MP Guest Teacher : लोक शिक्षण संचालनायल मध्यप्रदेश की और से मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 के लिए नामांकन एवं रिक्तियों की गणना के आधार पर नवीनतम जानकारी https://gfms.mp.gov.in/ वेबसाइट के माध्यम से दी गई है ,मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जाने नामांकन एवं रिक्तियों की सम्पूर्ण जानकारी |
MP Guest Teacher
MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 के अंतर्गत स्कूल चयन प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू किया गया है ,और साथ ही मध्यप्रदेश में शासकीय विद्यालयो में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए प्रतिसप्ताह चयन से लेकर ज्वाइनिंग तक सम्पूर्ण प्रक्रिया आगे इस आर्टिकल में दी गई है |
mp guest teacher 2024-2025 hindi,mp guest teacher vacancy 2024 last date,gfms portal 2024 25,gfms portal login,gfms portal login scorecard download pdf,atithi shikshak block wise vacancy,Information about vacant posts of guest teachers 2024-25 !
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलो में भर्ती हेतु जिन अभ्यर्थियों को अभी तक स्कूल नहीं मिला उन सभी के लिए करना होगी यह प्रक्रिया (MP Guest Teacher)
MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलो में अतिथि शिक्षक भर्ती एवं अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पर एक बार फिर ऑनलाइन माध्यम से भर्ती की जा रही है ,और धयान रहे यह भर्ती जिन अभ्यर्थियों को अभी तक स्कूल नहीं मिला उन सभी अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया की जा रही है |
MP Guest Teacher : इसके पहले आपको बता दें कि पहले चरण में अभ्यर्थियों के चयनित स्कूलों के आधार पर एवं अभ्यर्थियों के प्राप्तांको के आधार पर स्कूलों का आवंटन किया गया था जिसकी प्रक्रिया पहले की पूर्ण की जा चुकी है। लेकिन अब दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है, ऐसे में पहले के चयनित अभ्यर्थीयों ने स्कूल ज्वांइन नहीं किया है, उनके लिए रिक्त पदों को हर बुधवार पोर्टल पर प्रदर्शित (दिखया)किया जायेगा , और अभ्यर्थीयो द्वारा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (काउंसलिंग /स्कूल चयन ) सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार से शनिवार तक करना अनिवार्य होगा |
इस भर्ती हेतु अभ्यार्थीयों को सूचित किया जाता हैं कि अतिथि शिक्षक के रूप मे कार्य करने हेतु शाला विकल्प चयन की कार्यवाही प्रति सप्ताह की जायेगी।
आवश्यक सूचना : – आयुक्त लोक शिक्षण, मध्य प्रदेश
साप्ताहिक समय सारणी निम्नानुसार है-
- GFMS (अतिथि शिक्षक भर्ती) पोर्टल पर रिक्तियों को दिखया जायेगा – बुधवार
- शाला विकल्प चयन करना – गुरुवार से शनिवार तक
- अभ्यर्थियों द्वारा शाला विकल्प चयन एवं मेरिट लिस्ट के आधार पर शाला में उपस्थिति होने हेतु सूचना दी जायेगी – रविवार
- शाला में उपस्थित – सोमवार से मंगलवार तक
रिक्त पदों की जानकारी हेतु चयन प्रक्रिया (बुधवार) – यहां से चेक लॉगिन प्रोफाइल करें
नवीन स्कूल चयन प्रक्रिया (गुरुवार से शनिवार) – यहां से चेक करें
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती स्कूल चयन प्रक्रिया नीचे दी गई इमेज के माध्यम से समझे |
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु स्कूल चयन प्रक्रिया के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जानिये (MP Guest Teacher) –
- अभ्यार्थी जिनके पास सत्यापित स्कोर कॉर्ड उपलब्ध है ,एवं आधार ई – केवाईसी की लिंक पर क्लिक करेंगे |
- अभ्यार्थी को सबसे पहले अपनी प्रोफाइल प्रदर्शित होगी , जिसमें वह फोटो को अपलोड करेंगे ,
- इसके बाद अभ्यार्थी अतिथि शिक्षक भर्ती का चयन करेंगे और view my vacancy के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिससे अभ्यार्थी का स्कोर कॉर्ड में मौजूद रिक्तियों की जानकारी ज्ञात होगी |
- रिक्तियों GFMS पोर्टल पर अभ्यार्थी के लॉगिन करने पर जिलेवार , ब्लॉकवार और पैनलवार दिखाई देगी |
- अभ्यार्थीयों के लिए स्कूल चयन हेतु कोई निर्धारित सीमा नहीं है , वह एक से अनेक स्कूलों का चयन कर सकते हैं |
- लेकिन अभ्यार्थी को सावधानी पूर्वक जानकारी भरना होगी , एक बार जानकारी लॉक होने पर संशोधन करना नहीं किया जायेगा |
- यदि अभ्यार्थीयों का एक से अधिक पेनल में स्कोर कॉर्ड है तो वह समस्त पेनल में स्कूलों का चयन कर सकता है |
- सबसे आखरी में अभ्यार्थीयों को स्कूल चयन प्रक्रिया में जानकारी दर्ज़ करने के बाद फॉर्म को सब्मिट और लॉक कर करना होगा |
Note : अभ्यार्थीयों को सूचित किया जाता है की वह अपनी सुविधा के अनुसार रिक्तियों को अलग से एक कागज पर लिख ले ,और प्राथमिकता क्रम निर्धारित करने के पहले ही प्रविष्टि करले ,विद्यालयो में जैसे जैसे प्रविष्टि की जाएगी उसी से अनुसार प्राथमिकता निर्धारित की जाएगी , विद्यालय आवंटन प्रक्रिया के समय GFMS पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों के विरुद्ध ही ज्वाइनिंग की रिक्वेस्ट शाला प्रभारी को पोर्टल के माध्यम से की जायेगी ,अभ्यार्थी किसी एक पेनल में विद्यालय आवंटन होने पर दूसरे पेनल में विद्यालय आवंटन नहीं होगा | (MP Guest Teacher)
New Update : 14/11/2024 —> **अभ्यार्थी हेतु – आवश्यक सुचना**
अभ्यार्थीयो द्वारा किये नए शाला विकल्प चयन के आधार पर मेरिट के आधार पर शाला दे दी गई हैं अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार GFMS पोर्टल पर शाला प्रभारी को उपस्थिति रिक्वेस्ट भेज सकते हैं |
MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती से सम्बंधित कुछ प्रश्न (FAQ’S)
(1) अतिथि शिक्षक बनने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए ?
अतिथि शिक्षक बनने के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य हैं | (MP Guest Teacher)
(2) मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक को वेतन कितना दिया जाता हैं ?
मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक को हर माह मासिक वेतन के रूप में ₹14,000 हजार रु. दिया जाता हैं | (MP Guest Teacher)
2 comments on “MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 नामांकन एवं रिक्तियों की जानकारी के सम्बन्ध में New Update”