Independence Day Speech In Hindi – 15 अगस्त को पूरे भारत देश में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है। वर्तमान में देश के प्रधान मंत्री (नरेंद्र मोदी ) हैं | इस दिन लाल किले पर प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं एवं देशवासियों को संबोधित करते हैं |

Independence Day Speech In Hindi
15 अगस्त के दिन स्कूल एवं कॉलेजो में भाषण प्रतियोगिताओ का आयोजन विशेष रुप से रखा जाता है, इस दिन स्कूल व कॉलेजो के अधिकतर छात्र-छात्राएं भाषण की इस प्रतियोगिता ने उत्साहित होकर भाग लेते है | और भाषण प्रतियोगिताओ की तैयारी में लग जाते है |
Independence Day Speech In Hindi – 15 अगस्त 2024 को भारत की आज़ादी के 78 साल पुरे हो जायेंगे | हमारा भारत 78वां स्वतंत्रता दिवस माना रहा है इसी दिन हमें अंग्रेज़ो की 200 वर्षो की गुलामी से आज़ादी मिली थी यह आज़ादी है| अचानक मिली थी , बल्कि बहुत से स्वतंत्राता संग्राम के सेनानियों के अतिरिक्त संघर्ष , बलिदान और त्याग से मिली थी | हमारी इस आज़दी के मतवालों ने देश को आज़ाद करने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया |
Independence Day Speech In Hindi
Independence Day Speech In Hindi – भारत को सोने की चिड़ियाँ भी कहा जाता था , क्योकि अपनी समृद्धि के कालखंड में भारत ने विश्व को संपन्न बनाने के लिए अपना सर्वाधिक योगदान दिया। 15 अगस्त के दिन स्वतंत्राता संग्राम के सेनानियों को श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि देने का भी विशेष दिन होता है ,15 अगस्त के दिन स्कूल एवं कॉलेजो में भाषण प्रतियोगिताओ का आयोजन भी रखा जाता है | 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिनअगर आप अपने विचार को व्यक्त करना चाहते है, तो और भाषण की तैयारी करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए भाषण को देख कर इस प्रकार से अपनी तैयारी कर सकते है |
(Independence Day Speech In Hindi)- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण इस प्रकार से दे सकते है |
Independence Day Speech Top Tips :-
1.आदरणीय प्रिंसिपल सर / मैडम ,अतिथिगण एवं प्यारे शिक्षक गण –
Independence Day Speech In Hindi – मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देकर अपने भाषण की शुरुआत करना चाहूंगा / चाहूंगी ! आज हम उस दिन का जश्न मना रहे हैं जिस दिन हमारे भारत देश को ब्रिटिशशासन से आजादी मिली थी। यह दिन बहुत खास दिन होता है क्योंकि हम अपने पूर्वजों के बलिदानो का सम्मान करते हैं। ऐसे में युवा नागरिकों के रूप में, हमें एकता बनाए रखने और प्रगति की दिशा में काम करने की आवश्यकता है। आइए इस अवसर पर अपने देश के विकास में पॉजिटिव योगदान देने का संकल्प लें। 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ ! जय हिन्द !
2.प्यारे भाईयो और बहनों, सम्मानीय अतिथिगण एवं सम्मानीय शिक्षक –
Independence Day Speech In Hindi – आज हम 15 अगस्त 2024 को हम यहां भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने आए हैं। हम सब जानते हैं कि कैसे हमारे प्यारे देश को ब्रिटिश राज से आजादी मिली थी। हम उन स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का सम्मान करते हैं जिन्होंने हमारे देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपना त्याग एवं बलिदान की लड़ाई लड़ी ।
Independence Day Speech In Hindi – जिसमे विशेष रूप से महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, बाल गंगाधर तिलक, सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार वल्लभभाई पटेल, सरोजिनी नायडू और अन्य जैसे नेताओं ने दृढ़ संकल्प के साथ आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया। और साथ ही हमें एक मजबूत लोकतांत्रिक देश का उपहार दिया।

