• December 9, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

NIACL Assistant Recruitment 2024 : दि न्यू इंडिया एश्योरंस कम्पनी लिमिटेड में 500 Assistant नई भर्ती,कम्पनी में काम करने को इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसम्बर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ,ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त ग्रेजुएट की डिग्री होना चाहिए, Know the complete process of online application |

NIACL Assistant Recruitment 2024

NIACL Assistant Recruitment 2024

NIACL Assistant Recruitment 2024 : दि न्यू इंडिया एश्योरंस कंपनी देश की सबसे बड़ी सरकारी अंतर्राष्ट्रीय जनरल एश्योरंस कंपनी है, इस कम्पनी में Assistant की नई भर्ती के लिए अधिसूचना 3 दिसंबर 2024 को जारी कर दी गई हैं,इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 दिसम्बर 2024 से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं,भर्ती से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल नीचे तक जरूर पढ़ें (NIACL Assistant Recruitment 2024)

यह भी जरूर पढ़ें- Sarkari Naukri 2024 : Know about the top recruitments of the month of December,कब,कहाँ, कौनसी वेकैंसी निकली Know the official website and the complete process to apply.

यह भी पढ़ें – IIFCL Recruitment: IIFCL Assistant Manager Grade A New Recruitment 2024 Online Registration Form starts today, know official website, complete the online process.

NIACL Assistant Recruitment 2024 : जानिए NIACL Assistant की नई भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

Educational Qualification

एक अच्छी कंपनी में काम करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी में काम करने का सुनहरा मौका,इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित की गई समय सीमा के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ,शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसके लिए अप्लाई करने वाले सभी उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए ,साथ ही आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को राज्य व् केंद्र शासित प्रदेश की क्षेत्रीय भाषाओं का सामान्य ज्ञान होना चाहिए |

NIACL Assistant Recruitment
NIACL Assistant Recruitment 2024: New India Assurance Company Limited500 Assistant भर्ती 40,000 तक सैलरी Know the complete process of online application 1

NIACL Assistant Recruitment 2024

Important Dates

NIACL Assistant Recruitment 2024 के लिए Online Registration 17 दिसम्बर 2024 से शुरू होने वाले हैं, 01 जनवरी 2025 इसके Online Registration की अंतिम तिथि होगी | सभी योग्य उम्मीदवार निर्धारित की गई समय सीमा के भीतर अपने Online Registration करवा लें, एवं इस भर्ती के लिए प्रत्येक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस भर्ती की आधिकारिक सूचना जरूर देखें।

Age Limit

इस भर्ती में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए उम्मीदवार 21 वर्ष से कम एवं 30 वर्ष से अधिक उम्र का न हो NIACL Assistant Recruitment 2024 की भर्ती में प्रत्येक उम्मीदवार को अपनी योग्यता पात्रता को ध्यान में रखकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहिए |

यह भी पढ़ें – MPTET Answer Key Download 2024: Just Now Enter Application Number and TAC Code,MPTET Varg 3 Recruitment Answer Key Download Link Active..

यह भी पढ़ें – PM Surya Ghar Yojana : पीआईबी रिपोर्ट के मुताबिक़ PM Surya Ghar Free Electricity Scheme के तहत अब तक 1.30 करोड़ लोगों ने करवाया रजिस्‍ट्रेशन,जाने क्या हैं इसके लाभ !

Salary

NIACL असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए अभी शोर्ट नोटिस जारी किया है, अधिसूचना के अंतर्गत यह भर्ती 500 सहायक पदों पर की जा रही हैं, इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 40,000 तक सैलरी दी जाएगी |

How to Register Online

  1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सभी उम्मीदवारों को NIACL की आधिकारिक वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाना होगा |
  2. होमपेज पर Assistant Recruitment 2024/ New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  3. और फॉर्म से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
  4. और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
  5. और निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा |
  6. लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
  7. और अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें |

Note –> जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए अभी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई हैं,लेकिन जल्द ही इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17-12-2024 से 01-01-2025 तक जारी किये जायेंगे |

Online registration process from 17-12-2024 to 01-01-2025
NIACL Assistant Recruitment 2024: New India Assurance Company Limited500 Assistant भर्ती 40,000 तक सैलरी Know the complete process of online application 2

NIACL Assistant Recruitment 2024

Exam Pattern

NIACL असिस्टेंट भर्ती 2024 का परीक्षा पैटर्न कुछ इस तरह से होगा –

अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता, तर्क, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान आदि विषयों को कवर करने वाली अन्य बैंकिंग और बीमा परीक्षाओं के समरूप ही होगा,और यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर कराई जाएगी, इस भर्ती में प्रारंभिक परीक्षा की अवधि 1 घंटा की होगी इसके साथ ही मुख्य परीक्षा की परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी |

Selection

इस भर्ती में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा जिसमें मुख्य रूप से शामिल हैं यह सभी –

  1. Prelims (प्रारंभिक परीक्षा)
  2. Mains (मुख्य परीक्षा)
  3. Regional Language Test (क्षेत्रीय भाषा परीक्षा)
  4. पेपर मोड – ऑनलाइन

यह भी पढ़े – Rajgarh Tourist Spots : जानिये राजगढ़ घूमने के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में !

https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं

हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ेंव्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम

(1) दि न्यू इंडिया एश्योरंस कम्पनी लिमिटेड में Assistant के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूतम उम्र कितनी होना चाहिए ?
दि न्यू इंडिया एश्योरंस कम्पनी लिमिटेड में Assistant बनने के लिए उम्मीदवारों की न्यूतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र की बात करें तो 30 वर्ष तक सीमित हैं |

(2) इस भर्ती में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को कितने रू.का भुगतान करना होगा ?
यह भर्ती पूर्णतः निःशुल्क हैं इस भर्ती में Assistant के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं होगा |

यह भी जाने –GIC Recruitment 2024 : New recruitment of GIC में असिस्टेंट मैनेजर Know Salary,Know the official website and how to apply in easy words.

यह भी जाने – Indian Army Group C Recruitment 2024 :10th से graduate पास अभ्यर्थियों के लिए Good News AOC भर्ती.Know the official website and the complete process to apply

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/