• February 20, 2025
  • Kareena Sen
  • 1

Bageshwar Dham Trending News 2025: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बालाजी सरकार की कृपा पाकर पूज्यनीय सन्यासी बाबा एवं पूज्यनीय दादा गुरू की प्रेरणा से सनातन के प्रचार प्रसार के साथ समाज के उद्धार और परोपकारी कार्यों का राष्ट्रव्यापी अभियान को शुरू किया है | उन्होंने कई सारे ऐसे संकल्प लिए हैं जिससे सम्पूर्ण राष्ट्र एवं समाज लाभ ले सके |

आइये जानते हैं बागेश्वर धाम के जन सेवा समिति के वर्तमान/आगामी संकल्पों के बारे में sarkaripostfind.com पर जिसमें शामिल हैं ये सभी अभियान (अन्नपूर्णा रसोई,गौ सेवा,हिन्दू राष्ट्र निर्मा, बागेश्वर बागीचा,कन्या विवाह,कैंसर हॉस्पिटल निर्माण,वैदिक शिक्षा आदि) |

Bageshwar Dham Trending News 2025
Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information 1

Bageshwar Dham Trending News 2025

बागेश्वर धाम सरकार के पूज्यनीय गुरूजी के संकल्पों को पूरा करने में उनके सहभागी बनें और ताकि मानवता जीवित रहें और सनातन धर्म की जय जयकार होती रहे।

जो अपने लिए ना जी कर दूसरों के लिए जीएं, अपना पूरा समय मानवता की सेवा और सनातन धर्म के उत्थान के लिए दें, ऐसे महापुरुष का हमारी इस पावन धरती पर होना गर्व की बात है। पूज्य गुरुदेव के संकल्पों ने मानव कल्याण की परिभाषा को एक नया आयाम दिया है। ना जाति, ना धर्म और ना समुदाय…बिना किसी भेदभाव के जो मानव सेवा को भी अपना धर्म समझे ऐसे संत को नमन। (Bageshwar Dham Trending News 2025)

Bageshwar Dham Trending News 2025: आइये हम बागेश्वर सरकार द्वारा लिए गए संकल्पों को एक एक कर जाने पूज्यनीय (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) महाराजश्री के संकल्पों को पूरा करने में उनके सहभागी बनें –

(1) अन्नपूर्णा रसोई –

बागेश्वर धाम के पूज्यनीय (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) महाराजश्री का पहला संकल्प यह हैं कि उनके धाम पर आने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसलिए बागेश्वर धाम पर अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत की गई, जहां प्रतिदिन हजारों लोगों को ख़ासकर मंगलवार-शनिवार धाम पर अर्जी के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती हैं उनके लिए नि:शुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था की जाती है |

Bageshwar Dham Trending News 2025
Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information 2

Bageshwar Dham Trending News 2025

(2) गौ सेवा

हमारे देश यानि (भारत) में गाय को माता (देवी) की तरह पूजा जाता है, इसके लिए गुरुजी ने एक नारा भी दिया– “गौशाला नहीं उपाय, एक हिन्दू…एक गाय”। गुरुजी का मानना है ,कि इसका मान दुनियाभर के हिन्दू करे | अगर आप एक गाय नहीं भी रख सकते हैं तो अगर आपके आसपास कोई गरीब गाय पाल रहा है तो आप हर महीने उसे ही कुछ धनराशि दे दें ताकि वह गरीब गाय को भरण – पोषण कर सके और उस गाय से जो दूध हो उससे अपने परिवार का भरण – पोषण करें । (Bageshwar Dham Trending News 2025)

Bageshwar Dham Trending News 2025
Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information 3

Bageshwar Dham Trending News 2025

यह भी पढ़े – बागेश्वर धाम की आगामी कथा: Best News जानिये साल 2025 में बाबा बागेश्वर धाम की आगामी कथाओं का आयोजन कहाँ कहाँ किया जायेगा

(3) हिन्दू राष्ट्र निर्माण हेतु जागृति

हिन्दू राष्ट्र जागृति निर्माण हेतु बागेश्वर धाम पूज्यनीय गुरूजी (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) ने जाति पंथों में बटे हिन्दू समाज को एकजुट करने एवं भारतीय वैदिक संस्कारों की पुर्नस्थापना के लिए सनातनी हिन्दू राष्ट्र निर्माण की संकल्पना की है। उनका उद्देश्य है कि अलग अलग जातियों में विभाजित हिन्दू समाज अपने संस्कारों से विमुक्त हो रहा है | इसलिए ऐसे समाज को हिन्दू सनातनी भाव से जोड़ते हुए हिन्दू संस्कारों, रीतिरिवाजों, कर्मकाण्डों, शास्त्रों की रक्षा की जाए। उन्होंने पूज्य बालाजी से प्रार्थना की है कि भारत हिन्दू राष्ट्र बने और इसके लिए वे समाज को अपनी कथाओं के माध्यम से जागृत कर रहे हैं |

