• November 23, 2024
  • Kareena Sen
  • 1

SBI Recruitment 2024 : भारतीय स्टेट बैंक की और से Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती निकाली गई हैं, बैंको में अपना कॅरियर बनाने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक में सहायक प्रबंधक इंजीनियर पदों पर आवेदन 22 नवम्बर 2024 -12 दिसम्बर 2024 से पहले पहले अपना Online Registration Form भर सकते हैं ,(SBI Recruitment 2024) भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी Eligibility, official website and how to apply इस आर्टिकल में दी गई |

SBI Recruitment 2024
SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply 1

SBI Recruitment 2024

SBI Recruitment 2024 : भारतीय स्टेट बैंक में आप भी बन सकते मैनेजर हैं, अगर आप बैंक में मैनेजर बनने का सपना देख रहे हैं ,तो आपके लिए यह मौका एक Golden Chance से कम नहीं होगा,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की और से Assistant Manager Engineer के कुल 169 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं, 12 दिसम्बर 2024 इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई हैं |

SBI Recruitment 2024,SBI Recruitment 2024 in hindi,ibpsonline.ibps.in ,SBI Recruitment 2024 in english,sbi recruitment 2024 official website,sbi recruitment 2024 notification,sbi recruitment 2024 apply online last date,sbi po recruitment 2024,sbi bharati 2024,

यह भी जाने – बागेश्वर धाम की आगामी कथा : NEW UPDATE सनातन हिन्दू एकता पद यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा रामराजा सरकार तक 21- 29 नवंबर 2024 के बीच निकाली जायेगी !

SBI Recruitment 2024 : **भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख्य विशेषता**

1. भारतीय स्टेट बैंक 15000 से अधिक शाखाओं एवं 5 सहयोगी बैंकों के नेटवर्क के साथ भारत का सबसे बड़ी एवं सबसे पुरानी बैंको में से एक है |
2. 14 सितंबर 2022 को, भारतीय स्टेट बैंक पहली बार भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर ₹ 5 ट्रिलियन बाजार पूंजीकरण को पार करने वाला तीसरा ऋणदाता एवं इसी के साथ सातवीं भारतीय कंपनी बन गया |

SBI Recruitment 2024 : SBI Assistant Manager Engineer {Education Eligibility}

State Bank of India में जारी की गई Assistant Manager Engineer Specialist Officer इन भर्तियों में रेगुलर और बैकलॉग दोनों पदों को शमिल किया गया हैं, इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सम्बंधित क्षेत्र में Graduation (न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री) किया होना चाहिए |

भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं |

{A} SBI Assistant Manager Engineer Notification – – – Check Here
{B} Apply Online – – – Click Here
{C} SBI Official Website – – – Check Here

SBI Recruitment 2024 : SBI Assistant Manager Engineer {Total Vacancy}

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की और से Assistant Manager Engineer के कुल 169 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं , Assistant Manager Engineer (Civil / Electrical / Fire) रिक्तियों से सम्बंधित जानकारी नीचे देखें –

यह भी पढ़ें – Indian Navy Recruitment 2024 : भारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल पदों पर नई भर्ती जाने कब तक होंगे Registration (active link-6 Dec.2024)!

SBI 2024
SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply 2

SBI Recruitment 2024

SBI Recruitment 2024 : SBI Assistant Manager Engineer {Age Limi}) 

भारतीय स्टेट बैंक भर्ती Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती 2024 में आयुसीमा में नियमों के अनुसार अतिरिक्त छूट दी गई है, इस के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए | साथ ही इस भर्ती में सिविल / इलेक्ट्रिकल पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष एवं फायर पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई हैं |

SBI Recruitment 2024 : SBI Assistant Manager Engineer {Important Dates}

SBI बैंक में सहायक प्रबंधक इंजीनियर विशेषज्ञ अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखकर अपना आवेदन पूर्ण करना चाहिए –

Application starts — 22 November 2024
Last date of application — 12 December 2024

यह भी पढ़ें – PM Surya Ghar Yojana : पीआईबी रिपोर्ट के मुताबिक़ PM Surya Ghar Free Electricity Scheme के तहत अब तक 1.30 करोड़ लोगों ने करवाया रजिस्‍ट्रेशन,जाने क्या हैं इसके लाभ !

