baba-dhirendra-shastri-charcha-me. भारत में हनुमान भक्त बाबा धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में :-
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा चल रही हैइसमें उन्होंने आह्वान किया कि जिन लोगो को ऊपरी बाधा, भूत-प्रेत लगे हैं, वे मुट्ठी बांध लें और फूंक मारे। जैसे ही उन्होंने कुछ मंत्रों का जाप किया पंडाल में लगभग 10 से 15 महिला-पुरुष चीखते-चिल्लाते हुए अजीब हरकतें करने लगे। आगे बने हुए हिस्से में पहुंच गए। इससे वहां बैठे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से महिला-पुरुष अपनी समस्याओं को दूर करने आते हैं। खिलचीपुर में भी ऐसे कई लोग शामिल हुए। लोगों की अर्जी सुनने के बाद शास्त्री ने मंच से कुछ मंत्रों का उच्चारण किया तो समस्या बताने आए लोग अजीब हरकतें करने लगे। धीरेन्द्र शास्त्री ने उन लोगों को आगे बुलाया। कुछ महिला-पुरुष तो बैरिकेट्स को पकड़कर धक्का मारते भी देखे गए।
इसी बीच कुछ चोरी के मामले भी सामने आए
कथा के पंडाल में कही महिलाओं के मंगलसूत्र और चैन चोरी के मामले सामने आए
खिलचीपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय कथा चल रही है. वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आज दिव्य दरबार भी लगाया जिसमें बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे. कथा पंडाल में महिला चोर गैंग ने अपना हाथ साफ कर दिया. 12 दर्जन से अधिक महिलाओं की चेन और मंगलसूत्र चोरी हो गए. लेकिन कथा पंडाल से कुछ महिलाओं को लोगों ने पकड़ भी लिया और खिलचीपुर थाने मे लेकर पहुंचे. वहीं 2दिन पहले भी जब खिलचीपुर में कलश यात्रा निकाली गई थी उसमें भी कई महिलाओं के आभूषण चोरी हुए थे.
Dhirendra Shastri Viral Video: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें वो बैठे बैठे बता देते है कि भक्त की चैन चुराने वाला शख्स अभी कहा होगा. इस वीडियो में एक महिला अपने भतीजे के साथ आती है. वो बताती है कि वो काफी दूर से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने आयी है. उसने बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का काफी नाम सुना है. जब धीरेन्द्र शास्त्री उससे उसकी परेशानी का पूछते है तो महिला बताती है कि उसकी दरबार में बैठे बैठे किसी ने चैन उतार ली. धीरेन्द्र शास्त्री इस पर अफ़सोस जताते है. महिला आगे बताती है कि उसके शरीर में काफी दर्द रहता है. इसके अलावा वो घर में शांति और बालक की अर्जी लेकर आयी है. वो कहती है कि उसकी बहु के साथ अच्छे संबंध नहीं चल रहे है. उनमें रोज लड़ाई सी होती रहती है.
इसके बाद धीरेन्द्र शास्त्री पर्चा पड़ते है. वो कहते है आपको आशीर्वाद है कि आपके पांव और कमर का दर्द जल्द ठीक होगा. घर में संतान की प्राप्ति होगी और घर में क्लेश कम होगा. वो आगे बताते है कि आपकी वर्तमान अर्जी चोरी हुई चैन की है. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कहते है कि जिसने चैन चुराई है उसका नाम सुनीता है. उसने ये चैन तब चुराई जब दरबार में हनुमान जी कि पूजा चल रही थी. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने ये तक बता दिया कि वो वर्तमान में अभी पंडाल के बाहर है और वो 2 तोले की चैन थी. वो और जानकारी देते हुए बताते है कि चैन चुराने वाली महिला पंडाल से दायें तरफ रंगीन कपड़ों में है. वो महावर वाला काम करती है. माइक पर आवाज सुन कर वो बाहर जा रही है. फिर बागेश्वर धाम बाबा ने उन दोनों अर्जी लगाने वालो को कहा कि वो जाकर अब पुलिस की सहायता ले. उनका काम सिर्फ संकेत देने का है.