• November 11, 2024
  • Kareena Sen
  • 2

SIDBI Recruitment 2024 – SIDBI की और से Assistant Manager & Manager (Grade A and B) के कुल 72 पदों पर भर्ती निकाली गई है ,इसके अंतर्गत सहायक प्रबंधक (ग्रेड ए) सामान्य – 50 पद ,प्रबंधक (ग्रेड बी) सामान्य -10 पद ,प्रबंधक (ग्रेड बी) कानूनी – 6 पद ,प्रबंधक (ग्रेड बी) सूचना प्रौद्योगिकी आईटी – 6 पदों को भरा जा रहा हैं |

SIDBI Recruitment
SIDBI Recruitment 2024 : SIDBI में ग्रेड ए और बी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती,www.sidbi.in से करें Online Registration 1

SIDBI Recruitment 2024

SIDBI Recruitment 2024 – SIDBI और से भर्ती की अधिसूचना 06/11/2024 को जारी हो चुकी हैं, योग्य उम्मीदवार SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sidbi.in/en पर जा कर अपना Online Registration करवा सकते हैं ,भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें |

SIDBI Recruitment 2024 ,SIDBI Recruitment 2024in hindi,sidbi grade a notification 2024,sidbi grade b notification 2024,sidbi grade b eligibility,sidbi grade a exam pattern,sidbi grade a salary!

SIDBI Recruitment 2024 – SIDBI का पूरा नाम Small Industries Development Bank of India है , इसे हिंदी में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक भी कहा जाता हैं ,जो उम्मीदवार बैंक में जॉब पाना चाहते हैं ,उनके लिए SIDBI की और से मौका दिया जा रहा है ,इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं , SIDBI ने ग्रेड ए और बी ऑफिसर के पदों पर आवेदन 08 /11/2024 से शुरू हो गए हैं |

यह भी पढ़े – NFR Recruitment 2024 : रेलवे में 5647 पदों पर निकली भर्ती अब 15 से 24 वर्ष के Candidates भी कर सकते है अप्लाई ,10 वीं पास को मौका !

SIDBI का प्रमुख कार्य

देश में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को आर्थिक सहायता प्रदान कराना एवं लघु उद्योगों के साथ मध्यम उद्योगों की स्थापना करना,उद्योगों के विकास हेतु Financial Help आर्थिक सहायता प्रदान कराना हैं |

SIDBI Recruitment 2024
SIDBI Recruitment 2024 : SIDBI में ग्रेड ए और बी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती,www.sidbi.in से करें Online Registration 2

SIDBI Recruitment 2024

SIDBI Recruitment 2024 – Assistant Manager & Manager Recruitment

SIDBI Recruitment 2024 – SIDBI Grade A & B Eligibility 2024

  1. SIDBI की इस भर्ती में सहायक प्रबंधक सामान्य (Assistant Manager (Grade A) General) के 50 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 60% अंकों के साथ Graduate किया होना चाहिए साथ ही 2 साल का अच्छा अनुभव होना चाहिए |
  2. प्रबंधक सामान्य (Manager (Grade B) General) के 10 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 60% अंकों के साथ Graduate की डिग्री होना चाहिए , साथ ही 5 साल का अनुभव होना चाहिए |
  3. प्रबंधक कानूनी(Manager (Grade B) Legal) के 06 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में एलएलबी में 50% अंक प्राप्त होना चाहिए ,साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया वकील के रूप में 5 साल के कार्य का अनुभव होना चाहिए |
  4. सूचना प्रौद्योगिकी आईटी प्रबंधक (Manager (Grade B) Information Technology IT) के 06 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में 60% अंकों के साथ Graduate की डिग्री होना चाहिए , और इसी के साथ ही 5 साल का अनुभव होना अनिवार्य हैं |

SIDBI Recruitment 2024 – Total Vacancy

SIDB की और से Assistant Manager & Manager (Grade A and B) के कुल 72 पदों पर भर्ती निकाली गई है ,इसमें मुख्य रूप से सहायक प्रबंधक, प्रबंधक ,कानूनी प्रबंधक,सूचना प्रौद्योगिकी आईटी प्रबंधक के निम्न पदों पर भर्ती की जा रही है ,इसके अंतर्गत सहायक प्रबंधक (ग्रेड ए) सामान्य – 50 पद ,प्रबंधक (ग्रेड बी) सामान्य -10 पद ,प्रबंधक (ग्रेड बी) कानूनी – 6 पद ,प्रबंधक (ग्रेड बी) सूचना प्रौद्योगिकी आईटी – 6 पदों पर की जा रही है |

