• December 23, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

RRB MI Recruitment 2025 : (सरकारी नौकरी) नए साल के मौके पर RRB ने विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की हैं ,जिसके अंर्तगत पीजीटी शिक्षक,टीजीटी शिक्षक,लैब सहायक ग्रेड III,वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी 2025 से शुरू किये जायेंगे | इच्छुक एवं भर्ती योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भर्ती से सम्बंधित अन्य किसी भी प्रकार जानकारी के लिए rrbapply.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट को चेक जरूर करें |

RRB MI Recruitment 2025
RRB MI Recruitment 2025: Top News आरआरबी ने नए साल के मौके पर निकाली भर्तियां,Applications will start from 07 Jan.2025 Know complete details 1

RRB MI Recruitment 2025

RRB MI Recruitment 2025 : इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं संक्षिप्त इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा | आरआरबी मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित किये गए शुल्क अनुसार भुगतान करना होगा | एवं इस भर्ती में सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रु.का एवं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रु. का भुगतान करना होगा |

यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)

S.N./Post Name/Post Details की रूपरेखा यहां से देखें –

(1) Post NameRRB Ministerial and Isolated Post
(2) Important Application Dates07Jan. 2025 To  06 Feb.2025
(3) Pay Exam Fee Last Date06 Feb.2025
(4) Total Post1036 Vacancy
(5) Job LocationIndia
(6) Who can applyMarried/Unmarried Male/Female
(7) Apply Online

RRB MI Recruitment 2025 : Short Notification Released

RRB MI Recruitment 2025

RRB MI Recruitment 2025

RRB MI full form

RRB भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के नाम से भी जाना जाता हैं जिसके अंतर्गत निर्धारित किये पदों को भरा जाता हैं जिसमें से शामिल हैं MI post (Ministerial and Isolated,मंत्रिस्तरीय और पृथक) mi एक मंत्रिस्तरीय और पृथक पद होता हैं इसमें भी कई पदों को शामिल किया गया हैं जैसे – सरकारी वकील,जूनियर स्टेनोग्राफर, स्टाफ और कल्याण निरीक्षक एवं अतिरिक्त पद जिसके अंतर्गत RRB रेलवे बोर्ड द्वारा भर्तियां जारी की जाती हैं | जो अपने कर्मचारियों को अपने करियर को आगे बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें कई सरकारी वित्त पोषित सुविधाएं भी प्रदान कराती है। इसलिए, जो लोग RRB MI में रुचि रखते हैं वह इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | (RRB MI Recruitment 2025)

Education Eligibility :- Know what are the qualifications required for RRB MI

शैक्षणिक योग्यता निम्न पदों के अनुसार निर्धारित की गई हैं –

(1) PGT Teachers – इस भर्ती में PGT Teachers के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य हैं |
(2) TGT Teacher –TGT Teacher के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री एवं B.Ed / DELEd डिग्री होना चाहिए |
(3) Scientific Supervisor – Scientific Supervisor के पदों पर शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित कोई भी विवरण अभी अधिसूचना में जारी नहीं किया गया हैं |
(4) Chief Law Assistant – Chief Law Assistant के पदों पर आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री का होना आवश्यक हैं |
(5) Public Prosecutor – Public Prosecutor बनने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री का होना आवश्यक हैं साथ ही Physical Training डिप्लोमा या फिर B.P.Ed. परीक्षा उत्तीर्ण की होना चाहिए |
(6) Physical Training Instructor (PTI) English Medium – PTI के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री/Physical Training डिप्लोमा/या B.P.Ed.की डिग्री होना चाहिए |
(7) Scientific Assistant / Training – Scientific Assistant/Training के पदों पर शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित कोई भी विवरण अभी अधिसूचना में जारी नहीं किया गया हैं
(8) Junior Translator Hindi – Junior Translator Hindi के पदों पर शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित कोई भी विवरण अभी अधिसूचना में जारी नहीं किया गया हैं
(9) Senior Publicity Inspector – Senior Publicity Inspector के पदों पर आवेदन करने के लिए पब्लिक रिलेशन/विज्ञापन/पत्रकारिता/मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा एवं स्नातक की डिग्री |
(10) Staff and Welfare Inspector –किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री/श्रम कानून/कल्याण/समाज/कल्याण/ एलएलबी श्रम कानून में डिप्लोमा/पर्सनल मैनेजमेंट(MBA Degree) |
(11) Librarian – Librarian के रिक्त पदों पर शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित कोई भी विवरण अभी अधिसूचना में जारी नहीं किया गया हैं
(12) Music Teacher Female – Music Teacher Female के लिए आवेदन करने के लिए Bachelor Degree होना चाहिए | (RRB MI Recruitment 2025)
(13) Primary Railway Teacher – Primary Railway Teacher के पदों पर शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित कोई भी विवरण अभी अधिसूचना में जारी नहीं किया गया हैं
(14) Assistant Teacher Female Junior School – Assistant Teacher Female Junior School के लिए आवेदन करने के लिए 12वीं पास या बैचलर डिग्री का होना महत्वपूर्ण हैं | साथ ही प्राथमिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा |
(15) Laboratory Assistant/School – Laboratory Assistant/School के अतिरिक्त पदों के लिए विज्ञान विषय से न्यूनतम अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए साथ ही पैथोलॉजिकल में 1 साल का अनुभव |
(16) Lab Assistant Grade III – Lab Assistant Grade III के लिए लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा का होना आवश्यक हैं साथ ही विज्ञान (भौतिकी/रसायन विज्ञान) विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए | (RRB MI Recruitment 2025)

