• December 2, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

Indian Army Group C Recruitment 2024 : 10th से Graduate पास अभ्यर्थियों के लिए Good News….आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स (AOC) की और से Group C भर्ती की अधिसूचना 20/11/2024 जारी कर दी गई हैं, इसके लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Apply कर सकते हैं,जाने कब से कब तक कर सकते हैं , इसके लिए अप्लाई Know the official website and the complete process to apply |

Indian Army Group C Recruitment 2024
Indian Army Group C Recruitment 2024 :10th से graduate पास अभ्यर्थियों के लिए Good News AOC भर्ती.Know the official website and the complete process to apply 1

Indian Army Group C Recruitment 2024

Indian Army Group C Recruitment 2024 : इस भर्ती के लिए उम्मीदवार निम्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं,जिसमें शामिल हैं – ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन, मैटेरियल असिस्टेंट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, सिविल मोटर ड्राइवर, टेली ऑपरेटर ग्रेड-II, कारपेंटर और जॉइनर, पेंटर और डेकोरेटर, मल्टी-टास्किंग स्टाफ,एवं 18 से 27 वर्ष के उम्मीदवार www.aocrecruitment.gov.in पर जाकर अपना Online Registration कर सकते हैं |

Indian Army Group C Recruitment 2024,Indian Army Group C Recruitment 2024 in hindi, www.aoc.gov.in recruitment 2024,aoc recruitment notification pdf,aoc recruitment 2024 in hindi,aoc recruitment 2024 age limit,aoc recruitment 2024 syllabus,aoc recruitment 2024 salary..

यह भी पढ़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website

First look at the overview

Notification Released20/11/2024
Application Start02/12/2024
Total Post723
Post NameTradesman Mate, Fireman, Material Assistant, Junior Office Assistant, Civil Motor Driver, Tele Operator Grade-II, Carpenter & Joiner, Painter & Decorator, Multi-Tasking Staff
Job LocationAll India
APPLICATION FEENo Fee For Any Candidate
Click here forNotification
Check it fromOfficial Website

Indian Army Group C Recruitment 2024 : Educational Qualification, Total Post , Age Limit ~~

इंडियन आर्मी Group C भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सम्बंधित विषय में से किसी भी एक शैक्षणिक योग्यता होना बहुत जरूरी हैं जैसा की नीचे बताया गया हैं,भर्ती से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल नीचे तक जरूर पढ़ें –

(A) Tradesman Mate 389 पद एवं Fireman 247 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10th पास होना बहुत जरूरी हैं,साथ ही Tradesman Mate ,Fireman के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 – 25 वर्ष के बीच होना चाहिए |
(B) Material Assistant के 19 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से graduate,या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए ,आयुसीमा (18 -27) |
(C) Junior Office Assistant 27 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 -25 वर्ष होना चाहिए शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवार 10th +12th पास होना चाहिए ,और इसी के साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी/अंग्रेजी 30 शब्द /35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड आना चाहिए |
(D) इस भर्ती में Civil Motor Driver के रिक्त 04 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 18-27 वर्ष के बीच का होना चाहिए और 10th पास होना चाहिए , साथ ही उम्मीदवार के पास सिविल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, और उसे वाहनों को चलाने का दो साल का अनुभव भी होना चाहिए |
(E) Tele Operator Grade-II के निम्न 14 पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18-25 वर्ष होना चाहिए ,अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ 10th +12th एवं पीबीएक्स बोर्ड में संचालन में दक्षता रखता हो।
(F) Carpenter & Joiner के लिए 07 पद एवं Painter & Decorator 05 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18-25 वर्ष होना चाहिए साथ ही मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए या आईटीआई ट्रेड का डिप्लोमा या 3 साल का अनुभव होना चाहिए |
(G) Multi-Tasking Staff के 11 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10th पास होना अनिवार्य हैं एवं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18-25 वर्ष होना चाहिए |
Indian Army Group C Recruitment
Indian Army Group C Recruitment 2024 :10th से graduate पास अभ्यर्थियों के लिए Good News AOC भर्ती.Know the official website and the complete process to apply 2

Indian Army Group C Recruitment 2024

Indian Army Group C Recruitment 2024 : Important Dates

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भारतीय सेना कोर ग्रुप सी में भर्ती निकाली गई हैं, जिसकी अधिसूचना 20 नवम्बर 2024 को जारी कर दी गई हैं,एवं जो भी उम्मीदवारों भारतीय सेना में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं , वह Indian Army Group C Recruitment 2024 के लिए 02 दिसम्बर 2024 से 22 दिसम्बर 2024 तक apply कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें – PM Surya Ghar Yojana : पीआईबी रिपोर्ट के मुताबिक़ PM Surya Ghar Free Electricity Scheme के तहत अब तक 1.30 करोड़ लोगों ने करवाया रजिस्‍ट्रेशन,जाने क्या हैं इसके लाभ !

Indian Army Group C Recruitment 2024 : Know in which states its recruitment is being done

असमअरुणाचल प्रदेशनागालैंडमणिपुरदिल्लीपंजाबहिमाचल प्रदेश
हरियाणाजम्मू और कश्मीरलद्दाखमहाराष्ट्रतेलंगानातमिलनाडुराजस्थान
गुजरातमध्य प्रदेशउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपश्चिम बंगालझारखंडसिक्किम

Indian Army Group C Recruitment 2024 : Apply Like This

  1. इंडियन आर्मी Group C भर्ती के लिए Online Registration करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक www.aocrecruitment.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. होमपेज पर create new account पर क्लिक करना होगा |
  3. और Registration Form से सम्बंधित जानकारियों जैसे नाम, पता, जन्मतिथि,मान्य मोबाइल नंबर ,पासवर्ड एवं कैप्चा कोड आदि को भरना होगा |
  4. साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन करके upload करना होगा |
  5. और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा,और फॉर्म का भविष्य के सन्दर्भ के लिए एक प्रिंटआउट जरूर ले लेना हैं |

Indian Army Group C Recruitment 2024 : Application Fee

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना हैं यह भर्ती सभी वर्ग में आने वाले उम्मीदारों के लिए पूर्णतः निःशुल्क हैं |

Gen / OBC / EWSRs. 00/-
SC / ST Rs. 00/-

https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं

हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ेंव्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम

Indian Army Group C Recruitment 2024 : Some FAQs Related to (FAQ’S)

(1) इंडियन आर्मी Group C भर्ती 2024 -2025 में उम्मीदवारों का चयन किस प्रकार किया जायेगा ?
इंडियन आर्मी Group C भर्ती में उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के द्वारा किया जायेगा जिसमें मुख्य रूप से शामिल हैं यह सभी – लिखित परीक्षा के आधार पर ,शारीरिक माप, दक्षता परीक्षण के आधार पर,दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल टेस्ट के आधार पर | (Indian Army Group C Recruitment 2024)

(2) इंडियन आर्मी Group C की इस भर्ती में उम्मीदवारों को वेतन कितना मिलेगा ?
इंडियन आर्मी Group C भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता अनुसार 18,000 (Pay level- 1) से 92,300 (Pay level- 5) तक वेतन दिया जायेगा | (Indian Army Group C Recruitment 2024)

और अधिक पढ़ें – MP Van Vikas Nigam Recruitment : मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम भर्ती Know the official website and the complete process to apply.

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/