• February 28, 2025
  • Kareena Sen
  • 0

Union Bank Recruitment 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की और से अपरेंटिस (प्रशिक्षु) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे जा रहे हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 फ़रवरी 2025 से 05 मार्च 2025 तक जारी किये गए हैं | यूनियन बैंक की और से जारी इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य 2691 रिक्त पदों को भरना हैं, भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या sarkaripostfind.com पर विजिट करें |

Union Bank Recruitment 2025

Union Bank Recruitment 2025

यूनियन बैंक अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2025 निर्धारित की गई हैं | अगर आप भी Union Bank Recruitment 2025 में रुचि रखते हैं, तो जान लें- महत्वपूर्ण तिथियां || शैक्षणिक योग्यता || ऑनलाइन आवेदन करने का सही तरीका || आयुसीमा आदि ||

Union Bank Recruitment 2025:भर्ती की संक्षिप्त रुपरेखा यहां देखें

Post NameApprentice Recruitment 2025
Recruitment release sessionFebruary 2025
Total Post2691 Vacancy
Age Limit20 To 28 Years
Application Fee1. Gen/Obc/Ews Candidates = ₹800/-
2. Sc/St Candidates = ₹600/-
3. PH Candidates = ₹400/-

4. All Category Female Candidates = ₹600/-
Apply Mode Online
Selection Process1. Written Exam
2. Local Language Knowledge Test
3. Wait List
4. Medical Examination
Duration of training1 year
Salary₹ 15,000 per month

यह भी पढ़े – DFCCIL Various Post New Recruitment 2025: DFCCIL मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती Online form, last date, official website see here best job

Educational qualification

यूनियन बैंक अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी वर्ग उम्मीदवारों के पास निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए |  एवं इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र = 20 वर्ष एवं अधिकतम उम्र = 28 वर्ष निर्धारित की गई, आयुसीमा से सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना को चेक करें |

Educational qualificationBachelor Degree
Union Bank Recruitment 2025
Union Bank Recruitment 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती,ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job 1

Union Bank Recruitment 2025

Important Dates

इस भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उमीदवारो को इन महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखकर अपना आवेदन पूर्ण करना चाहिए | (Union Bank Recruitment 2025)

The Event Date
Application start and application last date19-02-2025 To 05-03-2025
Admit Card 04 – 05 days before the exam
Exam Date As per the notification prescribed

Best Tips for Online Registration

  1. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाना होगा |
  2. होमपेज पर New Registration पर क्लिक करना होगा |
  3. इसके बाद आपको फॉर्म से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
  4. एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन व् अपलोड करना होगा |
  5. निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा | (Union Bank Recruitment 2025)
  6. लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
  7. एवं अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें | (Union Bank Recruitment 2025)
  8. || ध्यान रहे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2025 – ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 मार्च 2025 तक जारी रहेगी ||

यह भी जाने – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job

Union Bank Recruitment 2025
Union Bank Recruitment 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती,ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job 2

Union Bank Recruitment 2025

(1) Official Website — See here
(2) Notification — Check here
(3) Apply Online form — Click here

Important Information (महत्वपूर्ण सूचना)

  1. इस भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री होना चाहिए |
  2. महत्वपूर्ण सूचना – बैचलर डिग्री (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 1 अप्रैल 2021 तक या इसके बाद ग्रेजुएट की होना चाहिए)
  3. इस भर्ती परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन 19-02-2025 से 05-03-2025 तक जारी किये जायेंगे

Union Bank Of India Apprentice Recruitment 2025-Exam Pattern 

Union Bank Recruitment 2025
Union Bank Recruitment 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती,ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job 3

Union Bank Recruitment 2025

https://sarkaripostfind.com/  पर जाएं

(1) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी हैं ?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in हैं | (Union Bank Recruitment 2025)

(2) यूनियन बैंक अपरेंटिस भर्ती 2025 के कुल पद ?

यूनियन बैंक अपरेंटिस भर्ती 2025 के कुल पद – 2691 (अधिसूचना अनुसार) |

यह भी जाने – UPSC Combined Medical Services Exam 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लस्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/