यह भी जाने – IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024: IPPB (Best) SO New Recruitment 10 जनवरी 2025 तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

How To Register Online

  1. RRB मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा |
  2. होमपेज पर New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  3. और फॉर्म से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
  4. और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन कर अपलोड करना होगा |
  5. और निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा |
  6. लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
  7. एवं अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें |
  8. ** ध्यान रहे RRB MI की नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 06/01/2025 (Link Activate) से शुरू किये जायेंगे **

RRB MI
RRB MI Recruitment 2025: Top News आरआरबी ने नए साल के मौके पर निकाली भर्तियां,Applications will start from 07 Jan.2025 Know complete details 2

RRB MI Recruitment 2025

Important Facts –>Post Name/Age Limit/Pay Level/Total Post

Post NameAge LimitPay LevelVacancy Details
PGT Teachers18 To 48 Year47600 (Level-8)187
TGT Teacher18 To 48 Year44900 (Level-7)338
Scientific Supervisor18 To 38 Year44900 (Level-7)03
Chief Law Assistant18 To 43 Year44900 (Level-7)54
Public Prosecutor18 To 35 Year44900 (Level-7)20
PTI English Medium18 To 48 Year44900 (Level-7)18
Scientific Assistant/ Training18 To 38 Year35400 (Level-6)02
Junior Translator Hindi18 To 36 Year35400 (Level-6)130
Senior Publicity Inspector18 To 36 Year35400 (Level-6)03
Staff and Welfare Inspector18 To 36 Year35400 (Level-6)59
Librarian18 To 33 Year35400 (Level-6)10 Total
Music Teacher Female18 To 48 Year35400 (Level-6)03
Primary Railway Teacher18 To 48 Year35400 (Level-6)188
Assistant Teacher Female Junior School18 To 48 Year35400 (Level-6)02
Laboratory Assistant/ School18 To 48 Year25500 (Level-4)07
Lab Assistant Grade III18 To 33 Year19900 (Level-2)12 (Total-1036)

RRB Ministerial Recruitment 2025 Notification 🔥 RRB Ministerial & Isolated Categories Vacancy 2025 (RRB MI Recruitment 2025)

Note –> अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती नए सत्रह 2025 में जारी की जायेगी,अभी सिर्फ शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं,(RRB CEN No. 07/2024) | इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी 2025 से 6 फरवरी 2025 तक जारी किये जायेंगे सभी उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता को ध्यान में रखकर आवेदन कर सकते हैं | (RRB MI Recruitment 2025)

Official Website –> Click Here

https://sarkaripostfind.com/  पर जाएं

RRB MI Recruitment 2025 : Some Questions Regarding New Recruitment

(1) क्या RRB MI एक सरकारी नौकरी हैं ?

हाँ RRB MI एक सरकारी नौकरी हैं ,जो भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की और से जारी की जाती हैं |(RRB MI Recruitment 2025)

(2) 2025 नववर्ष में RRB MI के कितने पदों को भरा जायेगा ?

2025 की शुरुवात से ही इस भर्ती को जारी किया जायेगा जिसमें 1036 रिक्त पदों को भरा जायेगा |(RRB MI Recruitment 2025)

इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/