AAI Junior Assistant Recruitment 2025: एयरपोर्ट Best Job 2025 ! भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) में जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ चूका हैं , एयरपोर्ट अथॉरिटी में जॉब पाने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर चेक करें |
AAI Junior Assistant Recruitment 2025
AAI Junior Assistant Recruitment 2025: जाने कितनी रिक्तियों पर होगी भर्ती || महत्वपूर्ण तिथियां || शैक्षणिक योग्यता || एएआई जूनियर सहायक भर्ती परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म 2025 किस प्रकार भरे जायेंगे || अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को नीचे तक जरूर पढ़ें | (AAI Junior Assistant Recruitment 2025)
यह भी पढ़ें – IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification: आईआईटी कानपुर,सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका Apply online today(with best tips)
Table of Contents
Check AAI JA New Recruitment Profile Details Here
Post Name | Junior Assistant 2025 (Fire Service) |
Total Post | 89 Vacancy |
Category Wise Post | UR(45),SC(10),ST(12),OBC/NCL(14),EWS(08) |
AAI Advt No. | 01/2024 |
Important Dates | 30 Dec. 2024 To 28 Jan. 2025 |
Job Location | All India |
Apply Mode | Online |
AAI Junior Assistant 2025, Education Eligibility
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए न्यूनतम अंकों के साथ कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं पास होना चाहिए साथ ही मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/फायर में 3 वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य रूप से होना चाहिए | इसके साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए | (AAI Junior Assistant Recruitment 2025)
AAI Junior Assistant 2025 Post Name,Vacancy Details
एयरपोर्ट अथॉरिटी में जॉब पाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार Junior Assistant (Fire Service)/कनिष्ठ सहायक (अग्निशमन सेवा) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | एवं इस भर्ती में Junior Assistant (Fire Service) के 89 खाली पदों को भरा जा रहा हैं | इसके लिए आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा | जिसके अंतर्गत सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग में आने वाले सभी उम्मीदवारों को 1000/- हज़ार रु. शुल्क का भुगतान करना होगा | एवं यह भर्ती एससी/एसटी वर्ग में आने सभी उम्मीदवारों के साथ साथ सभी वर्ग में आने वाली महिलाओं के लिए पूर्णतः नि:शुल्क हैं |
General / OBC / EWS | Rs. 1000/- |
SC / ST | Rs. 00/- |
All Category Female | Rs. 00/- |
AAI Junior Assistant Recruitment 2025
How To Register Online
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) में जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) के रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aai.aero जाना होगा |
- होमपेज पर Registered User Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद User ID,Password दर्ज करना होगा और Login बटन पर क्लिक करना होगा,जिससे आपका Registration form खुल जायेगा |
- इसके बाद आपको फॉर्म से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
- एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन व् अपलोड करना होगा |
- निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा | (AAI Junior Assistant Recruitment 2025)
- लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
- एवं अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें |
- || ध्यान रहे AAI JA नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (30/12/2024 Activate Link) से शुरू हो चुकी हैं ||
IMPORTANT INFORMATION –> (1) इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवार 28 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
(2) आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 30 वर्ष होना चाहिए,उम्मीदवार 18 वर्ष से कम एवं उम्र 30 वर्ष से अधिक उम्र का नहीं होना चाहिए |
(3) इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों का इन क्षेत्रों में से किसी एक जगह का मूल निवासी होना चाहिए – पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और सिक्किम आदि | (AAI Junior Assistant Recruitment 2025)
हमारी साईट पर इसी तरह लगातार अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे पेज पर आये link नीचे दी गई है |
https://sarkaripostfind.com/ पर जाएं
हमारे सोशल ग्रुप्स से जुड़ें | व्हाट्सएप || टेलीग्राम || इंस्टाग्राम |
इन्हें भी पढ़ें – RBI Junior Engineer Recruitment 2025:भारतीय रिजर्व बैंक अधिसूचना,आवेदन तिथि Know which Posts Recruitment will be done, Best Bank Job
AAI Junior Assistant (Fire Service) Recruitment 2024 – 2025 Application Form fill from here
Download AAI Junior Assistant (Fire Service) Recruitment 2024 – 2025 Notification from here
Some Common Questions Related To Recruitment
(1) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की और से जारी की गई जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) भर्ती में कुल कितने पदों को भरा जा रहा हैं ?
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की और से जारी की गई Junior Assistant (Fire Service) भर्ती में 89 खाली पदों को भरा जा रहा हैं | (AAI Junior Assistant Recruitment 2025)
(2) एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) भर्ती 2025 में चयनित उम्मीदवारों को वेतन कितना दिया जायेगा ?
एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) भर्ती 2025 में उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा [CBT],डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा और चयनित उम्मीदवारों को रु. 31,000 से लेकर रु. 92,000 तक प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा |(AAI Junior Assistant Recruitment 2025)
यह भी पढ़ें – SBI PO Recruitment 2025 Notification Out :Know official website, age limit,how to apply (best tip)