SIDBI Grade A & B Notification 2024 | SIDBI Assistant Manager Recruitment 2024 | SIDBI Notification

और पढ़े – IDBI Bank Recruitment 2024 : इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया में हज़ार पदों पर निकली बंपर भर्ती अधिसूचना जारी , जानिये भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

SIDBI Recruitment 2024 – Age Limit 

इस भर्ती में Grade A के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है ,एवं Grade B के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 33 वर्ष निर्धारित की गई है, आरक्षित वर्गों में आयुसीमा में अतिरिक्त छूट भी दी जायेगी | एवं आयु की गणना 2/12/2024 के आधार पर की जायेगी ,अधिक जानकारी के लिए SIDBI site पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं |

ऑनलाइन आवेदन – यहाँ क्लिक करें
अधिसूचना देखें – यहाँ क्लिक करें

SIDBI Recruitment 2024 – Officers in Grade ‘A’ and Grade ‘B’-General and Specialist Stream के लिए आवेदन कैसे करें

  1. SIDBI भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sidbi.in/en पर जाना होगा |
  2. इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक करना होगा |
  3. इसके बाद फॉर्म में मांगी जाने वाली व्यक्तिगत जानकारी भरकर आवेदन पत्र पूर्ण करना होगा |
  4. महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा |
  5. और साथ ही निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा |
  6. फॉर्म को सबमिट करने से पहले भविष्य के संदर्भ में फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर लें |
SIDBI Recruitment 2024in hindi
SIDBI Recruitment 2024 : SIDBI में ग्रेड ए और बी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती,www.sidbi.in से करें Online Registration 3

SIDBI Recruitment 2024

SIDBI Recruitment 2024 – Important Date

SIDBI में Grade A and B के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखकर आवेदन पूर्ण करना चाहिये –

  1. आवेदन प्रारंभ तिथि – 08/11/2024
  2. आवेदन की अंतिम तिथि – 02/12/2024
  3. आवेदन करने का तरीका – ऑनलाइन
  4. एडमिट कार्ड – जारी होने पर
  5. चरण I परीक्षा तिथि – 22/12/2024
  6. चरण II परीक्षा तिथि – 19/01/2025

यह भी पढ़े – MPTET Varg 3 Bharati Admit Card Download : New Update डाउनलोड करें एमपी टेट वर्ग 3 भर्ती के एडमिट कार्ड जानिये परीक्षा से सम्बंधित सही date & time (लिंक एक्टिव)

SIDBI Recruitment 2024 – Application Fee

इस भर्ती में सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस category में आने वाले उम्मीदवारों को 1100/- रु. का भुगतान करना होगा ,एवं एससी/एसटी/पीएच category में आने वाले उम्मीदवारों को 175/- रु. का भुगतान करना होगा | भुगतान मोड – ऑनलाइन |

SIDBI Recruitment 2024 – Salary

SIDBI में Assistant Manager & Manager (Grade A and B) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को संभावित वेतन 1 लाख 15 हजार रु. प्रतिमाह दिया जायेगा |

यह भी जाने – MPPGCL AE Recruitment 2024 : मध्यप्रदेश असिस्टेंट इंजीनियर की New भर्ती के लिए आवेदन इस दिन से शुरू उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से करें ,ऑनलाइन अप्लाई

हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |

https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं

हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ेंव्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम

SIDBI Recruitment 2024 -Some related questions (FAQ”S)

(1) 2024 SIDBI की अधिसूचना कब जारी की गई ?
SIDBI की अधिसूचना 06/11/2024 को जारी की गई |

(2) SIDBI की चयन प्रक्रिया की होगी ?
SIDBI की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी जिसमें पहले चरण में ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा को पास करना होगा ,इस परीक्षा में 200 अंकों का एक पेपर शामिल किया जायेगा | इसके दूसरे चरण में ऑनलाइन परीक्षा में कुल 200 अंकों के दो पेपरों को शामिल किया जायेगा ,जबकि इसके तीसरे चरण में 100 अंकों का एक इंटरव्यू लिया जायेगा ,इस तरह SIDBI में Assistant Manager & Manager (Grade A and B) के पदों की चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया जायेगा |

यह भी जाने – MP Guest Teacher : मध्‍यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 नामांकन एवं रिक्तियों की जानकारी के सम्बन्ध में New Update

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/