Independence Day Speech In Hindi
स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर कुछ पंक्ति में आपको सुनाना चाहूंगी या चाहूंगा
सुन्दर है जग में सबसे प्यारा ,नाम भी है न्यारा |
जहाँ जाती भाषा से बढ़कर देश प्रेम की धरा है ||
निश्छल , पवन ,प्रेम पुराना , वो भारत देश हमारा है |
3.गुड मॉर्निंग टू ऑल ऑफ यू या फिर सभी को सुप्रभात–
Independence Day Speech In Hindi – आज हम भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए विशेष रूप से एकत्र हुए हैं। यह दिन हमें अपने पूर्वजों की वीरता, संघर्ष और बलिदान का याद दिलाता है। इस ऐतिहासिक अवसर पर हमें एकता, विविधता एवं प्रगति के उन मूल्यों को बनाए रखने के लिए शपथ लें, जिनके लिए हमारा देश जाना जाता है।
4.आदरणीय शिक्षकगण, और , मेरे प्यारे भाइयो और बहनों –
Independence Day Speech In Hindi – आज, जब हम यहां भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, तो हमारा दिल उन अनगिनत बहादुर आत्माओं के लिए गर्व और कृतज्ञता से भर जाता है, जिन्होंने हमारी प्यारी मातृभूमि को आजाद कराने के लिए अथक संघर्ष और अपना त्याग दिया था। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day Speech In Hindi) भारतीयों की बहादुरी, टीम वर्क और दृढ़ भावना की विजय का एक प्रतीक है। आज़ादी के लिए हमारी लड़ाई महज़ एक राजनीतिक आंदोलन से भी कहीं ज़्यादा थी।
एक अच्छा भाषण(Independence Day Speech In Hindi) देने के लिए इन टिप्स को ध्यान में रख सकते है-
1. अपने दर्शकों का एनालिसिस करें एवं उसी हिसाब से भाषण में शब्दों का चयन करें।
2. स्पीच देने से पहले आप स्वयं अच्छे से प्रैक्टिस करें, ताकि जब आप भाषण दें तो आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो तथा आप बिना किसी रुकावट के एक फ्लो में भाषण दे सकें।
3. भाषण में विशेष रुप से फैक्ट को रखें, ताकि लोग आपकी की स्पीच से जुड़ा हुआ महसूस करें।
4. भाषण देने से पहले फैक्ट जैसे इतिहास सहित अन्य तथ्यों को जांच लें। अगर कोई गलती हो तो सुधार जरूर लें, अन्यथा एक गलती से आपका पूरा भाषण भी खराब हो जाएगा और मजाक भी बन जाएगा।
5. स्पीच में फ्रीडम फाइटर आदि के बारे में जिक्र जरूर करें।
Independence Day Speech In Hindi

Independence Day Speech In Hindi
(Independence Day Speech In Hindi) -आपको अन्य टॉप टॉपिक्स के बारे में जाने :-
Independence Day Speech In Hindi-के माध्यम से नीचे दिए गए टॉप टॉपिक्स पर आप एक नज़र डाल सकते हैं, जो आज के समय में भी काफी प्रासंगिक हैं-
1. स्वतंत्रता का सम्मानवीर भोग्य वसुंधरा
2. आज़ादी का अमृतका
3. बलिदानों से सुसज्जित स्वतंत्रता
4. विश्वगुरु भारत
Independence Day Speech In Hindi
5. गुलामी की ज़ंज़ीरें तोड़ फेंकी हमने
6. शहीदों का सम्मान
7. अपना तिरंगा है जान से प्यारा हमें
8. कर्तव्यपथ पर अग्रसर भारत
Independence Day Speech In Hindi
9. भारत : यात्रा आशाओं के प्रकाश को पाने की
10. सीमाएं सुरक्षित हैं
11. मैं सैनिक हूँ
12. छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति
Independence Day Speech In Hindi
13. राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागेदारी
14. संघर्ष से मिलता सफलता का सिंहासन
15. ज्ञान से विज्ञान की यात्रा
16. अंधकार से प्रकाश तक पहुंचने की ललक
Independence Day Speech In Hindi
17. आत्मनिर्भर भारत
18. राष्ट्रहित सर्वोपरि
19. हमारी संस्कृति-हमारा गौरव
20. मेक इन इंडिया-बदलते भारत की तस्वीर
Independence Day Speech In Hindi
21. बलिदानों की गाथाएं
22. आज़ादी के मतवाले
23. वीरों की जननी है भारत
Independence Day Speech In Hindi
24. अखंड भारत-अजय भारत
25. वीरों के बलिदान
26. क्रांति का उदय
Independence Day Speech In Hindi
27. आज़ादी: जन-जन की आवाज़
28. क्रूरता के तमस का अंत
29. न्याय की स्थापना
Independence Day Speech In Hindi
30. भारत के वीर सिपाही
31. विश्वगुरु भारत के रक्षक
32. बलिदान परमो धर्मः
Independence Day Speech In Hindi
33. देखो लहरा रहा है तिरंगा हमारा
34. भारत का मस्तक नहीं झुकेगा
35. कदमों में तेरे स्वर्ग है सैनिक
36. मेरी माटी, मेरा सम्मान
Independence Day Speech In Hindi
37. कदमों में तेरे स्वर्ग है सैनिक
38. मेरी माटी, मेरा सम्मान
39. सेना की शौर्यगाथा
40. वीरता का पर्याय है भारतीय सेना
41. शहीदों से सीखा मैंने
Independence Day Speech In Hindi
इन्हें भी पढ़े : –
Happy Independence Day 2024 : 15 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस
1 comment on “Independence Day Speech In Hindi- जानिए 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देने योग्य बेस्ट टॉपिक्स”