SBI JA Clerk Notification Out 2024 : सरकारी नौकरी ! बैंको में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बहुत अच्छी खबर हैं, SBI बैंक की और से Junior Associates के लगभग 13 हज़ार से अधिक पदों पर बड़ी भर्ती निकाली गई हैं, इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ कर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, Details related to SBI JA Clerk new recruitment are given below..
SBI JA Clerk Notification Out 2024
SBI JA Clerk Notification Out 2024 : भारतीय स्टेट बैंक में Junior Associates के 13000 + 735 = 13735 अतिरिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों 17 दिसंबर 2024 से 07 जनवरी 2025 तक यानि लगभग (22 दिन) का समय दिया गया हैं , SBI क्लर्क नई भर्ती परीक्षा फेज I, फेज II मेन्स से जुड़ी सम्बंधित जानकारी यहाँ जाने किस महीने में होगी एग्जाम, SBI Clerk JA 2024 का फॉर्म कैसे भरा जायेगा आदि |
यह भी पढ़ें – MPPKVVCL: एमपी बिजली विभाग 2573 पदों पर बंपर भर्ती Apply Soon Understand Application Process In Easy Words
Table of Contents
SBI JA Clerk Notification Out 2024 : SBI JA Clerk Overview
Post Name | Junior Associates (Clerk) 2024 |
Category Wise | UR- 5870,EWS-1361,OBC-3001,SC-2118, ST-1385 |
Total Post | 13735 Post |
SBI Advt No. | CRPD/CR/2024-25/24 |
Important Dates | 17 Dec. 2024 To 07 Jan. 2025 |
Who can apply | Male and Female characters |
Selection Process | Written Exam (Merit List) Interview |
Salary | 26730/- |
Education
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सामान्यतः स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए एवं उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (graduate) की डिग्री होना चाहिए | (SBI JA Clerk Notification Out 2024)
Age Limit
भारतीय स्टेट बैंक Junior Associates के अतिरिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा भी निर्धारित की गई हैं, जिसके अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 28 वर्ष होना चाहिए | उम्मीदवार 20 वर्ष से कम एवं 28 वर्ष से अधिक उम्र का हो अन्यथा वह अयोग्य माना जायेगा , इस भर्ती में उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 अप्रैल 2024 के आधार पर जायेगी |
SBI JA Clerk Notification Out 2024
Application Fee
इस भर्ती में Junior Associates के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा | यह भर्ती केवल एससी/एसटी/पीएच वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क हैं लेकिन सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग में आने वाले सभी उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए सामान्यतः 750/- रु. का भुगतान करना होगा और यह भुगतान केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जाना हैं |
Exam Date
एसबीआई क्लर्क परीक्षा तिथि फेज I — फरवरी 2025 (संभावित तिथि) |
फेज II मुख्य परीक्षा तिथि — मार्च / अप्रैल 2025 (संभावित तिथि)
यह भी पढ़ें – CDS 1st Exam 2025: Notification Out Know Complete Online Process Easy
SBI JA Clerk Exam Pattern
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) JA Clerk नई भर्ती का परीक्षा पैटर्न कुछ इस प्रकार होगा जिसके अंतर्गत यह परीक्षा दो चरणों में विभाजित की जाएगी (Phase-I/फेज) और (Phase -II/फेज 2), हिंदी में इन दोनों परीक्षाओ को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के नाम से जाना जाता हैं |
Phase-I/फेज –> (Phase-I/फेज) की बात करें तो यह परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से कराई जाएगी जोकि 03 खंडों में विभाजित होगी | जिसके अंतर्गत 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को शामिल किया जायेगा एवं परीक्षा अवधि मात्र 1 घंटे की दी जाएगी, आधिकारिक सुचना के अनुसार प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से 1/4 अंक काट लिए जाएंगे |
प्रमुख 03 खंड – (1) English language/अंग्रेजी भाषा (2) Numerical Ability/संख्यात्मक क्षमता (3) Reasoning Ability/तर्क क्षमता |
Phase -II/फेज 2 –>(Phase -II/फेज 2) की परीक्षा भी ऑनलाइन के माध्यम से ली जाएगी,जिसमें 200 वस्तुनिष्ठ प्रश्नो को शामिल किया जायेगा | एवं इस परीक्षा में भी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से 1/4 अंकों को काट लिया जायेगा।इस परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को 02 घंटे का समय दिया जायेगा सभी उम्मीदवारों को निर्धारित किये गए समयसीमा के अधीन रहकर पेपर को हल करना होगा |
एवं एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएस/डीएक्सएस सहित सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, इसमें 5% छूट उपलब्ध है,यानी (200 अंकों में से 5 अंक) बोनस अंक देकर वेटेज दिया जा सकता है।
प्रमुख 04 खंड – (1) General/ Financial Awareness/सामान्य/वित्तीय जागरूकता (2) General English/सामान्य अंग्रेजी (3) Quantitative Aptitude/मात्रात्मक योग्यता (4) Reasoning Ability & Computer Aptitude/तर्क क्षमता और
कंप्यूटर योग्यता |
Note – प्रारंभिक परीक्षा (Phase -I) में प्राप्त अंकों को चयन के लिए नहीं जोड़ा जाएगा और केवल मुख्य परीक्षा (Phase -II) में प्राप्त कुल अंकों को अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए माना जाएगा। मुख्य परीक्षा (Phase -II) में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उनके कुल अंकों के अनुसार संबंधित राज्यों और श्रेणियों में अवरोही क्रम में रखा जाएगा। (SBI JA Clerk Notification Out 2024)
How to apply online
- भारतीय स्टेट बैंक में Junior Associates के 13735 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा |
- होमपेज पर SBI JA (Clerk) Recruitment 2024/New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- फॉर्म में भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारियों को भरना होगा |
- महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
- साथ ही निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा |
- लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
- और अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें |
- || ध्यान रहे यह नई भर्ती (जूनियर एसोसिएट्स/कनिष्ठ सहयोगी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17/12/2024 (Link Activate 17/12/2024) यानि आज से शुरू की जाने हैं || (SBI JA Clerk Notification Out 2024)
इन्हें भी पढ़ें – NDA I Exam 2025: संघ लोकसेवा आयोग NDA/NA I Exam रूपरेखा विवरण यहां से देखें Easy
Notification –> Click Here
SBI Official Website –> Click Here
Online Apply –> Click Here
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें | व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम |
SBI JA Clerk Notification Out 2024 : Some questions regarding new recruitment
(1) भारतीय स्टेट बैंक सरकारी है, नहीं ?
भारतीय स्टेट बैंक सम्पूर्ण भारत का सबसे बड़ा बैंक और सबसे सुरक्षित बैंक माना जाता हैं ,एवं यह बैंक एक सार्वजनिक बैंक हैं | (SBI JA Clerk Notification Out 2024)
(2) ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार sbi बैंक में किन किन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं ?
ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार sbi बैंक में निम्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं,जिसमें शामिल हैं यह सभी Branch Manager Clerk, Investment Manager आदि | (SBI JA Clerk Notification Out 2024 )