SBI Recruitment 2024 : SBI Assistant Manager Engineer {Application Fee}

State Bank of India की और से निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किये गए शुल्क अनुसार भुगतान करना होगा –

इस भर्ती में सामान्य/ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्गों में आने वाले उम्मीदवारों को 750 रु./- का भुगतान करना होगा |
एससी/एसटी/पीएच वर्ग के लिए यह भर्ती पूर्णत : निःशुल्क हैं |

SBI Recruitment 2024 : SBI Assistant Manager Engineer {ऐसे करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जानिये पूरी प्रोसेस}

  1. SBI में Assistant Manager Engineer Specialist Officer भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को ibpsonline.ibps.in वेबसाइट पर जाना होगा
  2. होमपेज पर Click Here For New Registration पर क्लिक करना होगा |
  3. New Registration पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को Registration Number,Password,दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड डालना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा , इस फॉर्म को सबमिट करते ही Assistant Manager Engineer भर्ती का एक नया फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा |
  4. फॉर्म में पूछी जाने वाली सम्बंधित जानकारी नाम,पता,मोबाइल नंबर, ईमेल,एवं शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को दर्ज करना होगा |
  5. और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन करके अपलोड करना होगा |
  6. और सबसे लास्ट में निर्धारित किये गए शुल्क भुगतान करना होगा और फॉर्म को सबमिट करना होगा |
Assistant Manager Engineer Specialist Officer
SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply 3

SBI Recruitment 2024

https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं

हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ेंव्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम

SBI Recruitment 2024 : SBI Assistant Manager Engineer {Selection & Pay}

SBI बैंक में Assistant Manager Engineer (Civil/Electrical/Fire) के निंम्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को Written Exam के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा ,और Document Verification,Medical Test के लिए बुलाया जायेगा | Medical Test में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को रिक्त किये गए पदों के लिए नियुक्त किया जायेगा ,साथ में 48 हज़ार 480 रु./- से लेकर 85 हज़ार 920 रु./- तक प्रतिमाह मासिक वेतन दिया जायेगा |

SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक से सम्बंधित कुछ प्रश्न {FAQ’S}

(1) भारतीय स्टेट बैंक एक सरकारी बैंक हैं या निजी ?
भारतीय स्टेट बैंक भारत की सबसे बड़ी और पुरानी बैंको में से एक हैं ,एवं यह एक सरकारी बैंक हैं,यह बैंक सरकारी होने के साथ साथ एक बहुत बड़ा वित्तीय सेवा सांविधिक निकाय भी है ,जिसका मुख्यालय मुंबई में हैं |

(2) SBI बैंको में मैनेजर बनने के लिए क्या करें ?
SBI बैंको में मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास सबसे पहले सम्बंधित विषय में graduate degree का होना महत्वपूर्ण हैं,इसके बाद उम्मीदवारों को PO (बैंक पीओ प्रतिस्पर्धी परीक्षा पास करना) होता हैं, PO परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के रूप में नियुक्त किया जाता है, उसके बाद एक अच्छे अनुभव एवं अच्छे प्रदर्शन के आधार पर प्रमोशन के द्वारा मैनेजर का पद किया जा सकता है।

यह भी जाने – PM Kusum Yojana 2024 : पीएम कुसुम योजना के तहत 35 लाख किसानो को मिलेगा लाभ,सरकार दे रही सोलर सिंचाई पंप लगवाने हेतु 90%सब्सिडी,official website, online registration form यहां से भरें !

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/

1 comment on “SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply