माना जाएगा।

RRB Paramedical Recruitment 2024आवेदन किस प्रकार करें

रेलवे भर्ती बोर्ड 2024 , (RRB Paramedical Recruitment 2024) पैरामेडिकल की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए, आपको नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

  1. सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. ‘रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2024’ पर क्लिक करें और उस पर टैप पर क्लिक करें।
  3. फिर आपके सामने ऑनलाइन आवेदन का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करें।
  4. मूल रूप से फॉर्म में पूछे जाने वाले व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम , पता , मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि भरे |
  5. और इसी के साथ शैक्षिक योग्यता विवरण को सही ढंग से दर्ज करें।
  6. फोटोग्राफ सहित दस्तावेज अपलोड करें और आवश्यक आकार में हस्ताक्षर करें।
  7. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके आवश्यक राशि का भुगतान करें।
  8.  भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेना याद रखें। 

RRB Paramedical Recruitment 2024चयन प्रक्रिया

RRB Paramedical Recruitment 2024 – आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा आदि की प्रक्रिया के द्वारा किया जाएगा | इस परीक्षा में 100 अंको के कुल 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे | जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल रहेंगे , उनको मेडिकल टेस्ट एव दस्तावेज परीक्षण से होकर गुजरना होगा। इसके बाद सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों के लिए चयनित किया जाएगा।रेलवे भर्ती बोर्ड 2024 में रजिस्टर्ड आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी भी करेगा |

(1) कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी)
(2) कट ऑफ मार्क्स
(3) अंतिम मेरिट सूची
RRB Paramedical Vacancy 2024
RRB Paramedical Recruitment 2024 - रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के 1376 पदों पर भर्ती 17 अगस्त से होंगे ,आवेदन शुरू - अधिसूचना जारी 4

RRB Paramedical Recruitment 2024

RRB Paramedical Recruitment 2024 परीक्षा पैटर्न

RRB पैरामेडिकल (RRB Paramedical Recruitment 2024) भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया का पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगा । परीक्षा प्रारूप से संबंधित मुख्य विवरण कुछ इस प्रकार से हैं –

(1) सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सीबीटी की परीक्षा 90 मिनट की होगी। बेंचमार्क विकलांगता (PWBD) वाले अभ्यर्थी जो स्क्राइब सुविधा का विकल्प चुनते हैं, उन्हें परीक्षा पूरी करने के लिए 120 मिनट का समय आवंटित किया जाएगा।

(2) परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। प्रत्येक प्रश्न में चार उत्तर विकल्प दिए जायेंगे , जिनमें से सही उत्तर का चयन करना होगा।

(3) परीक्षा में निम्नलिखित विषयों पर प्रश्न शामिल होंगे – व्यावसायिक योग्यता (अनुप्रयुक्त पैरामेडिकल पद के लिए विशिष्ट), सामान्य जागरूकता, अंकगणित, सामान्य बुद्धि एवं तर्क, तथा सामान्य विज्ञान आदि ।

(4) प्रत्येक गलत उत्तर के परिणामस्वरूप उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों का 1/3 भाग काटा जाएगा। इसका यह अर्थ है , कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के लिए आवंटित अंकों में से 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

RRB Paramedical Recruitment 2024महत्वपूर्ण लिंक

आधिकारिक अधिसूचना

ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक

RRB Paramedical Recruitment 2024आवेदन शुल्क

भारतीय रेलवे (RRB Paramedical Recruitment 2024) में पैरामेडिकल की भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने हेतु, अभ्यर्थी को आवश्यक राशि का भुगतान करना होगा | जनरल एवं ओबीसी वर्ग में वाले अभ्यर्थियों को लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क जारी किया गया है ,वहीं एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए आवेदन फीस देना होगी | जिसका विवरण नीचे आप देख सकते है –

वर्ग शुल्क
एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक / दिव्यांग / महिला /ट्रांसजेंडर / अल्पसंख्यक/ आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग 
रु. 250/-
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग रु. 500/-

RRB Paramedical Recruitment 2024 महत्वपूर्ण नोट

अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं यूपीआई का उपयोग करके आवश्यक राशि का भुगतान कर सकेंगे, प्रत्येक व्यक्ति को यह जानना जरूरी है कि यूआर / ओबीसी के लिए, कुल राशि में से ₹400 सीबीटी में उपस्थित होने के बाद वापस कर दिए जाएंगे | और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए , ₹250 वापस कर दिए जाएंगे।

पैरामेडिकल (RRB Paramedical Recruitment 2024) भर्ती 2024 में अक्सर पूछे जाने प्रश्न FAQs

(1) आरआरबी (RRB Paramedical Recruitment 2024) पैरामेडिकल भर्ती 2024 की प्रारंभिक तिथि क्या है ?
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2024 की प्रारंभिक तिथि 17 अगस्त 2024 तय की गई है |

(2) आरआरबी (RRB Paramedical Recruitment 2024) पैरामेडिकल भर्ती 2024 की अंतिम तिथि क्या है ?
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2024 की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 रखी गई है |

(3) आरआरबी (RRB Paramedical Recruitment 2024) पैरामेडिकल 2024 भर्ती की अधिसूचना कैसे डाउनलोड करें ?
आरआरबी पैरामेडिकल 2024 भर्ती की अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

(4) आरआरबी (RRB Paramedical Recruitment 2024) पैरामेडिकल 2024 की भर्ती में कितनी रिक्तिका है ?
आरआरबी पैरामेडिकल 2024 की भर्ती में कुल 1376 रिक्तिकाएँ है |

(5) आरआरबी (RRB Paramedical Recruitment 2024) पैरामेडिकल 2024 की भर्ती में चयन प्रक्रिया की होगी ?
आरआरबी पैरामेडिकल 2024 की भर्ती में चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) के आधार पर होगी |

यह भी पड़े – JSSC Field Worker Recruitment 2024 – स्वास्थ्य विभाग में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/