• December 26, 2024
  • Kareena Sen
  • 0

RBI Junior Engineer Recruitment 2025: (सरकारी नौकरी) बैंको में अपना करियर बनाने को इच्छुक उम्मीदवार के लिए एक बहुत अच्छी ख़बर हैं | आरबीआई बैंक की और से जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती 2025 की अधिसूचना को rbi.org.in पर जारी कर दिया गया हैं,इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 20/01/2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | भर्ती से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या sarkaripostfind.com पर जरूर चेक करें।

RBI Junior Engineer
RBI Junior Engineer Recruitment 2025:भारतीय रिजर्व बैंक अधिसूचना,आवेदन तिथि Know which Posts Recruitment will be done, Best Bank Job 1

RBI Junior Engineer Recruitment 2025

RBI Junior Engineer Recruitment 2025: 30/12/2024 से 20/01/2025 तक इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई बैंक की और से जूनियर इंजीनियर (सिविल एवं इलेक्ट्रिकल) पदों के लिए जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष होना चाहिए | अधिकतम उम्र 30-35 वर्ष निर्धारित की गई हैं |

यह भी जाने –  RRB MI Recruitment 2025: Top News आरआरबी ने नए साल के मौके पर निकाली भर्तियां,Applications will start from 07 Jan.2025 Know complete details

Check The Outline of S.N./Post Name/Post Details here

Name of Recruitment OrganizationReserve Bank of India
Post NameJE (Civil & Electrical)
Total Post 11 Vacancy
Age Limit20 -35
Apply ModeOnline
Official Websitewww.rbi.org.in

RBI Junior Engineer Recruitment 2025: Short Notification Released

RBI Junior Engineer Recruitment 2025

RBI Junior Engineer Recruitment 2025

RBI JE full form

RBI बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता हैं, इसका मुख्यालय मुंबई में हैं, RBI बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम,1934 के तहत की गई थी | इसके अंतर्गत निर्धारित गए कई पदों को भरा जाता हैं जिसमें से प्रमुख रूप से शामिल हैं यह (JE Post) जूनियर इंजीनियर इसमें भी (सिविल/इलेक्ट्रिकल) के कई पदों को पर भर्ती जारी की जाती हैं | और यह भर्ती कर्मचारियों को अपने करियर को आगे बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें कई सरकारी वित्त पोषित सुविधाएं भी प्रदान कराती है। इसलिए, जो लोग RBI JE में रुचि रखते हैं इसके लिए वह हालही में जारी किये शार्ट नोटिस को ध्यान से पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

Education Eligibility – know what are the qualifications required for RBI JE

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो – इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर सिविल/इलेक्ट्रिकल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए | इसके लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों एवं (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग 45% अंकों Bachelor’s Degree होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में (सिविल/इलेक्ट्रिकल) डिप्लोमा के लिए 2 वर्ष / डिग्री के लिए 1 वर्ष होना चाहिए ।

RBI Junior Engineer Recruitment
RBI Junior Engineer Recruitment 2025:भारतीय रिजर्व बैंक अधिसूचना,आवेदन तिथि Know which Posts Recruitment will be done, Best Bank Job 2

RBI Junior Engineer Recruitment 2025

यह भी पढ़ें – MPESB Group 5 Paramedical Notification2025: म.प्र.ग्रुप-5(Best Job)नर्सिंग स्टाफ़,पैरामेडीकल स्टॉफ सहित कई पदों पर Direct Recruitment(सीधी भर्ती)

How To Register Online

  1. RBI बैंक में सिविल एवं इलेक्ट्रिकल (JE) के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाना होगा |
  2. होमपेज पर New Registration पर क्लिक करना होगा |
  3. और फॉर्म से सम्बंधित जानकारियों को भरना होगा |
  4. और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को स्कैन व् अपलोड करना होगा |
  5. और निर्धारित किये गए शुल्क का भुगतान करना होगा |
  6. लेकिन करने से पहले अपने फॉर्म की जाँच जरूर करें उसके बाद ही शुल्क का भुगतान करें |
  7. एवं अंतिम प्रक्रिया के रूप में अपने फॉर्म को सबमिट करें और सबमिट किये गए फॉर्म की भविष्य में काम आने योग्य एक प्रिंटआउट जरूर निकल लें |
  8. ** ध्यान रहे RBI JE नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 30/12/2024 (Link Activate) से शुरू किये जायेंगे **

यह भी जाने – IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024: IPPB (Best) SO New Recruitment 10 जनवरी 2025 तक होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

RBI JE Recruitment 2024 | RBI Junior Engineer Vacancy For Engineers

https://sarkaripostfind.com/  पर जाएं

Some Questions Regarding New Recruitment

(1) भारतीय रिजर्व बैंक में भर्ती कब तक जारी की जाएगी ?

हालही में भारतीय रिजर्व बैंक की और से सिविल एवं इलेक्ट्रिकल डोमेन पदों पर भर्ती का शार्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं जिसे इच्छुक उम्मीदवार RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं | (RBI Junior Engineer Recruitment 2025)

(2) RBI बैंक में सिविल एवं इलेक्ट्रिकल के कितने पदों पर भर्तियां की जा रही हैं ?

RBI बैंक में सिविल एवं इलेक्ट्रिकल के कुल 11 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं |(RBI Junior Engineer Recruitment 2025)

इन्हें भी पढ़ें – Airforce Agniveer Intake 01/2026: How to Fill Online Form for Best Job(agnipathvayu.cdac.in)

Kareena Sen

मेरा नाम Kareena sen है | में एक ब्लॉगर हु और मेने B.Com की पढाई की है | अभी में ब्लोगिंग के साथ साथ MBA Finance कर रही हु | आर्टिकल लिखना मेरा शोक है , जिससे में आपकी मदद कर पाऊ.

https://sarkaripostfind.com/