(4) बागेश्वर बागीचा

देश- दुनियाभर में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कई जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। यहां तक की कोरोना के समय देश में ऑक्सीजन को लेकर जो त्रासदी (कष्ट) आई और उसे भी इसे सहना पड़ा। पर्यावरण में ऑक्सीजन रहे उसके लिए पेड़ों का संरक्षण भी बहुत जरुरी है। उसी समय से (शुरुवात साल 2021) बागेश्वर धाम सरकार के पूज्यनीय गुरूजी ने पर्यावरण का संरक्षण करने और देशभर में बागेश्वर बागीचा बनाने का संकल्प लिया | मध्यप्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में बागेश्वर सरकार द्वारा लिए गए फैसले से बागीचों का निर्माण भी किया जा चुका है, बागेश्वर धाम शिष्य मण्डल एवं सनातनी परिवारों के द्वारा 11 लाख पौधों के रोपण का कार्य किया जा रहा है। (Bageshwar Dham Trending News 2025)

Bageshwar Dham Trending News 2025
Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information 4

Bageshwar Dham Trending News 2025

(5) कन्या विवाह

शुरुवात साल 2020 में – बागेश्वर धाम में हर साल गरीब एवं बेसहारा कन्याओं का विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ करवाया जाता है। विवाह के शुभ अवसर पर बेटियों को घर – गृहस्थी में उपयोग होने वाले सभी प्रकार के सामान (उपहार) के तौर पर दिए जाते हैं,जानकारी के अनुसार साल 2024 में श्री बागेश्वर धाम पर 151 बेटियों के विवाह संपन्न कराया गया | साल 2025 में महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के पवन पर्व पर भी देश की गरीब एवं निर्धन (251) कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जायेगा, जिसमें कई ऐसी बेटियां हैं,जो अनाथ, दिव्यांग एवं बिना माता-पिता की हैं, विवाह में शामिल 108 बेटियां आदिवासी समाज ,143 अन्य सभी समाज की बेटियां होगी इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 9 राज्यों की कन्याएं शामिल होगी जिसमें मध्यप्रदेश राज्य की (209) इसके अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओडिसा तथा छत्तीसगढ़ राज्य की कन्याएं शामिल होगी |

Bageshwar Dham Trending News 2025
Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information 5

Bageshwar Dham Trending News 2025

(6) कैंसर हॉस्पिटल निर्माण

बागेश्वर धाम सरकार के पूज्यनीय गुरूजी (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) के अनुसार शारीरिक कष्ट के निवारण के लिए दवा और दुआ दोनों का होना बहुत जरूरी है। इस उद्देश्य को आत्मसात करते हुए उन्होंने सर्वप्रथम श्री बागेश्वर धाम पर मंत्र चिकित्सा के माध्यम से लोगों की सेवा की। और एक आयुर्वेदिक अस्पताल की स्थापना कराई और अब उन्होंने बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के माध्यम से छतरपुर जिले में एक सेवाभावी कैंसर अस्पताल खोलने का संकल्प लिया है। जहां बेसहारा, गरीब, वंचित और जरूरतमंद मरीजों का निःशुल्क कैंसर उपचार किया जा सकें ,उनका यह लक्ष्य हैं कि साल 2029 तक छतरपुर जिले में एक भव्य कैंसर अस्पताल हो |

  1. नवीनतम जानकारी 2025 – बागेश्वर धाम के पास बन रहे कैंसर हॉस्पिटल का नाम बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा |
  2. कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन के लिए देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी 2025 को बागेश्वर धाम आ रहे हैं |
  3. संक्षित्प जानकारी – हालही में 100 बेड का मल्टीस्पेशलटी |
  4. कैंसर हॉस्पिटल करीबन 25 एकड़ की ज़मीन पर बनेगा |
  5. लागत 200 करोड़ रु |

(7) वैदिक शिक्षा, गुरूकुल निर्माण

बागेश्वर के पूज्यनीय गुरुजी (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) का कहना है कि भारतीय संस्कृति और संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार समस्त दुनियाभर में होना चाहिए । जिसके तहत बागेश्वर धाम के प्रांगण में वैदिक गुरुकुल की स्थापना भी की जा रही है, जहां बच्चों को आधुनिक शिक्षा के ज्ञान के साथ साथ वैदिक (वेदों) ज्ञान भी दिया जाए। (Bageshwar Dham Trending News 2025)

Bageshwar Dham Trending News 2025/2026
Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information 6

(Bageshwar Dham Trending News 2025)

https://sarkaripostfind.com/  पर जाएं

Performer Name : श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

Performer URL: https://www.youtube.com/c/BageshwarDhamSarkar

बागेश्वर धाम का कॉन्टेक्ट नंबर –  8120592371/9630313211/9630313209

ग्राम – गढ़ा, पोस्ट – गंज, जिला – छतरपुर

मध्य प्रदेश, पिन – 471105

Email: bageswardhams@gmail.com

Website: bageshwardham.co.in (Contend Credit: https://bageshwardham.co.in/)

(1) बागेश्वर धाम के पूज्यनीय गुरूजी कहाँ के रहने वाले हैं ?

बागेश्वर धाम के पूज्यनीय गुरूजी मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं | (Bageshwar Dham Trending News 2025)

(2) बागेश्वर धाम ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी हैं ?

बागेश्वर धाम ऑफिसियल वेबसाइट- bageshwardham.co.in  (Bageshwar Dham Trending News 2025) |

इन्हें भी पढ़े – Computer Proficiency Certifiction Test 2025: कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन,परीक्षा तिथि एवं अन्य जानकारी Best Job

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/

1 comment on “Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information