सीमा हैदर ने नागरिकता के लिए राष्ट्रपति को लगाई गुहार / Sima hedar ne nagrikta ke liye Rashtrapati ko lagai guhar: आपको बता दें कि डेढ़ महीने रबूपुरा में सचिन के साथ रहने के बाद 1 जुलाई 2023 की सुबह सीमा और सचिन रबूपुरा से भागकर मथुरा पहुंचे थे। वहां से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दोनों को 3 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया। उसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया था। सीमा के वकील ने संबंधित दस्तावेज जेवर सिविल न्यायालय के सामने पेश किए। जहां से सीमा हैदर, उसके आशिक सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के 4 बच्चों को 7 जुलाई 2023 को जमानत मिल गई। जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि सीमा हैदर किसी भी शर्त पर रबूपुरा छोड़कर नहीं जा सकती है। इसी शर्त के साथ उसको जमानत मिली।
कैसे हुई सीमा और सचिन की पहचान ???
पबजी पार्टनर के प्यार की खातिर भारत में आने का दावा करने वाली सीमा हैदर की आईबी के इनपुट के बाद संबंधित एजेंसियां जांच कर रही हैं। खास बात यह है कि सीमा हैदर के खुलासे से पहले प्रदेश के अभिसूचना विभाग ने भारतीय नाम वाली 14 महिलाओं के जासूसी में लिप्त होने का अलर्ट जारी किया था।
क्या आप जानते है : अक्षय कुमार कई लक्ज़री घरो के मालिक है.
कुछ तथ्य सचिन से जुड़े
हालांकि सीमा हैदर ने सचिन से जुड़ने के बाद दोस्ती, प्यार व शादी की है। सचिन किसी विभाग आदि से जुड़ा नहीं होकर एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है। लेकिन सीमा ने सचिन से जुड़ने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट कर दिया। वहीं, उसके नाम से बने फेसबुक अकाउंट से लाखों लोग जुड़े चुके हैं। इनमें भी दिल्ली-एनसीआर के युवाओं के अलावा सेना से जुड़े लोग भी शामिल हैं। हालांकि सीमा इन फेसबुक अकाउंट को फेक बता चुकी है।
इसी बीच सीमा की विडियो भी वाइरल हो रही है जिसे देख हरकोई आश्चर्य चकित है
सीमा के पाकिस्तानी ससुर के बयान –
उसके ससुराल पहुंची जहां ससुर ने कई गंभीर आरोप लगाए. सीमा के ससुर ने बताया कि उनका बेटा गुलाम हैदर उन्हें कभी एक रुपये नहीं देता था लेकिन बहू को लाखों रुपये महीने का भेजता था फिर भी उसने हमारे साथ ऐसा किया. उन्होंने भारत-पाकिस्तान सरकार से भी गुहार लगाई है.
आप इनके बारे में भी जानिये : Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023 | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2023
आज हर कोई इस बात को जानना चाहता है की क्या चाहती है
उनकी लव स्टोरी हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक में लोगों की जुबां पर है. हर कोई उनकी ही बात कर रहा है. ऐसे में सीमा हैदर की वास्तविकता जानने के लिए आजतक की टीम पाकिस्तान में उस जगह पर पहुंची जहां सीमा हैदर का ससुराल है.
सीमा हेदर के पाकिस्तानी ससुर क्या बोले मीडिया से :
सीमा हैदर ( sima Haider) :- सीमा हैदर का ससुराल पाकिस्तान के जकोबाबाद में शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर “लाल खां झकरानी” गांव में हैं. सीमा हैदर ने नागरिकता के लिए राष्ट्रपति को लगाई गुहार / Sima hedar ne nagrikta ke liye Rashtrapati ko lagai guhar. वहां मीडिया की मुलाकात उनके ससुर से हुई. 100 परिवार वाले इस गांव में सीमा के ससुर अमीर जान ने अपनी बहू सीमा पर कई गंभीर आरोप लगाए.ससुर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो भले सीमा से बात नहीं करते थे लेकिन उनका बेटा और सीमा हैदर अपने जीवन में बिल्कुल खुश थे. उन्होंने कहा कि बेटे गुलाम हैदर ने कभी उन्हें एक पैसा नहीं दिया लेकिन हर महीने लाखों रुपये अपनी पत्नी सीमा हैदर को भेजा करता था.
कई परेशानिया सीमा हेदर के लिए
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। यूपी एटीएस समेत अन्य जांच एजेंसियों के रडार पर सीमा हैदर है. पूछताछ के बाद सीमा हैदर और उनके हिंदुस्तानी पति सचिन अपने घर से नहीं निकले हैं। आए दिन उनके घर के बाहर मीडिया की भीड़ देखने को मिलती है जिस कारण अब सीमा हैदर परेशान रहने लगी हैं।
जानिए इनके बारे में ::-
सीमा हेदर की तबीयत ख़राब
सीमा हैदर कहती हैं, ‘न्यूज सुनकर जान निकल जाती है, ब्लड प्रेशर लो हो जाता है। दुख भी होता है कि क्या सोचा था? क्या हो रहा है? किस तरह लोग गलत बोल रहे हैं, मेरे बारे में एक बार भी किसी ने अच्छा नहीं बोला’।
तबीयत बिगड़ गई है. दोनों घर पर हैं, उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सीमा से मिलने के लिए एक वकील घर पर पहुंचे हैं. बता दें कि सीमा और सचिन दोनों से यूपी एटीएस पूछताछ कर चुकी है. इसके बाद जब दोनों घर पहुंचे तो पुलिस की मौजूदगी में कल दोनों ने मीडिया से बात की थी.
तबीयत बिगड़ गई है. दोनों घर पर हैं, उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सीमा से मिलने के लिए एक वकील घर पर पहुंचे हैं. बता दें कि सीमा और सचिन दोनों से यूपी एटीएस पूछताछ कर चुकी है. इसके बाद जब दोनों घर पहुंचे तो पुलिस की मौजूदगी में कल दोनों ने मीडिया से बात की थी.
सीमा हेदर की जुबानी
सीमा हेदर कहती हैं: मुझे नहीं लगता कि मेरे चार बच्चे और मेरे से, इंडिया में कोई बोझ बढ़ जाएगा। अगर नागरिकता मिल गई तो अच्छा इंसान बन कर दिखाऊंगी। क्योकि मेने इंडिया का नमक खाया है.
पाकिस्तानी नागरिक होने के कारण सीमा हैदर को पाकिस्तानी जासूस होने की संभावना जताई जा रही है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि सीमा ने भारत में अवैध तरीके से प्रवेश किया था। इसमें सचिन और उसके परिवार ने भी उसका साथ दिया था। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सीमा, सचिन और उसके पिता को गिरफ्तार किया था। हालांकि इस समय तीनों जमानत पर बाहर हैं। सीमा हैदर पाकिस्तानी नागरिक है, जिसने नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया है। सीमा की ऐसी ही अन्य कई गतिविधियों के कारण उसकी भूमिका संदिग्ध है। इसी सदिंग्धता के कारण एटीएस की नजर सीमा पर बनी है।
इसके बारे में जानिये : चंद्रयान 3 का पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक लॉन्च.
Conclusion: सीमा हेदर पाकिस्तानी नागरिक है और वें अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई है इसलिए उन पर सदिंग्धता तो बनती है. पहले सरकार सभी प्रकार से उनकी जाँच करें इसके बाद ही उन्हें भारत की नागरिकता दी जानी चाहिए.